रविवार, August 5, 2018
  • ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’: तेलंगाना-हरियाणा कवि सम्मेलन
  • चंडीगढ़, 5 अगस्त- हरियाणा साहित्य अकादमी निदेशक डॉ० कुमुद बंसल ने कहा कि भारतीय संस्कृति की अस्मिता बनाए रखने के लिए प्रधानमंत्री की ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ योजना एक वरदान है, जो देश में साहित्यिक एवं सांस्कृतिक नवचेतना जागृत करेगी।
  • उन्होंने उक्त विचार ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ के योजना के अंतर्गत हैदराबाद में आयोजित तेलंगाना एवं हरियाणा के साहित्यिक एवं सांस्कृति आदान-प्रदान कार्यक्रम के दौरान आयोजित कवि सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए व्यक्त किये। 
  • डॉ० कुमुद बंसल ने कहा कि हरियाणा के कर्मठ एवं जनप्रिय मुख्यमंत्री एवं हरियाणा साहित्य अकादमी के अध्यक्ष श्री मनोहर लाल के मार्ग दर्शन में हरियाणा साहित्य अकादमी प्रगति के पथ पर निरन्तर अग्रसर है और उसी का परिणाम है कि साहित्यकारों एवं कवियों का एक दल तेलंगाना राज्य की राजधानी हैदराबाद में पहुंचा है। उन्होंने दो दिवसीय संयुक्त कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए तेलंगाना सरकार तथा पर्यटन विभाग के उच्चाधिकारियों के प्रति आभार प्रकट किया। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री की एक महत्ती सोच का परिणाम है कि ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ कार्यक्रम के अंतर्गत सांस्कृतिक एवं साहित्यिक आदान-प्रदान विभिन्न राज्यों में चल रहा है। यह कार्यक्रम सम्पूर्ण भारत को एक सूत्र में पिरोने का काम करेगा।
  • उन्होंने कहा, ‘‘हरियाणा भारत की प्राचीन संस्कृति की उद्गम स्थली कहा जाता है। वीर-भूमि हरियाणा एक ऐसा राज्य है जो एक ओर देश के लिए अन्न देता है वहीं देश की सीमाओं की रक्षा के लिए अपने प्राणों का बलिदान देने वाले सर्वाधिक जवान भी भारतीय सेना को देता है। इतिहास साक्षी है जब भी भारत पर युद्ध थोपा गया उसमें हरियाणा के जवानों के सबसे अधिक बलिदान की अमर गाथा से पूरा विश्व परिचित है।’’
  • कवि सम्मेलन की अध्यक्षता वयोवृद्ध समालोचक डॉ. पुष्पा बंसल ने की। डॉ. पुष्पा बसंल ने हरियाणा के महर्षि दयानन्द विश्वविद्यालय, रोहतक के हिन्दी विभाग में अपनी सेवाएं प्रदान की। उन्होंने हरियाणा एवं तेलंगाना के समृद्ध साहित्यिक परिदृश्य को रेखांकित किया।
  • हरियाणा से पधारे डॉ. अशोक बत्रा ने रचना पाठ करते हुए कहा- 
  • तिरंगे का श्वेत रंग बोला- 
  • ‘‘ मैं मां के वक्ष से झरता दूधिया वात्सल्य हूं
  • जिसकी गोदी की गरमाहट में
  • सारे रंग पिघलकर श्वेत हो जाते हैं
  • फिर चाहे हरियाणा हो या तेलंगाना
  • इसके सारे बेटे मिलकर एक हो जाते हें।
  • दिल्ली से पधारे वरिष्ठ कवि श्री महेन्द्र शर्मा का अंदाजे-बयां 
  • मन के उपवन को महकाएं तो कुछ बात बने
  • अधरों पर मुस्कान सजाएं तो कुछ बात बने
  • खुद की खातिर खुशियों के सामान जुटा लें, पर
  • औरों के घर खुशियां लाए तो कुछ बात बने।’’
  • बहादुरगढ़ से पधारे कवि कृष्ण गोपाल विद्यार्थी ने कहा-
