बुधवार, August 29, 2018
  • हरियाणा गठन के बाद राज्य में आरओबी/आरयूबी की क्रांति
  • केएमपी गुरुग्राम के लिए रिंग रोड का कार्य करेगी- राव नरबीर सिंह
  • हरियाणा  में वर्ष 2020 तक मानव रहित रेलवे कॉसिंग होंगी खत्म।
  • चंडीगढ़, 29 अगस्त-हरियाणा के लोक निर्माण (भवन एवं सडक़ें) मंत्री राव नरबीर सिंह ने कहा कि लम्बे अरसे से विवादों में रहे लगभग 135 किलोमीटर लम्बे कुंडली-मानेसर-पलवल एक्सप्रैस-वे का निर्माण कार्य न केवल आरंभ करवाया बल्कि इसे चार से छ: मार्गी बनाने का निर्णय लेकर इस एक्सप्रैस-वे को मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने एक नई पहचान दिलाई है। 
  • आज यहां जारी एक व्यक्तव्य में राव नरबीर ने कहा कि राज्य में आरओबी /आरयूबी  के निर्माण में एक क्रांति के युग का सूत्रपात हुआ है। पिछले 45 महिनों के  कार्यकाल में का कार्य  63 आरओबी /आरयूबी आरम्भ करवाया गया है जिनमें 32 का लोकार्पण हो चुका है और 31 का कार्य लगभग पूरा होने को है, जबकि हरियाणा गठन के बाद से पिछली सरकारों के कार्यकाल में केवल 64 का कार्य पूरा हुआ था। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में 63 अन्य रेलवे क्रॉसिंग का कार्य आरम्भ करने का प्रस्ताव है।  उन्होंने कहा कि प्रदेश के कुल 592 मानवसंचालित रेलवे क्रॉसिंग में से 190 क्रॉसिंग पर वर्तमान सरकार ने अपने कार्यकाल के दौरान आरओबी/आरयूबी का कार्य पूरा कर या प्रस्ताव तैयार कर देश के सडक़ तंत्र को एक नया लुक दिया है। उन्होंने कहा कि सरकार ने वर्ष 2020 तक सभी मानव रहित रेलवे क्रोसिंग को खत्म करने का प्रस्ताव तैयार किया है। 
  • राव नरबीर ने बताया कि कुण्डली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेस-वे जो वर्ष 2010 में नई दिल्ली में सम्पन्न हुए राष्ट्रमण्डल के खेलों से पहले पूरा होना था, उसका कार्य आरम्भ करवाना  भी वर्तमान सरकार की एक बड़ी उपलब्धि है। इस एक्सप्रेस-वे का मानेसर-पलवल भाग संचालित हो चुका है तथा कुण्डली-मानेसर भाग का संचालन सितम्बर, 2018 में होना अपेक्षित है। उन्होंने बताया इस मैगा परियोजना का लोकार्पण प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा करवाया जाएगा जिसके  लिए पीएमओ से समय मांगा गया है। 
  • उन्होंने बताया कि लगभग 135 किलोमीटर लम्बे कुंडली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेस-वे की परियोजना प्रदेश के पांच जिलों नामत: सोनीपत, झज्जर, गुरुग्राम, मेवात तथा पलवल को कवर करेगी। इस परियोजना के पूरा होने से न केवल उत्तरी हरियाणा बल्कि राष्टï्रीय राजधानी क्षेत्र में भी यातायात दबाव कम होगा और यह सडक़ मार्ग राष्टï्रीय एक्सप्रैस वे-॥ से लिंक होगा, जो उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद, नोएडा से जुडक़र पश्चिमी राज्यों के बंदरगाहों को दक्षिण हरियाणा के गुरुग्राम, फरीदाबाद व पलवल जिलों से द्रुत गति लिंक उपलब्ध करवाएगा। 
  • राव नरबीर ने बताया कि ग्रीन फील्ड राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजना  का  उपयोग सोहना से फिरोजपुर-झिरका तथा कुरुक्षेत्र अम्बाला सीमा के ठोल से नारनौल वाया कलानौर चरखी-दादरी मार्ग पर किया जाएगा।
  • राव नरबीर ने कहा कि जब से उन्होंने लोक निर्माण मंत्री के रूप में कार्य भार सम्भाला है तक से प्रदेश में सडक़ों का निर्माण व मरम्मत का कार्य पूरी पारदर्शिता व बिना भेदभाव के साथ सभी 90 की 90 विधानसभा क्षेत्रों में किया है। इस बात से विधानसभा में विपक्षी पार्टियों के सदस्य भी सहमत है।
