बुधवार, September 11, 2019

चंडीगढ़ 11 सितंबर- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने आंगनबाड़ी वर्करस को बड़ी राहत पहुंचाते हुए उनके मानदेय साल में दो बार उपभोक्ता मूल्य सूचकांक की तर्ज पर बढ़ाने की घोषणा की है और इसे जुलाई, 2018 से लागू किया गया है।
इसके तहत प्रदेश के 51439 आंगनबाड़ी कर्मियों को 21.60 करोड़ रुपये से अधिक का लाभ होगा।

उल्लेखनीय है कि प्रदेश में 10 वर्ष से अधिक सेवा अनुभव वाले कुशल आंगनबाड़ी कर्मियों की संख्या 17,192 जबकि 10 वर्ष से कम सेवा अनुभव वाले अद्र्धकुशल आंगनबाड़ी कर्मियों की संख्या 8285 है तथा लघु आंगनबाड़ी कर्मियों की संख्या 512 है। इसी प्रकार, अकुशल आंगनबाड़ी सहायकों की संख्या 25,450 है। मुख्यमंत्री की घोषणा से कुशल आंगनबाड़ी कर्मियों को 382 रुपये मानदेय वृद्धि, अद्र्धकुशल व लघु आंगनबाड़ी कर्मियों को 346 रुपये तथा अकुशल आंगनबाड़ी सहायकों के मानदेय में 330 रुपये मासिक की वृद्धि होगी तथा इससे कुल 21,60,03,168 रुपये का वार्षिक वित्तीय भार पड़ेगा।