  • ‘‘तेलंगाना तेलंगाना है हरियाणा-हरियाणा,
  • दोनों में कितनी समानता है दुनिया ने पहचाना।
  • भाव-भंगिमा अलग है, बेशक भाषा में भी अंतर है,
  • भाता है मन के सितार पर दोनों का मिलकर दोगाना।’’
  • झज्जर से पधारे हास्य कवि मास्टर महेन्द्र ने हरियाणा की संस्कृति को रेखांकित करते हुए कहा-
  • ‘‘मेरी दादी का घाघरा
  • मां की सन्दूक मैं धर्या सै।
  • दादी नै मरी नै बारह साल हो लिए
  • घाघरा आज तक नही मरा सै।।’’
  • पंचकूला से पधारी डॉ. सुनीता नैन ने हरियाणवी लोक गीत की मनमोहक प्रस्तुति दी। स्थानीय कवि सरदार असर ने अपने गज़़लों से सभागार में उपस्थित श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। उनके गज़़लों की कुछ पंक्तियां-
  • ‘‘उनसे मिलने जब गये, दिल में सुभा पहले से था,
  • उनका एक आशिक वहां बैठा हुआ पहले से था।
  • एक दो अशआर सर्फा किया मैंने असर,
  • शायरों में इस तरह का सिलसिला पहले से था। ’’
  • तेलंगाना साहित्य अकादमी के अध्यक्ष डॉ. नंदिनी सिद्धारोड्डी ने भी सम्बोधित किया। इस अवसर पर तेलंगाना राज्य से डॉ. जी.एम. रामाशर्मा, डॉ. एम. सुजाता रेड्डी, शाजाहाना, वज्जला शिवकुमार, जूपाका सुभ्रदा, कदंू मोरी श्रीरामलू, शाहीद अदीली, तसनीम जोहर एनुगु नरसिम्हा रेड्डी एवं डॉ. एस. वी. सत्यनारायण ने भी अपनी रचनाओं के माध्यम से समसामविक विरूपताओं को रेखांकित किया।
  • कार्यक्रम के शुभारम्भ में हरियाणा साहित्य अकादमी की ओर से डॉ. कुमुद बंसल द्वारा तेलंगाना के कवियों एवं तेलंगाना साहित्य अकादमी के पदाधिकारियों को सम्मानित किया गया। तेलंगाना साहित्य अकादमी की ओर से डॉ. नंदिनी सिद्धा रेड्डी, कुलपति एस.वी. सत्यानारायण, अनुगु नरसिम्हा रेड्डी द्वारा हरियाणा के कवियों को सम्मानित किया गया। द प्लाजा, हैदराबाद होटल के खचाखच भरे सभागार में आयोजित इस भव्य कवि सम्मेलन में मंच संचालन डॉ. अशोक बत्रा ने किया। कार्यक्रम के अंत में अकादमी निदेशक, डॉ. कुमुद बंसल ने साहित्यिक आदान-प्रदान कार्यक्रम के सफल एवं प्रभावी आयोजन के लिए तेलंगाना अकादमी के पदाधिकारियों तथा तेलंगाना सरकार के पदाधिकारियों का आभार व्यक्त किया। 
  • चंडीगढ़, 5 अगस्त- हरियाणा सरकार ने भारतीय संस्कृति के प्राचीन त्योहार हरियाली तीज को भव्य रूप से मनाने का निर्णय लिया है। 
  • एक सरकारी प्रवक्ता ने यह जानकारी देते हुए बताया कि हरियाली तीज के अवसर पर हरियाणा राजभवन में 13 अगस्त, 2018 को सांय 6.00 बजे से एक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। 
  • उन्होंने बताया कि सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान हरियाणा राज्य के लोक नृत्यों और पंजाब राज्य की संस्कृति पर आधारित एक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा। इसके अतिरिक्त, इसके कार्यक्रम में देश के चार अन्य राज्यों के उच्च कोटि के सांस्कृतिक दलों को भी आमंत्रित किया जाएगा जो अपनी प्रस्तुति के माध्यम से अपने संबंधित राज्य की लोक संस्कृति को प्रस्तुत करेंगे।
