मंगलवार, August 21, 2018
- चंडीगढ़, 21 अगस्त- हरियाणा के राज्यपाल प्रो० कप्तान सिंह सोलंकी ने केरल में बाढ़ पीडि़तों को राहत व पुनर्वास कार्यों के लिए राहत सामग्री के ट्रकों को राजभवन से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। एक करोड़ चार लाख रुपये मूल्य की यह राहत सामग्री भारतीय रैडक्रास समिति, हरियाणा राज्य शाखा द्वारा भेजी गई है। यह राहत सामग्री भारतीय रैड क्रास समिति, हरियाणा राज्य शाखा के उपाध्यक्ष डॉ. मुकेश अग्रवाल, महासचिव डी.आर. शर्मा, संयुक्त सचिव श्रीमती सविता अग्रवाल, सचिव यमुनानगर एवं कुरूक्षेत्र रैड क्रास रणदीप सिंह व कुलदीप मलिक अन्य अधिकारी व कर्मचारी राजभवन लेकर आए और राज्यपाल ने इसे रवाना किया। इसके साथ एक एम्बुलैंस, रैड क्रास के दो अधिकारी और पांच स्वयंसेवक भी केरल में बाढ़ पीडि़तों की मदद के लिए गए हैं।
- राज्यपाल ने राहत सामग्री एकत्रित करने के लिए रैडक्रास समिति, जिला प्रशासन कुरूक्षेत्र, पंचकूला, यमुनानगर, फरीदाबाद और पानीपत की सराहना की। उन्होंने कहा कि हरियाणा रैडक्रास समिति और हरियाणा के लोग किसी भी क्षेत्र में किसी भी आपदा के समय मदद के लिए तत्पर रहते हैं।
- राज्यपाल ने केरल में बाढ़ से जान-माल की हानि पर गहरा दुख प्रकट किया है और कामना की है कि जो लोग इस आपदा से पीडि़त हुए हैं वे शीघ्र ही अपनों घरों को लौटकर सामान्य जीवन जीएं। राज्यपाल ने कहा कि अभी इस आपदा में बेघर हो चुके लोगों के पुनर्वास व नष्ट हो चुके बुनियादी ढांचे जैसे कि सडक़, मकान आदि के पुन: निर्माण के लिए भी बहुत कुछ करना बाकी है। उन्होंने देशवासियों से अपील की है कि संकट की इस घड़ी में वे पीडि़तों को हरसंभव सहायता प्रदान करने के लिए आगे आएं। उन्होंने इस आपदा के समय लाखों लोगों की जान बचाने वाले सैनिकों पर गर्व प्रकट किया और कहा कि उन्होंने सब तरह का जोखिम उठाते हुए मानवता की महान सेवा की है।
- भारतीय रैडक्रास समिति, हरियाणा राज्य शाखा, चण्डीगढ़ द्वारा एक करोड़ चार लाख रुपये मूल्य की बैडशीट्स, धोतियां, साडिय़ां, कम्बल, तिरपाल, पेंट-कमीजें, कुर्ता पाजामा, लेडीज सूट, तौलिये, बनियानें, हवाई चप्पलें, मच्छरदानियां, किचन सैट्स, दूध, चीनी, वाशिंग पाउडर, टूथपेस्ट, टूथब्रुश, मोमबत्तियां, बालटी आदि केरल में आई विनाशकारी बाढ़ से पीडि़त लोगों में वितरित करने के लिए भेजी गई हंै।
- चण्डीगढ़, 21 अगस्त- हरियाणा पुलिस द्वारा जिला सिरसा में मादक पदार्थ तस्करो के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान प्रबल प्रहार के तहत पिछले साढ़े तीन माह की अवधि के दौरान अब तक 174 अभियोग दर्ज कर 285 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
- पुलिस विभाग के एक प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि इस अवधि के दौरान पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से 3 किलो 700 ग्राम हेरोइन 14 किलो 368 ग्राम अफीम, 24 किलो 340 ग्राम गांजा, 1548 किलोगा्रम से अधिक चूरापोस्त व डोडापोस्त, 1 लाख 58 हजार से अधिक प्रतिबंधित नशीली गोलियां, 24390 नशीले कैप्सूल तथा 1004 नशीले कैप्सूल भी बरामद किए हंै।
- उन्होने कहा कि पुलिस महानिदेशक, श्री बी.एस. संधू के अपराधियों और राष्ट्र विरोधी तत्वों पर नकेल कसने के निर्देशों की अनुपालना करते हुए, सिरसा पुलिस द्वारा जिला, विशेषकर राजस्थान और पंजाब के सीमावर्ती इलाकों में मादक पदार्थों की तस्करी को रोकने के लिए कड़ी कार्रवाई की जा रही है। श्री संधू ने नशे के खतरे से जिले के साथ-साथ राज्य को मुक्त करने के लिए किए जा रहे सकारात्मक प्रयासों के लिए जिला पुलिस को बधाई भी दी।
- प्रवक्ता ने बताया कि सिरसा पुलिस द्वारा, जहां नशे के सौदागरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है, वही आमजन को नशे जैसी समाजिक बुराई के खिलाफ विभिन्न सेमिनार व गोष्ठियों के माध्यम से जागरूक भी किया जा रहा है। आम जनता, समाजिक संगठनो, युवा क्लबों व पंचायत प्रतिनिधियो से भी आह्वान किया गया है कि वे पुलिस द्वारा चलाये जा रहे इस अभियान से जुडक़र कर और अधिक भागीदारी सुनिशचित करें, ताकि पूरी तरह से एक नशामुक्त व अपराध मुक्त समाज की स्थापना की जा सके।
- नशा तस्करों के खिलाफ सिरसा पुलिस की ओर से की जा रही जोरदार कार्रवाई की प्रशंसा हरियाणा के अतिरिक्त अब उतरी क्षेत्र के अन्य प्रदेषो में भी होने लगी है। उल्लेखनीय है कि चंडीगढ़ में हरियाणा, पंजाब, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्रियों सहित सात राज्यों के प्रतिनिधियों की एक संयुक्त बैठक में नशे के खिलाफ अभियान की मोनिटरिंग के लिए पंचकूला में सांझा मंच के रुप में एक स्थाई सचिवालय स्थापित करने का निर्णय लिया गया है।
- चंडीगढ़, 21 अगस्त- हरियाणा सरकार ने तुरंत प्रभाव से राज्य की विभिन्न जिला लोक सम्पर्क एवं कष्ट निवारण समिति के लिए 15 गैर-सरकारी सदस्य मनोनीत किये हैं।
- एक सरकारी प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि सुश्री सुभाष चंद को जिला लोक सम्पर्क एवं कष्टï निवारण समिति,हिसार का, साजिद अहमद को फरीदाबाद, शरीफ खान को रेवाड़ी, सतवीर को जींद, वीरेंद्र सिंह टिन्ना को सिरसा, सरदार गुरचरण सिंह को करनाल, इसरेल सरपंच को पलवल, महेंद्र चीमा को कैथल, भुवन जीत सिंह एडवोकेट को पंचकूला, मोहम्मद इरशाद को सोनीपत, इमरान को भिवानी, मोहम्मद डानिश एडवोकेट को अंबाला शहर, कुलविंदर सिंह सिक्का को रोहतक, इकबाल सरपंच को नुंह और ताइब हुसैन को गुडग़ांव की जिला लोक सम्पर्क एवं कष्टï निवारण समिति का गैर-सरकारी सदस्य मनोनीत किया गया है।
- चंडीगढ़, 21 अगस्त- हरियाणा सार्वजनिक उपक्रम ब्यूरो के अध्यक्ष डॉ. कमल गुप्ता ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेयी ने अपनी कविताओं के माध्यम से मेरा हिन्दुस्तान कैसा हो की कल्पना को कोई भूला नहीं सकता। उन्होंने कश्मीर से कन्याकुमारी तक व हिन्द महासागर के रूप में हिन्दुस्तान की कल्पना की थी। उन्होंने कहा था कि हिन्दुस्तान कोई साधारण भूमि नहीं है, बल्कि जीता-जागता राष्ट्रपुरुष है।
- डॉ. गुप्ता आज अपने कार्यालय में स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि देने उपरांज बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि व्यक्तिगत रूप से उनसे 4 बार मिले थे और वे अनुभव उनके स्वयं के जीवन में अविस्मरणीय पल हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री सडक़ योजना स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेयी की ही देन है जिसके चलते पूरे देश में आज सडक़ों का जाल बिछा है। संसद भवन में उनके भाषणों को विपक्षी पार्टी के सदस्य बड़े गौर से सुनते थे। उन्होंन राजनीति में एक नये हिन्दुस्तान का चित्रण प्रस्तुत किया जो युगों-युगों तक याद रखा जाएगा।
