गुरूवार, August 16, 2018
  • चण्डीगढ़, 16 अगस्त - हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने भगत फूल सिंह महिला विश्वविद्यालय, खानपुर कलां, सोनीपत के एमएसएम आयुर्वेद संस्थान के बीएएमएस प्रशिक्षुओं की छात्रवृत्ति को बढ़ाने की स्वीकृति प्रदान की है। 
  • एक सरकारी प्रवक्ता ने आज यह जानकारी देते हुए बताया कि विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार और विद्यार्थियों के आग्रह पर बीएएमएस प्रशिक्षुओं की छात्रवृत्ति को 4500 रुपये प्रतिमास से बढ़ाकर 10,000 रुपये प्रतिमास किया गया है। यह छात्रवृत्ति आयुष विभाग द्वारा श्रीकृष्ण आयुर्वेदिक कॉलेज, कुरूक्षेत्र के विद्यार्थियों के लिए निर्धारित की गई छात्रवृत्ति के बराबर है।
  • चण्डीगढ़,16 अगस्त-वाईएमसीए विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय,फरीदाबाद द्वारा ‘हरियाणा में उच्चतर शिक्षा-गुणवत्ता पर एक परिप्रेक्ष्य’ विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें हरियाणा राज्य उच्चतर शिक्षा परिषद् के अध्यक्ष प्रो. बृज किशोर कुठियाला मुख्य वक्ता रहे तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता कुलपति प्रो. दिनेश कुमार ने की।
  • कुलपति प्रो. दिनेश कुमार ने तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में विश्वविद्यालय द्वारा गुणात्मक सुधार लाने की दिशा में की जा रही पहल की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि तकनीकी शिक्षा में स्थापित उच्च गुणवत्ता मानदंडों के कारण वाईएमसीए विश्वविद्यालय की हरियाणा के शीर्ष तकनीकी संस्थानों में पहचान है और विश्वविद्यालय के पूर्व विद्यार्थी देश की शीर्ष कंपनियों का नेतृत्व कर रहे हैं। 
  • संगोष्ठी को संबोधित करते हुए प्रो.कुठियाला ने कहा कि बदलते वैश्विक परिवेश में उच्चतर शिक्षा की गुणवत्ता को बनाये रखना एक चुनौतिपूर्ण कार्य है, लेकिन इससे भी अहम है कि उच्चतर शिक्षा उद्देश्य-पूर्ण हो। उन्होंने कहा कि उच्चतर शिक्षा का उद्देश्य ज्ञान, जीविका और जीवन पर केन्द्रित होना बेहद जरूरी है। शिक्षा ऐसी होनी चाहिए, जिससे विद्यार्थियों को नवीनतम ज्ञान मिले और यह ज्ञान आगे चलकर जीविका अर्जित करने का माध्यम बने। उन्होंने कहा कि ज्ञान प्राप्त करने और जीविका अर्जित करने से भी महत्वपूर्ण शिक्षा का मूल उद्देश्य व्यक्तित्व विकास करना है ताकि व्यक्ति अपने विवेक का उपयोग कर जीवन में नैतिकता पूर्ण निर्णय लेने में सक्षम बने।
  • संगोष्ठी का संचालन युवा कल्याण निदेशक डॉ.प्रदीप कुमार ने किया। कार्यक्रम का आयोजन डीन इंस्टीट्यूशन्स प्रो. संदीप ग्रोवर की देखरेख में आईक्यूएसी के तत्वावधान में किया गया।
  • इससे पूर्व, प्रो. कुठियाला ने विश्वविद्यालय की नई परीक्षा नियंत्रक शाखा के कार्यालय का उद्घाटन किया तथा विश्वविद्यालय परिसर में पौधारोपण कर ‘अडॉप्ट ए ट्री’ अभियान का शुभारंभ भी किया, जिसे विश्वविद्यालय के एमएससी पर्यावरण विज्ञान के विद्यार्थियों की सोसाइटी ‘वसुंधरा’ द्वारा आयोजित किया जा रहा है। इस अवसर पर कुलपति प्रो. दिनेश कुमार ने भी पौधारोपण किया तथा पर्यावरण के मुद्दों को लेकर जागरूकता लाने के लिए चलाये जा रहे अभियान के लिए विद्यार्थियों का हौसला बढ़ाया।