  • चंडीगढ़, 29 अगस्त- हरियाणा के जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी राज्य मंत्री डॉ. बनवारी लाल ने कहा कि राज्य में थर्मल प्लांटस, उद्योगों, कृषि, बागवानी इत्यादि क्षेत्रों में, जहां बहुत अधिक मात्रा में पानी का उपयोग होता है,  को रियूज ट्रीटीड वाटर की आपूर्ति की जाएगी, जिससे पीने के पानी की बचत होगी। इस योजना के लिए जल्द रियूज ट्रीटीड वाटर पॉलिसी तैयार कर इसे अमल में लाया जाएगा।
  • डॉ. बनवारी लाल आज यहां राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में सीवरेज प्रणाली को सफल बनाने हेतू प्रयास पर आयोजित कार्यशाला में बोल कर रहे थे।
  • उन्होंने बताया कि राज्य सरकार द्वारा हरियाणा की स्वर्णजयंती के अवसर पर महाग्राम योजना की शुरूआत की गई। इस योजना के तहत गांवों में सीवरेज की सुविधा प्रदान करना मुख्य लक्ष्य है। अभी महाग्राम योजना के तहत सीवरेज की सुविधा उन गांवों में मुहैया करवाई जा रही है जिनकी जनसंख्या जनगणना 2011 के अनुसार 10,000 व्यक्ति से अधिक है। हरियाणा राज्य में 10 हजार से अधिक जनसंख्या वाले  116 गांव है और इन गांवों में से 9 गांव प्रथम चरण मे शामिल किए गए है जिन पर कार्य प्रगति में है। द्वितिय चरण में 11 ओर गांवों को शामिल किया गया है, जिन पर तकनीकी प्रस्ताव व विस्तृत परियोजना रिर्पोट स्वीकृत हो चुकी है। इसके अतिरिक्त तृतीय चरण में 37 गांव शामिल है जिनकी विस्तृत परियोजना रिर्पोट को बनाने का कार्य चल रहा है।
  • उन्होंने कहा कि गांव के लोगों को सीवर सिस्टम के बारे में जागरूक करना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि कोई भी सरकारी योजना लोगों के सहयोग और स्वीकृति के बिना सफल नहीं हो सकती है। इसलिए इस योजना को सरकारी योजना न बनाकर जनभागीदारी के साथ एक अभियान के रूप में लें।
  • उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार के कार्यकाल के दौरान ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में 163 नहर आधारित जलघर चालू किए जा चुके हैं, इसके अतिरिक्त 2055 नलकूप तथा 463 बूस्टिंग स्टेशन चालू किए गये हैं। 7857 किलोमीटर पाईप लाईने बिछाई गई हैं और 1054 गांवों में पेयजल सुविधा में सुधार तथा बढ़ोतरी की गई है। इसके अतिरिक्त अस्वीकृत कालोनियों में सामूहिक नल तथा रिवर्स ओसमोसिस संयंत्र के द्वारा पेयजल आपूर्ति का एक पायलट प्रोजक्ट प्रस्तावित किया गया हैं।
  • उन्होंने बताया कि हर घर को पीने के पानी को उपलब्ध करवाने व सभी ढाणियों मे नियमानुसारय जिसकी आबादी 100 व्यक्तियों से ज्यादा है, पानी उपलब्ध करवाने के लिए फलैगशिप प्रोग्राम के तहत रोडमेप बनाया गया है और इसे लागू किया गया है। नवीनतम सर्वे के अनुसार, 740 ढाणियों में से 608 ढाणियों मे पहले ही जल सुविधा प्रदान की जा चुकी है शेष बची हुई 132 ढाणियों में से, 21 ढाणियों में कार्य प्रगति पर है, जिनका कार्य 31 मार्च 2019 तक पूरा कर लिया जायेगा। 
  • डॉ. बनवारी लाल ने कहा कि जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग गांवों व शहरों में पानी की सप्लाई को सुचारू रूप से चला रहा है तथा पानी की सुविधा की बढोतरी हेतु कई कार्य किये जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि 53 मलजल उपचार संयंत्र बना कर चालू कर दिये गए हैं और 20 मलजल उपचार संयंत्र बनाने का कार्य आरम्भ कर दिया गया है।
  • उन्होंने बताया कि पानी के सरंक्षण के लिए भी एक विशेष अभियान 16 चलाया गया है जिसके तहत घर घर जाकर पानी के नये कनैक्शन दिये जा रहे है तथा पानी के कनैक्शनों को चैक भी किया जा रहा है ताकि पानी व्यर्थ न बहे।  इसी तरह टुटी लगाओ-जल बचाओ अभियान भी चलाया जा रहा है जिसके तहत खुली पाईपों पर टुटियां लगाई जा रही है और पानी को व्यर्थ बहने से रोका जा रहा है।
  • जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री राजीव अरोड़ा ने कहा कि आज हरियाणा में 3 हजार एमएलडी पीने के पानी की आवश्यकता है और ट्रीटमेंट प्लांट की क्षमता 1200 से 1500 एमएलडी है, यानी पीने के पानी का लगभग 50 प्रतिशत ट्रीटिड पानी उपलब्ध है। इसलिए ट्रीटिड पानी का उपयोग यदि बड़े उद्योगों, निर्माण कार्यों और थर्मल प्लांटों में किया जाए तो पीने के पानी की बहुत बड़ी मात्रा में बचत होगी।
  • उन्होंने बताया कि सीवर लाइनों या मेन हॉल में सफाई करने के दौरान सीवरमैंनों की होने वाली  दुखद मृत्यु को रोकने के लिए राज्य सरकार द्वारा 500 सीवरमैनों को गहन प्रशिक्षण दिया गया है, जिसमें उन्हें सफाई के दौरान सुरक्षा उपायों का ध्यान रखने का प्रशिक्षण दिया है। इसके साथ ही सुरक्षा उपकरण भी दिए गए हैं, जिसे सीवर लाइनों या मेन हॉल में सफाई करने के दौरान प्रयोग में लाया जाता है।
  • सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग के प्रधान सचिव श्री अनुराग रस्तोगी ने कार्यशाला में अपने संबोधन में कहा कि हरियाणा सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) के पानी को रियुज करने की ओर बहुत तेजी से बढ़ रहा है। उन्होंने बताया कि गुरुग्राम में एसटीपी के सफल क्रियान्वयन के बाद शाहबाद, लाडवा और पेहवा में 3 ओर पायलट प्रोजेक्ट पूरे किये गए हैं, जिनमें सोलर पम्पिंग सिस्टम लगाया गया है। इन तीनों प्लांटों से अक्टूबर माह तक सिंचाई के लिए पानी लेना शुरू हो जाएगा। उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में एसटीपी लग रहे हैं, जिससे सिंचाई के लिए एसटीपी द्वारा ट्रीटीड पानी का उपयोग किया जाएगा और साफ व पीने के पानी की बचत होगी।
  • शहरी स्थानीय निकाय विभाग के प्रधान सचिव श्री आनंद मोहन शरण ने कार्यशाला में कहा कि हरियाणा सरकार का लक्ष्य शहरों व ग्रामीण क्षेत्रों में सीवरेज व्यवस्था को मजबूत करना तथा हर घर को सीवरेज का कनेक्शन देना है। उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा हाल ही में दिशा-निर्देश जारी किये गए हैं कि राज्यों में चल रहे सभी थर्मल प्लांट एसटीपी से बाहर निकलने वाले पानी का ही उपयोग करें। हरियाणा सरकार ने इस पर कार्य आरंभ कर दिया है और जल्द ही राज्य में भी इसे लागू कर दिया जाएगा।
  • चंडीगढ़, २९ अगस्त- प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की वर्ष- २०२२ तक किसानों की आय दोगुनी करने के लक्ष्य को मुर्तरूप देने की पहल हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री ओम प्रकाश धनखड़ ने इस कड़ी में हरियाणा के किसानों को परम्परागत खेती से पैरी-एग्रीकल्चर अवधारणा की ओर जोड़ा है। किसानों को बाजार के कार्यचातुर्य सिखाने के लिए प्रदेश में लगातार तीन कृषि शिखर नेतृत्व का सफलतापूर्वक आयोजन करने के बाद अब श्री धनखड़ ने १० से १२ अक्तूबर,२०१८ तक गुरुग्राम में विश्व थोक विक्रेता संघ (डब्ल्यूयूडब्ल्यूएम) का सम्मलेन बुलाया है।
  • श्री धनखड़ ने इस संबंध में आज कृषि एवं किसान कल्याण विभाग तथा हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड के अधिकारियों की एक समीक्षा बैठक की।  
  • बैठक में श्री धनखड़ ने कहा कि विश्व थोक विक्रेता संघ का भारत में पहला सम्मेलन अयोजित किया रहा है, जिसका अवसर हरियाणा को मिला है। उन्होंने बताया कि इस सम्मेलन में ४९ देशों के प्रतिनिधियों के भाग लेने की संभावना है। श्री धनखड़ ने बताया कि सम्मेलन का उद्घाटन केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री राधा मोहन सिंह व समापन अवसर पर विदेश मंत्री श्रीमती सुषमा स्वराज को बुलाया जाएगा। इसके अलावा, इस सम्मेलन में देश के सभी राज्यों के कृषि मंत्रियों, कृषि विपणन बोर्डों के अध्यक्षों व अधिकारियों को भी आमंत्रित किया जाएगा।
