चंडीगढ़, 10 मार्च – अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में आज करनाल में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने विभिन्न क्षेत्रों जैसे शिक्षा, संस्कृति, सेना, गायन, कला, चिकित्सा समाज कल्याण जागृति जागरण सशक्तिकरण, खेल, पर्वतारोहण, हवाई उडान तथा अन्य क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करके समाज और प्रदेश की प्रगति में अपनी अहम भूमिका निभाने वाली महिलाओं को विभिन्न अवार्ड देकर सम्मानित किया।
इस मौके पर विकास एवं पंचायत मंत्री श्री देवेंद्र सिंह बबली, महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री श्रीमती कमलेश ढांडा भी उपस्थित रहे।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने जिला फतेहाबाद, अंबाला और जीन्द जिला के उपायुक्तों को लिंगानुपात में किए गए सुधार हेतु प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय पुरस्कार स्वरूप क्रमशः 5 लाख रुपये, 3 लाख रुपये तथा 2 लाख रुपये की राशि से सम्मानित किया। इनके अलावा, जिला फरीदाबाद, नारनौल तथा अंबाला के उपायुक्तों को पोषण स्तर में सुधार हेतु प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय पुरस्कार स्वरूप 2 लाख रुपये, 1 लाख रुपये तथा 50 हजार रुपये की राशि से सम्मानित किया ।
मुख्यमंत्री ने श्रीमती मंजू शर्मा को सुषमा स्वराज पुरस्कार, कुमारी रितु लाठर तथा मोनीका शर्मा को इन्दिरा गांधी महिला शक्ति पुरस्कार, श्रीमती वंदना को कल्पना चावला शौर्य पुरस्कार, श्रीमती चन्द्रप्रभा मदान को लाईफटाईम अचीवर्स पुरस्कार से सम्मानित किया। इसके अलावा, ए.एन.एम./नर्स/महिला एम.पी. डब्लयू पुरस्कार कुमारी मनीषा, जिला जींद और श्रीमती शिक्षा देवी, जिला कैथल, महिला खिलाड़ी पुरस्कार कुमारी सीमा पुनिया, जिला सोनीपत, कुमारी शिल्पा रानी, जिला जींद, कुमारी मनप्रीत, जिला अंबाला शहर, कुमारी शर्मिला, जिला रेवाड़ी, श्रीमती संतोष, जिला भिवानी, कुमारी पूनम, जिला हिसार, कुमारी सुचिका तरियाल, जिला रोहतक, कुमारी मीनाक्षी, जिला झज्जर, कुमारी ऐष्वर्या, जिला भिवानी, श्रीमती प्रेम सोमरा, जिला पंचकुला, और श्रीमती सविता मलिक, जिला कैथल को भी मुख्यमंत्री ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
इसी प्रकार, सरकारी कर्मचारी पुरस्कार ए0एस0आई0 सुमन देवी (1596/पी0पी0टी0) मुख्यालय, पंचकूला, डॉ रेणु, जिला पानीपत और श्रीमती शीतल, जिला झज्जर, सामाजिक कार्यकर्ता कुमारी पूजा अल्यान, सहायक प्राध्यापक, हिसार और डॉ नीतिका शर्मा जिला नारनौल, महिला उद्यमी श्रीमती ऋचा गर्ग, जिला नारनौल, नॉमिनी ऑफ स्त्री शक्ति पुरस्कार पूजा शर्मा, जिला गुरुग्राम, आगंनवाडी वर्कर पुरस्कार श्रीमती ज्योतस्ना, जिला दादरी, श्रीमती अनीता, जिला कैथल, श्रीमती रजनी, जिला करनाल, श्रीमती संतोश, जिला महेंद्रगढ़, श्रीमती सतीश कुमारी, जिला पलवल, श्रीमती दुर्गा, जिला रेवाड़ी और श्रीमती सुमन, जिला पानीपत, प्रशंसा पत्र कुमारी प्रियंका पुनिया, जिला पंचकूला, कुमारी गीता रानी, जिला जींद, कुमारी सीमा देवी, ग्राम बट्टा, कुमारी प्रिया असीजा, जिला भिवानी, कुमारी पूजा, जिला रेवाड़ी और श्रीमती निर्मला देवी जिला जींद को भी मुख्यमंत्री ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया।