सोमवार, August 13, 2018
- 15 अगस्त 72वां स्वतंत्रता दिवस हरियाणा के लिए होगा खास,
- हिसार से मुख्यमंत्री करेंगे पहले हवाई अड्डे का उद्घाटन -राव नरबीर
- चंडीगढ़, 13 अगस्त- हरियाणा के नागरिक उड्डïयन मंत्री राव नरबीर सिंह ने कहा है कि इस वर्ष 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस हरियाणा के लिए खास होगा इस दिन मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल हरियाणा के पहले हवाई अड्डे का उद््घाटन करेंगे और इसके साथ ही हिसार से चण्डीगढ़ व दिल्ली की उड़ाने विधिवत रूप से संचालित हो जाएंगी।
- आज यहां जारी एक वक्तव्य में राव नरबीर सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की आम आदमी को सस्ती हवाई यात्रा की उपलब्ध करवाने के तहत देश में क्षेत्रीय हवाई कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए उड़ान योजना लागू की गई है। हरियाणा के हिसार हवाई अड्डे को इस योजना से जोड़ा गया है।
- उन्होंने बताया कि मैसर्ज पिनाकले एयरवेज लि0 ने हिसार से चण्डीगढ़ व हिसार से दिल्ली हवाई रुट की सेवाएं देने के लिए एक सप्ताह में दोनों रुटों पर 6 फ्लाइट देने की सहमति दी है। उन्होंने बताया कि इस हवाई अड्डïे के निर्माण पर 12.36 करोड़ रुपये खर्च हुए है और विभाग ने इसे रिकॉर्ड टाइम में तैयार किया है।
- उन्होंने बताया कि नागरिक विमानन क्षेत्र में तेजी से बढ़ते अवसरों का अधिक से अधिक लाभ उठाने के लिए सरकार ने प्रदेश के पांच हवाई अड्डों में मौजूदा हवाई पट्टियों का विस्तार करने का निर्णय लिया है। उन्होंने बताया कि करनाल, पिंजौर, भिवानी और नारनौल में चार हवाई पट्टियों का 5000 फुट तक विस्तार किया जाएगा ताकि मध्यम आकार के विमानों को पार्किंग, सब-बेसिंग, फ्लाइंग प्रशिक्षण के साथ-साथ साहसिक खेलों जैसी विभिन्न गतिविधियों की सुविधा उपलब्ध करवाई जा सके। इसके लिए विभाग द्वारा पहले ही अभिरूचि की अभिव्यक्ति प्रकाशित की जा चुकी है।
- उन्होंने बताया कि हिसार में अगले वर्ष के अंत तक बेहतरीन लेंडिग सुविधाओं के साथ हवाई पट्टी का 9000 फुट तक विस्तार किया जाएगा। जहां इसके विकास के दूसरे चरण में बड़े विमानों के लिए पार्किंग, बेसिंग और रखरखाव, मरम्मत और ओवरहाल (एमआरओ) सुविधाएं होंगी।
- चण्डीगढ़, 13 अगस्त- हरियाणा के राज्यपाल प्रो० कप्तान सिंह सोलंकी ने कहा कि जिस प्रदेश की महिलाएं व बच्चें खुशहाल व समृद्ध होंगे, वह प्रदेश समृद्ध होगा। उन्होंने कहा कि जो समाज अपनी धरोहर और विरासत से दूर हो जाता है तो वह कभी प्रगति नही कर सकता, इसलिए समाज को धरोहर और विरासत से जोडक़र उत्थान की दिशा में अग्रसर करना हम सभी का उत्तरदायित्व है।
- प्रो. कप्तान सिंह सोलंकी आज हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद द्वारा हनुमान वाटिका परिसर, कैथल में आयोजित राज्य स्तरीय हरियाणा हरियाली तीज महोत्सव के मौके पर मुख्यातिथि के रूप में बोल रहे थे।
- उन्होंने राष्टï्रीयगान के बाद दीप प्रज्ज्वलित करके तीज महोत्सव का विधिवत रूप से शुभारंभ किया। उन्होंने प्रदेश वासियों को तीज महोत्सव की शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए कहा कि हरियाणा की तीज विख्यात है, जो खुशहाली का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि उनके कार्यकाल के दौरान यह पहला मौका है, जब राज भवन से बाहर भी कैथल में राज्य स्तरीय तीज महोत्सव आयोजित किया जा रहा है तथा इस महोत्सव में महिलाओं व बच्चों सहित रिकार्ड तोड़ भीड़ इस बात का प्रमाण है कि इस वर्ग का इस महोत्सव के प्रति अटूट लगाव है। उन्होंने कहा कि हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद की स्थापना 1 अप्रैल, 1971 में हरियाणा के गठन के 5 वर्ष बाद इस उद्देश्य के साथ की गई थी कि समाज के 2 वर्ग महिलाएं व बच्चें खुशहाल हों। उन्होंने कहा कि इन बच्चों में भी सभी बराबर नही है, कुछ साधन संपन्न हैं तो कुछ गरीब व सुविधाओं से वंचित बच्चे भी हैं। यदि हम प्रदेश का विकास चाहते हैं तो इन बच्चों को सभी सुविधाएं उपलब्ध करवाना हमारा कर्तव्य है।
- प्रो. कप्तान सिंह सोलंकी ने कहा कि समाज को प्रगति पथ पर अग्रसर करने के लिए धरोहर और विरासत के साथ जोडऩा जरूरी है। हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद ने लोगों को धरोहर और विरासत से जोडक़र समाज को उत्थान की दिशा में एक नया रास्ता दिखाया है। उन्होंने बताया कि परिषद द्वारा समाज उत्थान की ऐसी योजनाएं लागू की हैं, जिससे इस परिषद के काम में चार चांद लगाए हैं तथा प्रगति के सोपान पर आगे बढ़ाया है। उन्होंने कहा कि सरकार समाज बनाता है, इसलिए सरकार की बजाए समाज महत्वपूर्ण है। हरियाणा में समाज उत्थान के लिए गैर सरकारी संगठनों को जिम्मेवारी सौंपी गई है, जिसमें हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद, हरियाणा राज्य रैडक्रॉस सोसायटी तथा सेंट जोन एंबुलैंस ऐसे संगठन है, जो गैर सरकारी होकर समाज की उन्नति में योगदान दे रहे हैं। उन्होंने बाल कल्याण परिषद के लिए सहायता करने वाले आजीवन सदस्यों का भी आभार व्यञ्चत करते हुए कहा कि गत चार माह के दौरान मानद महासचिव श्री कृष्ण ढुल के कार्यभार संभालने के बाद 3 करोड़ रुपए की राशि एकत्र की गई है, जो अभाव ग्रस्त बच्चों के उत्थान की गतिविधियों के लिए निवेश की जाती है। उन्होंने परिषद के मानद महासचिव श्री कृष्ण ढुल द्वारा किए गए कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि कुछ पद लेने वाले नामदार होते हैं तो कुछ कामदार होते हैं, लेकिन मानद महासचिव कामदार व्यक्ति हैं, जिन्होंने परिषद को विकास की बुलंदियों पर अग्रसर किया है।
- उन्होंने कहा कि आज भी लगभग 20 लोगों ने एक करोड़ रुपये से अधिक की राशि परिषद को सहायतार्थ उपलब्ध करवाई है। उन्होंने राज्य स्तरीय तीज महोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले बच्चों की प्रशंसा करते हुए कहा कि इन बच्चों ने अपनी प्रतिभा का भव्य प्रदर्शन किया है तथा उपस्थित लोगों को अपने कार्यक्रमों के माध्यम से सामाजिक संदेश दिए हैं। राज्यपाल ने आज के इस समारोह में किए गए पौधा रोपण का जिक्र करते हुए कहा कि पर्यावरण संरक्षण जरूरी है। उन्होंने इस मौके पर सेरधा के राजकीय वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय में 40 लाख रुपए की लागत से विकसित किए जाने वाले हर्बल पार्क का भी हनुमान वाटिका परिसर में शिलान्यास किया। उन्होंने परिषद द्वारा लगाई गई धरोहर प्रदर्शनी का अवलोकन किया तथा तीज मेले में लगाए गए झूलों का आनंद भी लिया। राज्यपाल ने आजीवन सदस्यों व प्रशासनिक अधिकारियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
- इस मौके पर राज्यपाल ने हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद के ईआरपी सिस्टम तथा परिषद की वैबसाईट भी लांच की। परिषद द्वारा परिषद की गतिविधियों से संबंधित लघु फिल्म का भी प्रदर्शन किया गया।
- हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद के मानद महासचिव श्री कृष्ण ढुल ने राज्यपाल का स्वागत करते हुए कहा कि परिषद द्वारा बच्चों के उत्थान के लिए ऐसी योजनाएं क्रियान्वित की हैं, जिनके माध्यम से 21 प्रकार की गतिविधियां संचालित की जा रही हैं। इन गतिविधियों में एडोपशन, डे केयर सैंटर, नशा मुक्ति केंद्र, स्कूल तथा आंगनवाड़ी कार्यकर्ता प्रशिक्षण केंद्र शामिल हैं। परिषद की गतिविधियों से सवा लाख बच्चों को सेवाएं दी जा रही हैं। बाल कल्याण परिषद का उद्देश्य बच्चों का उत्थान है, जिससे राष्टï्र निर्माण में ये बच्चे अपना योगदान दे सकें। उन्होंने बताया कि हर जिला के लिए परिषद द्वारा आजीवन सदस्य बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, ताकि इस संस्था के साथ ज्यादा से ज्यादा लोग जुड़ सकें। उन्होंने राज्यपाल द्वारा राज्य स्तरीय हरियाली तीज उत्सव के लिए समय देने के लिए आभार व्यक्त किया। श्री कृष्ण ढुल ने परिषद का यह संकल्प दोहराया कि बच्चों को उनके मौलिक अधिकारों से वंचित नही रहने दिया जाएगा। उन्होंने राज्यपाल प्रो. कप्तान सिंह सोलंकी को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
- जिला बाल कल्याण परिषद की अध्यक्षा एवं उपायुक्त श्रीमती सुनीता वर्मा ने कहा कि राज्य स्तरीय तीज उत्सव का आयोजन कैथल जिला में करके इस समारोह की महता को और बढ़ाया है। उन्होंने हरियाली तीज महोत्सव की शुभकामनाएं देते हुए राज्यपाल का आभार व्यक्त किया। ऐसे महोत्सव से लोगों का जुड़ाव अपने प्रदेश की संस्कृति के साथ होने से युवा पीढ़ी को अपनी संस्कृति के प्रति सजग रहने का मौका मिलता है। उन्होंने बाल कल्याण परिषद के मानद महासचिव श्री कृष्ण ढुल का भी धन्यवाद किया, जिन्होंने इस बड़े आयोजन में अपना योगदान दिया। उपायुक्त ने जन समुदाय का भी सक्रीय भागीदारी के लिए आभार व्यक्त किया। आर्य राज सभा के जिलाध्यक्ष श्री बलजीत सिंह देशबंधु ने राज्यपाल को पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया।
- इस अवसर पर दिल्ली पब्लिक स्कूल कैथल के बच्चों ने कथक नृत्य, डीएवी स्कूल पूंडरी के विद्यार्थियों ने समूह नृत्य, डीएवी स्कूल चीका के विद्यार्थियों ने गिद्धा तथा माईल स्टोन पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने समूह नृत्य प्रस्तुत किया। इन कार्यक्रमों में विद्यार्थियों ने सावन माह के महत्व व तीज के महत्व को प्रदर्शित किया। कार्यक्रम का समापन राष्टï्रीयगान से किया गया।
- इस मौके पर गुहला विधायक कुलवंत बाजीगर, राज्यपाल के सचिव डा. अमित अग्रवाल, चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय के कुलपति आरबी सोलंकी, एसपी आस्था मोदी, अतिरिक्त उपायुक्त पार्थ गुप्ता, एसडीएम जगदीप, नगराधीश विजेंद्र हुड्डïा व बाल कल्याण परिषद के विभिन्न जिलों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
- चंडीगढ़,13 अगस्त- हरियाणा के पुलिस महानिदेशक, श्री बी.एस. सन्धू के निर्देर्शों की अनुपालना करते हुए पुलिस द्वारा गैंगस्टरों, अतिवांछित अपराधियों, नशा तस्करों व संगठित अपराध में शामिल अपराधियों पर निरंतर अंकुश लगाया जा रहा है। इसी कडी में, अपराध जांच एजेंसी ने जिला सिरसा से 5000 रुपये के ईनामी उदघोषित अपराधी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
- पुलिस विभाग के प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि पकड़े गए आरोपी की पहचान फुंडा राम उर्फ फोंडा निवासी परसराम नगर, बठिंडा पंजाब के रुप में हुई है। आरोपी के खिलाफ थाना सदर डबवाली में मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। आरोपी के खिलाफ जिला के विभिन्न थानों में चोरी व सेंधमारी के सात मामले दर्ज है।
- इस अन्य मामले में पुलिस ने गश्त व चैकिंग के दौरान एक व्यक्ति को 10 किलोग्राम चूरापोस्त के साथ गांव मांगेआना क्षेत्र से काबू किया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान पोला सिंह उर्फ पोली निवासी मांगेआना के रुप में हुई है। पकड़े गए आरोपियों से सप्लायर के बारे में नाम पता मालूम कर इस संबंध में 2 लोगों के खिलाफ भी एनडीपीएस अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर सप्लायर की तैलाश शुरू कर दी है। पकड़े गए आरापी को रिमांड पर लेकर नशा तस्करी के इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों के बारे में जानकारी हासिल कर उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।
- चण्डीगढ़, 13 अगस्त- हरियाणा के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री श्री कृष्ण कुमार बेदी ने कहा कि वृद्घावस्था सम्मान भत्ता योजना के प्रार्थियों जिनके पास पात्रता आयु प्रमाणित करने के कोई दस्तावेज है ऐसे व्यक्तियों की आयु का आकंलन जिलों के नागरिक अस्पतालों में दो चिकित्सकों के मेडिकल बोर्ड द्वारा किया जाएगा। जिसकी स्वीकृति आज मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने प्रदान की है।
- श्री बेदी ने बताया कि वृद्घावस्था सम्मान भत्ता योजना के नए आवेदकों के सम्बन्ध में भी यदि उनके पास जिला समाज कल्याण अधिकारी की संतुष्टिï के लिए निर्धारित आयु का वैध दस्तावेज उपलब्ध नहीं है तो उस स्थित में भी प्रार्थी को मेडिकल बोर्ड से अपनी आयु का आकंलन करवाना होगा।
- चण्डीगढ़, 13 अगस्त- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने भूतपूर्व लोक सभा अध्यक्ष श्री सोमनाथ चट्टर्जी के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है, जिनका आज कोलकता में निधन हो गया।
- आज यहां जारी एक शोक सदेंश में श्री मनोहर लाल ने श्री चट्टर्जी को एक अनुभवी राजनेता बताया, जिनका प्रजातंत्र में दृढ़ विश्वास था। उनके निधन से हुई क्षति को कभी पूरा नहीं किया जा सकेगा। श्री चट्टर्जी जी सदैव राष्टï्र से सम्बन्धित राजनैतिक मुद्दों पर दृढ़ता से अपना विचार रखते थे और गरीब लोगों के कल्याण के लिए दृढ़ता से उनका पक्ष रखते थे।
- मुख्यमंत्री ने शोक संतप्त परिवार के सदस्यों के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त की और दिवंगत आत्मा की शंाति के लिए प्रार्थना की।
-
हमने प्रदेश में व्यवस्था का सुधारीकरण व सरलीकरण किया, प्रदेश की जनता ई-दिशा व अंत्योदय केन्द्रों के माध्यम से सहूलियतों को कर रहे हैं महसूस - मुख्यमंत्री मनोहर लाल
मुख्यमंत्री ने सैक्टर 5 हैरिटेज लॉज के पास से हजारों मोटरसाईकिलों की अखंड भारत यात्रा को झंडी दिखाकर किया रवाना, यात्रा के संयोजक सुभाष कश्यप व विकास शिव तंवर को दी बधाई, सभी को मुख्यमंत्री ने तीज की दी बधाई
- चंडीगढ़, 13 अगस्त- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा कि प्रदेश में हमने सत्ता संभालते ही व्यवस्था का सुधारीकरण व सरलीकरण करके लोगों के लिए विकास के रास्ते आसान करने के कार्यक्रम बनाए हैं। आज लोगों को घर बैठे विकास महसूस होने लगा है, पेंशन लेने वाले को सुविधा अनुसार पेंशन मिल रही है, जरूरतमंद को बिना किसी धोखाधड़ी से राशन, अनाज, तेल, चीनी मिल रही है। ई-दिशा व अंत्योदय केन्द्रों में जाकर लोगों को सरकार की सहूलियतों के बारे में जानकारी मिली है, जरूरत की वस्तु व कार्य हरियाणा सरकार की कार्यप्रणाली से सरलता से सुलभ हो रहे हैं। प्रदेश का व्यक्ति अब बिना किसी डर-भय, भ्रष्टाचार से आगे बढ़ रहा है।
- मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल आज करनाल के सैक्टर 5 स्थित हैरिटेज लॉज के समीप अखंड भारत के उपलक्ष्य में निकाली जाने वाली शहीद सम्मान जागरूकता यात्रा में शामिल मोटरसाईकिल रैली को झंडी दिखाकर रवाना करने से पहले उपस्थित हजारों युवाओं को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने सभी देशभक्तों को श्रद्धांजलि दी और तीज पर्व की शुभकामनाएं दी। उन्होंने मोटरसाईकिल रैली के आयोजक सुभाष कश्यप व विकास शिव तंवर को बधाई देते हुए कहा कि आज स्वाधीनता के अवसर पर युवाओं में नई जागृति है, जिन शहीदों व महापुरूषों ने देश को आजाद करवाया उनकी याद को ताजा करने के लिए अखंड भारत यात्रा के रूप में करनाल के युवाओं ने योजना बनाई है कि सभी शहीदों की प्रतिमाओं को सम्मानपूर्वक दूध व गंगाजल से धोया जाए और उनका सम्मान किया जाए जिन्होंने आज हमें अपने बलिदान को देकर हमें खुली हवा में रहने का अवसर दिया।
- उन्होंने कहा कि शहीदों व देशभक्तों का ऋण हम कभी चुका नहीं सकते। उनकी याद को ताजा करने के लिए हमने देखा कि शहर में स्वतंत्रता सेनानी लाला लाजपत राय, महर्षि कश्यप व स्वतंत्रता सेनानी मदन लाल ढिंगरा की प्रतिमाएं कहीं नहीं लगी हैं, इसके लिए निर्णय लिया गया है कि स्वतंत्रता सेनानी लाला लाजपत राय, समाज के सच्चे पथ प्रदर्शक महर्षि कश्यप की प्रतिमा को सुंदर तरीके से कर्ण लेक के अंदर लगवाया जाएगा और इसी प्रकार देशभक्त स्वतंत्रता सेनानी मदन लाल ढींगरा की प्रतिमा मेरठ रोड, सैक्टर 6 व 7 के चौराहे पर लगाया जाएगा ताकि आने वाली पीढ़ी इन वीरों से प्रेरणा ले सके।
- इस मौके पर भाजपा के जिलाध्यक्ष जगमोहन आनंद ने अखंड भारत यात्रा में जुड़े सभी युवा साथियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि आज हम आजाद हैं और आजादी की 72वीं वर्षगांठ पर हमारे युवा मोटरसाईकिल रैली के माध्यम से जनता को अपने देशभक्त शहीदों की याद को ताजा करने का एक संदेश देना चाहते हैं। भाजपा का भी यही उद्देश्य है कि रीति-नीति-संस्कृति देश की समृद्धि में किस प्रकार प्रभावित हो इसके लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री सहित अनेक युवा सहयोग कर रहे हैं।
- इस मौके पर मोटरसाईकिल रैली में सहयोगी भाजपा के वरिष्ठ नेता अशोक सुखीजा ने अखंड भारत यात्रा में शामिल युवा सुभाष कश्यप, विकास शिव तंवर, देव कश्यप के साथ-साथ सभी युवा साथियों का स्वागत और देशभक्ति के जज्बे को सलाम किया। यात्रा के संयोजक सुभाष कश्यप ने आए हुए अतिथियों का स्वागत किया और कहा कि हम सरल हैं, कामगार हैं, मुख्यमंत्री जी हम गरीबों का सहयोग करना और सदा-सदा हम आपके साथ हैं। इस मौके पर आयोजकों द्वारा बड़ी माला से समाजसेवी आर.डी. कल्याण की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री व अतिथियों का स्वागत किया गया।
- इस मौके पर असंध के विधायक स. बख्शीश सिंह, नीलोखेड़ी के विधायक भगवानदास कबीरपंथी, घरौंडा के विधायक हरविन्द्र कल्याण, भाजपा जिलाध्यक्ष जगमोहन आनंद, ओएसडी अमरेन्द्र सिंह, स्वच्छ भारत मिशन हरियाणा के उपाध्यक्ष सुभाष चंद्र, केशकला बोर्ड के उपाध्यक्ष यशपाल ठाकुर, भाजपा के महासचिव योगेन्द्र राणा, दीपक गुप्ता, पूर्व मेयर रेणू बाला गुप्ता, प्रशासन की ओर से उपायुक्त डॉ. आदित्य दहिया, पुलिस अधीक्षक एस.एस. भोरिया सहित अन्य गणमान्य व भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।
- हमारी खामोशी, सेवा, विनम्रता, प्रेम को हमारी कमजोरी न समझें, कानून तोडऩे वाले को देंगे मुंह तोड़ जवाब - मुख्यमंत्री मनोहर लाल
- मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी खामोशी, सेवा, विनम्रता, प्रेम को हमारी कमजोरी न समझें बल्कि हम अपने प्रदेश का आगे ले जाने के लिए, हर नागरिक के विकास के रास्ते आसान करने के लिए आगे बढ़ रहे हैं, कुछ लोग इसे हमारी कमजोरी समझकर कानून अपने हाथ लेने की कोशिश करते हैं, इस प्रदेश में व्यवस्था बहाली करना हमारी प्राथमिकता है, परंतु जो भी कानून तोड़ेगा उसका मुंह तोड़ जवाब दिया जाएगा और उसको बख्शा नहीं जाएगा।
- गोपीवाली गामड़ी में बनाई जाएगी चौपाल - मुख्यमंत्री मनोहर लाल
- मुख्यमंत्री ने यात्रा के कार्यक्रम में गोपीवाली गामड़ी में कश्यप चौपाल बनाने की घोषणा करते हुए कहा कि वह इस चौपाल के लिए जगह देख लें हम उनकी चौपाल पर जो खर्च होगा उसके लिए अनुदान देंगे। मुख्यमंत्री ने यह भी घोषणा की जो भी इस मौके पर उनके द्वारा मांग रखी गई है उन सभी मांगों को पूरा किया जाएगा।
- जब भी करनाल में आते हैं तो कोई न कोई सौगात जरूर देते हैं, हमारा उद्देश्य लोगों की सेवा करना - मुख्यमंत्री मनोहर लाल
- पंचायत भवन परिसर से 33 के.वी. के दो सब-स्टेशनों का उद्घाटन तथा दो सामुदायिक केन्द्रों का किया शिलान्यास
- मुख्यमंत्री ने 8 करोड़ रुपये के विकास कार्यों की दी सौगात