- वित्त विभाग के प्रधान सचिव श्री टी.वी.एस.एन. प्रसाद, किरण वालिया तथा ब्यूरो के अन्य कर्मचारियों ने भी श्री वाजपेयी को श्रद्धासुमन अर्पित किये।
- ग्राम सचिवालयों में पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेयी को दी जाएगी श्रद्धांजलि
- अटल स्मृति वृक्ष लगाए जाएं- धनखड़
- चंडीगढ़, 21 अगस्त- देश व विदेशों में पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेयी को दी जा रही श्रद्धांजलि व प्रेषित किये जा रहे शोक संदेशों को देखते हुए हरियाणा के विकास एवं पंचायत मंत्री श्री ओम प्रकाश धनखड़ ने पंचायती राज संस्थानों के जन प्रतिनिधियों से अनुरोध किया है कि वे श्री अटल जी को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए प्रत्येक ग्राम सिचवालय में विशेष कार्यक्रम करें व उनकी स्मृति में नीम, पीपल, बड़ जैसे दीर्घायु वृक्ष रोपित कर उनका नाम अटल स्मृति वृक्ष रखें।
- सभी जिला परिषदों व पंचायत समितियों के अध्यक्षों को आज यहां लिखे गए अर्ध-सरकारी पत्र में श्री धनखड़ ने जन प्रतिनिधियों से इन कार्यक्रमों का आयोजन करने का अनुरोध किया है और कहा है कि जैसा कि सर्वविदित है कि 16 अगस्त, 2018 को नश्वर देह को त्याग कर परलोक गमन करने उपरांत समस्त विश्व भारतीय उपमहाद्वीप व समस्त राष्ट्र श्री अटल जी को श्रद्धांजलि अर्पित कर रहा है। अत: लोकतंत्र की सबसे छोटी सरकार के जन प्रतिनिधियों का भी कर्तव्य बनता है कि दिवंगत श्री अटल जी की याद में श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित कर पौधारोपण करें।
- चंडीगढ़ 21 अगस्त- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल द्वारा परियोजना को सैद्धांतिक स्वीकृति दिए जाने से कुरूक्षेत्र-नरवाना रेलवे लाइन पर कुरूक्षेत्र शहर में ऐलिवेटेड रेलवे लाइन के निर्माण का रास्ता साफ हो गया है जिससे इस पवित्र शहर में यातायात दबाव कम होगा।
- इस ऐलिवेटिड रेलवे लाइन का निर्माण हरियाणा रेल आधारभूत संरचना विकास निगम (एचआरआईडीसी) द्वारा 224.58 करोड़ रुपये की लागत से किया जाएगा। कुल परियोजना लागत में से रेल मंत्रालय द्वारा 100 करोड़ रुपये की राशि सांझा की जाएगी। ऐलिवेटेड रेलवे लाइन से शहर में पांच लेवल क्रॉसिंग बंद हो जाएंगी जिससे यातायात जाम कम होगा।
- एक सरकारी प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि यह राज्य में दूसरी ऐलिवेटेड रेलवे लाइन होगी क्योंकि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने हाल ही में रोहतक शहर में रेलवे ट्रैक के रोहतक-गोहाना-पानीपत खंड पर देश की पहली ऐलिवेटेड रेलवे ट्रैक परियोजना का शुभारंभ किया है, जिसे 315.71 करोड़ रुपये की लागत से बनाया जा रहा है।
