सोमवार, October 26, 2020

चण्डीगढ़, 26 अक्तूबर- हरियाणा की मौजूदा सरकार का एक साल पूरा होने के उपलक्ष्य में 27 अक्तूबर को, सोनीपत जिले को छोडक़र, प्रदेशभर में समारोह आयोजित किए जाएंगे।

मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल हिसार में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री और अन्य सभी विशिष्टजन वीडियो लिंक के माध्यम से लोगों को संबोधित करेंगे।

एक सरकारी प्रवक्ता ने आज यहां जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम के दौरान सरकार की उपलब्धियों पर भाषणों के अलावा जिला स्तर पर कई परियोजनाओं के शिलान्यास और उद्घाटन भी किए जाएंगे। सोनीपत को छोडक़र सभी जिलों के उपायुक्तों को अपने-अपने जिलों में शिलान्यास व उदघाटनों के लिए समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं।

उन्होंने बताया कि मुख्य सचिव कार्यालय की तरफ से जारी कार्यक्रम के अनुसार विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञान चंद गुप्ता पंचकूला से, स्वास्थ्य मंत्री श्री अनिल विज अम्बाला से, शिक्षा मंत्री श्री कंवरपाल यमुनानगर से, कुरुक्षेत्र संसदीय क्षेत्र से सांसद श्री नायब सैनी कुरुक्षेत्र से, करनाल से सांसद श्री संजय भाटिया करनाल से और खेल मंत्री श्री संदीप सिंह पानीपत से कार्यक्रम से जुड़ेंगे।

उन्होंने बताया कि सोनीपत से सांसद श्री रमेश कौशिक जींद से, रोहतक से सांसद श्री अरविंद शर्मा रोहतक से, सांसद श्री रतन लाल कटारिया झज्जर से, बिजली मंत्री श्री रणजीत सिंह सिरसा से, कृषि मंत्री श्री जय प्रकाश दलाल भिवानी से, भिवानी से सांसद श्री धर्मवीर चरखी दादरी से, राज्य मंत्री ओमप्रकाश यादव नारनौल से, सहकारिता मंत्री डॉ. बनवारी लाल रेवाड़ी से, विधायक श्री दीपक मंगला नूंह से, सांसद श्री कृष्णपाल गुज्जर फरीदाबाद से, परिवहन मंत्री श्री मूलचंद शर्मा पलवल से, राज्यमंत्री श्रीमती कमलेश ढांडा कैथल से, सांसद श्रीमती सुनीता दुग्गल फरीदाबाद से और विधायक श्री राकेश दौलताबाद गुरुग्राम में कार्यक्रम से जुड़ेंगे।