- चंडीगढ़,13 अगस्त- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने करनाल की जनता को करीब 8 करोड़ रुपये के विकास कार्यों की सौगात दी है। उन्होंने असंध विधानसभा क्षेत्र के गांव चौगामा व बदराला में बने 33 के.वी. के सब-स्टेशन का उद्घाटन किया। इन सब-स्टेशनों के बनने पर करीब 5 करोड़ 50 लाख रुपये का खर्च हुआ है और यहीं से मुख्यमंत्री ने करनाल विधानसभा क्षेत्र के गांव पुंडरक व कलामपुरा में बनने वाले सामुदायिक केन्द्रों का शिलान्यास किया। इन केन्द्रों के बनने पर करीब 2 करोड़ 50 लाख रुपये की राशि खर्च होगी।
- मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने आज करनाल में करीब 8 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास किया है। जब भी वह करनाल में आते हैं तो करनाल की जनता के लिए एक नई सौगात लेकर आते हैं, इसी कड़ी में उन्होंने आज भी उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम द्वारा चौगामा खंड असंध के बिजली उपभोक्ताओं को अच्छी वोल्टेज व निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए बंदराला में एक नए 33 के०वी० सबस्टेशन का निर्माण करवाया गया है। इस सब स्टेशन को 220 के०वी० सब स्टेशन मुण्ड से लगभग 6 कि०मी० लम्बी 33 के०वी० लाईन के द्वारा जोड़ा गया है। इसमें अभी कुल क्षमता 10 एम०वी०ए० का नया ट्रांसफार्मर स्थापित किया गया है। इसके चालू होने से गांव चौगामा, डेरा गामा, खिजराबाद, खेडी सर्फली, बस्सी व थल क्षेत्र के लगभग 2418 घरेलू व कृषि उपभोक्ता लाभान्वित होंगे।
- इसी प्रकार निगम द्वारा बंदराला में उपभोक्ताओं को अच्छी वोल्टेज व निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए बंदराला में एक नए 33 के०वी० का सब स्टेशन मुण्ड से लगभग साढ़े 4 कि०मी० लम्बी 33 के०वी० लाईन द्वारा जोड़ा गया है। इस सब स्टेशन के चालू होने से बंदराला, दनोली, डेरा-गुजरातिया, डेरा फतुवाला, सफीदों रोड व जींद रोड क्षेत्रों के लगभग 2148 घरेलू व कृषि उपभोक्ता लाभाविन्त होंगे।
- करनाल विधानसभा क्षेत्र के गांव पुण्डरक व कलामपुरा में करीब 2 करोड़ 50 लाख रुपये की लागत से सामुदायिक केन्द्रों का निर्माण करवाया जाएगा। यह केन्द्र 2-2 एकड़ भूमि पर बनकर तैयार होंगे, इन केन्द्र में एक बड़ा हाल जिसमें लगभग 350 लोगों के बैठने की व्यवस्था होगी।
- इस मौके पर असंध के विधायक स. बख्शीश सिंह, नीलोखेड़ी के विधायक भगवानदास कबीरपंथी, घरौंडा के विधायक हरविन्द्र कल्याण, शुगरफैड के चेयरमैन चन्द्र प्रकाश कथूरिया, भाजपा जिलाध्यक्ष जगमोहन आनंद, ओएसडी अमरेन्द्र सिंह, स्वच्छ भारत मिशन हरियाणा के उपाध्यक्ष सुभाष चंद्र, केशकला बोर्ड के उपाध्यक्ष यशपाल ठाकुर, भाजपा के महासचिव योगेन्द्र राणा, दीपक गुप्ता, पूर्व मेयर रेणू बाला गुप्ता, प्रशासन की ओर से उपायुक्त डॉ. आदित्य दहिया, पुलिस अधीक्षक एस.एस. भोरिया, एसडीएम असंध अनुराग ढालिया, बिजली विभाग के एस.ई. ए.के. रहेजा, कार्यकारी अभियंता गगन पांडे, ए.के. सिहाग, पंचायतीराज के कार्यकारी अभियंता रामफल सहित अन्य गणमान्य व भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।
- बारिश के बाद सभी सडक़ों की मरम्मत की जाएगी, अधिकारियों को दिए निर्देश - मुख्यमंत्री मनोहर लाल
- मुख्यमंत्री ने पंचायत भवन में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि बारिश के मौसम के बाद करनाल की सभी सडक़ों की दोबारा से मरम्मत की जाएगी और जो सडक़ नई बनाई जानी है उसको भी बनाया जाएगा। इसके लिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं
- पत्रकारों को धमकाना इनेलो के नेता की बौखलाहट का परिचय- मुख्यमंत्री मनोहर लाल
- मुख्यमंत्री ने इनेलो नेता प्रतिपक्ष अभय चौटाला द्वारा करनाल के कार्यक्रम में पत्रकारों को धमकाने के सवाल के जवाब में कहा कि मीडिया लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है। पत्रकारों के साथ ऐसा करना किसी नेता को शोभा नहीं देता और इनेलो के नेता तो जब सत्ता में थे तब उनका काम करने का अपना ही स्टाईल था, पत्रकारों को धमकाना इनेलो की बौखलाहट का परिचय है। कोई भी आदमी स्वतंत्रता से उनके सामने बोलने की हिम्मत नहीं करता था। ऐसे लोगों को जनता जवाब देगी।
- कर्ण नगरी में मुख्यमंत्री ने भरा अंगदान का संकल्प पत्र, लोगो को भी अंगदान करने के प्रति किया जागरूक
- इनरव्हील क्लब और प्रकाश पब्लिक स्कूल के संयुक्त आयोजन में भरे 50 से अधिक संकल्प पत्र
- करनाल में मनाया पहली बार विश्व अंगदान दिवस, निकाली जागरूकता रैली
- चंडीगढ़,13 अगस्त- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने आज विश्व अंगदान दिवस के अवसर पर करनाल मेें आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में अपने शरीर के अंगदान करने का संकल्प पत्र भरा। उल्लेखीय है कि इससे पूर्व मुख्यमंत्री नेत्रदान भी कर चुके हैं। उन्होंने इस अवसर पर इनरव्हील क्लब द्वारा आयोजित बच्चो की जागरूकता रैली को हरी झण्ड़ी दिखाकर रवाना किया। करनाल में हर साल एक हजार से भी अधिक लोग नेत्रदान करते हैं, जबकि इस अभियान की शुरूआत 2006 में मात्र 2 आंखों से हुई थी। मुख्यमंत्री ने इसके लिए करनाल के लोगों को बधाई दी।
- मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत में अंगदान की परम्परा सदियों पुरानी है, जिसकी शुरूआत महर्षि दधीच ने इंद्र के अस्त्र बज्र को बनाने के लिए अपनी देहदान कर किया था। जबकि पुराने धार्मिक ग्रंथो में भी अंगदान का उल्लेख मिलता है।
- मुख्यमंत्री ने कहा कि मानवीय दृष्टिï से अंगदान एक बड़े उपकार का काम है। व्यक्ति स्वेच्छा से अपने शरीर का कोई भी अंग दान कर सकता है। जब किसी व्यक्ति की मृत्यु होती है, तो उसके परिजन भी उसकी देह को दान कर सकते हैं। अच्छे क्रियाशील अंगो को दान करने से कोई अंगदाता 8 से ज्यादा लोगों का जीवन बचा सकता है। उन्होने बताया कि देश में दुर्घटना में हर साल करीब 2 लाख लोगों की मौत हो जाती है, लेकिन यह भी सच है कि केवल 5 हजार लोगो को ही किडनी मिल पाती है, बाकि डेढ लाख लोगो की किडनी के प्रत्यारोपण ना होने से मौत हो जाती है।
- मुख्यमंत्री ने कहा कि अंगदान दिवस व्यक्ति को एक बेहतरीन मौका प्रदान करता है कि वह आगे बढे और अपने बहुमूल्य अंगो को दान देने का संकल्प ले। आधुनिक समय मेें नई तकनीक और उपचार के विकास और वृद्घि की वजह से अंग प्रत्यारोपण की जरूरत लगातार बड़े स्तर पर बढ़ रही है, जिससे प्रतिवर्ष और अंगदान की जरूरत है और इस जरूरत को लोगो में जागरूकता के द्वारा ही पूरा किया जा सकता है।
