गुरूवार, February 27, 2020

चंडीगढ़ 27 फरवरी- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा कि राज्य सरकार जल्द ही भूजल प्रबंधन के लिए राज्य में भूजल प्राधिकरण की स्थापना के लिए एक विधेयक लेकर आ रही है।

श्री मनोहर लाल ने यह जानकारी आज यहां हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र के दौरान राज्यपाल के अभिभाषण पर अपना जवाब देते हुए दी।

उन्होंने कहा कि प्राधिकरण को राज्य में डार्क जोन की पहचान करने और घोषित करने का अधिकार भी होगा। वर्तमान में केंद्रीय भूजल प्राधिकरण तय करता है कि कौन सा क्षेत्र डार्क जोन की श्रेणी में आता है।