बुधवार, November 1, 2023

चण्डीगढ़, 1 नवम्बर - 57वें हरियाणा दिवस पर आज हरियाणा राजभवन चण्डीगढ़ में सांस्कृतिक रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय व मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने शिरकत की।
 
इस अवसर पर हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय व मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने प्रदेशवासियों को बधाई देते हुए कहा कि आज का दिन हमारे लिए गौरव का दिन है और हमें संकल्प लेना चाहिए कि हमें न केवल हरियाणा के लिए ही नहीं बल्कि देश की प्रगति व समृद्धि के लिए कार्य करना चाहिए।

उत्तर क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र, पटियाला के कलाकारों द्वारा हरियाणवी, पंजाबी, लद्दाखी लोक नृत्यों के साथ-साथ मध्य प्रदेश के देवी माता शीतला के बधाई नृत्य व छत्तीसगढ़ के अध्यात्मिक भावना व शारीरिक कौशल के आदिवासी पन्नी नृत्य की प्रस्तुति दी गई। उपस्थित लोग भावविभोर हुए बिना नहीं रह सके।

इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञान चन्द गुप्ता, कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री जे.पी. दलाल, विधान सभा उपाध्यक्ष श्री रणबीर गंगवा, मुख्य सचिव श्री संजीव कौशल, गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री टीवीएसएन प्रसाद, पूर्व मंत्री श्री राम बिलास शर्मा के अलावा सेना, पुलिस व अन्य विभागों के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे।