चण्डीगढ़, 12 मार्च- हरियाणा सरकार ने प्रदेश में खेल अवसंरचना विकसित करने, खिलाडिय़ों को प्रशिक्षित करने, छोटी उम्र से ही प्रतिभाशाली खिलाडिय़ों की पहचान करके उन्हें तराशने, खिलाडिय़ों के लिए रोजगार के अवसर सृजित करने और विभिन्न युवा विकास कार्यक्रम लागू करने की मंशा से ‘सभी के लिए खेल’ का विजन पेश किया है।
मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने आज विधानसभा में बतौर वित्त मंत्री बजट अनुमान 2021-22 में खेल विभाग के लिए 394 करोड़ रुपये का प्रस्ताव किया।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में सरकारी और निजी स्कूलों में कुल 297 खेल नर्सरियां चल रही हैं। वैज्ञानिक प्रशिक्षण, खेल के दौरान लगने वाली चोट के उपचार और शीघ्र स्वस्थ लाभ के उद्देश्य से, हरियाणा में चार पुनर्वास केंद्रों की स्थापना की प्रक्रिया शुरू की गई है। एक राज्य स्तरीय पुनर्वास केंद्र पंचकूला में स्थापित किया जाएगा, जबकि मंडल स्तर के चार केंद्र रोहतक, गुरुग्राम, करनाल और हिसार में प्रस्तावित हैं। ये केंद्र नवीनतम विश्व स्तरीय खेल-चिकित्सा उपकरणों से लैस होंगे और योग्य कर्मचारियों, मनोवैज्ञानिक और फिजियोथेरेपिस्ट द्वारा संचालित होंगे।
इसके अलावा, अम्बाला कैंट स्थित वार हीरोज मैमोरियल स्टेडियम में एक अंतरराष्ट्रीय स्तर का स्विमिंग पूल और फुटबॉल ग्राउंड निर्माणाधीन है। आगामी ‘खेलो इण्डिया यूथ गेम्स-2021’ के दृष्टिगत ताऊ देवी लाल स्पोट्र्स कॉम्प्लेक्स, पंचकूला में हॉकी, फुटबॉल, बास्केटबॉल और वॉलीबॉल के नए मैदान बनाने का प्रस्ताव है।
श्री मनोहर लाल ने कहा कि भारत सरकार द्वारा की गई घोषणा के अनुसार, ‘खेलो इंडिया यूथ गेम्स-2021’, की मेजबानी हरियाणा करेगा। यह प्रदेश के लिए गौरव की बात है। इनमें पांच स्वदेशी खेलों सहित 25 खेल स्पर्धाएं होंगी और देशभर से 10,000 से अधिक खिलाडिय़ों और अधिकारियों के भाग लेने की संभावना है।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने ओलंपिक खेलों में चयनित खिलाडिय़ों को नकद पुरस्कार के रूप में 5 लाख रुपये की अग्रिम राशि देने की घोषणा की है, ताकि वे बेहतर आहार, नवीनतम प्रशिक्षण सुविधाएं और खेल उपकरण हासिल कर सकें। सरकार द्वारा खिलाडिय़ों के लिए आहार राशि 150 रुपये प्रतिदिन से बढ़ाकर 250 रुपये प्रतिदिन की गई है।