चण्डीगढ़, 8 मार्च - हरियाणा के ग्रामीण क्षेत्र में कम्प्यूटर की बुनियादी शिक्षा दिलवाने के लिए आज मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने आईटी उपकरणों से सुसज्जित ‘एचपी कम्प्यूटर ऑन व्हीलस’ नामक बस को झण्डी दिखाकर रवाना किया, जो भारत स्काउट्स एण्ड गाईड्स द्वारा संचालित की जाएगी। यह बस आईटी मोबाइल लैब के रूप में काम करेगी।
मुख्यमंत्री ने आज गुरुग्राम के लोक निर्माण विश्रामगृह में नेप्थय फाउंडेशन द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में ‘एचपी कम्प्यूटर ऑन व्हीलस’ नामक बस को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।
मुख्यमंत्री ने रूचि लेकर इस बस के अंदर लगे आई टी उपकरणों का अवलोकन किया। उन्होंने स्वयं कम्प्यूटर का प्रयोग करके देखा और कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों के विद्यार्थियों को कम्प्यूटर शिक्षा की तरफ उन्मुख करने के लिए यह बस काफी उपयोगी सिद्ध होगी, ऐसा उनका विश्वास है।
मुख्यमंत्री को भारत स्काउट्स एण्ड गाईड्स के चीफ नेशनल कमीशनर डा. के के खण्डेलवाल ने बताया कि कम्प्यूटर की बुनियादी शिक्षा ग्रामीण क्षेत्रों में दिलवाने के लिए यह बस शुरू की गई है। उन्होंने बताया कि मिंडा ग्रुप की युनो मिंडा व स्पार्क मिंडा द्वारा इस बस के लिए आर्थिक व वित्तीय सहायता दी गई है ताकि ग्रामीण क्षेत्रों के विद्यार्थियों को कम्प्यूटर शिक्षा का लाभ मिल सके। भारत स्काउट्स एण्ड गाईड्स द्वारा इस बस को सुचारू रूप से चलाया जाएगा। उन्होंने बताया कि आज का कार्यक्रम संयोजित करने वाली नेप्थय फाउंडेशन कम्पनी ने इससे पहले स्वच्छता के अनेक कार्यक्रमों में सक्रिय योगदान दिया है।
इस अवसर पर नेप्थय फाउंडेशन के संस्थापक सदस्य प्रमोद कुमार मंगला, राजेंद्र रावत, पटौदी के विधायक सत्यप्रकाश जरावता, गुरुग्राम के विधायक सुधीर सिंगला, राज्य विधानसभा के पूर्व डिप्टी स्पीकर गोपीचंद गहलोत, मिंडा कंपनी के पदाधिकारी सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
रविवार, March 8, 2020