मंगलवार, June 1, 2021

चंडीगढ़,1 जून - हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने अंतरराष्ट्रीय बाल रक्षा दिवस के अवसर पर लोगों को आह्वान किया है कि वे मासूस बच्चों के अधिकारों की रक्षा का संकल्प लें क्योंकि बच्चे देश का उज्जवल भविष्य हैं। लोगों को अपने-अपने क्षेत्रों में जरूरतमंद बच्चों के प्रति संवेदना दिखाकर प्रोत्साहित करना चाहिए।

अंतरराष्ट्रीय बाल रक्षा दिवस के अवसर पर  आज यहां जारी एक संदेश में मुख्यमंत्री ने कहा कि  कोविड-19 महामारी के कारण कुछ बच्चों ने अपने माता-पिता  दोनों को खो दिया है। ऐसे अनाथ बच्चों का पालन पोषण करना भी हम सब की जिम्मेदारी बन गई है। इसके चलते हरियाणा सरकार ने नई पहल करते हुए ऐसे बच्चों को मासिक आर्थिक सहायता व नि:शुल्क शिक्षा मुहैया करवाने की योजनाएं क्रियान्वित की हैं ।