शनिवार, September 1, 2018
  • चण्डीगढ़, 1 सितम्बर-  डेरा संत निश्चल सिंह जी, थड़ा साहिब जोडिय़ा में भाई घनईया साहिब जी के त्रिशताब्दी गुरुमत समागम, यमुनानगर में हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने शिरकत की तथा उन्होंने भाई घनईया साहिब की त्रिशताब्दी संदेश यात्रा को स्टेट गैस्ट यात्रा घोषित किया। 
  • भाई घनईया साहिब के त्रिशताब्दी गुरूमत समागम में अपने विचार रखते हुए हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा कि आज उन्हें घनईया साहिब के 300 साला समागम में शामिल होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। उन्होंने कहा कि भाई घनईया जी ने भाई कन्हैया साहिब भी कहा जाता है ने अपने जीवन में मानवता की सेवा की एक सच्ची मिशाल पेश की व पूरी मानवता को समाज की सेवा करने का संदेश दिया। हमें उनके जीवन से मानवता की सेवा करने के लिए आगे बढऩे का संदेश भी मिलता है। भाई घनईया साहिब ने युद्घ के मैदान में न केवल अपने पक्ष के घायल लोगों की पानी पिलाकर सेवा की बल्कि विरोधी दुश्मन पक्ष के लोगों की भी पानी पिलाकर सच्चे मन से सेवा की। इससे उन्होंने जात-पात से उपर उठकर सच्चे मन से सेवा का संदेश भी पूरी मानवता को दिया। 
  • मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि भाई घनईया साहिब की यह बात दसवें गुरू गुरू गोविंद सिंह जी के पास पहुंची और उन्होंने भाई घनईया साहिब से इसका कारण पूछा। भाई घनईया साहिब ने जवाब दिया कि जिसे भी वे पानी पिलाते हैं उसमें मुझे गुरू जी आपके ही दर्शन होते हैं। भाई घनईया साहिब का यह संदेश बिना भेदभाव व बिना फिरके के गुरू भक्ति का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि मानवता की सेवा के इतिहास में कुछ उदाहरण हंै। उन्होंने कहा कि युद्घ के कुछ सिद्घांत हैं जिसे धर्म युद्घ कहा जाता था। उन्होंने कहा कि पहले युद्घों में दिन में दोनों पक्ष लड़ाई करते थे व रात को इक्ठठा बैठकर खाना खाते थे। उन्होंने भगवान श्रीराम का उदाहरण देते हुए कहा कि अयोध्या लौटने के बाद श्रीराम ने सभी को उपहार दिए। उपहार देने के दौरान हनुमान दूर बैठे रहे। सीता माँ ने उन्हें पास बुलाया और श्रीराम को उन्हें कुछ उपहार देने के लिए कहा। भगवान श्रीराम ने कहा कि उनके पास हनुमान जी को देने के लिए कोई उपहार नहीं है। इस पर सीता माता ने अपने गले का नौ लखा हार उन्हें उपहार स्वरूप दिया। हनुमान जी ने इस हार को लेकर उसका एक-एक मनका तोड़ डाला। सीता माता ने उन्हें अपने पास बुलाया और कहा कि ऐसा क्यों कर रहे हो, हनुमान जी ने कहा कि ये मनके तोडक़र मैं देख रहा हँू कि इसमें प्रभु राम की तस्वीर है या नहीं। राम भगत हनुमान की तरह ही भाई घनईया साहिब हर इंसान में गुरू गोविंद सिंह को ही देख रहे थे। यह उनका मानवता के प्रति सच्ची भक्ति का उदाहरण है। 
  • मुख्यमंत्री ने कहा कि रैडक्रास की स्थापना भी भाई घनईया साहिब के जन्म से दो वर्ष पूर्व की गई थी जिसके जन्मदाता हेनरी डयूनेट थे। उन्होंने कहा कि भाई घनईया साहिब के जीवन से शिक्षा, सबक व प्रेरणा मिलती है कि अपने लिए व अपने शरीर के पालन के लिए हर कोई कार्य करता है। परन्तु अन्य सहचरों, जिन्हें जरूरत है उनकी सेवा करने की प्रेरणा हमें भाई घनईया साहिब के जीवन से लेनी चाहिए। उन्होंने कहा कि भाई घनईया साहिब की तरह परोपकार के रास्ते पर चलना जरूरी है। उन्होंने कहा कि भाई घनईया साहिब की संदेश यात्रा 20 दिन चलेगी। उन्होंने कहा कि भाई घनईया साहिब जी की संदेश यात्रा डेरा संत निश्चिल सिंह जी थड़ा साहिब जोडिय़ा से रवाना होकर कैम्प, विश्वकर्मा चौंक, सरस्वती शुगर मिल, पुराना हमीदा, ट्रक युनियन, पांसरा, कलानौर बार्डर से होती हुई उत्तरप्रदेश में प्रवेश करेंगी। इसके बाद भाई कन्हैया साहिब संदेश यात्रा सरसावा, सहारनपुर के रास्ते गागलहेड़ी, भगवानपुर से होती हुई उत्तराखण्ड के रूडक़ी से होती हुई मुज्जफरनगर, खतौली, मेरठ, मोदीनगर, मुराद नगर, गाजियाबाद, नई दिल्ली, फरीदाबाद से होते हुए कुण्डली बार्डर के रास्ते सोनीपत, खरखौदा, रोहतक, कलानौर, महम, हांसी, हिसार, फतेहाबाद, सिरसा, रतिया, टोहाना, नरवाना, जींद, असंध, पानीपत, करनाल, कैथल, चीका, पेहवा, कुरूक्षेत्र, इंद्री, लाडवा, शाहबाद, दो सडक़ा, सढौरा से होती हुई डेरा संत निश्चिल सिंह जी थड़ा साहिब जोडिय़ा पहुचेगी। इसके बाद भाई कन्हैया साहिब संदेश यात्रा अम्बाला से होते हुए श्री आनंदपुर साहिब जाएगी। मुख्यमंत्री महोदय व अन्य गणमान्य व्यक्तियों को समागम में सिरोपा भेंट कर सम्मानित किया गया। 