- उन्होंने कहा कि कुरूक्षेत्र में एलिवेटेड रेलवे लाइन के निर्माण से न केवल यातायात दबाव कम होगा बल्कि लेवल क्रॉसिंग के बंद हो जाने से जनता के समय और ईंधन की बचत भी होगी। उन्होंने बताया कि थानेसर हॉलट स्टेशन के प्लेटफार्म को मेट्रो स्टेशन जैसे ऊपर उठा कर बनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि भूमि का अधिग्रहण नहीं किया जाएगा और मौजूदा रेलवे भूमि पर ही पूरा कार्य किया जाएगा। परियोजना की कुल लंबाई 5.18 किलोमीटर होगी जिसमें 4.511 किलोमीटर का ऐलिवेटेड ट्रैक होगा।
- उन्होंने बताया कि यह परियोजना पर्यावरण अनुकूल होगी और पुराने शहर को नए शहर के साथ एकीकृत करेगी। इस परियोजना के निर्माण से पांच लेवल क्रॉसिंग स्थायी रूप से बंद हो जाएंगी, जिसके परिणामस्वरूप मानवशक्ति, बिजली और रखरखाव लागत की बचत होगी। इससे सडक़ उपरिगामी पुलों (आरओबी) की निर्माण लागत की ही बचत नहीं होगी बल्कि चलती रेल गाडियों की सुरक्षा भी बढ़ेगी।
- चंडीगढ़, 21 अगस्त- हरियाणा पुलिस ने ड्रग व नशीली दवाइयों के तस्करों पर एक और ‘प्रबल प्रहर’ करते हुए जिला सिरसा से पांच आरोपियों को 30 ग्राम हेरोइन व 3300 नशीले प्रतिबंधित कैप्सूलों सहित गिरफ्तार किया है।
- पुलिस विभाग के प्रवक्ता ने आज इस संबध में जानकारी देते हुए बताया कि पकड़े गए आरोपियों की पहचान प्रदीप उर्फ काली, निवासी मुक्तसर पंजाब, व सिरसा जिला निवासी विवेक, अशोक कुमार, विरेंद्र कुमार तथा दीपक सैनी के रूप में हुई है। पुलिस द्वारा प्रदीप उर्फ काली तथा विवेक के कब्जे से 30 ग्राम हेरोइन बरामद की गई है, जबकि तीन अन्य को 3300 नशीले प्रतिबंधित कैप्सूलों सहित गिरफ्तार किया गया है।
- सीआईए की एक टीम गश्त व चैकिंग के दौरान नये बस स्टैंड क्षेत्र में मौजूद थी। इस दौरान सामने से आ रहे दो युवक पुलिस पार्टी को देखकर वापिस मुडक़र भागने लगे तो शक के बिनाह पर पुलिस पार्टी ने दोनों युवकों को काबू कर उनकी तलाशी लेने पर उनके कब्जा से 30 ग्राम हैरोइन बरामद हुई। इसी प्रकार, अन्य पुलिस टीम द्वारा जगदंबे पेपर मिल क्षेत्र में गश्त व चैकिंग के दौरान नाकाबंदी कर आने जाने वाले वाहनों को चैक किया जा रहा था। इसी दौरान सामने से मोटरसाइकिल पर आ रहे तीन युवक पुलिस पार्टी को देखकर भागने लगे तो तीनों युवकों को काबू कर उनकी तलाशी लेने पर उसके कब्जा से 3300 नशीले प्रतिबंधित कैप्सूल बरामद किये है। प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस ने पकड़े गये आरोपियों से सप्लायर के बारे में नाम पता मालूम कर इस संबंध में सात लोगों के खिलाफ संबधित थाना में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर सप्लायर की तलाश शुरू कर दी है। आरोपियों को अदालत में पेश कर रिमांड हासिल किया जाएगा। रिमांड अवधि के दौरान इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की पहचान कर उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।
- चंडीगढ़, 21 अगस्त- हरियाणा के खेल मंत्री श्री अनिल विज ने कहा कि 2 सिंतबर तक जकार्ता में आयोजित किए जा रहे 18वें एशियन खेलों में प्रदेश के पदक विजेता खिलाडिय़ों को उचित पुरस्कार राशि तथा योग्यतानुसार नौकरी दी जाएगी। हरियाणा के खिलाडिय़ों द्वारा आज 2 ओर पदक जीतने से कुल पदकों की संख्यां 5 हो गई है।