  • चंडीगढ़, 16 अगस्त- हरियाणा सरकार ने महिलाओं के सम्मान स्वरूप व उनको सशक्त करने की दिशा में अहम कदम उठाते हुए इस बार राज्य के सभी कालेजों में रक्षा-बंधन का पर्व तीन दिन तक धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया है। तीन दिवसीय इस कार्यक्रम के दौरान 23 अगस्त से लेकर 26 अगस्त तक श्लोगन लेखन, सेमीनार व जागरूकता अभियान चलाए जाएंगे। इसके अलावा, राज्य के कालेजों में महिला-सैल को मजबूत करने के लिए अनुदान को दोगुणा किया गया है।
  • हरियाणा के शिक्षामंत्री श्री राम बिलास शर्मा ने इस बारे मेंं जानकारी देते हुए बताया कि राज्य के कालेजों में महिला-सैल के तत्वावधान में 23 अगस्त को ‘आरंभ’ नामक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम के तहत ‘महिला सुरक्षा एवं सशक्तिकरण’ विषय पर श्लोगन लेखन प्रतियोगिता एवं बिंदास बोल के तहत महिलाओं के खिलाफ होने वाली हिंसा, नारी-सम्मान व सुरक्षा तथा राष्टï्रीय विकास में महिलाओं की भागीदारी विषय पर चर्चाएं की जाएंगी। 
  • श्री शर्मा ने बताया कि 24 अगस्त को ‘सशक्त नारी-सशक्त हरियाणा’ कार्यक्रम के तहत जिला प्रशासन के सहयोग से लोगों में महिलाओं के प्रति सामाजिक चेतना जाग्रत करने के लिए सशक्त-मार्च व सशक्त-रैली का आयोजन किया जाएगा। रक्षा-बंधन के उपलक्ष्य में सभा आयोजित करके विषय विशेषज्ञों के भाषण करवाए जाएंगे। इसके बाद 25 अगस्त को ‘संकल्प सूत्र बंधन’ व ‘स्वयं-सिद्घ’ कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। ‘संकल्प सूत्र बंधन’ के तहत सभी विद्यार्थियों को लड़कियों की सुरक्षा की शपथ दिलवाई जाएगी, कालेज-कैंपस में पेड़ों पर संकल्प-सूत्र बांधे जाएंगे और ‘सिगनेचर-वॉल’ पर हस्ताक्षर करवाए जाएंगे। इसके अलावा, ‘स्वयं-सिद्घ’ कार्यक्रम के तहत 25 अगस्त 2018 से हर सैमेस्टर कम से कम एक महीने का आत्म-सुरक्षा का प्रशिक्षण दिया जाएगा और काली-मिर्च स्प्रे का वितरण किया जाएगा।
  • चण्डीगढ, 16 अगस्त - हरियाणा के राज्यपाल प्रो0 कप्तान सिंह सोलंकी ने पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी के निधन पर गहरा शोक प्रकट किया है। उन्होंने कहा कि उनके निधन से भारतीय राजनीति के एक युग का अंत हो गया है।
  • अपने शोक संदेश में राज्यपाल ने कहा है कि भारतमाता का महान सपूत चिरनिद्रा में सो गया है जिसका जाना पूरे देश की अपूरणीय क्षति है। श्री अटल बिहारी वाजपेयी के निधन से हमने एक महान राष्ट्रवादी देशभक्त, उदार व विशाल हृदय दूरदर्शी राजनीतिज्ञ और लोकप्रिय नेता को खो दिया है। वे एक दल में रहते हुए भी दलगत राजनीति से उपर थे। इसीलिए अजातशत्रु थे जिनका सम्मान देश के हर दल के नेता करते थे। राज्यपाल ने दिवंगत आत्मा की शांति की प्रार्थना की है।
  • चंडीगढ़, 16 अगस्त - हरियाण में पब्लिक सैक्टर एंटरप्राइजिज का कारोबार वर्ष 2014-15 में 49,478 करोड़ रुपये था जो कि 2016-17 तक बढ़कर 57,628 करोड़ रुपये हो गया। चूंकि, इस अवधि के दौरान पब्लिक सैक्टर एंटरप्राइजिज की आर्थिक गतिविधियों में काफी वृद्धि हुई है जोकि आर्थिक विकास के लिए अनुकूल पैरामीटर माना जाता है।
