चंडीगढ़, 25 जून- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने नशीली दवाओं एवं मादक पदार्थों के दुरुपयोग के विरुद्घ अन्तर्राष्ट्रीय नशा मुक्ति दिवस के अवसर पर समाज के हर वर्ग के लोगों, विशेष कर युवाओं से आग्रह किया है कि नशे की इस बीमारी को जडमूल से खत्म करने का संकल्प लेने के लिए आगे आए तथा एक संशक्त समाज के निर्माण में अपना अमूल्य योगदान देें ।
अन्तर्राष्ट्रीय नशा मुक्ति दिवस की पूर्व संध्या पर आज यहां जारी एक संदेश में मुख्यमंत्री ने कहा कि नशे पर अकुंश लगाने के लिए राज्य सरकार विशेष बल दे रही है तथा प्रदेश से इस बिमारी को खत्म करने के लिए जीरो टॉलरेंन्स नीति अपनाई जा रही है उन्होंने कहा कि चूकि यह एक सामाजिक बुराई है इसलिए सामाजिक आन्दोंलन के माध्यम से इसे और अधिक प्रभावी ढंग से नियंत्रित किया जा सकता है ।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल की पहल पर उत्तरी राज्यों में मादक पदार्थों के दुरुपयोग एवं अवैध तस्करी के खिलाफ एकजुट होकर प्रभावी रणनीति तैयार करने के लिए उपचार, पर्वतन तथा चेतना तीन सूत्रीय फार्मूला अपनाने पर सहमति हुई है। इसी प्रकार, सिरसा में ‘रन अगेंस्ट ड्रग्स’ मैराथान का आयोजन किया गया, जिसमें युवाओं ने भाग लेकर एक रिकॉर्ड बनाया और समाज में नशे के खिलाफ लडऩे का एक सार्थक संदेश दिया। इसके अलावा अलग से फंड की व्यवस्था भी की गई है।
नशे खिलाफ लडऩे की मुख्यमंत्री की पहल पर ही पंचकूला में इंटर स्टेट सचिवालय खोला गया है और एडीजीपी रैंक के अधिकारी को इसका नोडल अधिकारी बनाया गया है। सभी उत्तरी राज्यों के नोडल अधिकारियों के दूरभाष नम्बर, टोल फ्री नम्बर तथा कंट्रोल रूम के नम्बरों की जानकारी उपलब्ध है। इसके अलावा, पकड़े गए ड्रग्स व तस्करों के खिलाफ की गई कार्रवाई की जानकारी भी वेबसाइट पर अपलोड की जा रही है।