- श्री विज ने खिलाडिय़ों तथा प्रदेशवासियों को बधाई देते हुए कहा कि निशानेबाजी में रजत पदक विजेता संजीव राजपूत को 1.50 करोड़ रुपये तथा कांस्य पदक विजेता अभिषेक वर्मा को 75 लाख रुपये पुरस्कार राशि व नौकरी दी जाएगी। उन्होंने बताया कि स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ी को 3 करोड़ रुपये की पुरस्कार राशि व वर्ग-ए की नौकरी देने का प्रावधान किया गया है। इसी प्रकार, रजत पदक विजेता खिलाड़ी को 1.50 करोड़ रुपये तथा कांस्य पदक विजेता खिलाड़ी को 75 लाख रुपये तथा नौकरी देने की व्यवस्था की गई है।
- खेल मंत्री ने बताया कि तीन दिन से चल रहे इन खेलों में देश ने अभी तक कुल 9 पदक जीते है, जिनमें से हरियाणा के खिलाडिय़ों ने 5 पदक जीतकर देश में अव्वल स्थान प्राप्त किया है। इन खेलों में विनेश फोगाट तथा बजरंग पूनिया ने कुश्ती में स्वर्ण पदक, लक्ष्य श्योराण व संजीव राजूपत ने निशानेबाजी में रजत पदक तथा अभिषेक वर्मा ने कांस्य पदक जीता है।
- चंडीगढ़, 21 अगस्त- हरियाणा शहरी स्थानीय निकाय विभाग द्वारा सभी को आवास-2018 के अन्तर्गत सस्ते समूह आवास प्रदान करने हेतू लाईसैंस प्रदान करने के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं।
- इस संबंध में जानकारी देते हुए शहरी स्थानीय निकाय विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि हरियाणा विकास और शहरी क्षेत्रों अधिनियम, 1975 के प्रावधान तथा इसके अन्तर्गत बनाये गये विनियमन के तहत सम्बन्धित शहरों के कोर एरिया में सस्ते समूह आवास प्रदान करने के लिए सभी को आवास-2018 के अन्तर्गत सस्ती समूह आवास नीति कोर एरिया के लिए, जिसे प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत तैयार किया गया है और हरियाणा सरकार द्वारा अधिसूचित भी किया गया है तथा यह विभाग की वेबसाईट: www.ulbharyana.gov.in पर भी उपलब्ध है, के अन्तर्गत लाईसैंस प्रदान करने के लिए आवेदन आमंत्रित किये गए हैं।
- उन्होंने बताया कि इच्छुक व्यक्ति इस सार्वजनिक नोटिस के प्रकाशन की तारीख से 30 दिनों की अवधि के भीतर अपना आवेदन शहरी स्थानीय निकाय, निदेशालय के कार्यालय में जमा करवा सकते हैं। उन्होंने बताया किआवेदक को हरियाणा विकास एवं शहरी क्षेत्र विनिनियम 1976 के अन्तर्गत फार्म LC-1(Rule 3(1)) पर आवेदन की 3 प्रतियां जमा करवानी होंगी और यह फार्म निदेशालय की वैबसाईट पर उपलब्ध है।
- उन्होंने बताया कि आवेदन सभी पहलूओं में पूरा होना चाहिए और किसी भी आवेदन को वैध प्रारूप में तब तक मान्य नहीं माना जाएगा जब तक कि यह निर्धारित प्रारूप में न हो और इसके साथ आवश्यक शुल्क दस्तावेज और योजनाएं इत्यादि न लगी हों तथा जांच फीस को वापिस नहीं किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जगह के मापदंड, विकास मापदंड, आवंटन दर और योग्यता मापदंड, शुल्क व दर और भुगतान के तरीके इत्यादि ‘सभी के लिए आवास के अन्तर्गत सस्ती समूह आवास नीति 2018’ के अनुसार होंगे।
- प्रवक्ता ने बताया कि विभाग द्वारा गठित जांच समिति सभी आवेदनों को दिये गये मूल्यांकन मापदंडों पर जांच करेगी। उन्होंने बताया कि अन्य किसी जानकारी के लिए pmayharyanaulbquery@gmail.com पर सहायक नगर योजनाकार-3, डी.एल.यू.बी. कार्यालय को ईमेल कर सकते हैं।
- चंडीगढ़, 21 अगस्त- हरियाणा जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग द्वारा पटौदी विधानसभा के पटौदी और हेलीमंडी शहरों में 429.88 लाख रुपये की अनुमानित राशि से जल वितरण प्रणाली के कार्य को सुदृढ़ किया जा रहा है।