  • उन्होंने बताया कि इस अवसर पर महिलाओं एवं बच्चों के लिए समारोह स्थल पर ही पेड़ों पर झूलों का प्रबंध किया जाएगा, जहां वे सावन मास के गीतों संग झूलों का आनन्द ले सकेंगे। महिलाओं के लिए रंग-बिरंगी चूडिय़ों, गजरों और मेंहदी लगवाने की व्यवस्था भी की जाएगी। इसके अतिरिक्त, बच्चों को पर्याप्त मात्रा में गुब्बारे और खिलौने उपलब्ध करवाए जाएंगे। 
  • तीज के अवसर पर लोग हरियाणा में बनाए जाने वाले घेवर, मालपुए, खीर, पेड़े आदि जैसे विभिन्न मीठे व्यंजनों का जमकर लुत्फ उठा सकेंगे। इसके अतिरिक्त, सांस्कृतिक कार्य में भाग लेने वाले कलाकारों को स्मृति चिह्नï भेंट कर सम्मानित किया जाएगा।
  • प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवन में कम से कम एक पौधा लगाए: बी एस संधू
  • डीजीपी ने पुलिस लाईन में किया पौधारोपण, पौधारोपण के लिए सभी संस्थाओं को आगे आने की जरूरत
  • चंडीगढ़, 5 अगस्त- हरियाणा पुलिस महानिदेशक, श्री बी.एस.संधू ने कहा कि वातावरण को स्वच्छ बनाने के लिए प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवन में कम से कम एक पौधा अवष्य लगाना चाहिए। इस कार्य को नैतिक कर्तव्य समझ कर पूरा करने का प्रयास करना चाहिए। इतना ही नहीं राज्य सरकार ने पूरे प्रदेश में पौधगिरी कार्यक्रम भी शुरू किया हुआ है जिसका शुभारंभ स्वयं मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल द्वारा किया गया था।
  • पुलिस महानिदेशक श्री संधू आज पुलिस लाइन, कुरुक्षेत्र में पुलिस प्रशासन द्वारा आयोजित पौधारोपण कार्यक्रम में बोल रहे थे। 
  • वातावरण को प्रदूषण मुक्त बनाने के लिये युवा पीढ़ी को इस अभियान का अहम हिस्सा बनाने की जरुरत पर बल देते हुए श्री संधू ने कहा कि पृथ्वी के बढ़ते तापमान को रोकने एवं प्रकृति के संतुलन को बनाये रखने के लिये जरूरी है कि अधिक से अधिक वृक्षारोपण किया जायें। उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के ’’स्वच्छ भारत’’ के सपने को साकार करने में युवा पीढ़ी अहम भूमिका निभा सकती है। उन्होने पर्यावरण संरक्षण के लिए युवाओं से आगे आने का आहवान भी किया। 
  • उन्होने कहा कि पुलिस प्रशासन द्वारा पूरे प्रदेश में पौधारोपण अभियान को एक मिशन के रुप मे लेकर पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है। इतना ही नहीं पुलिस के साथ जुड़े स्कूलों के विद्यार्थियों के सहयोग से भी पौधे लगाने का काम किया जा रहा है।    पुलिस महानिदेशक ने पुलिस कर्मचारियों के बच्चों को पौधे भी वितरित करते हुए कहा कि एनजीओ द्वारा वातावरण को बचाने के लिए पोधारोपण करने का कार्य सराहनीय है। प्रत्येक व्यक्ति के जीवन में पेड़ों के महत्व पर प्रकाष डालते हुए उन्होने कहा कि आमजन को अपने आसपास पौधे अवश्य लगाने चाहिए। उन्होंने कहा कि पौधे लगाने से वातावरण अच्छा रहेगा । 
  • इसके अतिरिक्त, श्री संधू ने कुरुक्षेत्र के द्रोणाचार्य स्टेडियम के पास राहगिरी का भी ष्षुभारंभ किया। श्री संधू ने राहगिरी में भाग लेने वाले कलाकारों को भी एक-एक पौधा देकर सम्मानित किया।