  • यह जानकारी आज यहां हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में राज्य में सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यमों के प्रदर्शन की समीक्षा बैठक के दौरान दी गई। बैठक में वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु भी उपस्थित थे।
  • हरियाणा में सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यमों (पब्लिक सैक्टर एंटरप्राइजिज) में पिछले चार वर्ष में आशातीत सुधार हुआ है। इनमें जहां लाभ वाले सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यमों में वृद्घि हुई है वहीं घाटे वाले उद्यमों में काफी कमी आई है।
  • बैठक में प्रदेश के कुल 49 सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यमों की समीक्षा की गई। बैठक में बताया गया कि वर्ष 2014 से 2017 तक चार साल की अवधि में पब्लिक सैक्टर एंटरप्राइजिज में काफी आर्थिक सुधार हुआ है। वर्ष 2014 में जहां लाभ में चलने वाले पब्लिक सैक्टर एंटरप्राइजिज की संख्या 20 थी वहीं  31 मार्च, 2017 को बढ़कर 26 हो गई। इसी अवधि में घाटे में चलने वाले पब्लिक सैक्टर एंटरप्राइजिज की संख्या 24 से घटकर 20 हो गई है अर्थात इस अवधि में नुकसान 4247 करोड़ रुपये से घटकर 1414 करोड़ रुपये हो गया, जो कि सुधार के साफ संकेत हैं।
  • मुख्यमंत्री ने कुछ पब्लिक सैक्टर एंटरप्राइजिज के घाटे में होने पर चिंता जाहिर करते हुए वित्त विभाग को इस मामले में व्यापक विश्लेषण कर सकारात्मक कदम उठाने के निर्देश दिए।
  • इस अवसर पर मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री राजेश खुल्लर, वित्त एवं योजना विभाग के प्रधान सचिव श्री टी.वी.एस.एन प्रसाद समेत विभाग के अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।
  • चंडीगढ़ 16 अगस्त - हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (एचएसपीसीबी) ने दिशानिर्देश जारी किए हैं कि धान की कटाई करने के इच्छुक कम्बाइन हारवेस्टर के मालिक हारवेस्टर मशीन के साथ सुपर स्ट्रॉ मैनेजमेंट सिस्टम (एसएसएमएस) को जोड़ेंगे और राज्य में किसी भी हारवेस्टर मशीन को बिना एसएसएमएस प्रणाली के धान की कटाई की अनुमति नहीं दी जाएगी।
  • एचएसपीसीबी के एक प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि प्रतिष्ठित एजेंसियों और संस्थानों द्वारा किए गए विभिन्न अध्ययनों से पता चला है कि जब  धान की कटाई के दौरान कम्बाइन हारवेस्टर के साथ एसएसएमएस प्रणाली को जोड़ा जाता है तो वह धान के फानों को छोटे टुकड़ों में काटने की सुविधा प्रदान करती हैं, जिससे किसानों को धान के अवशेष जलाए बिना अगली फसल की बिजाई करने में सहायता मिलती है।
  • एचएसपीसीबी ने खेतों में धान के अवशेषों को अंधाधुंध रूप से जलाने के मामलों पर विचार किया है। प्रदेश में कटाई के उपरांत फानों को जलाना राज्य और साथ लगते दिल्ली व एनसीआर में वायु प्रदूषण का मुख्य कारण है। ऐसे कार्यों से मृद्घा की उपजाऊ शक्ति और पर्यावरण को नुकसान होता है।
