शनिवार, May 1, 2021

चंडीगढ़, 1 मई -हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने अंतरराष्ट्रीय मज़दूर दिवस पर देश व प्रदेश के सभी श्रमिकों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि कमेरे व मेहनतकश मज़दूरों का देश की तरक्की में अहम योगदान रहा है । इस वर्ग के कारण ही देश व दुनिया की आर्थिक व औद्योगिक विकास की गतिविधियां बुलंदियों पर पहुंची हैं।

आज यहां जारी एक संदेश में मुख्यमंत्री ने कहा कि विगत एक वर्ष से कोविड-19 के कारण मज़दूर वर्ग पर भी भारी मार पड़ी है। परन्तु सरकार ने संकट की इस घड़ी में हर प्रकार से श्रमिकों का ख्याल रखा है। उन्होंने कहा कि कोरोना सक्रंमण के फिर से बढ़ते आकंडे चिंताजनक है परन्तु सरकार पूरी संवेदनशीलता के साथ व्यवस्था प्रबंधन कर रही है। पूर्ण लॉकडाउन न लगाना पड़े इसलिए सरकारी कार्यालयों के लिए ‘वर्क फरोम होम’ अवधारणा अपनाने को कहा गया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि आर्थिक चक्र  पर प्रतिकूल प्रभाव न पड़े इसलिए  औद्योगिक गतिविधियों को बंद नहीं होने दिया जाएगा । उद्योगों से कहा गया है कि वे कोविड-प्रोटोकॉल के नियमों की पालना करते हुए दो या तीन पालियों में श्रमिकों को कार्य पर बुलाएं।