सोमवार, November 11, 2019

चंडीगढ़, 10 नवंबर- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल आज पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा के छोटे भाई धर्मेंद्र सिंह हुड्डा के निधन पर उनके रोहतक स्थित आवास पर शोक जताने पहुंचे।

मुख्यमंत्री ने इस मौके पर हुड्डा परिवार को ढांढस बंधाते हुए गहरी संवेदना व्यक्त की। उल्लेखनीय है कि गत 7 नवम्बर, 2019 को पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा के भाई का निधन हो गया था।

इसी प्रकार, मुख्यमंत्री रोहतक में डीएलएफ कालोनी निवासी बनियानी गांव के देशराज खट्टर के निधन पर शोक संवेदना प्रकट करने पहुंचे। देशराज खटटर 99 साल के थे और रोहतक के बनियानी गांव के सरकारी स्कूल में मुख्याध्यापक रह चुके थे। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने उनसे शिक्षा ग्रहण की थी।

इसके पश्चात मुख्यमंत्री प्रांत-सह-व्यवस्था प्रमुख रविंद्र सक्सेना की माताजी स्वर्गीय श्रीमती उर्मिला सक्सेना के निधन पर शोक जताने उनके घर पर पहुंचे। श्रीमती उर्मिला सक्सेना का गत एक नवम्बर को स्वर्गवास हो गया था। इस मौके पर उन्होंने सक्सेना परिवार के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए उन्हें ढ़ांढस बंधाया।
इस मौके पर सांसद बाबा बालक नाथ, सुभाष बराला, पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर, पूर्व मंत्री कैप्टन अजय यादव, विधायक किरण चौधरी, चक्रवर्ती शर्मा, भाजपा जिला अध्यक्ष अजय बंसल, महम से विधायक बलराज कुंडू, सतीश नांदल, बिशंबर वाल्मीकि, धीरज चावला, राजकुमार कपूर, मनोज मक्कड़, सन्नी शर्मा, सन्नी हंस, कुलविंद्र सिंह सिक्का, विकास रोहिल्ला, संजय आहूजा, अजय जैन टैटू, प्रदीप जैन, अंगद कोचर व रामवतार बाल्मीकि आदि उपस्थित रहे।