- इस संबंध में जानकारी देते हुए विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि पटौदी विधानसभा में 26 ढाणी और 125 गांव हैं और इन गांवों में ढाणियों में 5 नंबर नहर आधारित जलघरों से पानी की आपूर्ति की जाती है, जिसके तहत 25 गांवों को नहर आधारित पानी तथा 100 गांवों को टयूब्वेल आधारित पानी की सप्लाई की जा रही है। इसलिए ज्यादातर गांवों में टयूब्वेल आधारित पानी दिया जा रहा है। इन क्षेत्रों के 6 गांव नामत: खोह, मानेसर, नहारपुरकासन, मिर्जापुर, राजा की ढाणी और ऊचामाजरा में पानी की सप्लाई 40 एलपीसीडी से कम है। इसलिए पानी की आपूर्ति को अपग्रेड करने के लिए 1877.69 लाख रुपये की लागत से 49 टयूब्वेल व पाइपलाइन का कार्य किया जा रहा है।
- उन्होंने बताया कि पटौदी विधानसभा के पटौदी और हेलीमंडी शहरों में नवनिर्मित नहर आधारित जलघरों के माध्यम से पेयजल की आपूर्ति की जाती है और यह पानी एनसीआर चैनल के माध्यम से प्राप्त किया जाता है तथा पानी की आपूर्ति का स्तर 135 एलपीसीडी है। उन्होंने बताया कि नवनिर्मित जलघर 4115 लाख रुपये की अनुमानित राशि से तैयार किये गए हैं। इन दोनों शहरों में 429.88 लाख रुपये की अनुमानित राशि से जल वितरण प्रणाली के कार्य को सुदृढ़ किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि ट्रीटीड वॉटर बादली के 32 एमएलडी क्षमता वाले ट्रीटमेंट प्लांट से आइबीएस, बाबरा-बाकीपुर को सप्लाई किया जा रहा है। जहां से यह पानी पटौदी और हेलीमंडी के बुस्टिंग स्टेशनों को आपूर्ति किया जाता है और उसके पश्चात यह घरों को सुबह व शाम सप्लाई किया जाता है। इस संबंध में किसी भी प्रकार की कोई शिकायत प्राप्त नहीं हुई है। उन्होंने बताया कि इस प्रकार यह पानी डब्ल्यूटीपी, बादली से फरूखनगर और नूंह शहरों को भी भेजा जाता है।
- जिला महेंद्रगढ़ के 5 कस्बों और 366 गांवों में पेयजल आपूर्ति मुहैया करवाई जा रही है। यह पेयजल आपूर्ति नहर आधारित 36 टयूब्वलों तथा नलकूप आधारित 117 टयूब्वलों के माध्यम से करवाई जा रही है। इस प्रकार से किसी भी कस्बे व गांव में 40 एलपीसीडी से कम पानी नहीं दिया जा रहा है।
- उन्होंने बताया कि नहर आधारित पानी आपूर्ति योजनाओं के अंतर्गत पानी को खुले टैंकों में इक_ा किया जाता है और उसके बाद इस पानी को फिलटर किया जाता है तथा इसके उपरांत क्लोरिनेशन करने के बाद यह पानी आम जनता को प्रतिदिन सप्लाई किया जाता है। इन खुले टैंकों में पानी को ज्यादा देर तक नहीं रखा जाता क्योंकि यह प्रक्रिया लगातार चलती रहती है, इसलिए बासी पानी आपूर्ति करने की कहीं पर भी कोई संभावना नहीं है।
- चंडीगढ़, 21 अगस्त- हरियाणा सरकार ने आज तुरंत प्रभाव से मैडीकल कालेज, खानपुर कलां, सोनीपत के अतिरिक्त निदेशक (प्रशासन) धर्मेन्द्र सिंह को हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण, फरीदाबाद का प्रशासक और फरीदाबाद के शहरी संपदा विभाग का निदेशक लगाया गया है।
- चंडीगढ़, 21 अगस्त- हरियाणा सरकार ने आज तुरंत प्रभाव से भारतीय पुलिस सेवा के तीन अधिकारियों के नियुक्ति एवं स्थानांतरण आदेश जारी किये हैं।
