चंडीगढ़, 30 अप्रैल- हरियाणा सरकार ने जनसाधारण को पर्याप्त, सुविधाजनक और गुणवत्तापरक स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया करवाने के उद्देश्य से जिला फरीदाबाद की बल्लभगढ़ तहसील के गांव छैंसा में गोल्ड फील्ड शिक्षा संस्था, फरीदाबाद द्वारा संचालित गोल्ड फील्ड इंस्टीच्यूट ऑफ मेडिकल सांइसेज एंड रिसर्च को ई-नीलामी प्रक्रिया के माध्यम से खरीदने और व्यापक जनहित में सरकारी मेडिकल कॉलेज चलाने की घटनोत्तर स्वीकृति प्रदान की है।
यह निर्णय मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में आज यहां हुई राज्य मंत्रिमण्डल की बैठक में लिया गया।
उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार द्वारा वहां ढांचे का अधिग्रहण करने की सम्भावनाएं तलाशने के लिए मुख्य सचिव की अध्यक्षता में एक कमेटी का गठन किया गया था। सरकार ने 126.04 करोड़ रुपये के मूल्यांकन के आधार पर 126 से 128 करोड़ रुपये के बीच ई-नीलामी में हिस्सा लेने का निर्णय लिया और चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान विभाग के निदेशक की अगुवाई वाली कमेटी को इसके लिए अधिकृत किया गया। इस कमेटी द्वारा 13 मार्च, 2020 को 128 करोड़ रुपये के मूल्यांकन आधार पर गोल्ड फील्ड इंस्टीच्यूट ऑफ मेडिकल सांइसेज एंड रिसर्च को खरीदा गया था।