  • इस अवसर पर बोलते हुए पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र पाल सिंह कहा कि जिला कुरुक्षेत्र के सभी पुलिस थानों व चैंकियों के आस पास पौधे लगाने का काम किया जाएगा ताकि राज्य सरकार के लक्ष्य को पूरा किया जा सके। इतना ही नहीं पुलिस लाइन में रहने वाले परिवारों को भी पौधा लगाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।
  • इस अवसर पर विधायक श्री सुभाष सुधा व डॉ० पवन सैनी व जिला व पुलिस प्रशासन के अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।
  • चंडीगढ़, 5 अगस्त-हरियाणा के राज्यपाल प्रो० कप्तान सिंह सोलंकी कल दोपहर बाद 2.00 बजे जींद जिले के सफीदों में पहुंचेंगे। 
  • एक सरकारी प्रवक्ता ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इस दौरान राज्यपाल स्वामी गौ रक्षानंद गौशाला में शैड का उदघाटन करेंगे और स्वामी गौरक्षानंद की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। 
  • चण्डीगढ़, 5 अगस्त- हरियाणा मानव अधिकार आयोग द्वारा महिला एवं बाल विकास, शिक्षा, स्वास्थ्य और सूचना,जन सम्पर्क एवं भाषा विभाग के सहयोग से 6 अगस्त, 2018 को एनडीआरआई, करनाल में ‘स्तनपान-बच्चों का मूल मानव अधिकार’ विषय पर एक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
  • एक सरकारी प्रवक्ता ने यह जानकारी देते हुए बताया कि राज्यपाल प्रो. कप्तान सिंह सोलंकी इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि होंगे जबकि हरियाणा के महाधिवक्ता श्री बलदेव राज महाजन इस अवसर पर सम्मानित अतिथि होंगे। इसके अतिरिक्त, आयोग के अध्यक्ष श्री न्यायमूर्ति सतीश कुमार मित्तल और आयोग के सदस्य श्री न्यायमूर्ति के.सी.पूरी भी इस अवसर पर उपस्थित रहेंगे। 
  • कार्यक्रम का शुभारंभ प्रात: 10.30 बजे मुख्य अतिथि के आगमन एवं दीप प्रज्जवलन के साथ होगा। आयोग के सदस्य श्री न्यायमूर्ति के.सी.पूरी स्वागत अभिभाषण देंगे। इसके अतिरिक्त, स्कूली बच्चों द्वारा स्किट एवं प्ले का मंचन करने के अतिरिक्त स्तनपान पर गीत भी प्रस्तुत किए जाएंगे। 
  • इस अवसर पर मैक्स अस्पताल, दिल्ली के बाल विशेषज्ञ (नियोनेटोलॉजिस्ट)डॉ. अजय प्रकाश मेहता नवजात शिशुओं को स्वस्थ रखने में स्तनपान के महत्व बारे जानकारी देंगे। इसके अतिरिक्त, आयोग के अध्यक्ष श्री न्यायमूर्ति सतीश कुमार मित्तल एवं हरियाणा के महाधिवक्ता श्री बलदेव राज महाजन भी उपस्थित लोगों को सम्बोधित करेंगे। कार्यक्रम का समापन राज्यपाल प्रो. कप्तान सिंह सोलंकी के अभिभाषण तथा पुरस्कार वितरण के साथ होगा।
  • चण्डीगढ़, 5 अगस्त- हरियाणा सरकार ने पहली मई, 2018 से श्रवण बाधित कर्मचारियों सहित मूक एवं बधिर कर्मचारियों को मूल वेतन का 10 प्रतिशत की दर से वाहन भत्ता देने का निर्णय लिया है।
  • यह जानकारी देते हुए एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि 10 प्रतिशत वाहन भत्ता बशर्ते न्यूनतम 2500 रुपये  और अधिकतम 7200 रुपये  60 डेसिबल या उससे अधिक सुनने वाले श्रवण बाधित कर्मचारियों सहित मूक एवं बधिर कर्मचारियों को दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि वाहन भत्ते पर वर्तमान मंहगाई भत्ते की दर भी देय होगी।