- महानिदेशक, रेलवे डॉ० आर.पी.सिंह को उनके वर्तमान कार्यभार के अलावा महानिदेशक प्रशासनका अतिरिक्त कार्यभार सौंपा है।
- इसी प्रकार, आरआरबी भौण्डसी, गुरुग्राम के महानिरीक्षक, हनीफ कुरैशी को उनके वर्तमान कार्यभार के अलावा राज्य अपराध ब्यूरो, गुरग्राम का अतिरिक्त कार्यभार भी सौंपा है।
- सुश्री मनीषा चौधरी, महिलाओं के विरूद्ध अपराध, पुलिस अधीक्षक, पंचकूला को उनके वर्तमान कार्यभार के अलावा पुलिस अधीक्षक, सूचना प्रौद्योगिकी तथा पुलिस अधीक्षक, राज्य अपराध ब्यूरो का अतिरिक्त कार्यभार भी सौंपा है।
- चंडीगढ़, 21 अगस्त- हरियाणा स्कूल शिक्षा विभाग ने सार्थक तथा मॉडल संस्कृति स्कूलों में नियुक्ति के इच्छुक जेबीटी अध्यापकों की 23 व 24 अगस्त, 2018 को होने वाले साक्षात्कार तिथि बदलाव करते हुए इसे अब 28 व 29 अगस्त, 2018 निर्धारित किया है।
- इस आशय की जानकारी आज स्कूल शिक्षा विभाग के एक प्रवक्ता ने दी।
- चंडीगढ़, 21 अगस्त- हरियाणा राज्य सहकारी आपूर्ति एवं विपणन प्रसंघ (हैफेड) ने आम उपभोक्ताओं को हैफेड के उत्पादकों की बिक्री पर दी जारी रही पांच प्रतिशत की छूट को 30 सितम्बर, 2018 तक बढ़ाया है।
- यह जानकारी देते हुए हैफेड के प्रवक्ता ने बताया कि पांच प्रतिशत की यह छूट हैफेड के खाद्य तेल के 15 लिटर के पैकिंग को छोडक़र अन्य उपभोक्ता उत्पादों पर जारी रहेगी। चीनी के एक किलोग्राम तथा पांच किलोग्राम पैकिंग पर प्रति किलो एक रुपये की छूट दी जाएगी।
- प्रवक्ता ने बताया कि हैफेड ने यह छूट उपभोक्ताओं में हैफेड के उत्पादों को और अधिक लोकप्रिय बनाने के दृष्टिगत लिया है।
- चंडीगढ़, 21 अगस्त- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने जकार्ता में चल रहे 18वें एशियन खेलों में आज हरियाणा के दो ओर खिलाडिय़ों द्वारा पदक जीतने पर बधाई दी है।
- मुख्यमंत्री ने 50 मीटर राइफल 3 पॉजीशन मैन्स इवेंट में रजत पदक जीतने वाले संजीव राजपूत और 10 मीटर एयर पिस्टल की प्रतियोगिता में अभिषेक वर्मा द्वारा कांस्य पदक जीतने पर बधाई देकर शुभकामनाएं दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि इन खेलों में विनेश फोगाट तथा बजरंग पूनिया ने कुश्ती में स्वर्ण पदक, लक्ष्य श्योराण व संजीवराजूपत ने निशानेबाजी में रजत पदक तथा अभिषेक वर्मा ने कांस्य पदक जीता है।
- उन्होंने खुशी व्यक्त करते हुए बताया कि हरियाणा के खिलाडिय़ों द्वारा आज 2 ओर पदक जीतने से कुल पदकों की संख्यां 5 हो गई है। तीन दिन से चल रहे इन खेलों मेंदेश ने अभी तक कुल 9 पदक जीते है, जिनमें से हरियाणा के खिलाडिय़ों ने 5 पदक जीतकर देश में अव्वल स्थान प्राप्त किया है।
- उन्होंने कहा कि इन सभी खिलाडिय़ों ने अपनी मेहनत और लगन से इस जीत को दर्ज करने पर देश को गौरवान्वित होने का एक और अवसर प्रदान किया है।
- चंडीगढ़, 21 अगस्त- हरियाणा के मुख्य सचिव श्री डी.एस. ढेसी ने जिला के उपायुक्तों के निर्देश दिये हैं कि कस्टम हायरिंग केन्द्रों तथा व्यक्तिगत किसानों को फसल अवशेष प्रबन्धन के लिए सुपर स्ट्रा मैनेजमेंट सिस्टम उपकरण 31 अगस्त तक उपलब्ध करवाये जायें ताकि आगामी सीजन में पराली के जलाये जाने के मामले न हों । इसके अलावा, केंद्र सरकार द्वारा हारवेस्ट कंबाइनरों के साथ भी सुपर स्ट्रा मैनेजमेंट सिस्टम उपकरणों को लगाया जाना अनिवार्य किया गया है जिससे फसल काटते समय कंबाईन द्वारा अधिक प्रदूषण न हो ।
