शुक्रवार, September 20, 2019
चण्डीगढ़, 20 सितंबर- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने प्रदेश में कपास एवं धान की खड़ी फसलों की स्थिति का आकलन करने के लिए तुरन्त गिरदावरी करने और रिपोर्ट प्रेषित करने के निर्देश दिए हैं।
एक सरकारी प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि मानसून के दौरान प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में सामान्य से बहुत कम वर्षा होने की रिपोर्ट है।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिए है कि प्रदेश में सामान्य से 30 प्रतिशत या उससे कम वर्षा होने के कारण कपास एवं धान की खड़ी फसलों को हुए नुकसान का आकलन करने के लिए गिरदावरी के कार्य को 30 सितम्बर, 2019 तक पूरा करके तुरन्त रिपोर्ट भेजी जाए ताकि किसानों की कपास एवं धान की खड़ी फसलों को हुए नुकसान के लिए समय पर भरपाई की जा सके ।