शुक्रवार, जनवरी 31, 2020

चंडीगढ़, 31 जनवरी - हरियाणा मंत्रिमंडल ने आज आर्टिफिशियल लिम्बस मैन्युफैक्चरिंग कार्पोरेशन ऑफ इंडिया (एएलआईएमसीओ) को गाँव नवादा तिगांव, तहसील बल्लभगढ़, जिला फरीदाबाद की राजस्व संपदा में एडवांस्ड इन्टेग्रेटिड वैलनैस एण्ड रिहैव्लिटेशन सेंटर सह सह-औद्योगिक इकाई स्थापित करने के लिए जोनिंग विनियम में छूट प्रदान करने का निर्णय लिया।

यह निर्णय मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में आज नई दिल्ली में हुई मंत्रिमण्डल की बैठक में लिया गया।

एएलआईएमसीओ एक केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र का उपक्रम है और दिव्यांगजनों के लिए गुणवत्तापरक सहायक उपकरणों के निर्माण के लिए स्थल का उपयोग करेगा, जिसका उद्देश्य निशक्तता के साथ आर्थोपेडिक निशक्त व्यक्तियों की सेवा करना और उन्हें उनकी सहायता के लिए आवश्यकतानुसार तिपहिया और व्हीलचेयर जैसी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाना है।

एएलआईएमसीओ की सभी 21 श्रेणी के निशक्तजनों और देश के वरिष्ठ नागरिकों की बढ़ती जनसंख्या की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए स्थायी समाधान प्रदान करने हेतु देश में एक सबसे अधिक उन्नत केंद्र स्थापित करने की योजना है। परियोजना का मुख्य उद्देश्य दिव्यांगजनों और वरिष्ठ नागरिकों को आवश्यक सहायता प्रदान करने के लिए एक अत्याधुनिक लिम्ब फिटिंग सेंटर और विनिर्माण सह-असेम्बली यूनिट स्थापित करना है।