  • उन्होंने कहा कि वाहन भत्ता सरकारी अस्पताल के ईएनटी विभाग के अध्यक्ष की सिफारिशों पर देय होगा। यह भत्ता उन कर्मचारियों पर लागू नहीं होगा जो इन नियमों के अंतर्गत तो आते हैं लेकिन उन्हें सरकारी खर्चे पर वाहन सुविधा प्रदान की जाती है। 
  • मुख्यमंत्री ने रखी सामुदायिक केंद्र व खेल स्टेडियम की आधारशिला
  • : नौ एकड़ में 1 करोड़ रुपये की लागत से सरहेड़ा रोड पर बनेगा खेल स्टेडियम
  • : 3 करोड़ 5 लाख की लागत से सवा तीन करोड़ रुपये में बनेगा सामुदायिक केंद्र तीन एकड़
  • चंडीगढ़, 5 अगस्त- हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने आज बरवाला में 9 एकड़ भूमि पर बनने वाले खेल स्टेडियम व सवा तीन एकड़ भूमि पर बनने वाले सामुदायिक भवन की आधारशिला रखते हुए हलका वासियों को बधाई दी।
  • मुख्यमंत्री ने कहा कि बरवाला में सरहेड़ा रोड पर वार्ड नंबर 2 में 305 लाख रुपये की लागत से सामुदायिक भवन बनेगा जिसका निर्माण अगले 9 माह में पूरा करवाया जाएगा। इसमें गाडिय़ों के लिए पार्किंग, महिला व पुरुषों के साथ-साथ दिव्यांगों के लिए विशेष शौचालय बनवाए जाएंगे। सामुदायिक भवन बनने से शहरवासियों को सामूहिक कार्यक्रमों के आयोजन में सुविधा होगी।
  • इसी प्रकार मुख्यमंत्री ने बरवाला में 9 एकड़ भूमि पर 1 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले खेल स्टेडियम का भी शिलान्यास किया। इस खेल स्टेडियम का निर्माण अगले 6 माह में पूरा किया जाएगा। स्टेडियम में वॉली-बॉल मैदान, खो-खो ग्राउंड व बास्केट बाल आदि का निर्माण किया जाएगा। यह बरवाला शहर का पहला स्टेडियम होगा जिसमें दर्शकों के बैठने के लिए सीटें, पार्किंग व शौचालयों का निर्माण भी कियाय जाएगा। इसमें खिलाडिय़ों के लिए बहुद्देश्यीय हॉल भी बनवाया जाएगा।
  • चंडीगढ़, 5 अगस्त- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा कि कपास बोने वाले किसानों को कपास की 3433 रुपये प्रति क्विंटल की लागत के मुकाबले अब उन्हें कम से कम 5150 रुपये का प्रति क्विंटल भाव जरूर मिलेगा। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने खरीफ फसलों का समर्थन मूल्य लागत से डेढ़ गुणा करके उस लक्ष्य को प्राप्त करने की दिशा में एक बड़ा कदम बढ़ाया है जिसके तहत 2022 तक किसानों की आय को दोगुना किया जाएगा।
  • यह घोषणा मुख्यमंत्री ने आज बरवाला की कपास मंडी में आयोजित कपास-किसान धन्यवाद रैली में प्रदेश के किसानों के विशाल जनसमूह को संबोधित करते हुए की।
  • उन्होंने कहा कि इसके अलावा बाजरा उगाने वाले किसानों को सर्वाधिक लाभ दिया गया है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार द्वारा लागू की जा रही योजनाओं के बाद खुशहाली में किसान पीछे नहीं रहेगा। 
  • इस अवसर पर एक अन्य महत्वपूर्ण घोषणा करते हुए श्री मनोहर लाल ने कहा कि प्रदेश में 2 लाख नए बीपीएल राशन कार्ड बनाए जाएंगे ताकि सरकारी योजनाओं का लाभ और अधिक लोगों तक पहुंचाया जा सके। उन्होंने बरवाला हलका को 110 करोड़ रुपये की सौगातें देते हुए रैली के संयोजक भाजपा जिलाध्यक्ष सुरेंद्र पूनिया को मांगों की सूची में 20 करोड़ रुपये के अतिरिक्त कामों को जोडऩे का अधिकार दिया। इससे पूर्व उन्होंने बरवाला में 1 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले खेल स्टेडियम तथा 3 करोड़ 5 लाख रुपये की लागत से बनने वाले सामुदायिक भवन की आधारशिला रखी।
