चंडीगढ़, 4 सितंबर- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने आज हिसार-जाखल रेल लाइन के विधुतीकरण का लोकार्पण किया। इसके अलावा, मुख्यमंत्री ने मानवरहित फाटक संख्या 7 (गांव खनोरा) जमालपुर शेखा-उकलाना के मध्य सीमित ऊंचाई सबवे एवं मानवरहित फाटक संख्या 44 (गांव सरसौद) बरवाला-धांसू के मध्य सीमित ऊंचाई सबवे का उदघाटन किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि आने वाले 3 सालों में राज्य सरकार शिक्षा, स्वास्थ्य और सुरक्षा पर बल देगी ताकि जनता के जीवन को सुगम व सरल बनाया जा सके।
मुख्यमंत्री आज हिसार के बरवाला में जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान उपस्थित जनसभा को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने उपरोक्त परियोजनाओं का लोकार्पण व उदघाटन किया।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना को लागू किया है और इस योजना का लाभ उन गरीब परिवारों को मिलेगा जिनकी सालाना आय ₹180000 है। इसके अलावा राज्य के ऐसे व्यक्तियों को भी पेंशन देने का लाभ दिया जाएगा जिनकी आयु 60 वर्ष से अधिक है और ऐसे व्यक्तियों को 3000 रुपये मासिक पेंशन देने का प्रावधान होगा। इस योजना में आधी राशि केंद्र सरकार तथा आधी राशि राज्य सरकार द्वारा वहन की जाएगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि गरीब व्यक्ति के बीमारी होने पर इलाज के लिए केंद्र सरकार ने आयुष्मान भारत योजना को लागू किया है जिसके तहत 5 लाख रुपये तक की सहायता प्रदान की जाती है।
मुख्यमंत्री ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि 15 अगस्त को हरियाणा के पहले एयरपोर्ट का उदघाटन किया गया जिसकी कल ही हिसार से चंडीगढ़ के लिए फ्लाइट उड़ाई गई है। उन्होंने कहा कि इससे पहले हरियाणा के लोगों को चंडीगढ़ व दिल्ली एयरपोर्ट का सहारा लेना पड़ता था।
मुख्यमंत्री ने उपस्थित जनसमूह से संवाद स्थापित करते हुए कहा कि आने वाली 8 सितंबर को देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी रोहतक में पधार रहे हैं, इस मौके पर आप लोग अवश्य पधारें और प्रधानमंत्री के विचार सुने।
इस मौके पर सांसद बृजेंद्र सिंह, राज्यसभा सांसद डी.पी.वत्स, सांसद संजय भाटिया, ओएसडी अमरिंदर सिंह, मीडिया एडवाइजर अमित आर्य सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।