सोमवार, March 2, 2020
चंडीगढ़, 2 मार्च- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने हरियाणा विधानसभा में चल रहे बजट सत्र के दौरान घोषणा की कि प्रदेश के जिन क्षेत्रों में ओलावृष्टि से रबी फसलों को नुकसान हुआ है, वहां पर विशेष गिरदावरी करवाई जाएगी ताकि फसलों के नुकसान का आंकलन किया जा सके और किसानों को उनके नुकसान की भरपाई के लिए शीघ्र मुआवजा दिया जा सके।
यह घोषणा मुख्यमंत्री, जो सदन के नेता भी हैं, ने विधानसभा में प्रश्नकाल के उपरांत की। सदन में जब कुछ सदस्यों द्वारा गत दिनों हुई बेमौसमी बारिश और ओलावृष्टि के कारण फसलों को हुए नुकसान पर चिंता व्यक्त की तो इस पर मुख्यमंत्री ने सदन को अवगत करवाया कि सरकार इस विषय में पहले से ही चिंतित है और इसके लिए विशेष गिरदावरी करवाई जा रही है।