  • पांच प्यारों व गुरू ग्रंथ साहिब की अगुवाई में अरदास के साथ भाई घनईया साहिब जी की संदेश यात्रा रवाना हुई। इस अवसर पर हरियाणा विधानसभा के स्पीकर कंवर पाल, रादौर के विधायक श्याम सिंह राणा, सढ़ौरा के विधायक बलवंत सिंह, यमुनानगर के विधायक घनश्याम दास अरोड़ा, पंजाबी साहित्य अकादमी हरियाणा के डायरेक्टर सरदार गुरविंद्र सिंह, डेरा संत निश्चल सिंह थड़ा साहिब जोडियां के महंत कर्मजीत सिंह, बूढा दल के मुखिया बाबा बलबीर सिंह, भाजपा हरियाणा पिछड़े वर्ग के प्रदेशाध्यक्ष मदन चौहान, भाजपा कार्यकर्ता गुरूदेव सिंह, उपायुक्त गिरीश अरोड़ा, पुलिस अधीक्षक कुलदीप सिंह, जगाधरी के एसडीएम भारत भूषण कौशिक, नगराधीश सोनू राम, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी गगनदीप सिंह सहित अन्य विभागों के अधिकारी भी उपस्थित थे।
  • चण्डीगढ़, 1 सितम्बर- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने आज यमुनानगर जिले के जिला सूचना एवं जन सम्पर्क अधिकारी कार्यालय के प्रांगण में स्थित मीडिया सैंटर का निरीक्षण किया व मीडिया से रूबरू हुए और कहा कि वे हर जिला में स्थापित किए गए मीडिया सैंटरों का निरीक्षण कर रहे हैं। 
  • इस अवसर पर विधानसभा के स्पीकर कंवर पाल, यमुनानगर के विधायक घनश्याम दास अरोड़ा, रादौर के विधायक श्याम सिंह राणा व सढौरा के विधायक बलवन्त सिंह, हरको फैड के चेयरमैन रामेश्वर चौहान, जिला भाजपा अध्यक्ष महेन्द्र खदरी, जिला महामंत्री राजेश सपरा, उपायुक्त गिरीश अरोड़ा, पुलिस अधीक्षक कुलदीप सिंह सहित अन्य अधिकारी एवं भाजपा के वरिष्ठï एवं युवा नेतागण भी उपस्थित थे। 
  • मीडिया सैंटर में पत्रकारों से रूबरू होते हुए मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा कि हमने पिछली सरकारों के कामकाज करने के तरीकों को बदला है और भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाकर प्रदेश में हर कार्य में पारदर्शिता लाए है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में 20 किलोमीटर के क्षेत्र में महिलाओं एवं लड़कियों के लिए कालेज खोले गए है। उन्होंने पत्रकार वार्ता में बोलते हुए कहा कि महिलाओं की सुरक्षा के लिए हर जिले में महिला पुलिस थाने खोले गए है ताकि महिलाओं को सुरक्षा प्रदान की जा सके और महिलाओं पर हो रहे अपराधों को समाप्त किया जा सके। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों के शमशान घाटों के रास्ते, चारदीवारी, पानी की व्यवस्था व शैड की व्यवस्था की जा रही है। इसके साथ-साथ तालाबों की व्यवस्था भी ठीक की जाएगी। इसके लिए तालाब आथोरिटी ऑफ हरियाणा का गठन किया गया है। 
  • मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा कि सिंचाई के लिए पानी का वितरण समान तरीके से सुनिश्चित किया गया है और 300 टेलों में पानी पहुंचाने की व्यवस्था की गई है जिनमें से 294 टेलों में पानी पहुंच चुका है। उन्होंने कहा कि बड़े-बड़े तीन गांवों का कलैस्टर बना कर यहां ग्राम सचिव की नियुक्ति की जाएगी और इसके लिए ग्राम सचिवों की संख्या में बढ़ोतरी की जाएगी। उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में 3200 ग्राम सचिवालय व 300 ग्राम व्यायामशालाएं बनाई गई है, जहां पर युवा व्यायाम कर अपने शरीर को तंदरूस्त बना सकते हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में विदेशी निवेश का वातावरण तैयार किया गया है। 
  • नशामुक्ति विषय पर पूछे गए पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा कि नशामुक्ति सभी का सांझा अभियान है और कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने बैठक कर नशा मुक्ति को रोकने के ठोस कदम उठाए है ताकि युवाओं का स्वास्थ्य ठीक रहे और वे देश के काम आ सकें। नगर निगम के चुनाव के बारे में जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि इसका फैसला चुनाव आयोग ने लेना है।
  • डाकघर में बैंकिंग प्रणाली का शुरू होना आर्थिक व्यवस्था में परिवर्तन का सबसे बड़ा प्रमाण : वित्त मंत्री
  • डाक विभाग बना विश्व का सबसे बड़ा बैंक, दूरदराज क्षेत्रों में भी मिलेगी अब बैंक जैसी सुविधा 
