बुधवार, June 24, 2020

चण्डीगढ़, 24 जून- हरियाणा सरकार ने राजीव कालोनी, फरीदाबाद (खण्ड बल्लभगढ़) के वार्ड संख्या 1 के राजकीय प्राथमिक विद्यालय को मिडल स्तर तक अपग्रेड करने का निर्णय लिया है।

एक सरकारी प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने मौलिक शिक्षा विभाग के इस आशय के एक प्रस्ताव को अपनी मंजूरी दे दी है। एक एकड़ भूमि पर बने इस विद्यालय में कुल 14 कमरे हैं और छात्रों की संख्या 414 है तथा दूसरे विद्यालय से इसकी दूरी 2.5 किलोमीटर है। विभाग के अनुसार यह विद्यालय सभी मानक पूर्ण करता है।