- विश्व अंगदान दिवस पर उन्होने तालियों की गडग़डाहट के बीच खुशी का इजहार करते रंग-बिरंगे गुबारे आकाश में छोड़े। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने इस मौके पर लोगो को तीज के त्यौहार के साथ-साथ, एक दिन बाद आने वाले स्वतंत्रता दिवस की भी बधाई दी। कार्यक्रम में समाजसेवी सुरेन्द्र मोहन गाबा ने देशभक्ति और अंगदान के महत्व पर गीत प्रस्तुत किए।
- कार्यक्रम में एसोसिएशन, सीनियर सिटीजन एसोसिएशन, भारत विकास परिषद ने सहयोग किया। जागरूकता रैली विभिन्न मार्गो से होती हुई कल्पना चावला मैडिकल कॉलेज पंहुची, जहां मैडिकल कॉलेज के डीन डॉ. सुरेन्द्र कश्यप ने सम्बोधित किया।
- कार्यक्रम में इनरव्हील क्लब के अध्यक्ष सुमन चौधरी, उर्मील जैन, अंजू कपूर, निधि चौधरी, मीनु सिंगला, दुर्गा शर्मा, गौरी मिश्रा, सुदेश मल्होत्रा, बब्बल कपूर तथा कृष्णा चोपड़ा सहित 50 लोगो ने मौके पर ही अंगदान संकल्प पत्र भरे।
- इस अवसर पर हैफेड के चेयरमैन हरविन्द्र कल्याण, विधायक भगवान दास कबीरपंथी, ओ.एस.डी. अमरेन्द्र सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष जगमोहन आनन्द, उपायुक्त डॉ. आदित्य दहिया, पुलिस अधीक्षक एस.एस. भौरिया, एस.डी.एम. करनाल नरेन्द्र पाल मलिक, भाजपा नेता अशोक भण्डारी, निवर्तमान मेयर रेनू बाला गुप्ता, प्रकाश पब्लिक स्कूल के निदेशक ओम प्रकाश चौधरी, प्रिंसीपल सुशील राणा, वाईस प्रिंसीपल अनुप्रिया चौधरी, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष निर्मल सिंह स्तोंडी, अभिषेक चौधरी, माधव नेत्र बैंक के अध्यक्ष बी.के. ठाकूर, भारत विकास परिषद के राष्टï्रीय पदाधिकारी प्रो जोगेन्द्र मदान, सीनियर सिटीजन एसोसिएशन के पदाधिकारी जे.आर. कालड़ा और आर.एन. चानना के साथ-साथ इनरव्हील क्लब के राजमुकल, उषा धीर, संतोष बख्शी, मृदुला सूद, नूतन नारंग, संगीता सहित कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।
- चंडीगढ़, 13 अगस्त- हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री श्री अनिल विज ने कहा कि 15 अगस्त से प्रदेश के 22 जिला अस्पतालों, एक ईएसआई तथा एक मेडिकल कॉलेज में पायलट प्रोजेक्ट आधार पर आयुष्मान भारत हरियाणा की शुरूआत की जाएगी। इसके तहत राज्य के 15.50 लाख परिवारों को 5 लाख रुपये तक की मेडिकल सुविधा नि:शुल्क प्रदान की जाएगी।
- श्री विज ने आज यहां एक समीक्षा बैठक में अधिकारियों को पूरी तैयारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यह सुविधा शुरू में सरकारी अस्पतालों में दी जाएगी, जिसको बाद में सरकार के पैंनल पर होने वाले निजी अस्पतालों में भी लागू किया जाएगा। इससे मरीजों को गंभीर बीमारियों का उपचार उत्कृष्टï अस्पतालों में करवाने की सुविधा होगी। इस योजना के तहत सभी लाभार्थियों को प्रधानमंत्री कार्यालय से पत्र प्राप्त होगा, जिसको अस्पतालों में दिखाकर सुविधाएं प्राप्त कर सकेंगे।
- स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि राज्य के अस्पतालों में मरीजों की सुविधा के लिए आयुष्मान मित्रों को लगाया जाएगा, जिसके लिए 170 आयुष्मान मित्रों को चंडीगढ़ में प्रशिक्षित किया जा रहा है। ये अस्पतालों में आने वाले मरीजों को मार्गदर्शन करेंगे तथा उनके उपचार में सहयोग करेंगे। इनका प्रशिक्षण केन्द्र सरकार की टीम द्वारा करवाया जा रहा है, जोकि उन्हें उनके कर्तव्यों की जानकारी देगी।
- श्री विज ने बताया कि इसके अलावा हरियाणा में 400 वेलनेस सैंटर बनाने की स्वीकृति दी गई है, जहां मरीजों के लिए उपयुक्त सुविधाएं प्रदान की जाएगी। उन्होंने कहा कि 15 अगस्त तक राज्य में 24 तथा इस वर्ष के अंत तक प्रदेश में 200 वेलनेस सैंटर खोलने का लक्ष्य रखा है।
- इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री आर आर जोवल, राष्टï्रीय स्वास्थ्य मिशन की प्रबन्ध निदेशक श्रीमती अमनीत पी कुमार, आयुष विभाग के महानिदेशक एवं अधिकारी आयुष्मान भारती हरियाणा के मुख्य कार्यकारी डॉ. साकेत कुमार, स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. सतीश अग्रवाल सहित अनेक वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।
- चंडीगढ़, 13 अगस्त- हरियाणा के राज्यपाल एवं महर्षि वाल्मिकी संस्कृत विश्वविद्यालय कैथल के चांसलर प्रो. कप्तान सिंह सोलंकी ने गुरूग्राम निवासी डॉ. श्रीयांस द्विवेदी को विश्वविद्यालय का वाइस चांसलर नियुक्त किया है। उनकी नियुक्ति कार्यभार संभालने के बाद तीन वर्ष के लिए मान्य होगी।
- इसके अलावा, डॉ. रितु बजाज को तुरंत प्रभाव से हरियाणा विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय दुधोला,पलवल की रजिस्ट्रार के रूप में नियुक्त किया गया है।
- चंडीगढ़,13 अगस्त- हरियाणा सरकार ने तुरंत प्रभाव से दो एचसीएस अधिकारियों के स्थानांतरण एवं नियुक्ति आदेश जारी किये हैं।
- श्री सुरेन्द्र सिंह- II, प्रबन्ध निदेशक, सहकारी चीनी मिल सोनीपत को उनके वर्तमान कार्यभार के अलावा सिटी मजिस्ट्रेट, सोनीपत का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है, जबकि सुश्री श्वेता सुहाग, सिटी मजिस्ट्रेट, सोनीपत को उपमण्डल अधिकारी (नागरिक), खरखौदा नियुक्त किया गया है।
- चंडीगढ़,13 अगस्त- हरियाणा के वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु अब 15 अगस्त, 2018 को स्वतंत्रता दिवस पर फतेहाबाद में राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे, जबकि जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी राज्य मंत्री डॉ० बनवारी लाल सोनीपत में ध्वजारोहण करेंगे।
- मुख्यमंत्री अचानक पहुंचे डीसी कार्यालय, विकास कार्यों की समीक्षा की,
- उपायुक्त ने मुख्यमंत्री को दी जानकारी
- उपायुक्त की बात सुनकर मुख्यमंत्री हुए संतुष्ट और कार्य प्रणाली की सराहना की
- चंडीगढ़,13 अगस्त- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल अपने करनाल दौरे के दौरान अचानक लघु सचिवालय स्थित उपायुक्त कार्यालय में पहुंचे और जिले में चल रहे विकास कार्यों के बारे में करनाल के उपायुक्त डॉ० आदित्य दहिया से जानकारी ली। उपायुक्त के जवाब से संतुष्ट होकर मुख्यमंत्री ने उपायुक्त व उसकी टीम के कार्य की सराहना की।