  • चण्डीगढ़, 1 सितम्बर- हरियाणा के वित्त एवं राजस्व मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने आज लाला लाजपतराय पशु एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय, हिसार के सभागार में आपका बैंक आपके द्वार कार्यक्रम के तहत इंडिया पोस्ट पेमेंटस बैंक का शुभारंभ किया। 
  • उन्होने कहा कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ताल कटोरा इंडोर स्टेडियम से पूरे भारत वर्ष में एक साथ आईपीपीबी की 650 शाखाओं और 3250 सेवा केन्द्रों का राष्ट्रव्यापी शुभारंभ किया है। इसी कड़ी में लुवास के सभागार में इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के जिला स्तरीय शुभारंभ कार्यक्रम का आयोजन किया गया।  
  • उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने सत्ता में आने उपरांत देश की पूरी बैंकिंग व्यवस्था में अमूलचूल परिवर्तन किया है। इतिहास हमें वित्तीय समावेश की सबसे बड़ी कार्यवाही किए जाने वाली सरकार के रूप में जानेगा, जो हमने इन चार सालों में किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आर्थिक व्यवस्था में आमूलचूल परिवर्तन कर मृतप्राय डाक विभाग जैसी संस्था को भी विश्व का सबसे बड़ा बैंक बना दिया है। उन्होंने कहा कि जो विभाग अतीत में चिटठी, मनीऑर्डर व तार जैसी सुविधाएं पहुंचाने का काम करता था, वही विभाग अब बैंकिग व्यवस्था के रूप में देश के दूरदराज ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को डिजिटल एवं पेपर लैस बैंकिंग सुविधाएं उनके घर द्वार पर ही उपलब्ध करवाएगा। इस व्यवस्था के शुभारंभ कार्यक्रम के ऐतिहासिक पल के हम साक्षी बनें, जोकि हमारे लिए गर्व की बात है। इस अवसर पर इंडिया पोस्ट पेमेंटस बैंक के शुभारंभ अवसर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिए गए भाषण को भी सुना गया। 
  • वित्त मंत्री ने कहा कि देश बैंकिंग प्रणाली के परिवर्तन से गुजर रहा है। आर्थिक जगत के स्वरूप में बड़ा बदलाव हुआ है। वित्तीय समावेशन की सबसे बड़ी घटना देश में कार्यरत डाक विभाग में बैंकिंग व्यवस्था को परिवर्तन करना है। इस व्यवस्था से देश के उन दूरदराज ग्रामीण क्षेत्रों में जहां बैंकों की सुविधाएं नहीं या कम हैं। वहां भी डाक विभाग इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के रूप में अपनी सुविधाएं उपलब्ध करवाएगा। पूरे देश में एक लाख 55 हजार डाक कार्यालय कार्यरत हैं। इन सभी डाक घरों में आज आपका बैंक आपके द्वार कार्यक्रम के तहत इंडिया पोस्ट पेमेंटस बैंक की स्थापना कर इन्हें पुनर्जिवित करने का काम किया गया है। उन्होंने कहा कि आज देश के लोगों को बैंकिंग व्यवस्था से जोडक़र आर्थिक स्वावलंबन की ओर ले जाया जा रहा है। वर्तमान समय में 33 करोड़ व्यक्तियों अथवा परिवारों के बैंक खाते खोले जा चुके हैं। इन खातों से न केवल स्वयं रोजगार के वित्तीय सहायता मिलनी शुरू हो गई है बल्कि प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन सुरक्षा योजना जैसी योजनाओं का सीधा लाभ भी लोगों को मिल रहा है। इसी प्रकार 13 करोड़ से ज्यादा लोगों को स्वयं रोजगार के लिए मुद्रा लोन दिया जा चुका है। 
  • उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार गठन के बाद बैंकिंग व्यवस्था को कैशलैस ट्रांस्जैक्शन में परिवर्तन करने के लिए लोगों को प्रेरित किया जा रहा है। आम तौर पर लूटपाट व गोली आदि मारने की घटनाएं नकदी लेनदेन के मामलों में ही हो रही हैं। यदि ये सभी लेनदेन कैसलैस ट्रांस्जैक्शन के माध्यम से हो तो इस प्रकार की घटनाओं पर पूर्णतया पाबंदी लग जाएगी। कैशलैस ट्रांस्जैक्शन ही देश को ऊंचाईयों पर लेकर जाएगा। उन्होंने जीएसटी की बात करते हुए कहा कि आज जीएसटी के माध्यम से जितने भी लेनदेन होते हैं, उन सभी की ट्रांस्जैक्शन का विवरण बैंकों के पास है। यदि कोई व्यक्ति कर चोरी करता है, तो उसका पता चल जाता है। उन्होंने कहा कि अकेले हिसार में ही हर रोज हजारों ट्रकों का रिकॉर्ड कम्प्यूटर में ऑनलाइन दर्ज होता है। इस प्रकार किस फर्म के पास कितने ट्रकों में कितनी राशि का माल या सामान गया है, का पता चल जाता है। इस पारदर्शी व्यवस्था के कारण कोई भी फर्म टैक्स की चोरी नहीं कर सकती। 