  • प्रवक्ता ने कहा कि फसल कटाई मौसम के दौरान फसल के अवशेषों को जलाने पर रोक लगाने के लिए हरियाणा पर्यावरण विभाग ने प्रदेश में धान के अवशेषों और गेहूं के फानों को अंधाधुंध जलाने पर प्रतिबंध लगाने के लिए 16 सितंबर, 2003 को अधिसूचना जारी की गई।
  • उन्होंने बताया कि नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल, नई दिल्ली के प्रिंसिपल बेंच ने हरियाणा समेत एनसीआर क्षेत्र में कृषि फसल अवशेष जलाना प्रतिबंधित किया है।
  • चंडीगढ़, 16 अगस्त-हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने पूर्व प्रधान मंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी के दुखद निधन पर शोक व्यक्त करते हुए उनके निधन को देश, राजनीति और भाजपा के लिए  एक अपूर्णीय क्षति बताया। श्री वाजपेयी ने आज सायं नई दिल्ली के एम्स में अपनी आखिरी सांस ली, जहां उन्हें नौ सप्ताह पहले भर्ती कराया गया था और लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया था।
  • यहां जारी अपने शोक संदेश में मुख्यमंत्री ने श्री वाजपेयी को एक महान कवि, जुझारू पत्रकार और वक्ता बताते हुए कहा कि वे एक सच्चे राष्ट्रवादी और दुरदर्शी राजनेता थे, जिन्होंने अपने विलक्षण गुणों से देश के राजनीतिक परिदृश्य को बदल दिया था । उन्होंने कहा कि लोगों ने दलगत राजनीति से ऊपर उठकर उनका सम्मान किया।        
  • उन्होंने कहा कि तीन बार भारत के प्रधानमंत्री रहे श्री अटल बिहारी वाजयेपी में नेतृत्व क्षमता और संगठनात्मक कौशल कूट-कूट कर भरा था। प्रधानमंत्री के रूप में देश और देश की अर्थ-व्यवस्था में उनका योगदान देश के इतिहास में सुनहरे अक्षरों में अंकित रहेगा। देश को और अधिक ऊंचाइयों तक ले जाने की उनकी प्रतिबद्धता और असीमित उत्साह ने उन्हें आर्थिक सुधार करने और पोखरण में परमाणु प्रशिक्षण करके भारत को परमाणु शक्ति सम्पन्न राष्ट्र बनाने का मार्ग प्रशस्त किया।
  • श्री वाजपेयी साहित्य, राजनीति और सार्वजनिक सेवा की दुनिया में एक सम्मानित व्यक्ति थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी मृत्यु से देश ने एक बहुमुखी प्रतिभा को खो दिया है जो हमेशा गरीबों और जरूरतमंदों के साथ खड़े थे।
  • चण्डीगढ, 16 अगस्त-हरियाणा की शहरी स्थानीय निकाय मंत्री श्रीमती कविता जैन ने अटल बिहारी वाजपेयी की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा कि है कि श्री वाजपेयी जी की मृत्यु से देश ने एक महान शख्सियत खोई है जिसकी भरपाई नहीं की जा सकती। उन्होने कहा कि भारतीय राजनीति के इतिहास में श्री वाजपेयी ने अपनी अमिट छाप छोड़ी है। स्वर्गीय वाजपेयी आजाद भारत की राजनीति का वो चमकता सितारा रहे जिन्होनें राजनीति के हर दौर को रोशन किया।
  • श्रीमती जैन ने स्वर्गीय वाजपेयी जी को श्रद्घांजलि अर्पित करते हुए कहा कि ऐसे महान व्यक्तित्व का जीवन हम सब के लिए प्रेरणास्रोत रहेगा।
  • चंडीगढ़, 16 अगस्त- हरियाणा के जनस्वास्थ्य आभियांत्रिकी मंत्री डॉ. बनवारी लाल ने देश के पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी के दुखद निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। श्री वाजपेयी ने आज नई दिल्ली के ऐम्स अस्पताल में आखिरी सांस ली।