  • श्री धनखड़ ने बताया कि इस सम्मेलन का आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य गन्नौर में स्थापित की जा रही अंतरराष्टï्रीय फल एवं सब्जी मंडी के कार्य को पूरा करना है क्योंकि विश्व की बड़ी मंडियों के प्रतिनिधि अपने अनुभव सांझा करेंगे। 
  • बैठक में कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के प्रधान सचिव डॉ. अभिलक्ष लिखी, निदेशक श्री डी.के.बेहरा, हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड के मुख्य प्रशासक श्री हरदीप सिंह के अलावा अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे। 
  • चंडीगढ़ २९ अगस्त - संयुक्त राज्य अमेरिका (यूएसए) ने विशेष रूप से प्रदेश के राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में वाहन यातायात और फसल अवशेष जलाने के कारण होने वाले वायु प्रदूषण पर अंकुश लगाने हेतु किए जा रहे विभिन्न प्रभावी उपायों के लिए हरियाणा सरकार की सराहना की है और इस समस्या से प्रभावी ढंग से निपटने के लिए सभी प्रकार की तकनीकी विशेषज्ञता की पेशकश की है।
  • भारत में अमेरिका के राजदूत श्री केनेथ आई. जस्टर ने आज यहां मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल से मुलाकात के दौरान कहा कि हरियाणा और अमेरिका, दोनों इस महत्वपूर्ण मुद्दे पर मिलकर काम कर सकते हैं जो पूरे प्रदेश को प्रदूषण मुक्त बनाने की दिशा में दूरगामी साबित होगा। श्री केनेथ ने कहा कि यह एक बड़ी उपलब्धि होगी और उन्हें विश्वास है कि हरियाणा इस क्षेत्र में अग्रणी राज्य के तौर पर उभरेगा। उन्होंने हरियाणा को केरोसिन मुक्त और खुले में शौच मुक्त (ओडीएफ) घोषित करने के लिए भी राज्य सरकार की सराहना की।
  • श्री जस्टर ने २००१ से २००५ तक अमेरिका के वाणिज्य अवर सचिव तथा उद्योग एवं सुरक्षा ब्यूरो के प्रभारी के रूप में कार्य किया।  वे अमेरिका- भारत उच्च प्रौद्योगिकी सहयोग समूह के सह-संस्थापक और अमेरिकी अध्यक्ष रहे। वे अमेरिका तथा भारत के बीच रणनीतिक साझेदारी पहल में आगामी कदमों के प्रमुख शिल्पकारों में से एक थे।
  • मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने श्री जस्टर का स्वागत करते हुए कहा कि राज्य सरकार वायु प्रदूषण के मुद्दे पर बेहद गंभीर है और इस दिशा में कई कदम उठाए हैं। थर्मल पावर प्लांटों को हरित ऊर्जा संयंत्रों में परिवर्तित किया जा रहा है और अवशेष जलाने के क्षेत्र में भी बहुत कुछ किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश में सीएनजी फीलिंग स्टेशनों को भी बढ़ावा दे रही है और हम जल्द ही सिटी बस सर्विस स्कीम के तहत गुरुग्राम में स्वच्छ ईंधन की २०० बसों का बेड़ा शुरू करने जा रहे हैं। 
  • मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने हाल ही में हिसार में हरियाणा का पहला नागरिक हवाई अड्डा प्रदेश के लोगों को समर्पित किया है। राज्य सरकार हिसार में एयरोस्पेस मैन्युफैक्चरिंग हब विकसित करने की योजना बना रही है जिसके लिए वैश्विक सेवा संचालन वाली अमेरिकी एयरोस्पेस निर्माता प्रैट एंड व्हिटनी अपनी प्रौद्योगिकी और विशेषज्ञता प्रदान कर सकती है। उन्होंने कहा कि वर्ष २०१५ में उनके अमेरिका दौरे के दौरान, प्रैट और व्हिटनी ने प्रदेश में अनुसंधान एवं विकास (आर एंड डी) सुविधाओं के विकास में रुचि दिखाई थी। श्री जस्टर ने कहा कि प्रौद्योगिकी और विशेषज्ञता के आदान-प्रदान से अमेरिका और भारत, विशेषकर हरियाणा के बीच द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत बनाने में मदद मिलेगी।
  • बैठक में बताया गया कि आज हरियाणा कई क्षेत्रों में प्रथम स्थान पर है। कारोबार की सहुलियत की रैंकिंग में हरियाणा उत्तर भारत में प्रथम स्थान पर जबकि पूरे देश में तीसरे स्थान पर है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से अपनी निकटता के कारण, हरियाणा विभिन्न प्रमुख राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय कंपनियों का प्रमुख केन्द्र है। इसके अलावा, गोवा और दिल्ली को छोडक़र बड़े राज्यों में हरियाणा की प्रति व्यक्ति आय सर्वाधिक है। 
