चंडीगढ़, 1 नवम्बर- गुरुग्राम में राष्ट्रीय राजमार्ग नंबर 48 पर डीएलएफ साइबर सिटी के नजदीक बनाया गया यू-टर्न फ्लाईओवर आज हरियाणा दिवस से वाहन चालकों के लिए खुल गया है। इस यू-टर्न फ्लाईओवर का लोकार्पण मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने करनाल से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया। उन्होंने कहा कि यह यू-टर्न फ्लाईओवर बनाकर गुरुग्राम को ट्रैफिक जाम मुक्त बनाने की दिशा में हमने एक औऱ कदम आगे बढ़ाया है।
मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने वर्चुअल माध्यम से इस यू-टर्न फ्लाईओवर का उद्घाटन करते हुए कहा कि लगभग 52 करोड रुपए की लागत से बने इस फ्लाईओवर से गुरुग्राम के लोगों तथा बाहर से यहां आने वाले वाहन चालकों को बड़ी राहत मिलेगी। इससे जहाँ एक ओर गुरुग्राम में डीएलएफ साइबर सिटी या एंबिएंस मॉल की तरफ से दिल्ली या उद्योग विहार जाने वाले वाहन चालक ट्रैफिक जाम तथा दुर्घटना से बच पाएंगे, वहीं दूसरी ओर ट्रैफिक जाम से होने वाले वायु प्रदूषण से गुरुग्राम वासियों को राहत मिलेगी और वाहन चालकों के समय की बचत होगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हम एक-एक करके गुरुग्राम की ट्रैफिक जाम से संबंधित समस्याओं को हल कर रहे हैं। पहले इफको चौक, सिगनेचर टावर और राजीव चौक को ट्रैफिक जाम से मुक्त किया और उसके बाद हीरो होंडा चौक पर फ्लाईओवर बनाकर उसे जाम मुक्त बनाया। अब शंकर चौक को जाम मुक्त किया गया है। उन्होंने कहा कि गुरुग्राम के एंबिएंस मॉल के पास भी राष्ट्रीय राजमार्ग नंबर 48 पर चार लेन का यू-टर्न अंडरपास बनाया जा रहा है, जो अपने निर्माण के अंतिम चरण में है। वह अंडरपास बनने के बाद गुरुग्राम वासियों को एंबिएंस मॉल या डीएलएफ साइबर सिटी की तरफ जाने के लिए दिल्ली के रजोकरी फ्लाईओवर के नीचे से घूम कर आने की जरूरत नहीं पड़ेगी और वे इस अंडरपास से ही अपने गणतव्य पर पहुंच पाएंगे। दिल्ली- जयपुर हाईवे पर डीएलएफ साइबर सिटी के निकट बनाए गए यू-टर्न फ्लाईओवर तथा एंबिएंस मॉल के नजदीक बनाए जा रहे यू-टर्न अंडर पास, दोनों की कुल अनुमानित लागत 122 करोड़ 16 लाख रुपए है जिसमें से लगभग 52 करोड रुपए की लागत के यू- टर्न एलिवेटेड फ्लाईओवर का निर्माण पूरा किया गया है।पूरे प्रोजेक्ट की लागत को 75:25 अनुपात में एनएचएआई व राज्य सरकार वहन कर रही हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि गुरुग्राम में विभिन्न नए प्रोजेकटोंं पर कार्य चल रहा है ,जैसे द्वारका एक्सप्रेस-वे का कार्य या मेट्रो का विस्तार हो, ऐसे विभिन्न विकास कार्यों से गुरुग्राम जिला के बढ़ते औद्योगिकीकरण को भी लाभ मिल रहा है।
ई-उद्घाटन अवसर पर भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) के परियोजना निदेशक शशि भूषण ने मुख्यमंत्री का स्वागत करते हुए बताया कि नवनिर्मित यू-टर्न फ्लाईओवर की लंबाई 675 मीटर है और इसकी चौड़ाई 12.5 मीटर है। उन्होंने बताया कि कोविड-19 की चुनौती के बावजूद इस 3 लेन के यू-टर्न फ्लाईओवर का निर्माण 18 महीने की निर्धारित अवधि में पूरा किया गया है। निर्माण पूरा होने के बाद भी इसका रखरखाव 48 महीने तक संबंधित निर्माण एजेंसी ही करेगी। इसका निर्माण मार्च 2019 में शुरू हुआ था। उन्होंने यह भी कहा कि अनुमान है कि इस फ्लाईओवर का लगभग 16000 वाहन प्रयोग करेंगे।
इस मौके पर ई-उद्घाटन के साथ फ्लाईओवर से जुड़ी डॉक्यूमेंट्री भी दिखाई गई। इस अवसर पर गुरुग्राम में गुडग़ांव विधानसभा क्षेत्र के विधायक सुधीर सिंगला, भाजपा जिला अध्यक्ष श्रीमती गार्गी कक्कड़, उपायुक्त अमित खत्री, अतिरिक्त उपायुक्त प्रशांत पंवार, एनएचएआई के परियोजना निदेशक शशि भूषण, तकनीकी प्रबंधक विकास मित्तल, गुरुग्राम के एसडीएम जितेंद्र कुमार सहित जिला प्रशासन तथा एनएचएआई के कई अधिकारीगण उपस्थित थे।