चण्डीगढ़, 3 मई - हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल कोरोना के बढ़ते संक्रमण पर नियंत्रण के लिए लगातार फील्ड में हैं। आज लगातार दूसरे दिन वे चार जिलों में गए और स्वयं व्यवस्थाओं को देखा। गत आठ दिन में मुख्यमंत्री ने स्वयं 17 जिलों में जाकर व्यवस्थाएं देखीं और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में दवाइयों, सिलेंडरों और अन्य पदार्थो की कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
सोमवार को सबसे पहले मुख्यमंत्री पलवल पहुंचे जहां उन्होंने अधिकारियों के साथ बैठक की और नागरिक अस्पताल पलवल का दौरा कर सभी व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया।
मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि ग्रामीण क्षेत्रों में प्रत्येक व्यक्ति का स्वास्थ्य सर्वे करवाया जाए। अगर इस सर्वे के दौरान किसी व्यक्ति में कोरोना के लक्षण मिलते हैं, तो उसे तुरंत होम आइसोलेशन पर रहने की सलाह दी जाए, ताकि संक्रमण की संभावना को रोका जा सके। अगर किसी मरीज को ऑक्सीजन की जरूरत है तो उसे अस्पताल में दाखिल कर उसका इलाज किया जाए।
उहोंने कहा कि ऑक्सीजन की सप्लाई पूरी करने के बाद अब वैंटीलेटर की संख्या बढ़ाई जा रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर किसी जगह पर वैंटीलेटर का उपयोग नहीं हो पा रहा है तो ऐसे वैंटीलेटर को जरूरत वाले स्थानों पर भेजा जाएगा, ताकि अधिक से अधिक मरीजों को जरूरी सुविधा मिल सके।
पलवल के बाद मुख्यमंत्री नूंह पहुंचे और वहां पर अधिकारियों के साथ बैठक कर स्थिति को जाना। उन्होंने कहा कि ऑक्सीजन की आपूर्ति के लिए खाली टैंकर एयरलिफ्ट करके भेजे जा रहे हैं ताकि समय से और निर्बाध आपूर्ति मिलती रहे।
मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने नूंह में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि नल्हड मेडिकल कॉलेज, नूहं का ऑक्सीजन कोटा बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। ऑक्सीजन का कोटा बढऩे के बाद यहां पर अतिरिक्त बिस्तरों की व्यवस्था भी की जा सकेगी ।
मुख्यमंत्री ने कहा कि मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन की उपलब्धता बनी रहे इसके लिए भी सरकार लगातार कदम उठा रही है। इसी क्रम में यहां पर कंटेनर की व्यवस्था भी की जाएगी ताकि ऑक्सीजन को स्टोर किया जा सके। एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि
हमं पता है कि लोगों को लॉकडाउन से परेशानी होती है लेकिन कोरोना संक्रमण की चेन को तोडऩे के लिए यह जरूरी है।
रेवाड़ी में मुख्यमंत्री ने अधिकारियों के साथ कोविड मरीजों के इलाज के लिए पोर्टल पर रजिस्टर्ड जिले के सभी 22 अस्पतालों में मरीजों की संख्या और प्रबंधों के सम्बंध में विस्तार से जानकारी ली।
मुख्यमंत्री ने खाद्य वस्तुओं के रेट निर्धारित करने और रेट लिस्ट की जानकारी आम जन तक पहुंचाने के लिए भी अधिकारियों को निर्देश दिए ताकि कोई भी दुकानदार लोगों से अधिक पैसे न वसूल सके।
फतेहाबाद में मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से विस्तृत रिपोर्ट ली और हर आवश्यक प्रबन्ध करने के निर्देश दिए।
इसके बाद मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने फतेहाबाद के पॉलीक्लिनिक में कोविड-19 टीकाकरण स्थल का निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं का जायजा लिया। साथ ही अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने मीडिया कर्मियों से बातचीत करते हुए कहा कि हरियाणा में ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं है। ऑक्सीजन का कोटा बढ़ा दिया गया है। जिला फतेहाबाद का भी ऑक्सीजन कोटा एक एमटी से बढ़ाकर पांच एमटी कर दिया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना संबंधी स्वास्थ्य सुविधाओं की उपलब्धतता के लिए प्रदेश, जिला स्तर व उपमंडल स्तर पर हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं। उन्होंने कहा कि व्यक्तिगत तौर पर ऑक्सीजन लेने के लिए लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है, इसको लेकर उन्होंने आज निर्देश दिए हैं कि लोगों को व्यक्तिगत तौर पर भी ऑक्सीजन दी जाए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि कोई भी व्यक्ति डॉक्टर की पर्ची/प्रिस्क्रिप्शन दिखाकर व्यक्तिगत तौर पर ऑक्सीजन ले सकता है।
मुख्यमंत्री के दौरे के दौरान पलवल में पुरातत्व एवं संग्राहलय व श्रम एवं रोजगार राज्य मंत्री अनूप धानक, विधायक पलवल दीपक मंगला, विधायक हथीन प्रवीण डागर, अतिरिक्त मुख्य सचिव राजा शेखर वुंदरू और रेवाड़ी में सहकारिता मंत्री डा. बनवारी लाल, विधायक कोसली श्री लक्षमण सिंह यादव, फतेहाबाद में बिजली मंत्री श्री रणजीत सिंह चौटाला, फतेहाबाद के विधायक श्री दुड़ाराम, टोहाना के विधायक श्री देवेन्द्र सिंह बबली मौजूद रहे।