  • इस दौरान यह भी बताया गया कि दिल्ली के निकट गुरुग्राम में १२०० एकड़ भूमि पर एक ग्लोबल सिटी का विकास किया जा रहा है। इसके अलावा, राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में कुंडली-मानेसर-पलवल (केएमपी) एक्सप्रेसवे के साथ-साथ विभिन्न थीम्स पर पांच शहर विकसित किए जाने  प्रस्तावित हैं। राज्य सरकार ने शिक्षित बेरोजगार युवाओं को १०० घंटे के काम की गारंटी प्रदान करने के लिए सक्षम युवा योजना सहित अन्य कई महत्वपूर्ण पहल भी की हैं। इसके अलावा, प्रदेश में अंत्योदय सेवा केंद्र स्थापित किए गए हैं जिसके अंतर्गत लोगों को विभिन्न सरकारी योजनाएं एक छत के नीचे उपलब्ध करवाई जा रही हैं। 
  • बैठक में मुख्य सचिव श्री डी.एस.ढेसी, उद्योग एवं वाणिज्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री देवेंद्र सिंह, कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के प्रधान सचिव डॉ. अभिलक्ष लिखी, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के प्रधान सचिव श्री अंकुर गुप्ता, हरियाणा राज्य औद्योगिक एवं अवसंरचना विकास निगम (एचएसआईआईडीसी) के प्रबंध निदेशक श्री श्री टी.एल. सत्यप्रकाश और उद्योग एवं वाणिज्य विभाग के निदेशक-सह-विशेष सचिव श्री अशोक सांगवान तथा राज्य सरकार के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे। 
  • चण्डीगढ़, 29 अगस्त- हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड, भिवानी द्वारा डी.एल.एड./डी.एड. परीक्षाएं जनवरी 2018 के प्रमाण-पत्र/रि-अपीयर कार्ड एवं डिप्लोमा 31 अगस्त, 2018 को प्रात: 10.00 बजे से सायं 5.00 बजे तक सभी जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में वितरित किए जाएंगें।
  • बोर्ड के प्रवक्ता ने यह जानकारी देते हुए बताया कि सभी सम्बन्धित प्राचार्य, जिला शिक्षा अधिकारी के कार्यालय से अपनी-अपनी संस्था के प्रमाण-पत्र के लिफाफे प्राप्त कर लें। प्राचार्य के स्वयं न जाने की अवस्था में संस्था का  प्रतिनिधि, जो प्रमाण-पत्र प्राप्त करने के लिए आएगा उसे अधिकृत पत्र सहित भेजें। 
  • उन्होंने बताया कि जिला भिवानी एवं चरखी दादरी से सम्बन्धित संस्थाएं अपने प्रमाण-पत्र/रि-अपीयर कार्ड एवं डिप्लोमा बोर्ड मुख्यालय के कमरा नं. 28 से प्राप्त करेंगे।
  • चण्डीगढ़, 29 अगस्त- हरियाणा सरकार ने तुरंत प्रभाव से छ: पुलिस महानिरीक्षकों को अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक के पद पर पदोन्नत किया है।
  • पदोन्नत किए गये इन अधिकारियों में श्री मनदीप सिंह विर्क, श्री श्रीकांत जाधव, सुश्री कला रामचन्द्रन, श्री अनिल कुमार राव, श्री कुलदीप सिंह सिहाग और श्री परमजीत सिंह अहलावत शामिल हैं।
  • चंडीगढ़, 29 अगस्त- हरियाणा के शिक्षा मंत्री श्री राम बिलास शर्मा ने आज हरियाणा स्कूल शिक्षा विभाग के 58 खंड शिक्षा अधिकारियों को प्रमोट करके उप जिला शिक्षा अधिकारी बनाकर तोहफा दिया है।
  • श्री शर्मा ने बताया कि खंड शिक्षा अधिकारियों के प्रमोशन की कई दिनों से मांग चली आ रही थी जिस पर हरियाणा सरकार ने नियमों को पूरा करने वाले अधिकारियों के मामले में सकारात्मक कदम उठाकर उनका प्रमोशन कर दिया है।
  • चंडीगढ़, 29 अगस्त- हरियाणा सरकार ने प्रदेश के 3200 प्राईवेट स्कूलों की अस्थाई मान्यता व अनुमति वर्तमान शैक्षणिक सत्र पूरा होने तक बढ़ा दी है। हरियाणा के शिक्षा मंत्री श्री राम बिलास शर्मा व स्कूल शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ आज यहां सिविल सचिवालय स्थित शिक्षा मंत्री के कार्यालय में प्राईवेट स्कूल संघ के पदाधिकारियों के साथ बैठक हुई।