  • कार्यक्रम को संबोधित करते हुए हरियाणा ब्यूरो ऑफ पब्लिक इंटरप्राईजज के चेयरमैन डॉ. कमल गुप्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की दूरदर्शिता सोच के कारण ही समाज के अंतिम व्यक्ति अर्थात सबसे गरीब व्यक्ति को सरकारी योजनाओं का लाभ सबसे पहले दिया जा रहा है। देश आजाद होने के बाद ये पहला मौका है कि जब जनता ने देश की बागडोर एक गरीब परिवार में पैदा हुए सामान्य से व्यक्ति को दी है, जोकि देश को हर क्षेत्र मेें अग्रणी बनाने के विजन के साथ काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि आज डाक विभाग में बैंकिंग व्यवस्था कर इस संस्था को दुनिया की सबसे बड़ी बैकिंग संस्था बना दिया है। जहां 2014 तक तीन करोड़ लोगों के बैंकों में खाते थे, वो आज बढक़र 33 करोड़ हो गए हैं। योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्ति को मिले इसलिए इन सभी खातों को आधार व राशन कार्डों सेे लिंक किया गया है। उन्होंने कहा कि आज इंटरनेट का जमाना है। चि_ïी व मनीआर्डर का काम सूचना तकनीक ने ले लिया है। ऐसे में डाक विभाग को बैंक में परिवर्तन करके ग्रामीण क्षेत्र के लोगों की देश की आर्थिक व्यवस्था में भागीदारी सुनिश्चित की है। 
  • हरियाणा वेयर हाऊस कॉरपोरेशन के चेयरमैन श्रीनिवास गोयल ने संबोधित करते हुए कहा कि आज देश में 93 हजार बैंक शाखाएं, जबकि डाकघरों की संख्या एक लाख 55 हजार है। इस प्रकार से डाक घरों में बैंकिंग सुविधा शुरू होने से देश की बैंकिंग प्रणाली को मजबूती मिलेगी और देश का हर नागरिक बैंक से जुड़ जाएगा। जमा राशि पर आईपीपीबी अन्य बैंकों से ज्यादा ब्याज देगा, वहीं बैंकिंग ट्रांस्जैक्शन की सूचना देने वाले एसएमएस का कोई चार्ज नहीं करेगा। 
  • डाक विभाग की ओर से विकास कुमार शाखा प्रबंधक व डाक घर अधीक्षक ताराचंद ने भी इस बैंकिंग व्यवस्था से जुड़ी प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी। आयोजकों की ओर से कार्यक्रम में आए हुए सभी महमानों को शॉल, पगड़ी व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
  • इस अवसर पर एचएयू के वीसी प्रो. के.पी सिंह, शशी ढाका, मंदीप मलिक, सत्यवान दूहन, डाक विभाग से केके रोहिला, रामबिलास अग्रवाल सहित अन्य उपस्थित थे। इस अवसर पर आईपीपीबी द्वारा जारी विशेष आवरण पुस्तक का भी विमोचन किया गया।
  • हरियाणा के खिलाड़ी कर रहे तिरंगे को गौरवांवित: कैप्टन अभिमन्यु
  • वित्त मंत्री ने उमरा में किया 37वीं राज्य स्तरीय महिला तीरंदाजी प्रतियोगिता का शुभारंभ
  • अंतर्राष्ट्रीय स्तर की 12 खिलाडिय़ों को किया सम्मानित
  • चण्डीगढ़, 1 सितम्बर- हरियाणा के वित्त एवं राजस्व मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय खेलों में मेडल जीतकर हरियाणा के खिलाड़ी भारत की शान बढ़ाते हुए तिरंगे को गौरवांवित कर रहे हैं। प्रदेश सरकार भी करोड़ों रुपये के इनाम और सरकारी नौकरी देकर अपने प्रतिभाशाली खिलाडिय़ों को पूरा सम्मान दे रही है। 
  • वित्त मंत्री एवं हरियाणा आर्चरी एसोसिएशन के अध्यक्ष कैप्टन अभिमन्यु आज जिला हिसार के गांव उमरा में 37वीं राज्य स्तरीय महिला तीरंदाजी प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर पर खिलाडिय़ों व ग्रामीणों को संबोधित कर रहे थे। 
  • वित्त मंत्री ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतने वाली 12 महिला खिलाडिय़ों को सम्मानित किया और हरियाणा आर्चरी एसोसिएशन की ओर से प्रत्येक को 11-11 हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की। गांव में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन करवाने पर हिसार लोकसभा निगरानी समिति के अध्यक्ष प्रो० मनदीप मलिक ने वित्त मंत्री का विशेष आभार व्यक्त किया। 
  • सुल्तानपुर से 1000 मोटरसाइकिलों पर सवार युवाओं का काफिला वित्त मंत्री को कार्यक्रम स्थल जिला तीरंदाजी प्रशिक्षण केंद्र तक लाया। यहां ढोल-नगाड़ों और पाइप बैंड ने प्रभावशाली प्रस्तुति के साथ समारोह को चार चांद लगा दिए। प्रत्येक जिला से आए खिलाडिय़ों के दल ने मार्च पास्ट किया और खिलाडिय़ों ने शपथ ली। सातबास और अन्य सामाजिक संगठनों ने पगड़ी पहनाकर वित्त मंत्री का स्वागत व अभिनंदन किया।
  • वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने कहा कि पुराने समय में दुनिया के देशों की ताकत उनकी खेल प्रतिभाओं के दम पर आंकी जाती थी। फिर एक ऐसा दौर आया जब कहा जाने लगा कि पढ़ोगे-लिखोगे बनोगे नवाब, खेलोगे-कूदोगे होगे खराब। लेकिन आज फिर से खेल व खिलाडिय़ों के दम पर देशों का दमखम आंका जाता है। हरियाणा में सरकार जिस प्रकार खिलाडिय़ों का सम्मान कर रही है उसी का परिणाम है कि आज हमारे खिलाड़ी अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम रोशन कर रहे हैं। इंडोनेशिया के जकार्ता में चल रहे एशियाड खेलों में हमारे बच्चे अन्य सभी प्रदेशों के मुकाबले कहीं अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं जिससे पूरा प्रदेश गौरवांवित है। हरियाणा सरकार अपने खिलाडिय़ों को 1, 2 और 3 करोड़ के इनाम के साथ-साथ सरकारी नौकरियां दे रही है और इससे भी ज्यादा उन्हें जो सम्मान दे रही है वो खिलाडिय़ों को केवल खेलों में भागीदारी के कारण मिल रहा है।
  • उन्होंने कहा कि जो टीम भावना खेलों में भागीदारी से आती है, वह अन्य किसी क्षेत्र में नहीं आती। मेरे व्यक्तित्व का सही निखार भी खेलों से ही हुआ है। मैंने जीतकर नहीं, बल्कि हारकर ज्यादा सीखा है। उन्होंने यहां खेलने के लिए आई बेटियों से कहा कि खेलों में भागीदारी से मिलने वाला हौसला उन्हें अन्य बच्चों से अलग खड़ा करेगा। उन्होंने कहा कि तीरंदाजी एक ऐसी कला है जिसमें खिलाड़ी पूरी एकाग्रता से, सांस रोककर और हवा से अनुकूलन स्थापित करते हुए जब सटीक निशाने पर तीर लगाता है तो आनंद की जो अनुभूति होती है उसका कोई मुकाबला नहीं होता। उन्होंने कहा कि एसोसिएशन द्वारा तीरंदाजी को गांव-गांव में लोकप्रिय किया जाएगा और खेल प्रतिभाओं को निखारा जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार ने एनआईएस क्वालिफाइड 19 कोच को पक्की नौकरी दी है जिससे तीरंदाजी प्रतियोगिता को बढ़ावा मिलेगा।
  • प्रो. मनदीप मलिक ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि पहले यह गांव हॉकी में प्रसिद्ध था लेकिन पिछले कुछ समय से यहां तीरंदाजी सहित अन्य खेलों में भी प्रतिभाशाली खिलाडिय़ों ने देश और प्रदेश का नाम रोशन किया है। उन्होंने कहा कि इसी खेल मैदान में खेलने वाले दो होनहार खिलाड़ी अर्जेंटीना में होने वाली खेल प्रतियोगिता में खेलने जाएंगे। उन्होंने कहा कि हम सभी को खिलाडिय़ों से सीख लेनी चाहिए कि हम जाति-धर्म या अन्य किसी आधार पर भेदभाव न करते हुए समाज को जोडऩे का काम करेंगे। 
  • इस अवसर पर जिला परिषद चेयरमैन ब्रह्मदेव स्याहड़वा, ओलंपियन पूनम मलिक, कोच आजाद मलिक, एसोसिएशन के वरिष्ठ उपप्रधान पीपी शर्मा, मनजीत मलिक, कर्नल धायल, युवा भाजपा नेता अजय सिंधु, भिवानी जिला परिषद चेयरमैन रमेश ओला, पंडित महावीर शर्मा, शशि ढाका, सत्यपाल श्योराण, जीता सिंधू, सतपाल मल्हान, पूनम मलिक, सरदार स्वर्ण सिंह, राजेश सूरा, चेयरमैन राजेश पेटवाड़, प्रेम वर्मा, अश्विनी खांडा, सरपंच अशोक, सुरेंद्र व राजेश मलिक सहित विभिन्न गांवों के सरपंच, जन प्रतिनिधि व बड़ी संख्या में ग्रामीण भी मौजूद थे।
  • आर्थिक क्षेत्र में अहम भूमिका निभाएगा आईपीपीबी बैंक-चौ. बीरेंद्र ङ्क्षसह
  • -कहा, जनता का पैसा पूरी तरह से रहेगा सुरक्षित
  • -आर्थिक एकीकरण विशाल योजना है डाक बैंक
  • -पेचीदा कागजी कार्यवाही के बिना खुलेगा खाता
  • -पैसे के लेनदेन में आयेगी एक नई क्रांति
  • चंडीगढ़, 1 सितम्बर- केंद्रीय ईस्पात मंत्री चौ. बीरेंद्र सिंह ने कहा है कि इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक आर्थिक क्षेत्र में राष्ट्रीयकृत व निजी बैंकों से भी बेहतर भूमिका निभायेंगा। श्री सिंह आज विकास सदन में बैंक की रोहतक शाखा का उद्घाटन करने के बाद उपस्थित लोगों को संबोधित कर रहे थे। 
  • उन्होंने कहा कि महत्वपूर्ण बात यह है कि बैंक की शत-प्रतिशत हिस्सेदारी भारत सरकार के पास है। जिससे आम जनता का पैसा पूरी तरह से सुरक्षित रहेगा। उन्होंने कहा कि इस बैंक का सबसे ज्यादा फायदा ग्रामीण व दूर-दराज के क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को होगा। 
  • केंद्रीय मंत्री ने कहा कि भारतीय डाक सेवा के एक लाख 30 हजार सेवा केंद्र ग्रामीण क्षेत्रों में है जो कुल डाकघरों की संख्या का 80 प्रतिशत यह संख्या इन क्षेत्रों में स्थित बैंकों से अढ़ाई गुणा ज्यादा है। उन्होंने कहा कि डाकघर के इस बैंक गरीब से गरीब व्यक्ति को छोटा-मोटा कर्ज सहायक एजेंसियों के माध्यम से आसानी से मिल जायेगा। 
