चण्डीगढ़, 18 अगस्त - हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने जिला पलवल के गांव खाम्बी में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र स्थापित करने और इस प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के लिए नौ नियमित पद सृजित करने और चतुर्थ श्रेणी के तीन पदों को आउटसोर्सिंग आधार पर भरने के प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान की है।
एक सरकारी प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि इन नौ पदों में चिकित्सा अधिकारी, चिकित्सा अधिकारी (महिला), दंत शल्य चिकित्सक, फार्मासिस्ट, लैब तकनीशियन, बहुउद्देशीय स्वास्थ्य कार्यकत्र्ता (पुरुष) एवं बहुउद्देशीय स्वास्थ्य कार्यकत्र्ता (महिला) का एक-एक पद और स्टाफ नर्स के दो पद शामिल हैं। प्रस्तावित पदों के सृजन से 2,29,225 रुपये प्रतिमाह खर्च होने का अनुमान है।
उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत खाम्बी इस प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के लिए चार एकड़ भूमि देने के साथ-साथ जब तक प्रस्तावित स्वास्थ्य केन्द्र का निर्माण कार्य पूरा नहीं हो जाता तब तक एक अस्थायी भवन देने के लिए भी सहमत है।