  • हरियाणा के शिक्षा मंत्री श्री राम बिलास शर्मा ने बताया कि राज्य के करीब 3200 प्राईवेट स्कूलों का बिना अस्थाई मान्यता व अनुमति का मामला चला आ रहा था। उनकी अध्यक्षता में स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ प्राईवेट स्कूलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक हुई है जिसमें इन स्कूलों की अस्थाई मान्यता वर्तमान शैक्षणिक वर्ष यानि 31 मार्च 2019 तक आगे बढ़ाने पर सरकार ने सहमति दे दी है। 
  • इस अवसर पर स्कूल शिक्षा विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव श्रीमती धीरा खंडेलवाल, माध्यमिक शिक्षा विभाग के निदेशक श्री राजीव रतन व मौलिक शिक्षा विभाग के निदेशक श्री राजनारायण कौशिक मौजूद थे। हरियाणा हाऊसिंग कोपरेटिव फैडरेशन के चेयरमैन जोगीराम सिहाग के अलावा प्राईवेट स्कूल संघ की ओर से प्रदेशाध्यक्ष सत्यवान कुंडू,उपप्रधान संजय दतरवाल, नरेंद्र सेठी, ईश्वर इंसा, अजय खुंडिया, साधुराम जाखड़,रवि बिश्नोई, सुरेश, अजीत यादव, महावीर सिंह समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
  • भारतीय कपास निगम के माध्यम से होगी कपास की खरीद
  • अन्य खरीफ फसलों की खरीद पर समीक्षा-धनखड़
  • चंडीगढ़, 29 अगस्त- केन्द्र सरकार द्वारा हाल ही में 14 खरीफ फसलों के मूल्यों में की गई बढ़ौतरी की घोषणाओं को लागू करने की हरियाणा ने पहल की है और आगामी खरीफ खरीद सीजन के दौरान कपास की खरीद भारतीय कपास निगम के माध्यम की जाएगी। 
  • इस बात की जानकारी आज यहां कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री ओम प्रकाश धनखड़ की अध्यक्षता में हुई एक बैठक में दी गई। बैठक में ग्वार, बाजरा, ज्वार व अन्य खरीफ फसलों की खरीद भी बढ़े हुए मूल्यों के अनुरूप की जाए इस पर भी विस्तार से चर्चा की गई। 
  • बैठक में कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के प्रधान सचिव डॉ. अभिलक्ष लिखी, निदेशक श्री डी.के.बेहरा, हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड के मुख्य प्रशासक श्री हरदीप सिंह के अलावा अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।
  • चण्डीगढ़, 29 अगस्त- हरियाणा ब्यूरो आफ पब्लिक इंटरप्राइजिज के अध्यक्ष व विधायक श्री कमल गुप्ता ने आज यहां एचबीपीई के तहत सभी निगमों के अधिकारियों को अपने-अपने निगमों की स्थिति में सुधार लाने और उन्हें लाभ में लाने के निर्देश दिए। 
  • हरियाणा ब्यूरो आफ पब्लिक इंटरप्राइजिज के अध्यक्ष डॉ० कमल गुप्ता व उपाध्यक्ष, श्री ललित बतरा ने एचबीपीई के अधीन आने वाले निगमों की चार चरणों में बैठकें की और इन निगमों की कार्यप्रणाली से सम्बंधित विभिन्न मुद्दों पर विचार-विमर्श किया। शेष निगमों की बैठकें 4 और 5 सितम्बर, 2018 को  आयोजित की जाएंगी और उसके बाद एचबीपीई निगमों के संचालन की समीक्षा करेगा और सभी निगमों की कार्यप्रणाली की गति को त्वरित करने का प्रयास करेगा। 
  • चंडीगढ़, 29 अगस्त- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने आज यहां आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान राज्य पुलिस के 16 पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को उनके अनुकरणीय साहस और डयूटी के प्रति कर्तव्य निष्ठा के लिए ‘शौर्य सम्मान’ से सम्मानित किया है। 
  • पुलिस विभाग के एक प्रवक्ता ने आज यहां जानकारी देते हुए बताया कि इस अवसर पर उप-निरीक्षक, नरेंद्र कुमार और एक्जेम्टी हेड कांस्टेबल भागीरथ को मरणोपरांत बहादुरी के पुरस्कार से सम्मानित किया। यह पुरस्कार नरेंद्र कुमार की धर्मपत्नी और भागीरथ के पुत्र ललित ने प्राप्त किया।