- मुख्यमंत्री ने आज अपने करनाल दौरे के दौरान लघु सचिवालय स्थित उपायुक्त कार्यालय में पहुंचकर जिले में सीएम घोषणा के तहत चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा की तथा उपायुक्त से उनकी दिनचर्या भी जानी, जिसे उपायुक्त ने बड़े सहज से अपनी व्यस्तता बताई, इस पर मुख्यमंत्री ने उन्हें कहा कि आप इतने कार्य प्रतिदिन कैसे मैनेज करते हो? उपायुक्त ने मुख्यमंत्री को बताया कि हर कार्य निर्धारित समय पर किया जाता है, मिलने वाले लोगों के लिए भी प्रतिदिन 11.00 बजे से 12.00 बजे तक समय निर्धारित किया गया है। उन्होंने बताया कि कोशिश की जाती है कि आए हुए सभी लोगों की समस्याओं को सुना जाए, फिर समय की कोई सीमा नहीं रहती, आने वाले हर व्यक्ति को कार्यालय में सम्मानपूर्वक बिठाया जाता है, उनसे एक-एक करके समस्याएं जानी जाती हैं। कोशिश रहती है कि कार्यालय में आने वाले को चाय-पानी दिया जाए। उपायुक्त की बात सुनकर मुख्यमंत्री खुश हुए और उनकी कार्यप्रणाली की काफी सराहना की।
- इस मौके पर घरौंडा के विधायक हरविन्द्र कल्याण, नीलोखेड़ी के विधायक भगवानदास कबीरपंथी, स्वच्छ भारत मिशन हरियाणा के कार्यकारी उपाध्यक्ष सुभाष चन्द्र, भाजपा जिलाध्यक्ष जगमोहन आनंद, पुलिस अधीक्षक एस.एस. भोरिया, एसडीएम ईशा काम्बोज सहित मुख्यमंत्री कार्यालय के अधिकारी उपस्थित थे।
- मैं भी किसान का बेटा, किसान की हर मजबूरी को समझता हूं,
- जो हमने किसान के लिए किया, कोई नहीं कर सकता - मुख्यमंत्री मनोहर लाल
- शुगरमिल का नवीनीकरण का कार्य 29 अगस्त से पहले होगा शुरू,
- मिल के पैट्रोल पम्प से गन्ने की बकाया पेमेंट में से ले सकेंगे किसान डीजल व पैट्रोल,
- शीघ्र किसानों को बकाया गन्ना पेमेंट दी जाएगी
- मुख्यमंत्री व किसान यूनियन में बनी सहमति, किसानों ने की धरना उठाने की घोषणा
- चंडीगढ़,13 अगस्त- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने शुगर मिल करनाल के सामने अपनी मांगों को लेकर बैठे किसान यूनियन के पदाधिकारियों से भेंट करके उनसे बातचीत की और उनकी सभी जायज मांगों को पूरा करके किसानों को तीज के त्यौहार पर तोहफा दिया। किसान यूनियन के प्रदेशाध्यक्ष रतन मान ने कहा कि मुख्यमंत्री ने उनकी मांगों को अच्छे तरीके से सुना और उन्हें पूरा करने का आश्वासन दिलाया और धरना उठाने की घोषणा की।
- मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने आज अपने करनाल दौरे के दौरान कर्ण लेक पर शुगरमिल के सामने पिछले 20 दिनों से धरना दे रहे किसानों के प्रतिनिधिमंडल को बुलाया। यह प्रतिनिधिमंडल प्रदेश अध्यक्ष रतन मान की अध्यक्षता में मिला। मुख्यमंत्री ने किसान प्रतिनिधि मंडल से कहा कि उन्होंने सदा किसानों के हितों की सोची है वह भी किसान के बेटे हैं, वह उनकी समस्याओं को अच्छी तरह से जानते हैं, जो हमने किसान के लिए किया, वह कोई नहीं कर सकता। उन्होंने कहा कि 29 अगस्त तक शुगरमिल के नवीनीकरण का कार्य शुरू हो जाएगा। जिन किसानों की गन्ने की पेमेंट अभी बकाया है उन्हें एक-डेढ़ महीने में अदा करवा देंगे तथा किसानों की मांग के अनुसार मिल के पैट्रोल पम्प से पैट्रोल व डीजल गन्ने की बकाया पेमेंट में से देने की मांग को भी स्वीकार कर लिया है।
- आजादी के 72 सालों में प्रधानमंत्री के 4 साल आर्थिक क्रांति के रहेंगे स्मरणीय - मुख्यमंत्री मनोहर लाल
- दि ईडन गार्डन में आयोजित भीम एप द्वारा डिजिटल लेन-देन एवं स्वयं सहायता समूह एवं मुद्रा ऋण वितरण राज्य स्तरीय समारोह में मुख्यमंत्री ने की शिरकत, वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने की कार्यक्रम की अध्यक्षता, मुख्यमंत्री व अतिथियों ने कार्यक्रम में लगी प्रदर्शनी का किया अवलोकन, भीम एप के तहत ट्रंाजैक्शन करने के लिए किया जागरूक, ऋणी को वितरित किए चैक
- चंडीगढ़,13 अगस्त- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा कि देश की आजादी के 72 सालों में से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के यह 4 साल स्मरणीय रहेंगे जिसमें देश में आर्थिक क्रांति का सूत्रपात हुआ है। प्रधानमंत्री का विजन है कि भारत विश्व में आर्थिक क्रांति का सरताज बने, इसके लिए परिवार की आर्थिक स्थिति को बढ़ाना जरूरी है और प्रधानमंत्री ने जन-धन योजना के तहत खाते खुलवाकर, जीएसटी को लागू करके, आधार कार्ड को बैंक खाते से लिंक करके तथा नोटबंदी करके देश में आर्थिक क्रांति को बढ़ावा दिया है। आर्थिक क्रांति में यदि अहम योगदान है तो वह है बैंक सिस्टम का, जन-धन योजना खाते से पहले भारत में 3 करोड़ 50 लाख खाताधारक थे और अब 31 करोड़ 50 लाख खाताधारक भारत में हैं जोकि विश्व के दर्जनों देशों की आबादी से भी अधिक है।
- मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल आज करनाल में जीटी रोड स्थित दि ईडन गार्डन में आयोजित भीम एप द्वारा डिजिटल लेन-देन एवं स्वयं सहायता समूह एवं मुद्रा ऋण वितरण राज्य स्तरीय समारोह में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। इससे पहले मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में लगी प्रदर्शनी का अवलोकन किया और दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरूआत की।
- उन्होंने कहा कि देश में आर्थिक क्रांति होगी तो देश विकसित होगा। प्रधानमंत्री के सपनों को साकार तभी किया जा सकता है जब देश व प्रदेश का युवा डिजिटल लेन-देन से जुडक़र अपने कारोबार को आगे बढ़ाएगा। स्वयं सहायता समूह के माध्यम से स्वरोजगार के अवसर बढ़ेंगे और स्वयं सहायता समूह को आगे बढ़ाने के लिए किन सुविधाओं की जरूरत है इस पर मंथन करना होगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में करीब 50 हजार सेल्फ हेल्प ग्रुप हैं यदि एक सेल्फ हेल्प ग्रुप 10 व्यक्तियों को रोजगार देता है तो मानकर चलिए केवल गु्रपों के माध्यम से 5 लाख लोगों को स्वरोजगार के अवसर मिलेंगे। उन्होंने कहा इसके लिए बैंको का अहम योगदान है, यदि बैंक सहयोग नहीं करते तो हम इतनी बड़ी छलांग नहीं लगा पाते। उन्होंने लोगो से अपील की कि वे बैंकों से अपने लेन-देन में ईमानदारी रखें ताकि बैंकों को भी लाभ मिलता रहे।
- मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा में 4800 बैंकों की शाखाएं हैं और इन बैंकों द्वारा 2 लाख 34 हजार 669 करोड़ रुपये का लेन-देन किया है जो अपने आप में बहुत बड़ी राशि है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे डीआरआई स्कीम के तहत मिलने वाले ऋण को गरीब कामगारों से मुहैया करवाएं, इससे करीब 2300 करोड़ रुपये का लाभ गरीबों को मिलेगा जबकि अब तक इस योजना के तहत 23 करोड़ रुपये की राशि ही दी है। यदि इसे लिए कोई प्रावधान केन्द्र व आरबीआई से करवाना पड़े तो वह जरूर करवाएंगे ताकि प्रदेश के गरीबों का भला हो सके। उन्होंने कहा कि पहले लोग पैतृक काम संभाल लेते थे परंतु अब सभी नए काम की शुरूआत करते हैं। उन्होंने कहा कि आज 581 लोगों को 4 करोड़ 60 लाख रुपये का ऋण दिया गया यदि सभी शाखाएं अपने नजदीक के 1000 परिवारों का जिम्मा लें, उनकी जरूरतों को जाने तो आने वाले समय में किसी को रोजगार की चिंता नहीं रहेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि भीम एप के माध्यम से ट्राजैक्शन करें, इससे लेन-देन आसान होगा, हैव और हैव नॉट की दूरी समाप्त होगी और अंतिम लाईन में खड़े व्यक्ति को लाभ मिलेगा तथा इससे पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी का अंत्योदय का सपना साकार होगा। उन्होंने कहा कि दीवाली तक सभी बैंकों को प्रदेश के 5 लाख लोगों को भीम एप से ट्रंाजैक्शन करने का लक्ष्य प्राप्त करें।
- वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने कहा कि प्रदेश में खुशहाली कैसे बढ़े इसकी चिंता मुख्यमंत्री हर समय करते हैं और नए-नए तरीकों को अपनाने की अधिकारियों को निर्देश देते हैं। भीम एप जोकि बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की स्मृति में जरूरतमंद व्यक्ति पारदर्शिता से ट्रंाजैक्शन कैसे करें इसके लिए विशेष अभियान बैंकों द्वारा चलाया जा रहा है। प्रत्येक शाखा को जिम्मा दिया गया है कि वह हर छोटे दुकानदार व्यापारियों को इस एप से जोड़ें इससे व्यवस्था बदलेगी, लेन-देन का तरीका बदलेगा, पारदर्शिता आएगी, समय की बचत होगी। उन्होंने बैंकों के कर्मचारियों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि हर परिस्थिति में बैंकों ने बढ़चढ़ कर काम किया है। बैंकों ने नोटबंदी के दौरान भी 16 लाख करोड़ की मुद्रा को बदलकर भागीरथ कार्य किया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में बैंकों की 4800 शाखाएं हैं तथा 2500 बैंक मित्र हैं तथा करीब 46 लाख परिवार बैंकों से जुड़े हुए हैं। उन्होंने कहा कि जल्द ही मेंटरशिप प्रोग्राम चलाया जाएगा ताकि लोगों को बैंकों की योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ मिल सके।
- इस मौके पर यूएनडीपी की कंट्री निदेशक फ्रासिंव पिकअप ने अपने अंदाज में हरियाणवी भाषा में तीज की बधाई दी और हरियाणा की संस्कृति की सराहना की तथा कहा कि वह 20 दिन से भारत में हैं। उन्होंने कहा कि भारत के 36 प्रतिशत लोग डिजिटल पेमेंट का प्रयोग करते हैं, यह अच्छे भविष्य का संकेत है। उन्होंने भीम एप के बारे में कहा कि इस एप का अधिक से अधिक प्रयोग करें। इस मौके पर उन्होंने वित्तीय समावेशन का एमओयू साईन किया जिससे ट्रांजैक्शन को बढ़ावा मिलेगा।
- इस अवसर पर वित्त और योजना विभाग के प्रधान सचिव टीवीएसएन प्रसाद ने आए हुए अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल प्रदेश की खुशहाली के लिए रात-दिन एक ही सोच रखते हैं किस प्रकार प्रदेश का गरीब व महिला आगे बढ़े इनके लिए कौन सी योजना बनाई जाए। हरियाणा वित्त विभाग द्वारा कईं कार्यक्रम डिजाईन किए गए हैं जिनमें बैकों के लेन-देन में सरलीकरण शामिल हैं। उन्होंने प्रदेश के छोटे कामगारों से अपील की कि वे भीम एप के माध्यम से लेन-देन करें उनका लक्ष्य है कि दीवाली तक 5 लाख छोटे व्यापारियों को भीम एप से जोड़ा जाएगा। उन्होंने कहा कि करनाल में दो ब्रांचों को इसका जिम्मा दिया गया है।
- आरबीआई की रिजनल निदेशक रचना दीक्षित ने कहा कि हरियाणा की खुशहाली के लिए भीम एप के माध्यम से ट्रांजैक्शन अच्छा माध्यम है। लोग अपने फोन के माध्यम से अपना लेन-देन करें। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे बैंकों से ऋण लेकर स्वरोजगार चलाएं, आगे बढें़ परंतु ऋण की वापसी करें, अगर वे समय पर ऋण वापिस करेंगे तो और अधिक ऋण दिया जाएगा। इस मौके पर पीएनबी के जनरल मैनेजर आलोक श्रीवास्ताव ने आए हुए अतिथियों का धन्यवाद किया। इस मौके पर घरौंडा के विधायक हरविन्द्र कल्याण, शुगरफैड के चेयरमैन चंद्र प्रकाश कथूरिया, भाजपा जिलाध्यक्ष जगमोहन आनंद, ओएसडी अमरेन्द्र सिंह, आयुक्त पंकज यादव, नाबार्ड के महाप्रबंधक दिनेश कुमार कपिला, महाप्रबंधक सुशील कुमार, यूएनडीपी के अतिरिक्त कंट्री निदेशक डॉ. राकेश कुमार, एलडीएम राजेन्द्र मल्होत्रा, भाजपा के महासचिव योगेन्द्र राणा, दीपक गुप्ता, पूर्व मेयर रेणू बाला गुप्ता, प्रशासन की ओर से उपायुक्त डॉ. आदित्य दहिया, पुलिस अधीक्षक एस.एस. भोरिया सहित अन्य गणमान्य व भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।
- ई-शक्ति परियोजना के तहत मुख्यमंत्री द्वारा वितरित किए गए चैक
- राज्य स्तरीय वित्तीय समावेशन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री द्वारा नाबार्ड के स्वयं सहायता समूह का डिजिटलीकरण हेतु चलाई जा रही ई-शक्ति परियोजना के तहत प्रशिक्षित 25 एनिमेटर्स को मोबाईल प्रदान किए गए, हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा 63 स्वयं सहायता समूहों को 88 लाख रुपये के ऋण के चैक दिये, 28 ग्राम संगठनों को समुदाय निवेश निधि के लिए 1 करोड़ 40 लाख रुपये की सहायता प्रदान की गई। यह राशि नाबार्ड के महाप्रबंधक दिनेश कुमार कपिला के सहयोग से प्रदान की गई।
- चाय व घेवर के बिल भीम एप के माध्यम से अदा कर मुख्यमंत्री ने की एप ट्रांजैक्शन की शुरूआत
- मुख्यमंत्री ने मोबाईल के माध्यम से चाय पीकर भीम एप के माध्यम से ट्रांजैक्शन कर योजना की शुरूआत की तथा निर्मल धारा दुग्ध समिति द्वारा घेवर मुख्यमंत्री को भेंट किया जिसकी ट्रांजैक्शन भी मुख्यमंत्री ने भीम एप के माध्यम से की। इस मौके पर मुख्यमंत्री द्वारा मुद्रा योजना के चैक भी वितरित किए गए तथा कार्यक्रम में बैंकर हीनू द्वारा भीम एप की जानकारी प्रैजेंंटेशन के माध्यम से दी गई।
- बैंकों द्वारा 13 व आजीविका मिशन द्वारा 9 स्टॉल लगाई गई
- कार्यक्रम में जिले के विभिन्न बैंकों द्वारा 13 स्टॉल लगाई गई, इन स्टॉलों पर बैंकों ने ई-ट्रांजैक्शन की जानकारी दी तथा सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी। इसके अलावा हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा 9 स्टॉल लगाई गई जिसमें मिशन द्वारा चलाई गई गतिविधियों के बारे में बताया गया।
