मंगलवार, December 19, 2023

चंडीगढ़, 19 दिसंबर - हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा कि पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय ने सीईटी ग्रुप-56 व 57 को छोड़कर सीईट के अन्य ग्रुपों की परीक्षाओं के लिए स्टे हटा दिया है। परिणामस्वरूप राज्य सरकार अब गुप-सी के 63,000 पदों पर भर्ती प्रक्रिया जल्द ही शुरू करेगी।

मुख्यमंत्री आज यहां हरियाणा विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान बोल रहे थे।

श्री मनोहर लाल ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव के दौरान शहीदों को याद करने के लिए अयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों के मामले में हरियाणा को देशभर में बेस्ट परफोर्मिंग स्टेट अवार्ड दिया गया है। हरियाणा में लगभग 31 हजार कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं।

उन्होंने कहा कि क्राइम एंड क्रिमिनल टैकिंग नेटवर्क एंड सिस्टमस (सीसीटीएनएस) के तहत हरियाणा पुलिस को देशभर में पहला स्थान हासिल हुआ है। उन्होंने सदन को यह भी अवगत कराया कि राष्ट्रपति महोदया श्रीमती द्रौपदी मुर्मु द्वारा हरियाणा के उर्जा दक्षता सूचकांक में बेहतरीन प्रदर्शन करने के लिए 14 दिसंबर, 2023 को हरियाणा को द्वितीय पुरस्कार प्रदान किया है।

श्री मनोहर लाल ने खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि शत-प्रतिशत रेलवे विद्युतीकरण वाला हरियाणा पहला राज्य बन गया है।