  •  इसी प्रकार, श्री अनिल कुमार राव, पुलिस महानिरीक्षक, सीआईडी को जांच में उनके विशेष योगदान के लिए सम्मानित किया, एसएसपी कुरूक्षेत्र, सुरिंदर पाल को जागरूकता में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया, ममता सौधा, डीएसपी (कानून और व्यवस्था) को महिला सशक्तिकरण के लिए उनके उत्कृष्ट प्रयासों के लिए सम्मानित किया, सुनील कुमार, कॉन्स्टेबल को मानव जीवन को बचाने के उनके उत्कृष्ट प्रयासों के लिए सम्मानित किया गया। उदय भान, इंस्पेक्टर को सामुदायिक भावना पैदा करने में उनके उत्कृष्ट प्रयासों के लिए सम्मानित किया गया, मनदीप सिंह, उप-निरीक्षक को यातायात प्रबंधन में, नवजीत सिंह, एएसआई को साइबर अपराध समाधान की उत्कृष्ट विशेषज्ञता में उनके उत्कृष्ट प्रयासों के लिए सम्मानित किया गया, कमलेश रानी, एसआई को महिला सुरक्षा में उनके उत्कृष्ट प्रयासों के लिए सम्मानित किया, विकास कुमार, हेड कांस्टेबल को बहादुरी के उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया। प्रिया भारद्वाज, वरिष्ठ स्केल आशुलिपिक को प्रशिक्षण और अनुसंधान में उनकी उत्कृष्ट उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया गया, राम लाल, एसआई को यातायात नियमों में उनके उत्कृष्ट प्रयासों के लिए, राकेश कुमार, एएसआई को मामलों को हल करने के लिए सम्मानित किया, जय कुमार, इंस्पेक्टर और राम कुमार, डीएसपी को आजीवन उपलब्धि पुरस्कार से सम्मानित किया गया। 
  • मुख्यमंत्री ने शौर्य साम्मान से सम्मानित पुलिस कर्मियों को बधाई दी और कहा कि इससे समस्त पुलिस बल को प्रेरणा मिलेगी और वे अत्यंत ईमानदारी और समर्पण के साथ कर्तव्य निष्ठा के साथ अपनी डयूटी करेंगे। 
  •  इस अवसर पर उपस्थित लोगों में खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले राज्य मंत्री श्री कर्ण देव काम्बोज, सहकारिता राज्य मंत्री, श्री मनीष कुमार ग्रोवर, मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार श्री राजीव जैन, गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव, श्री एस.एस. प्रसाद, पुलिस महानिदेशक, श्री बी.एस.सन्धू, एडीजीपी (कानून और व्यवस्था), मोहम्मद अकील और अन्य वरिष्ठ अधिकारी और गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। 
  • चंडीगढ़, 29 अगस्त- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने लोकसभा और विधानसभा के एक साथ चुनाव करवाने की अटकलों को विराम देते हुए कहा कि प्रदेश में विधानसभा चुनाव समय पर करवाए जाएंगे। 
  • उन्होंने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार के कार्यकाल के दौरान अब तक न केवल प्रदेश के भौतिक विकास को सुनिश्चित करने के लिए कदम उठाए गए हैं बल्कि लोगों की मानसिकता में सकारात्मक बदलाव भी लाया गया है। हमने इस दिशा में बहुत कुछ किया है लेकिन अभी और बहुत किये जाने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि हम रूकेंगे नहीं और दूसरे कार्यकाल में और अधिक काम करेंगे। उन्होंने कहा, ‘मुझे पूरा भरोसा है कि भारतीय जनता पार्टी लगातार दूसरे कार्यकाल के लिए केंद्र और हरियाणा में सरकार बनाएगी।’
  • श्री मनोहर लाल आज यहां नागरिकों की सुरक्षा के लिए उत्कृष्ट कार्य करने के लिए  हरियाणा पुलिस को सम्मानित करने के लिए आयोजित ‘शौर्य सम्मान-हरियाणा’ कार्यक्रम में बोल  रहे थे। 
  • उन्होंने कहा कि राज्य में आगामी विधानसभा चुनाव में बीजेपी का चेहरा कौन होगा, इस पर पार्टी और पार्टी के सदस्यों द्वारा फैसला लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि चुनाव लडक़र उनका उद्देश्य प्रदेश के लोगों की सेवा करना है न कि मुख्यमंत्री बनना। उन्होंने कहा कि पिछले चार वर्षों के दौरान उन्होंने अधिकांश समय चंडीगढ़ मुख्यालय पर विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करने में बिताया और जिलों में लोगों के बीच रहे, जबकि प्रदेश की पिछली सरकारें राजनीतिक लाभ साधने के लिए दिल्ली में डेरा लगाया करती थी। 