  • आज यहां जारी एक शोक संदेश में डॉ. बनवारी लाल ने कहा कि श्री वाजपेयी के निधन से देश और राजनीति को एक अपूर्णीय क्षति हुई है। उन्होंने कहा कि श्री वाजपेयी एक महान कवि, जुझारू पत्रकार और बेहतरीन वक्ता थे तथा वे एक सच्चे राष्ट्रवादी और दुरदर्शी व्यक्ति थे। उन्होंने कहा कि श्री वाजपेयी जी की शख्सियत ऐसी थी कि देश की जनता ने उन्हें दलगत राजनीति से ऊपर उठकर सम्मान दिया।
  • उन्होंने कहा कि दुनिया में देश को ताकतवर पहचान दिलाने के लिए श्री वाजपेयी ने अपने कार्यकाल के दौरान पोखरण में परमाणु प्रशिक्षण करके भारत को परमाणु शक्ति बनाने का मार्ग प्रशस्त किया। उन्होंने कहा कि श्री वाजपेयी सदैव गरीबों और जरूरतमंदों के साथ खड़े रहते थे।
  • डॉ. बनवारी लाल ने कहा कि‌ आज देश ने एक बहुमुखी प्रतिभाशाली व्यक्तित्व को खो दिया है।
  • चण्डीगढ, 16 अगस्त-हरियाणा के शिक्षा मंत्री श्री राम बिलास शर्मा ने पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है और कहा कि उनके निधन से देश की राजनीति का एक मजबूत स्तंभ ढ़ह गया। उनके निधन से एक समर्पित, कर्मठ और निष्ठावान व्यक्तित्व हमारे बीच से चला गया। पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी भारत माता के एक ऐसे सपूत थे, जिन्होंने स्वतंत्रता से पूर्व और पश्चात भी अपना जीवन देश और देशवासियों के उत्थान एवं कल्याण हेतु जीया और जिनके कार्यों से देश का मस्तक ऊंचा हुआ। राजनीति में दिग्गज राजनेता, विदेश नीति में संसार भर में समादृत कूटनीतिज्ञ, लोकप्रिय जननायक और कुशल प्रशासक होने के साथ-साथ वे एक अत्यंत सक्षम और संवेदनशील कवि, लेखक और पत्रकार भी रहे हैं।
  • अपने शोक संदेश में श्री शर्मा ने कहा कि भारत वर्ष की उन्नति में  वाजपेयी जी का योगदान कभी नहीं भुलाया जा सकेगा। वे कई दशकों तक भारतीय राजनैतिक पटल पर छाये रहे। उनके निधन से देश की राजनीति में एवं सार्वजनिक जीवन में आयी रिक्तता को भर पाना असंभव होगा। वाजपेयी जी जैसे ईमानदार एवं स्वच्छ छवि के व्यक्ति विरले ही होते हैं। मेरे लिए भी यह अपूरणीय क्षति है। उनकी स्मृति हमेशा मुझे प्रेरणा देती रहेगी। उन्होंने परमात्मा से प्रार्थना की कि उनकी आत्मा को शांति एवं परिजनों को इस अपूरणीय क्षति को सहने की शक्ति प्रदान करे।
  • चंडीगढ़, 16 अगस्त - देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी सच्चे किसान हितैषी थे और उन्होंने अपने कार्यकाल में इसे चरितार्थ भी किया। हरियाणा के कृषि एवं पंचायत विकास मंत्री ओपी धनखड ने वाजपेयी जी के निधन को अपूर्णीय क्षति बताते हुए कहा कि वे एक युग दृष्टा राजनीतिज्ञ और सच्चे किसान हितैषी थे।
  • यहां एक विशेष बयान में ओमप्रकाश धनखड़ ने कहा कि भारत के किसान का ब्याज का बोझ कम करने श्रेय अटल बिहारी वाजपेयी जी को जाता है। धनखड़ ने उनके साथ सांझा किए पलों को याद करते हुए कहा कि मुझे उनके प्रधानमंत्री रहते हुए प्रधानमंत्री निवास पर मंच संचालन का मौका मिला था जिसे वे कभी भुला नहीं पाएंगे। वे उस वक्त पाँच सौ किसान, फ़सली ऋ ण का ब्याज पहली बार 18 प्रतिशत से 9 प्रतिशत करने पर उनका धन्यवाद करने पहुँचे थे।
