चंडीगढ़, 23 जुलाई- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा कि प्रत्येक नगर निगम अपने हाउस की बैठक हर महीने आयोजित करे तथा बैठक में सभी पार्षद अपने मुद्दों को रखें। जहां तक संभव हो हर पार्षद को बोलने का मौका मिले। हम सभी जनता के प्रतिनिधि हैं, जनता से जुड़ी समस्याओं का हल निकालना हमारा प्राथमिक दायित्व है। जनता ने हमें अलग-अलग पद पर चुनकर जनता की सेवा करने का दायित्व सौंपा है। हम सभी को अपने-अपने शहर, कस्बों और गांवों का विकास करना है। इसलिए नगर निगम के हाउस की बैठक में अपने क्षेत्र से जुड़े ज्यादा से ज्यादा मुद्दों को उठाएं और जनता का ज्यादा से ज्यादा भला करें।
मुख्यमंत्री आज करनाल नगर निगम कार्यालय में शहरी स्थानीय निकाय की समीक्षा बैठक में बोल रहे थे।
बैठक के दौरान उन्होंने कहा कि हम सभी जनता के प्रतिनिधि हैं, जनता से जुड़ी समस्याओं का हल निकालना हमारा प्राथमिक दायित्व है। जनता ने हमें अलग-अलग पद पर चुनकर जनता की सेवा करने का दायित्व सौंपा है। हम सभी को अपने-अपने शहर, कस्बों और गांवों का विकास करना है। इसलिए नगर निगम के हाउस की बैठक में अपने क्षेत्र से जुड़े ज्यादा से ज्यादा मुद्दों को उठाएं और जनता का ज्यादा से ज्यादा भला करें।
प्रॉपर्टी आईडी के काम में लाएं तेजी
श्री मनोहर लाल ने शहरी स्थानीय निकाय विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि करनाल ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश में प्रॉपर्टी आईडी की त्रुटियों को दूर करने के काम में तेजी लाई जाए। मुख्यमंत्री ने आमजन से भी अपील की कि जिन लोगों ने प्रॉपर्टी आईडी के पोर्टल पर स्वयं को सेल्फ सर्टिफाई नहीं किया है, वह अपनी प्रॉपर्टी की सेल्फ सर्टिफाई जरूर करें। उन्होंने कहा कि यह काम बेहद आसान है, इसे मोबाइल के माध्यम से पोर्टल को खोलकर भी पूरा किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि अधिकारी प्रॉपर्टी आईडी की किसी भी शिकायत को बिना ठीक किए रिजेक्ट न करें।
बजट की चिंता ना करें
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि सभी पार्षद अपने वार्डों के विकास के कार्यों की सूची तैयार करें, इन कामों को जल्द से जल्द पूरा करें। उन्होंने कहा कि किसी भी वार्ड में पानी, सीवरेज, गली, नाली का कोई भी काम अधूरा न रहे। सरकार के पास बजट की कोई कमी नहीं है। उन्होंने कहा कि नगर निगम पहले अपने बजट को खर्च करें यदि जरूरत पड़े तो विकास कार्यों के लिए सरकार बजट देने से पीछे नहीं हटेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि नगर निगम को आमदनी के संदर्भ में भी विचार करना चाहिए, इस विषय पर हाउस की बैठक में चर्चा होनी चाहिए।
अप्रूव कॉलोनियों को जल्द किया जाएगा अधिसूचित
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश भर में रिकॉर्ड के हिसाब से जो भी अनप्रूव्ड कॉलोनी हैं उन्हें अप्रूव्ड करने का कार्य तेजी से चल रहा है। करनाल की भी 36 कॉलोनी जो नगर निगम में आती हैं उन्हें अप्रूव करने का कार्य जारी है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जिन कॉलोनियों को अप्रूव किया जाना है उन्हें जल्द नोटिफाई किया जाएगा।
इस अवसर पर मेयर श्रीमती रेनू बाला गुप्ता, शहरी स्थानीय निकाय विभाग के आयुक्त एवं सचिव विकास गुप्ता, निदेशक यशपाल, उपायुक्त अनीश यादव, नगर निगम के आयुक्त अभिषेक मीणा, पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन, जिला परिषद के सीईओ गौरव कुमार, पार्षद व करनाल नगर निगम कार्यालय के अधिकारी मौजूद रहे।