  • चौ. बीरेंद्र सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने समूचे देश को एक आर्थिक कड़ी को जोडऩे के लिए वर्ष 2014 में जनधन योजना की शुरूआत की थी। इस योजना के तहत अब तक 31 करोड़ से ज्यादा खाते खोले गये है। उन्होंने कहा कि आर्थिक एकीकरण की दूसरी विशाल योजना प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने आज इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के रूप में देश की जनता को दी है। श्री सिंह ने कहा कि देश और समाज के एक महत्वपूर्ण हिस्से को विकास की मुख्यधारा से जोडऩे और देय राशि को सीधे खातों में भेजने के लक्ष्य में भी इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक सहायक होगा। 
  • उन्होंने कहा कि इंडिया पेमेंट पोस्ट बैंक में केवल मात्र आधार कार्ड को देखकर बिना किसी पेचीदा कागजी कारवाही के बैंक में खाता खुल जायेगा। चौ. बीरेंद्र सिंह ने कहा कि खास बात यह है कि खाता धारक को अपना खाता नम्बर या पासवर्ड याद रखने की जरूरत नहीं है। क्योंकि खाता धारक को एक कार्ड दिया जायेगा, जिससे सभी लेनदेन हो सकेंगे। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि खाते  में न्यूनतम राशि रखने जैसी कोई शर्त भी नहीं लगाई गई है। उन्होंने कहा कि यह बैंक किसानों और छात्र-छात्राओं के लिए काफी मद्दगार होगा। श्री ङ्क्षसह ने कहा कि डाक विभाग में पहले से ही जो 17 करोड़ खाते है वे सभी भी इस बैंक में जुड़ जायेंगे। उन्होंने कहा कि शेष जमा राशि एक लाख रुपए से अधिक होने पर डाक बैंक के खाते ग्राहकों के लिए स्वीप आऊट खातों में परिवर्तित हो जायेंगे। 
  • चौ. बीरेंद्र सिंह ने कहा कि इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक पर डिजिटल भुगतान भी स्वीकार होगा। इस बैंक के माध्यम से लघु बचत योजनाओं को ऑनलाईन किया जायेगा और इलैक्ट्रोनिक कैश ऑन डिलिवरी को भी संभव बनायेगा। उन्होंने कहा कि पोस्टमैन एक मित्र और वित्तीय मार्गदर्शक के रूप में सेवाओं को कौने-कौने तक पहुंचायेंगे। पोस्टमैन के पास एक स्मार्टफोन और बायोमैट्रिक उपकरण होगा, जो उन्हें सुगमता पूर्वक वित्तीय सेवाएं प्रदान करने और जनता का मार्ग दर्शन करने में सहायक होगा। उन्होंने कहा कि बैंक की भुगतान सेवा से पारदर्शिता बढेगी और नकदी का प्रयोग नहीं होने से भ्रष्टाचार और धन का दुरुपयोग भी नहीं हो पायेगा। चौ. बीरेंद्र सिंह ने कहा कि पैसे के लेनदेन में जनधन खातों के बाद डाक बैंक एक नई क्रांति लायेगा। 
  • डाकघर दिल्ली के सतकर्ता निदेशक जगदीश गुप्ता ने अपने संबोधन में कहा कि डाक विभाग के लिए आज एक बहुत बड़ा दिन है। उन्होंने कहा कि आज 650 शाखाओं के साथ-साथ 3250 सेवा केंद्रों का भी उद्घाटन किया गया है। उन्होंने कहा कि देश के लगभग हर जिले में बैंक की एक शाखा आरम्भ हो गई है। भारतीय डाक सेवा के प्रवर अधीक्षक डाकघर रोहतक मंडल श्री आर्दश मिश्रा ने अपने संबोधन में कहा कि अब डाकिया डाक के साथ-साथ दूर दराज के क्षेत्रों में अपने साथ बैंक को भी लेकर जायेगा। बैंक प्रबंधक रोमिका सिन्हा ने कहा कि यह बैंक देश को जोडऩे का काम करेगा। 
  • चण्डीगढ़, 1 सितम्बर- हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि इण्डिया पोस्ट पेमेंट बैंक आर्थिक क्रान्ति के इस युग में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के डिजीटल इण्डिया के  कैशलेश लेनदेन को आगे बढ़ाने में कारगर सिद्ध  होगा और आज हरियाणा के 20 मुख्य डाकघरों व 80 उप-डाकघरों में इण्डिया पोस्ट पेमेंट बैंक की शुरूआत के साथ ही प्रदेश  में भी बैकिंग क्षेत्र में इस टैक्नोलॉजी के उपयोग से एक नये युग का उदय होगा। प्रधानमंत्री की डिजीटल बैंक की नई सोच के यह एक बड़े युग का परिवर्तन है।
  • मुख्यमंत्री आज प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम से देश के 650 डाकघरों 2500 से अधिक उप-डाकघरों में एक साथ आरंभ किए गए इण्डिया पोस्ट पेमेंट बैंक के शुभारंभ अवसर पर यमुनानगर के मुख्य डाकघर में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में बोल रहे थे। 