  • मुख्यमंत्री मनोहर लाल स्वयं ट्रैक्टर चलाकर रैली स्थल तक पहुंचे। इस दौरान वित्त एवं राजस्व मंत्री कैप्टन अभिमन्यु, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला, जिलाध्यक्ष सुरेंद्र पूनिया सहित अन्य पदाधिकारी भी उनके साथ ट्रैक्टर पर सवार थे। मंच पर पहुंचने के बाद भाजपा की संयोजक टीम ने कपास की विशाल माला तथा हल देकर मुख्यमंत्री का स्वागत किया। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला, वित्तमंत्री कैप्टन अभिमन्यु, कृषि मंत्री ओमप्रकाश धनखड़, राज्यमंत्री डॉ. बनवारी लाल तथा हिसार विधायक व हरियाणा ब्यूरो ऑफ पब्लिक इंटरप्राइजेज के चेयरमैन डॉ. कमल गुप्ता सहित अन्य भाजपा नेताओं को भी हल व कपास के फूलों के गुलदस्ते देकर उनका स्वागत किया।
  • मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र व प्रदेश की वर्तमान सरकार अमीरों की नहीं बल्कि गरीबों व पिछड़ों की सरकार है। उन्होंने कहा कि गरीबों को उनका हक मिलना ही चाहिए। उन्होंने घोषणा की कि कल्याणकारी योजनाओं का लाभ और अधिक लोगों तक पहुंचाने के लिए प्रदेश में 2 लाख नए राशन कार्ड बनाए जाएंगे जिसका कार्य अगले महीने से शुरू किया जाएगा। 
  • उन्होंने कहा कि जब किसान की आमदनी बढ़ेगी तो उसके साथ-साथ दुकानदारों, व्यापारियों व उद्योगपतियों का भी काम बढ़ेगा जिससे देश का समग्र विकास होगा। उन्होंने किसानों के हित में चलाई जा रही भावांतर भरपाई योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना सहित अन्य अनेक महत्वपूर्ण योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि प्रदेश के 6 जिलों के 2300 गांवों को 24 घंटे बिजली दी जा रही है बाकि जिलों को भी 15, 18 व 22 घंटे बिजली दी जा रही है। उन्होंने कहा कि सरकार ने विशेष प्रयास करके 13 प्रतिशत बिजली घाटा कम किया है। 
  • मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा को एसवाईएल के पानी का हक दिलाने के लिए सुप्रीम कोर्ट ने भी अपनी मोहर लगा दी है और हरियाणा को उसके हिस्से का पानी मिलकर रहेगा, इस मामले में विपक्षी दलों को राजनीति करने की जरूरत नहीं है। पानी की कमी के बावजूद उपलब्ध जल का उचित प्रबंधन किया जा रहा है और सरकार द्वारा प्रदेश के भिवानी, हिसार दादरी, महेंद्रगढ़ व मेवात की 300 में से 293 टेलों पर 25 साल बाद पानी पहुंचाया गया है। 
  •  उन्होंने कहा कि यह सरकार भ्रष्टाचार करने वालों को सबक सिखाएगी। जो भूपेंद्र हुड्डा पहले कहते थे कि मेरे कार्यकाल की जांच करवा लो, उनके खिलाफ चार जांचें शुरू होते ही कहने लगे हैं कि सरकार बदले की भावना से काम कर रही है। उन्होंने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि भ्रष्टाचार करने के मामले में पूर्व मुख्यमंत्री को अवश्य ही सलाखों के पीछे जाना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि समाज में फूट डालने वालों और लोगों की संपत्ति जलाने वालों को भी बख्शा नहीं जाएगा। सरकार द्वारा एक-एक से हिसाब लिया जाएगा। 
  • उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार ने अब तक मेरिट के आधार पर नौकरी दी हैं और हमारा प्रयास है कि प्रदेश के हर घर को कम से कम एक सरकारी नौकरी दी जाएगी। उन्होंने कहा कि जिन घरों में अभी कोई व्यक्ति नौकरी में नहीं हैं उनके सदस्यों को इंटरव्यू में पांच अंक तथा विधवाओं को भी 5 अंक प्रदान किए जाएंगे। 
  • मुख्यमंत्री ने कहा कि मेरे पिताजी एक छोटे किसान थे जिनके साथ मैंने भी बचपन में खेती का कार्य किया है। उन्होंने हरियाणवी में कहा कि मैं भी लामणी करया करदा और रातों को खेत में पाणी भी लगाया करता। उन्होंने कहा कि वह सुबह चार बजे उठकर साइकिल पर सब्जी लेकर मंडी जाते थे। उन्होंने पूछा कि किसान नेता बनने की कोशिश करने वाले भूपेंद्र हुड्डा बताएं कि उन्होंने या उनके बेटे ने क्या किसी दिन खेतों में जाकर काम किया है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार अपने एक-एक दिन और एक-एक काम का हिसाब देने को तैयार है लेकिन क्या कांग्रेस और इनेलो के नेता अपने शासन का हिसाब देने को तैयार हैं।
  • मुख्यमंत्री ने बरवाला विधानसभा क्षेत्र के लिए 110 करोड़ रुपये के विकास कार्यों की घोषणा करते हुए बताया कि दो साल पहले इसी मंडी में उन्होंने जो घोषणाएं की थीं उनमें से 90 प्रतिशत या तो पूरी हो चुकी हैं या उन पर काम चल रहा है। उन्होंने कहा कि बरवाला-खेदड़ सडक़ 9 करोड़ रुपये से बन रही है, खेदड़-अग्रोहा सडक़ को 21 करोड़ रुपये की लागत से फोर लेन करवाया जा रहा है। बरवाला-खेड़ी चोपटा को 31 करोड़ से फोर लेन किया जाएगा। बधावड़ माइनर की रिमोडलिंग की गई है। इसी प्रकार पंघाल -सरसोद सडक़ 4 करोड़ से बनवाई जाएगी। इसी प्रकार 4 करोड़ रुपये से बरवाला में नगर पालिका कार्यालय बनवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि बरवाला की अनियमित कालोनियों को नियमित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि रैली के संयोजक सुरेंद्र पूनिया अपनी मांगों की सूची में 20 करोड़ रुपये के अतिरिक्त कामों को भी जोड़ सकते हैं। मुख्यमंत्री ने नारनौंद हलके के लिए भी 100 करोड़ रुपये के विकास कार्य करवाने की घोषणा की। रैली में उमड़ी अपार भीड़ को देखकर उत्साहित मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने उनसे किसान को देंगे पूरे दाम, देश के हित में करेंगे काम के नारे भी लगवाए। 
  • वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि आने वाली पीढिय़ा इतिहास में किसानों के हित में किए गए कार्यों के लिए यदि किसी को जानेंगी तो उनमें सबसे ऊपर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम होगा। कांग्रेस पार्टी ने 60 साल तक देश पर शासन किया और किसान हित के लिए बनाई गई स्वामीनाथन रिपोर्ट को कांग्रेस ने 8 साल तक दबाए रखा। उन्होंने कहा कि हमने किसानों को अपनी सरकार आने पर किसानों के हित में फैसले लेने का जो वायदा किया था उसे आज पूरा किया गया है। हम न तो समर्थन मूल्य देंगे, न ही न्यूनतम मूल्य बल्कि इससे भी आगे बढक़र हम हर फसल का लाभकारी मूल्य देेंगे। 
