गुरूवार, May 14, 2020

चंडीगढ़ 14 मई- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने आज 20 लाख करोड़ रुपये के विशेष कोविड पैकेज की दूसरी किस्त घोषित करने के लिए केंद्रीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस आर्थिक पैकेज से प्रवासियों और हरियाणा के किसानों को बड़े पैमाने पर लाभ होगा।

आज यहां जारी एक बयान में श्री मनोहर लाल ने कहा कि वित्त मंत्री ने किसानों के लिए नाबार्ड के माध्यम से 30,000 करोड़ रुपये के अतिरिक्त आपातकालीन कार्यशील पूंजी कोष को मंजूरी दी है, जो सामान्य रिफाइनेंस रूट के माध्यम से प्रदान किए जाने वाले 90,000 करोड़ रुपये के अतिरिक्त है। इसके अलावा, केंद्र द्वारा किसान क्रेडिट कार्ड विशेष अभियान के माध्यम से 2.5 करोड़ किसानों को 2 लाख करोड़ रुपये का रियायती ऋण प्रोत्साहन दिया जाएगा।

उन्होंने श्रीमती सीतारमण को राष्टï्रीय पोर्टेबिलिटी कार्ड (एक राष्ट्र एक राशन कार्ड) के शुभारंभ की घोषणा के लिए भी धन्यवाद दिया, जिसका इस्तेमाल देश के किसी भी हिस्से में राशन की किसी भी दुकान पर किया जा सकता है क्योंकि प्रवासी एक राज्य से दूसरे राज्य में जाते रहते हैं। उन्होंने दो महीने तक गैर-पीडीएस कार्ड धारकों के लिए 5 किलो प्रति व्यक्ति गेहूं या चावल और एक किलो चना प्रति परिवार देने, जिससे 8 करोड़ प्रवासियों को लाभ होगा, प्रवासियों और शहरी गरीबों के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना (पीएमएवाई) के तहत किफायती किराये के आवास और शहरी, अर्ध-शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगाार के अवसर पैदा करने के लिए 6000 करोड़ रुपये के प्रतिपूरक वनीकरण प्रबंधन एवं योजना प्राधिकरण (सीएएमपीए) कोष की स्थापना के निर्णयों की भी प्रशंसा की।

मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्रीय वित्त मंत्री ने आज एमएसएमई और गैर बैंकिंग वित्त कंपनियों (एनबीएफसीज) से लेकर रियल एस्टेट और बिजली वितरण तथा वेतनभोगी वर्ग के लिए कई अन्य घोषणाएं की हैं जिससे अर्थव्यवस्था में नया जोश आएगा और विभिन्न आर्थिक क्षेत्र लाभान्वित होंगेे।