चंडीगढ़, 3 अप्रैल - हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा कि पिछले 8 साल में राज्य सरकार ने व्यवस्था परिवर्तन के कई काम किए हैं। सरकार का प्रयास है कि लोगों को सरकार की योजनाओं का लाभ प्रभावी रूप से मिले। इसके लिए हर क्षेत्र में पारदर्शिता बरती जा रही है।
मुख्यमंत्री सोमवार को भिवानी जिला के गांव बलियाली में जन संवाद कार्यक्रम में बोल रहे थे। गांव में पहुंचने पर ग्रामीणों द्वारा भव्य ढंग से मुख्यमंत्री का स्वागत किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि पूरा हरियाणा उनका परिवार है और वे परिवार के मुखिया के नाते अपने परिवार के हर सदस्य को सहयोग देने के लिए सजग हैं। उन्होंने कहा कि उनके कार्यकाल में विकास कार्यों पर पूरा फोकस किया गया है और किसी भी विकास योजनाओं के क्रियान्वयन में धन की कमी नहीं आने दी जा रही है।
*8 साल में इंफ्रास्ट्रक्चर पर रहा विशेष फोकस*
श्री मनोहर लाल ने कहा कि पूरी निष्पक्षता के साथ सरकार द्वारा जनहितकारी नीतियों को लागू करते हुए आमजन को लाभान्वित किया जा रहा है। उन्होंने लोगों से बातचीत करते हुए कहा कि वे लोग पूर्व की सरकारों के कार्यकाल व मौजूदा सरकार के कार्यकाल की तुलना करके देखें, फर्क साफ नजर आएगा कि जितना आधारभूत ढांचागत विकास मौजूदा सरकार में हुआ है, उतना किसी भी पूर्व की सरकारों में नहीं हुआ।
जन संवाद कार्यक्रम में ग्रामीणों से संवाद करते हुए मुख्यमंत्री ने ग्रामीणों की मांग अनुरूप गांव के ही नहीं बल्कि प्रदेश के सभी खालों व माइनर के नवीनीकरण व सुधारीकरण के निर्देश सम्बंधित विभागीय अधिकारियों को दिए। उन्होंने ग्रामीणों की सामूहिक समस्याओं को सुना और समाधान के लिए सम्बंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
इस अवसर पर विधायक श्री विशम्बर बाल्मीकि, विधायक श्री मोहन लाल बड़ोली, विधायक श्री विनोद भ्याना, मुख्यमंत्री के ओएसडी श्री जवाहर यादव सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।