  • हम सभी विपक्षी नेताओं को खुली चुनौती देते हैं कि वे विधानसभा के बाहर झूठी व भ्रामक बातें करने की बजाए विधानसभा में हमसे बहस करें। इसके बाद जनता खुद देख लेगी कि उनसे हमारा पलड़ा भारी रहेगा। 
  • कपास रैली को संबोधित करते हुए कृषि मंत्री ओम प्रकाश धनखड़ ने कहा कि पूर्व की सरकारें किसान हितैषी होने का दावा करती रही हैं लेकिन किसी ने भी किसान की भलाई के लिए काम नहीं किया। जब फसलों के भाव बढ़ाने की बात होती थी तो केवल एक से 20 रुपये तक फसलों के भाव बढ़ाए जाते थे और चुनाव नजदीक होते थे, तो ज्यादा से ज्यादा 50 रुपये की बढ़ोतरी करने का प्रलोभन दे देते थे। आज हमने सही मायने में किसान के दुख को समझा है और फसलों के लाभकारी भाव को इस प्रकार से निर्धारित किया है जोकि आगे आने वाले समय में बढ़ तो सकता है, घट नहीं सकता। 
  • रैली को संबोधित करते हुए भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला ने कहा कि 4 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फसल लागत का 50 प्रतिशत लाभकारी मूल्य देने की घोषणा करके किसानों के जीवन में खुशहाली लाने का काम किया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल खुद एक किसान के बेटे हैं, जिसका प्रमाण उन्होंने पंजाब में आयोजित रैली के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को प्रदेश के किसानों का एक-एक दाना खरीदने की बात कहकर दिया। 
  • जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी राज्यमंत्री डॉ. बनवारी लाल तथा हरियाणा ब्यूरो ऑफ पब्लिक इंटरप्राईजेज के चेयरमैन डॉ. कमल गुप्ता के अलावा रैली के संयोजक व भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष सुरेंद्र पूनियां ने रैली को संबोधित किया। 
  • इस अवसर पर मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार राजीव जैन, मिट्टी कला बोर्ड चेयरमैन कर्णसिंह रानोलिया, कॉन्फेड चेयरमैन कैप्टन भूपेंद्र, अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम की चेयरपर्सन सुनीता दुग्गल, हरियाणा वेयर हाउसिंग कॉरपोरेशन चेयरमैन श्रीनिवास गोयल, हरियाणा पर्यटन निगम के चेयरमैन जगदीश चोपड़ा, मंडल आयुक्त राजीव रंजन, हिसार रेंज आईजी संजय कुमार, उपायुक्त अशोक कुमार मीणा, पुलिस अधीक्षक शिवचरण, भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष समय सिंह भाटी, भाजपा के प्रदेश महामंत्री संजय भाटिया, भाजपा प्रदेश सचिव व जिला प्रभारी जवाहर सैनी, जिला अध्यक्ष सुरेंद्र पूनिया, महामंत्री सुजीत कुमार, आशा रानी खेदड़, जिला परिषद चेयरमैन ब्रह्मदेव स्याहड़वा, प्रो. मंदीप मलिक, जोगीराम सिहाग, सुदेश चौधरी, बरवाला मार्केट कमेटी चेयरमैन रणधीर सिंह धीरू, युवा नेता अजय सिंधु, जिला सचिव कृष्ण बिश्नोई, गायत्री यादव, सुनीता रेड्ढू, सीमा गैबीपुर व सत्यपाल श्योराण सहित बड़ी संख्या में भाजपा नेता व गणमान्य व्यक्ति व आसपास के विभिन्न गांवों के ग्रामीण भी मौजूद थे।