  • कृषि मंत्री ओमप्रकाश धनखड़ ने कहा कि वाजपेयी जी ने किसानों के लिये फ्ेडिट कार्ड प्रारम्भ किया । देश का किसान उनको किसान फ्ेडिट कार्ड देने वाले प्रधानमंत्री के रूप मे सदैव याद रखेगा। वर्तमान फ़सल बीमा के विचार उनके युग में प्रारम्भ हुआ था। किसानों ने तालकटोरा स्टेडियम में हज़ारों की संख्या मे आकर उनका आभार जताया था ।
  • धनखड़ ने उनदिनों विचार सांझा करते हुए बताया कि भाजपा कार्यालय अशोक रोड़ पर केंद्रीय पदाधिकारियों की बैठक हुई थी। मान्य प्रधानमंत्री वाजपेयी जी उपस्थित थे । पहले दिन शाम यूरिया के पाँच रूपये प्रति बैग भाव बढ़ाये गये थे । औपचारिक विषय पूरे होने पर वैकेया नायडू जी ने पूछा किसी ने कुछ और कहना है तब मैंने कहा कल यूरिया के दाम बढ़े हैं। किसानों पर बोझ बढ़ गया । किसान इससे ख़ुश नहीं हैं बढे हुए दाम की वापसी चाहते हैं, किसान । संघप्रिय गौतम जी ने भी मेरी बात का समर्थन किया बैठक समाप्त हो गई । बाद में वैकेयां नायडू जी ने मुझे अपने कक्ष मे बुलाया, डाँटते हुये पूछा आपने ये विषय क्यों उठाया ? मैंने सहजता से कहा आपने ही कहा, किसी ने कुछ तात्कालिक विषय पर कुछ कहना है तो कहें, तभी किसानों से जो जानकरी मिली वो कहा, उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री जी को लगेगा मैंने तुम्हें कहने को कहा है। क्योंकि रास्ते मैंने उनसे यही निवेदन किया था । खास बात यह है कि उसी शाम को यूरिया के बढ़े भाव वापिस हो गये । जिससे वाजयेपी जी के हृदय में किसान प्रेम कितना था इसका अंदाजा लगाया जा सकता है।
  • उन्होंने कहा कि वाजयेपी जी को प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना बोर्ड भी सदैव उनकी याद कराते रहेंगे । गाँव की सड़कों के लिये पैसे देने वाले वो भारत के पहले प्रधानमंत्री थे।
  • स्वतंत्रता के लिए देश के वीरों के योगदान और देश की आजादी के बाद देश की सुरक्षा के लिए वीरों को बलिदान कभी नहीं भुलाया जा सकता। धनखड़ ने कहा कि वाजपेयी जी की सरकार के दौरान कारगिल युद्ध हुआ था। उस समय के सरका द्वारा कारगिल युद्ध के समय जवानों को दिये सम्मान व परिवारों की दी सहायता को कौन भुला सकता है ।वो सच्चे अर्थों मे जय जवान जय किसान कर रहे थे ।
  • सब रसों के वक्ता भी थे वाजपेयी
  • धनखड़ ने कहा कि उन्हें पूर्व प्रधानमंत्री अटल वाजपेयी वाजपेयी के प्रधानमंत्री काल में वेंकैय्या नायडू जी की अध्यक्षता में पार्टी के राष्ट्रीय सचिव के रूप में, कार्य करने का मौक़ा मिला। इसलिए उन्हें निकट से सुनने का कई बार अवसर मिला। धनखड़ ने कहा कि मेरे अब तक के जीवन काल के वो सर्वश्रेष्ठ वक़्ता थे, उनके भाषण मे कविता के समान ही सब रस होते थे। हर कविता एक नए अर्थ और भाव के साथ बांधती थी। हास्य, करूण, वीरता की उनकी कविताएं उललेखनीय हैं। । लखनऊ मे उनके राष्ट्रीय परिषद की बैठक मे हुये भाषण की चर्चा समाचार पत्रों ने ऐसे ही की थी, उनके भाषण मे सब रस थे ।
  • थाह नही पा सकते
