मंगलवार, May 26, 2020

चंडीगढ़, 26 मई- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल को आज उनके करनाल दौरे के दौरान हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन, करनाल की स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने 2 लाख 51 हजार रूपये का चेक हरियाणा कोरोना रिलीफ फंड के लिए सौंपा।

मुख्यमंत्री ने महिलाओं को धन्यवाद देते हुए उनका उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि स्वयं की सहायता के लिए बने महिला समूहों से जुड़ी महिलाओं ने इस महामारी से बचाव के लिए जरूरी सामान मास्क व सेनेटाईजर बनाकर न केवल अपने परिवारों को आर्थिक सहायता प्रदान की बल्कि कोरोना फंड में योगदान देकर समाज सेवा का भी उत्कृष्ठ उदाहरण प्रस्तुत किया है। समाज के सभी वर्गो के लिए यह प्रेरणास्त्रोत है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि देश में वैश्विक महामारी कोरोना की शुरूआत के समय मास्क व सेनेटाईजर की मांग बढ़ गई थी, ऐसे समय में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने मास्क व सेनेटाईजर की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए इनके उत्पादन में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। इसी के फलस्वरूप आमजन को सस्ते दामों में कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए जरूरी मास्क व सेनेटाईजर उपलब्ध हुए हैं। महिलाओं के इस योगदान को भुलाया नहीं जा सकता।