  •  श्री मनोहर लाल ने कहा कि सतलुज यमुना लिंक (एसवाईएल) नहर के मामले में सर्वोच्च न्यायालय से शीघ्र निष्पादन आदेश प्राप्त करने के प्रयास किए जा रहे हैं ताकि राज्य नदियों के पानी के अपने वैध हिस्से को प्राप्त कर सके। सर्वोच्च न्यायालय ने पहले ही हरियाणा के पक्ष में अपना निर्णय दे दिया है, परन्तु पंजाब हरियाणा को पानी देने में अनावश्यक देरी कर रहा है।
  • उन्होंने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार ने एसवाईएल पर राष्ट्रपति के संदर्भ पर फास्ट टै्रक सुनवाई करवाई है जोकि पिछले 12 वर्षों से सर्वोच्च न्यायालय में लंबित थी। माननीय न्यायालय ने हरियाणा के पक्ष में अपना निर्णय दिया है परन्तु निष्पादन आदेश अभी न्यायालय में लंबित हैं। हम न्यायालय से शीघ्र ही निष्पादन आदेश प्राप्त करने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यद्यपि हरियाणा के पानी का हिस्सा पहले से ही निर्धारित है, परन्तु पंजाब पानी देने में अनावश्यक देरी कर रहा है। उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित करने के प्रयास किए जा रहे हैं कि मामले का निपटान पारस्परिक सहमति से हो जाए। 
  • उन्होंने कहा कि वर्षों से देशभर में पानी के कई अंतरराज्यीय मुद्दे लम्बित चले आ रहे हैं और आपसी समझौते से इन्हें हल किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि लखवार डैम का मामला वर्ष 1976 से लम्बित चला आ रहा था। हमने इसका हल निकालने का प्रयास किया है और छ: राज्यों ने इसके लिए समझौते पर हस्ताक्षर किये हैं। अगर 42 वर्ष पहले यह कार्य पूरा हो जाता तो इन राज्यों को कितना पानी मिल सकता था। 
  • चंडीगढ़ के मुद्दे का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि यह मुद्दा 1966 से चला आ रहा है, जब हरियाणा पंजाब से अलग राज्य के रूप में बना था। उन्होंने कहा कि उस समय चंडीगढ़ के मुद्दे का फैसला किया जाना चाहिए था। हरियाणा का चंडीगढ़ पर अपना दावा है और पीछे हटने वाला नहीं है। मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने एनसीआर-योजना बोर्ड के पैटर्न पर ट्राईसिटी विकास बोर्ड की स्थापना की सिफारिश की है ताकि पंचकूला, चंडीगढ़ और मोहाली के नागरिक सुविधाओं की कमी के कारण परेशान न हों। उन्होंने बताया कि इस मुद्दे को केन्द्रीय गृह मंत्री के समक्ष भी ले जाएंगे ताकि इस क्षेत्र में समुचित विकास हो।
  • मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार ने राज्य में पुलिस व्यवस्था को और सुधारने पर विशेष जोर दिया है। चूंकि पुलिस को सरकार का चेहरा माना जाता है, हमने एक पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया (टीआरपी) लागू की है। हरियाणा अपने पुलिस कर्मियों को साप्ताहिक अवकाश देने वाला पहला राज्य है। इसी प्रकार, पुलिस बल में महिलाओं की भागीदारी में 6 प्रतिशत से बढक़र 8 प्रतिशत हो गई है और इसे आगे बढ़ाकर 20 प्रतिशत करने का लक्ष्य रखा गया है। 
  • मुख्यमंत्री ने कहा कि आज हॉकी के जादुगर स्म्राट ध्यानचंद की जयन्ती भी है और इसके साथ ही एशियाई खेलों में पदकों की तालिका में देश ने अर्धशतक पार कर लिया है। उन्होंने कहा कि खुशी की बात यह है कि इन पदकों में हरियाणा के खिलाडिय़ों का प्रमुख योगदान है। मुख्यमंत्री ने पदक विजेता खिलाडिय़ों को बधाई दी है तथा उन्होंने इसके लिए हरियाणा वासियों को भी बधाई दी है कि खिलाड़ी इसी तरह प्रदेश व देश का नाम रोशन करते हैं।