  • उन्होंने कहा कि पूरे देश में 6 लाख गांव है और लगभग 50 हजार बैकिंग शाखाएं आज से ढ़ाई लाख डाकघर बैंकिंग सेवा से जुड़ जाएंगे। उन्होंने कहा कि केशलेश के लेनदेन से अब कोई टैक्स चोरी व आर्थिक लेनदेन को छुपा नहीं सकेगा और इससे राजस्व बढ़ेगा और राजस्व विकास कार्यों पर खर्च होकर सीधा गरीब जनता को लाभ होगा। उन्होंने कहा कि इससे पहले भी प्रधानमंत्री ने नोटबन्दी व जीएसटी जैसे क्रान्तिकारी फैसले लिए है और आज देश का सकल घरेलू उत्पाद 8.2 प्रतिशत पहुंच गया है जो देश की सुदृढ़ हो रही अर्थव्यवस्था का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि इससे पारदर्शिता तो आएगी और छोटा दुकानदार, गरीब आदमी, सामाजिक सुरक्षा पेंशन के लाभपात्र व मनरेगा की मजदूरी, स्वरोजगार के लिए ऋण, बीमा जैसी सुविधाएं भी इण्डिया पोस्ट पेमेंट के माध्यम से मिलेगी। 
  •  मुख्यमंत्री ने इण्डिया पोस्ट पेमेंट बैंक के मुख्य वाक्य आपका बैंक आपके घर की सराहना करते हुए कहा कि निश्चत रूप से डाकघर तीन गुणा से अधिक बैकिंग क्षेत्र की सेवाएं दूर-दराज के क्षेत्र तक पहुंचाएगा। उन्होंने कहा कि लोग पहले कहते थे कि डाकिया डाक लाया, लेकिन अब कहेंगे की डाकिया बैंक लाया। उन्होंने कहा कि सूचना प्रौद्योगिकी के अधिक से अधिक प्रयोग से वर्तमान सरकार ने पिछले चार वर्षों में 1.5 लाख से अधिक सामाजिक सुरक्षा पैंशनों के अपात्र व्यक्तियों को पकड़ा है और उनकी पेंशनें बन्द की हैं और लगभग 5.5 लाख नये पात्र व्यक्ति भी जोड़े हैं। 
  • उन्होंने कहा कि डाकघर व डाकिये पर लोगों को शुरू से ही भरोसा है। मुख्यमंत्री ने अम्बाला के अतिरिक्त निदेशक, स्कूल निरीक्षक का रामपुर खादर के सरपंच को 19 अगस्त, 1959 का लिखा पोस्ट कार्ड भी उपस्थित लोगों को पढक़र सुनाया जिसमें शिक्षा विभाग द्वारा उस गांव में कन्या उच्च विद्यालय खोलने की मंजूरी दी गई। इसके अलावा, सरपंच से पूछा गया था कि आपके गांव में राजकीय कन्या विद्यालय है, अध्यापक आते हैं, आपका गांव शहर से कितनी दूरी पर है, बस सेवाएं है, पैदल रास्ता कहां से आता है इत्यादि प्रश्न थे, क्योंकि स्कूल निरीक्षक को उस स्कूल का दौरा करना था। उन्होंने कहा कि इस प्रकार का श्रेय भी डाकघर को ही जाता है। उन्होंने कहा कि गांव में हर कोई डाकिये की ओर देखता था। कई बार खुशी व अपशकुन के पत्र भी डाकिया लेकर आता था, यहां तक कि वह पत्र पढक़र भी सुनाता था। 
  • मुख्यमंत्री ने भारतीय डाक विभाग को इण्डिया पोस्ट पेमेंट बैंक से जोडऩे के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का आभार भी व्यक्त किया। मुख्यमंत्री ने इण्डिया पोस्ट पेमेंट बैंक में अपना खाता भी खुलवाया और साथ ही विभाग की मेरी टिकट-मेरा गर्व टिकट भी प्राप्त की। 
  • इस अवसर पर मुख्यमंत्री व अन्य विशिष्ट अतिथियों ने इण्डिया पोस्ट पेमेंट बैंक की विशेष टिकट का विमोचन भी किया। मुख्यमंत्री ने सांय 4.00 बजे से 45 मिनट तक प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम से इण्डिया पोस्ट पेमेंट बैंक के शुभारंभ अवसर पर देश के लोगों को दिए गए संदेश का सीधा प्रसारण भी सुना। 
  • इस अवसर पर प्रधान महा डाकपाल हरियाणा, कर्नल सुखदेव राज ने इण्डिया पोस्ट पेमेंट बैंक के बारे विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आम आदमी इण्डिया पोस्ट पेमेंट बैंक में आधार व बायोमीट्रिक के साथ खाता एक मिनट में खोल सकता है। उन्होंने यमुनानगर डाकघर में समय देने के लिए मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल का विशेष आभार व्यक्त किया। 
  • इस अवसर पर हरियाणा विधानसभा स्पीकर कंवर पाल, विधायक घनश्याम दास अरोडा, श्याम सिंह राणा व बलवन्त सिंह सढौरा, वित्त विभाग के प्रधान सचिव टीवीएसएन प्रसाद, यमुनानगर के उपायुक्त गिरीश अरोडा, पुलिस अधीक्षक कुलदीप सिंह, भाजपा के जिलाध्यक्ष महेन्द्र खदरी के अलावा जिला प्रशासन व भारतीय डाक विभाग के  अन्य अधिकारी व कर्मचारी भी उपस्थित थे।
  • चण्डीगढ़, 1 सितम्बर- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने जिला यमुनानगर में 139 करोड़ 40 लाख 50 हजार रुपये की राशि की विभिन्न परियोजनाओं के उदघाटन व शिलान्यास किए। उन्होंने यह उद्घाटन व शिलान्यास एक ही जगह पर पंचायत भवन के प्रांगण में अपने कर कमलों से किए। 
