गुरूवार, जनवरी 9, 2020

चंडीगढ़, 9 जनवरी- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने आज गुरूग्राम जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की मासिक बैठक में सभी अधिकारियों को अलर्ट होकर लोगों की समस्याओं का समाधान करने के आदेश दिए और कहा कि जरूरी नही कि समस्याएं इस समिति की बैठक में रखी जाएं तभी समाधान हो। अधिकारियों को सीधे तौर पर मिलने वाली शिकायतों का भी तत्परता से समाधान होना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस मामले में कोताही सहन नही होगी।

मीडिया प्रतिनिधियों से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि कल गुरूग्राम महानगर विकास प्राधिकरण की बैठक शाम को आयोजित की गई थी जिसमें गुरूग्राम के विकास के कई फैसले लिए गए। उन्होंने दावा किया कि जीएमडीए की ये परियोजनाएं पूर्ण होने के बाद जिस व्यक्ति ने 2017 से पहले गुरूग्राम को देखा था, अगर वह आता है तो उसे लगेगा कि वह गुरूग्राम नही बल्कि किसी अंतर्राष्ट्रीय शहर में आ गया है।

एक सवाल के जवाब मे मुख्यमंत्री ने कहा कि भ्रष्टाचार कतैई सहन नही होगा और हमें जो भी भ्रष्टाचार या बिजली चोरी आदि की शिकायत मिलती है उस पर जांच करवाकर नियम अनुसार कार्यवाही की जा रही है। उन्होंने स्पष्ट किया कि हम किसी चीज को छुपाते नही हैं, बल्कि कोई भी मामला संज्ञान में आता है तो उसकी पारदर्शिता से जांच करवाकर कार्यवाही करवाते हैं।