  • धनखड़ ने कहा कि उनकी गहराई की थाह पाना सम्भव नहीं था, आप अपनी बात रख सकते थे , ध्यान से सुन लिया यही,सबके लिये पर्याप्त था । हम हरियाणा भाजपा की टीम चौटाला जी से गठबंधन मे 35 सीटें मिले इसका तर्क लेकर प्रधानमंत्री निवास गये । रामबिलास जी, मनोहर लाल जी व औमप्रकाश ग्रोवर जी के साथ पक्ष रखने का दायित्व मुझ पर था । मैंने सब बातों विस्तार से उनकी सीट साथ खड़े होकर रखी, सब बातों को सुनने के बाद उन्होंने उपर मेरी और देखा तथा बस इतना ही कहा कहा बड़ी तैयारी से आये हो ।
  • सत्य कभी एक तरफ़ा नही होता
  • उनकी सबसे बड़ी ख़ूबी यही थी वह जीवन के इस सत्य को बख़ूबी जानते थे, सत्य कभी एक तरफ़ा नही होता। आप जो भी पक्ष रखते वो उसका दूसरा पक्ष सहजता से सामने रख देते थे । किस्सा जबका है जब चौटाला जी की सरकार बनी हम हरियाणा भाजपा टीम, कुछ तकलीफ़े बताने प्रधानमंत्री कार्यालय गये । उन्होंने सहजता से कहा जिन राज्यों मे भजपा शासित सरकारें है । वहाँ के अन्य दल आप जैसी ही शिकायतें लेकर आते हैं ।
  • हँसते हँसते सब कहने का कौशल
  • धनखड़ ने कहा कि वाजपेयी जी में हंसते हुए सब कुछ कह देने का अनूठा कौशल था। बंसीलाल जी की सरकार से समर्थन वापिस लेने के बाद हम प्रधानमंत्री जी के निवास पर मिलने गये। रामबिलास ने समर्थन वापसी की जानकारी कही , उन्होंने हँसते हुये कहा गिरा तो सकते हो -पर अपनी चला भी सकते हो?
  • प्रधान मंत्री से निवृत होने के बाद उनके प्रीणी मनाली स्थित निवास पर जगत प्रकाश नड्डा जी, मनोहर लाल जी और मैं मिलने गये, मनोहर लाल जी ने कहा ऐसे छुट्टी के माहौल मे पहली बार मिल रहे हैं । उन्होंने हँसते हुये कहा हाँ बस अब हो गई छुट्टी ।
  • पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की तीन तीन दिन की बैठके होती थी । वाजपेयी जी हर शब्द ध्यान से सुनते कोई प्रतिफ्यि नही । आखरि़ी पैंतीस चालीस मिनट का उदबोद्धन इस वाक्य से प्रारम्भ होता, ज़ोरदार चर्चायें हुई है, शेष उदबोद्धन किसी अन्य उच्चें धरातल पर होता ।
  • उनकी अधिकांश कविताये उन्हीं को सम्बोधित है । हार नही मानूँगा - रार नही ठानूँगा । उनका खुद का नेतृत्व करती व्यक्त होती है । उनका आत्म नेतृत्व करते हुये , वो समष्टि का नेतृत्व करने लगती है । छोटे मन से कोई बड़ा नही होता - टूटे मन से कोई खड़ा नही होता ।
  • शरीर नही रहा पर परंतु उनकी कविता व उद्बोधनों के रूप में, नेतृत्व शाश्वत रहेगा। सदियों तक पीढीयों का मार्गदर्शन करता रहेगा।
  • चंडीगढ़, 16 अगस्त - हरियाणा के वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा कि यह पूरे देश के लिए ये शोक का समाचार है। उनके निधन से पूरा भारत शोकाकुल है। अटल जी जैसे सपूत को खो कर भारत माता की आंखों में भी आंसू हैं। उन्होंने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी जी ने भारत की एक पुरानी पार्टी के सामने एक मजबूत विपक्ष खड़ा किया और फिर देश में सरकार भी बनाई। अटल जी ने विचारधारा आधारित राजनीति की औऱ पूरे देश में कार्यकर्ताओं का संगठन खड़ा किया। अटल जी ऐसे बिरले राजनेता थे जिन्होंने समाज के हर वर्ग से स्नेह प्राप्त किया।
  • वित्त मंत्री ने कहा कि वे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री रहे जिन्होंने पोखरण का विस्फोट किया और कारगिल युद्ध में उनके नेतृत्व में देश को जीत मिली। उन्होंने देश के गांव गांव को सड़क से जोड़ा और अनेकों अनेक विकास के काम किए।