- चंडीगढ़, 13 अगस्त- हरियाणा सरकार ने राज्य के आयोगों या प्राधिकरणों के अध्यक्षों या सदस्यों के वेतन, भत्तों और सुविधाओं के बीच पूर्ण समानता लाने का ऐतिहासिक कदम उठाते हुए एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है। यह निर्णय लिया गया कि राज्य आयोगों या प्राधिकरणों, चाहे संवैधानिक हो या वैधानिक, के अध्यक्षों या सदस्यों को पिछली सेवा, यदि कोई है, की पेंशन घटाकर मुख्य सचिव और प्रधान सचिव के वेतन अनुसार देय होगा। इसके अलावा, अन्य सभी भत्ते और सुविधाएं भी मुख्य सचिव और प्रधान सचिव से अधिक नहीं होंगी।
- एक सरकारी प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने इस संबंध में एक प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।
- उल्लेखनीय है कि राज्य विधानसभा के भूतपूर्व सदस्यों की पेंशन व भत्तों में समानता सुनिश्चित करने के लिए भूतपूर्व विधायकों की पेंशन को भी पिछले विधानसभा सत्र में तर्कसंगत किया गया था।
- प्रवक्ता ने बताया कि इसके अतिरिक्त, यदि अध्यक्ष या सदस्य पहले से ही किसी भी सरकार का पेंशनभोगी है, तो आयोग या प्राधिकरण में अहर्ता सेवा की अवधि के लिए अतिरिक्त पेंशन या मृत्यु-सह-सेवानिवृत्ति ग्रेच्युएटी (डीसीआरजी) स्वीकार्य नहीं होगी। उन्होंने बताया कि जहां अध्यक्ष या सदस्य के रूप में नियुक्ति से पहले यदि व्यक्ति द्वारा कोई पेंशन नहीं ली जा रही है तो वह अहर्ता सेवा के लिए मासिक पेंशन काहकदार होगा, जिसे मुख्य सचिव और प्रधान सचिव के लिए लागू नियमों के तहत विनियमित किया जाएगा।
- उन्होंने बताया कि यह भी निर्णय लिया गया है कि हरियाणा के अन्य सभी संवैधानिक या वैधानिक आयोगों या प्राधिकरणों के संबंध में जहां मुख्य सचिव या प्रधान सचिव से अधिक वेतन, भत्ते और सुविधाएं दी जा रही हैं उन्हें संविधान या निष्पादन निर्देशों में बदलाव के माध्यम से तदनुसार संशोधित किया जाएगा चाहे इसके लिए भारत सरकार को संदर्भित करने की ही आवश्यकता क्यों न हो।
- चंडीगढ़, 13 अगस्त- भारतीय संस्कृति के प्राचीन त्योहार हरियाली तीज को आज हरियाणा राजभवन में बड़े हर्षोल्लास और उमंग के साथ मनाया गया। इस दौरान महिलाओं ने सावन मास के गीतों संग झूलों का आनन्द लिया।
- इस अवसर पर हरियाणा केे राज्यपाल प्रोण् कप्तान सिंह सोलंकीए हरियाणा की प्रथम महिला श्रीमती रानी सोलंकी, हरियाणा के वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु, खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री कर्ण देव कम्बोज, विधायक ज्ञानचन्द गुप्ता व श्रीमती लतिका शर्मा, हरियाणा के मुख्य सचिव डी.एस. ढेसी, अतिरिक्त मुख्य सचिव कला एवं संस्कृति विभाग श्रीमती धीरा खण्डेलवाल, राज्यपाल के सचिव डॉ० अमित कुमार अग्रवाल सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
- हरियाणा के राज्यपाल प्रो० कप्तान सिंह सोलंकी ने नागरिकों को तीज की शुभकामनाएं दीं और सबके सुखी व स्वस्थ जीवन की कामना की। उन्होंने कहा कि त्योहार हमारे जीवन में नए जोश और उत्साह का संचार करते हैं। सावन मास को मधुमास के नाम से भी जाना जाता है जिसमें लोगों को न केवल आगे बढने की प्रेरणा मिलती है बल्कि रिश्तों को भी मधु की तरह मधुर बनाने का अवसर मिलता है। उन्होंने कहा कि इस उत्सव में विभिन्न राज्यों के कलाकारों को आमंत्रित कर एक भारत-श्रेष्ठ भारत का संदेश दिया गया है। राज्यपाल ने कलाकारों की प्रस्तुति से खुश होकर उन्हें पांच लाख रूपये की राशि पुरस्कार स्वरूप प्रदान करने की घोषणा की।
- समारोह में हरियाणा, पंजाब, मध्यप्रदेश, उड़ीसा, असम और जम्मू व कश्मीर के कलाकारों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के द्वारा दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। सावन के गीतों पर हरियाणवी लोक नृत्य लूर, उड़ीसी लोकनृत्य सम्बलपुरी, मध्यप्रदेश के बधई, पंजाब के गिद्दा, जम्मू व कश्मीर के रोफ और असम के लोकनृत्य बीहू की प्रस्तुतियों में कलाकारों ने खूब तालियां बटोरीं।
- यह शानदार समारोह बच्चों और महिलाओं के लिए विशेष आकर्षण का केन्द्र रहा। इसमें महिलाओं ने जमकर रंग-बिरंगी चूडिय़ां पहनीं और मेंहदी लगवाई तथा बच्चों ने गुब्बारे उड़ाने का आनन्द लिया। उन्होंने समारोह स्थल पर ही पेड़ों पर डलवाए गए झूलों पर खूब पींग बढाई। तीज के अवसर पर लोगों ने हरियाणा में बनाए जाने वाले विभिन्न मीठे व्यंजनों, जैसे कि- घेवर, मालपुए, खीर, पेड़े आदि का जमकर लुत्फ उठाया।
- चंडीगढ़, 13 अगस्त- हरियाणा के वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने कहा कि जब भी ठग मानसिकता के चंदा चोर लोग उनकी बुराई करते हैं तो उनका आत्मबल बढ़ जाता है क्योंकि जब कोई गलत आदमी आपकी बुराई करता है तो इससे साबित होता है कि आप सही रास्ते पर हैं।
- वित्त मंत्री करनाल में एक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।
- वित्त मंत्री ने कहा कि हरियाणा में दस साल तक झूठ और लूट के कारोबारी झूठा गैंग के इशारे पर चंदाचोर उनसे सवाल कर रहे हैं और आरोप लगा रहे हैं। उन्होंने कहा कि ये लोग हरियाणा की छत्तीस बिरादरी में वैमनस्य घोलने के दोषी हैं और समाज यह बात कभी नहीं भूलेगा। वित्त मंत्री ने कहा कि मासूम युवाओं को आरक्षण के नाम पर भडक़ाकर इन लोगों ने लाशों पर राजनीति की और फिर चंदा इकट्ठा किया। आज जब समाज इनसे आरक्षण पर कुछ पूछता है और चंदे का हिसाब मांगता है तो ये समाज के लोगों पर ही आरोप लगाने लगते हैं। इनके चेहरे समाज में बेनकाब हो चुके हैं।
- वित्त मंत्री ने कहा कि जिन्होंने हरियाणा को दंगों की आग में झोंका था उनकी असलियत जनता के सामने है। दंगे के मामलों में कानून अपना काम कर रहा है और उन्हें पूरा भरोसा है कि इंसाफ जरूर होगा। वित्त मंत्री ने कहा उनका एकमात्र मकसद सर्वसमाज में भाईचारा प्रगाढ़ करना है और वे इसी कार्य में लगे हैं। पूरा हरियाणवी समाज इस काम में उनके साथ है और जो लोग समाजिक भाईचारा खराब करना चाहते हैं वह सिर्फ मु_ीभर लोग हैं जिनकी मानसिकता सिर्फ चंदा उगाही तक सीमित है।
- उन्होंने कहा कि समाज को तोडऩे वाले राजकुमार सैनी हों या यशपाल मलिक दोनों को जनता ने पूरी तरह खारिज कर दिया है। समाज के भाईचारे को कायम करने के लिए सरकार पूरी तरह से प्रतिबद्ध है और किसी भी तरह के अवांछित तत्वों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जनता और सरकार दोनों मिलकर इस तरह के लोगों को सबक सिखाने का काम करेगी।