शुक्रवार, May 5, 2023

चंडीगढ़, 5 मई- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के विजन के अनुरूप सरकारी विभागों, बोर्डों और निगमों में जरूरत के अनुसार तत्काल मैनपावर की आवश्यकता को पूरा करने के लिए हरियाणा कौशल रोजगार निगम के माध्यम से अनुबंध आधार पर नियमित अंतराल पर नियुक्तियां दी जा रही हैं। इसी कड़ी में एक बार फिर मुख्यमंत्री ने आज अपने जन्म दिवस पर एक क्लिक के माध्यम से विभिन्न विभागों में कार्य पर रखने हेतू लगभग 896 व्यक्तियों को जॉब ऑफर भेजे गए हैं। इनमें से 632 युवाओं को तुरंत प्रभाव से डिपलोएमेंट लेटर जारी किए।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा पारदर्शी तरीके से सरकार भर्तियां कर रही हैं। एचकेआरएनएल के माध्यम से दी जाने वाली नौकरियों में भी पूरी पारदर्शिता बरती जा रही है। आज भेजे गए जॉब ऑफर में 136 फायरमैन/ड्राइवर, 117 एनालिस्ट एसोसिएट, 106 आयुष योगा सहायक, 86 ईआरवी ड्राईवर, 64 लेबोरेट्री सुपरवाइजर, 41 आर्ट एजुकेशन सहायक इत्यादि शामिल हैं। अब तक एचकेआरएनएल के माध्यम से लगभग 6300 से अधिक व्यक्तियों को रोजगार दिया जा चुका है।

इस अवसर पर सहकारिता मंत्री डॉ. बनवारी लाल, मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव श्री डी एस ढेसी, एसीएस श्री ए के सिंह, मुख्यमंत्री के उपप्रधान सचिव श्री के एम पाण्डुरंग, एचकेआरएनएल के पदाधिकारी मौजूद रहे।