  • कैप्टन अभिमन्यु ने कहा कि यह उनका सौभाग्य है 2004 के लोकसभा चुनाव में अटल जी ने उन्हें चुनाव लडने का आदेश और आशीर्वाद दिया और झज्जर में एक रैली को सम्बोधन करने पहुंचे। वित्त मंत्री ने कहा कि उनके निवेदन पर रोहतक में भी एक रैली अटल जी ने संबोधित की और उनके परिवार को आशीर्वाद देने उनके घर पहुंचे।
  • उन्होंने कहा कि अटल जी भारतीय जनमानस में गहरी पैठ रखने वाले राजनेता के साथ-साथ कवि हृदय, पत्रकार और कुशल वक्ता भी थे। उनकी भाषण शैली और वाकपटुता के सभी कायल रहे हैं। उनकी भाषण शैली का सम्मोहन ऐसा था की उनके विरोधी भी प्रशंसक बन जाते थे। राष्ट्र प्रेम उनकी रगों में संघ की छत्रछाया में पल्ल्वित हुआ। उन्होंने संयुक्त राष्ट्र में हिंदी में भाषण देकर भारत की राष्ट्रीय भाषा और राष्ट्र के सम्मान को ऊंचाइयों तक पहुंचाया। अपने निर्णयों के प्रति अडिग रहने के लिए उनकी मिसाल दी जाती रही हैं।
  • उन्होंने कहा कि विपक्षियों के चेहरे पर मुस्कान लाने के साथ-साथ उनका व्यक्तित्व इतना विशाल रहा कि विरोधी भी तारिफ किए बगैर नहीं रह सकते। उन्होंने ‘हार नहीं मानूंगा’ के जीवनमंत्र के साथ जीवन को जीया और दूसरों के लिए आदर्श भी स्थापित किया। जिंदगी के तमाम संघर्षों में उनकी जिजीविषा निखर कर सामने आई।
  • कैप्टन अभिमन्यु ने कहा कि अटल जी जिस भी पद पर रहे उन्होंने उस पद का मान बढ़ा दिया। उनके व्यक्तित्व की गरिमा ही इतनी अद्भुत रही कि समस्त भारतीय जनमानस के दिलोदिमाग में अटल जी अपनी अमिट छाप छोड़कर गए हैं। ईश्वर से प्रार्थना है कि उनकी आत्मा को अपने चरणों में स्थान दें।
  • चण्डीगढ़, 16 अगस्त - हरियाणा के महाधिवक्ता श्री बलदेव राज महाजन की अध्यक्षता में आज हवा सिंह हुड्डा, पूर्व महाधिवक्ता, इनेलो के प्रतिनिधि नरेश सिंह सेखावत, अतिरिक्त महाधिवक्ता लोकेश सिंगल और पराविन्द्र्र चौहान, भारतीय मजदूर संघ के प्रतिनिधि की आयोजित एक बैठक में कर्मचारी नियमितिकरण मामला - योगेश त्यागी और अन्य बनाम हरियाणा राज्य सीडब्ल्यूपी संख्या 17208/2014 में कर्मचारी नियमितिकरण के फैसले के विरूद्घ सर्वसम्मति से सर्वोच्च न्यायालय में सरकार द्वारा और भारतीय मजदूर कर्मचारी संघ द्वारा (एसएलपी) अपील दायर करने का निर्णय लिया है।
  • चंडीगढ़, 16 अगस्त- हरियाणा के राज्यपाल प्रो० कप्तान सिंह सोलंकी ने 17 अगस्त, 2018 को बाद दोपहर 2 बजे चण्डीगढ़ में हरियाणा विधानसभा भवन में आहूत किए गये अधिवेशन के आदेश को वापस ले लिया है।
  • चंडीगढ़, 16 अगस्त- हरियाणा सरकार ने बोर्डों, निगमों और शैक्षणिक संस्थानों सहित राज्य सरकार के सभी कार्यालयों में 17 अगस्त को एक दिन का सार्वजनिक अवकाश करने की घोषणा की है। यह अवकाश लिखत परक्राम्य अधिनियम के तहत भी होगा। राज्य में 16 अगस्त से 22 अगस्त, 2018 (दोनों दिन शामिल) तक राजकीय शोक रहेगा। इस अवधि के दौरान प्रदेशभर में राष्ट्रीय ध्वज जहां पर फहराया जाता है, वहां पर राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा और प्रदेश में कोई भी मनोरंजन कार्यक्रम नहीं होगा।