चंडीगढ़, 21 फरवरी- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने करनाल के सेक्टर-16 में वाल्मीकि समाज के लिए आरक्षित प्लॉटों पर आवासीय ऋण उपलब्ध करवाने के अलावा मॉडल टाउन बस्ती में रहने वाले ऐसे लोगों का सर्वे करवाने के भी निर्देश दिए हैं, जिन्हें प्लॉट अलॉट नहीं हुए हैं।
मुख्यमंत्री ने आज करनाल में अपने दौरे के दौरान आम लोगों की शिकायतें सुनीं और अधिकतर समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया। शेष समस्याओं के समाधान के लिए उपायुक्त, निगमायुक्त तथा सम्बन्धित विभागाध्यक्षों को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
जन सुनवाई के दौरान विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों समेत करीब 25 लोगों ने मुख्यमंत्री के समक्ष अपनी समस्याएं रखीं। शिकायतों का निवारण करते हुए, मुख्यमंत्री ने प्ले स्कूल एसोसिएशन द्वारा रिहायशी क्षेत्र में प्ले स्कूल खोले जाने के सम्बन्ध में मुख्यालय के अधिकारियों से बात करके मामले का समाधान करने का भरोसा दिया। कल्पना चावला राजकीय मेडिकल कॉलेज के नर्सिंग स्टाफ द्वारा वरिष्ठता को लेकर दी गई एक अन्य शिकायत में भी मुख्यमंत्री ने दोनों पक्षों की बात को ध्यान से सुना और मुख्यालय के अधिकारियों के माध्यम से शिकायत का जल्द समाधान करने का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर घरौंडा के विधायक श्री हरविन्द्र कल्याण, उपायुक्त श्री निशांत कुमार यादव, पुलिस अधीक्षक श्री गंगाराम पुनिया, नगर निगम आयुक्त श्री विक्रम और मेयर श्रीमती रेनू बाला गुप्ता समेत कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
रविवार, February 21, 2021