- श्री ढेसी आज यहां चण्डीगढ़ से आठ जिलों नामत: अंबाला, कैथल, कुरूक्षेत्र, यमुनानगर, करनाल, सोनीपत, जींद तथा फतेहाबाद के उपायुक्तों एवं चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्याालय के कुलपति के साथ फसल अवशेष प्रबन्धन उपकरणों की विडियों कांफ्रेङ्क्षसग के माध्यम से समीक्षा कर रहे थे।
- श्री ढेसी ने सभी उपायुक्तों को निर्देश दिए कि 31 अगस्त तक सीएचसी के माध्यम से जो भी कृषि यंत्र खरीदे जाने हैं उनकी वैरिफिकेशन की जाए तथा सभी यंत्रों की समय पर सप्लाई सुनिश्चित की जाए। उन्होने उपमंडल अधिकारियों को आदेश दिये कि वे 10 सितंबर तक संवेदनशील गांवों में जाकर सरकार द्वारा फसल अवशेष प्रबन्धन के लिए चलाई जा रही योजनाओं एवं उनके लाभों की जानकारी आमजन तक पहुंचायें। जिन गांवों में पिछले वर्षों में पराली जलाने के ज्यादा मामले सामने आये थे, उन पर नजर रखें और लोगों को पैनल्टी के बारे में जागरूक करें। ऐसे गांवों में मोबाईल उडऩ दस्ते भी लगाये जाएं। इसके अलावा, पिछले साल जितनी भी एफ आई आर दर्ज की गई हैं उनके तथ्यों का जायजा लें तथा खण्ड स्तर पर जागरूकता कैंपों का आयोजन किया जाये। श्री ढेसी ने जिला सूचना एवं जनसंपर्क के अधिकारियो को निर्देश दिये कि वे फसल अवशेष प्रबन्धन की सभी जानकारियां सोशल मीडिया, फेसबुक, टवीटर, यू-टयूब के माध्यम से जन-जन तक पहुचायें।
- बैठक में बताया गया कि राज्य में 1 सितंबर से 30 सितंबर तक खंड स्तर व जिला स्तर पर विशेष जागरूकता अभियान चलाया जायेगा ताकि किसानो को फसल अवशेषों के प्रबंधन के लिए जागरूक किया जा सके। इसके अलावा, किसानों के लिए प्रदर्शन तथा प्रशिक्षण कार्यक्रम 1 सितंबर से 30 नबंबर तक चलाये जायेंगे जिनमें लगभग 10000 किसानों को प्रशिक्षित किया जायेगा।
- बैठक में बताया गया कि हरियाणा सरकार द्वारा सीएचसी के माध्यम से कृषि यंत्र खरीदने के लिए 80 प्रतिशत अनुदान व व्यक्तिगत रूप से यंत्र खरीदने पर 50 प्रतिशत अनुदान देने का प्रावधान किया है तथा तथा इस कार्य के लिए केन्द्र सरकार की ओर से 137 करोड़ रुपये उपलब्ध करवाए गए हैं।
- वीडियो कांफ्रैंसिंग के माध्यम से प्रधान सचिव कृषि विभाग अभिलक्ष लिखी ने खेतों में पराली न जले, इन प्रबंधों के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि सूचना, जन सम्पर्क एवं भाषा विभाग के माध्यम से प्रदेश के सभी स्थायी होर्डिंग्स पर प्रचार सामग्री लगाई जा रही है। हरियाणा रोडवेज की बसों के पीछे भ्भी डीआईपीआर विभाग के माध्यम से विशेष प्रचार सामग्री चस्पा की गई है। उन्होंने कहा कि भविष्य में उनकी योजना है कि शहर की सभी ऑटो रिक्शाओं पर भी स्ट्रा बर्निंग की जागरूकता के लिए विशेष प्रचार अभियान चलाया जाए। उन्होंने बताया कि प्रदेश के सभी गांव में कृषि विभाग द्वारा 2 से 3 होर्डिंग्स पर जागरूकता प्रचार सामग्री लगाने के निर्देश दिए हैं और यह सब सामग्री 15 सितम्बर तक लगाई जाएगी, स्कूलों व कालेजों में स्ट्रा बर्निंग पर वाद-विवाद, भाषण, पेंटिंग, स्लोगन प्रतियोगिता आयोजित की जाएंगी और गांव-गांव स्कूली बच्चों द्वारा जागरूकता रैली निकाली जाएगी