चंडीगढ़, 14 अक्तूबर- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा कि खरीफ फसलों की खरीद प्रक्रिया सुचारू रूप निरंतर जारी है। मंडियों में धान की खरीद के साथ ही सात दिनों के अंदर किसानों को भुगतान किया जा रहा है। मंडियों में बारदाने की समस्या कतई नहीं आने दी जाएगी।
मुख्यमंत्री आज पानीपत की अनाज मण्डी में खरीद प्रक्रिया का औचक निरीक्षण कर रहे थे। उन्होंने भारतीय खाद्य निगम और खरीद एजेंसियों के अधिकारियों को खरीद प्रकिया में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिन किसानों के 7 अक्तूबर तक के आई फार्म स्वीकृत हो चुके हैं उनकी पेमेंट की जा चुकी है।
मुख्यमंत्री ने किसानों और आढ़तियों से बातचीत भी की और उनकी समस्याएं भी सुनी। पीने के पानी की समस्या पर मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को तत्काल पीने के पानी के लिए टेंकर खड़े करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने किसानों से आग्रह किया कि वे मंडी में फसलों को सूखाकर लाएं। धान में 17 से 19 प्रतिशत तक नमी में छूट सरकार की ओर से प्रदान की गई है।
उन्होंने कहा कि मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल की तकनीकी समस्या दूर कर दी गई है और यह पुन: संचालित है। अगर कोई भी किसान बिना एसएमएस सेवा के अपनी धान की फसल को मण्डियों में लाना चाहता है तो इसमें केवल 25 प्रतिशत तक का ही प्रावधान है। मुख्यमंत्री ने गेट पास की समस्या को भी शीघ्रता से हल करवाने का आश्वासन दिया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि अभी तक सरकार की ओर से लगभग 700 करोड़ रूपये तक की भुगतान राशि जारी कर दी गई है। हर रोज करीब 200 करोड़ रुपये तक का भुगतान किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार किसानों की समस्याओं को दूर करने के प्रति संजीदा है। इसलिए वे स्वयं मण्डियों का निरीक्षण कर रहे हैं। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर नमी मापक मशीन से धान की नमी भी मापी।
इस मौके पर विधायक प्रमोद विज, भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ० अर्चना गुप्ता, पूर्व जिला अध्यक्ष गजेन्द्र सलुजा, उपायुक्त धर्मेन्द्र सिंह, एसपी मनीषा चौधरी, डीएसपी सतीश वत्स भी उपस्थिति थे।