  •  हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने यमुनानगर में 2 करोड़ 10 लाख 18 हजार रुपये की राशि से बनाए गए जिला पंचायत संसाधन केन्द्र का उदघाटन कर इसे जनता को समर्पित किया। इस भवन का निर्माण पंचायती राज विभाग द्वारा किया गया है। मुख्यमंत्री ने यहीं पर 137 करोड़ 30 लाख 32 हजार रुपये की बड़ी परियोजनाओं की आधारशिला रखी। उन्होंने औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान यमुनानगर के नजदीक लेबर कालोनी में बनाए जाने वाले स्वर्ण जयंती पार्क की आधारशिला रखी। स्वर्ण जयंती पार्क 1.32 एकड़ भूमि पर बनाया जाएगा और इस पार्क के निर्माण पर 2 करोड़ 50 लाख रुपये की अनुमानित राशि खर्च होगी। यह पार्क शहरी स्थानीय निकाय व नगर निगम यमुनानगर द्वारा बनाया जाएगा। मुख्यमंत्री द्वारा यमुनानगर-जगाधरी मार्ग पर पंचायत भवन के नजदीक नगर निगम कार्यालय भवन यमुनानगर की आधारशिला रखी। इस भवन के निर्माण पर 41 करोड़ 26 लाख रुपये की अनुमानित राशि खर्च की जाएगी। नगर निगम कार्यालय भवन शहरी स्थानीय निकाय व नगर निगम यमुनानगर द्वारा बनाया जाएगा। 
  • हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने छछरौली से शाहपुर तक बनाए जाने वाली सडक़ की आधारशिला रखी, जिस पर 2 करोड़ 55 लाख 17 हजार रुपये की अनुमानित राशि खर्च होगी। इस बनाए जाने वाले सडक़ मार्ग पर सोम नदी के ऊपर 5 स्पैन का उच्च स्तरीय पुल भी बनाया जाएगा, जिसकी अधारशिला भी मुख्यमंत्री ने रखी। इस पुल के निर्माण पर 5 करोड़ 42 लाख 15 हजार रूपये की अनुमानित राशि खर्च होगी। सडक़ व पुल का निर्माण लोक निर्माण विभाग (भवन एवं मार्ग) द्वारा किया जाएगा। उन्होंने मुकुंद लाल सिविल हस्पताल यमुनानगर में 200 बिस्तरों का हस्पताल बनाने की आधारशिला रखी। अस्पताल के निर्माण पर 77 करोड़ 7 लाख रुपये की अनुमानित राशि खर्च होगी। इस अस्पताल का निर्माण स्वास्थ्य विभाग व लोक निर्माण विभाग (भवन एवं मार्ग) द्वारा किया जाएगा। 
  • मुख्यमन्त्री श्री मनोहर लाल द्वारा नगर निगम क्षेत्र के गांव बाड़ी माजरा के नजदीक पश्चिमी यमुना नहर के ऊपर 8 करोड़ 50 लाख रुपये की लागत से बनाए जाने वाले पुल की आधारशिला रखी। यह पुल सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग हरियाणा द्वारा बनाया जाएगा। 
  • इस अवसर पर हरियाणा विधानसभा के स्पीकर कंवर पाल, रादौर के विधायक श्याम सिंह राणा, सढ़ौरा के विधायक बलवंत सिंह, यमुनानगर के विधायक घनश्याम दास अरोड़ा, हरियाणा पिछड़े वर्ग के प्रदेशाध्यक्ष मदन चौहान, भाजपा के जिला अध्यक्ष महेन्द्र खदरी सहित भाजपा के वरिष्ठ एवं युवा नेतागण, यमुनानगर के उपायुक्त गिरीश अरोड़ा, पुलिस अधीक्षक कुलदीप सिंह, अतिरिक्त उपायुक्त के.के.भादू, जगाधरी के एसडीएम भारत भूषण कौशिक, नगराधीश सोनू राम, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी गगनदीप सिंह, लोक निर्माण विभाग (भवन एवं मार्ग) के कार्यकारी अभियंता ऋषि सचदेवा, एसडीओ जगमाल सिंह, नगर निगम के ईओ दीपक सूरा, उप कृषि निदेशक डा. यादव, सिविल सर्जन डा. कुलदीप सिंह, सिंचाई विभाग के अधीक्षक अभियंता विमल कुमार, कार्यकारी अभियंता हरिदेव काम्बोज, सिंचाई विभाग के दादूपुर के कार्यकारी अभियंता विनोद कुमार, उपमण्डल अधिकारी धर्मपाल सहित अन्य विभागों के अधिकारी भी उपस्थित थे।
  • चण्डीगढ, 1 सितम्बर- हरियाणा सरकार ने मॉडल टाऊन करनाल निवासी श्री गुरविन्द्र सिंह धमीजा को पंजाबी साहित्य अकादमी, हरियाणा का निदेशक नियुक्त किया है। 
  • आयुष्मान भारत योजना के तहत हरियाणा के जिला करनाल, इन्द्री के गांव घीसारपुरी की निवासी मौसमी बनी पहली लाभपात्र  
  • चण्डीगढ़,1 सितम्बर- एक और प्रमुख उपलब्धि हासिल करते हुए हरियाणा देश में आयुष्मान भारत योजना के तहत पहले क्लेम की अदायगी करने वाला देश का पहला राज्य बन गया है। इसके लिए कल्पना चावला राजकीय मैडिकल कालेज अस्पताल, करनाल को 9000 रुपये की राशि जारी कर दी गई है।
  • इस योजना के तहत जिला करनाल, इन्द्री के गांव घीसारपुरी की निवासी मौसमी पहली लाभपात्र बनी है। उसने 17 अगस्त, 2018 को सर्जरी करवाकर एक स्वस्थ कन्या को जन्म दिया। इस योजना के तहत 15 अगस्त, 2018 को उसे गोल्डन कार्ड संख्या पीयूईआईसीवाईक्यूए3 सृजित किया गया। इसी दिन प्रसुति दर्द पर उसे अस्पताल में भर्ती किया गया। इसके साथ ही हरियाणा देश में आयुष्मान भारत योजना के तहत पहले मरीज का उपचार करने वाला राज्य बन गया है और उपचार करने वाले अस्पताल को 31 अगस्त, 2018 को क्लेम राशि की अदायगी भी कर दी गई। 
  • इसी दौरान मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने सभी पणधारकों से आग्रह किया है कि वे इस स्वास्थ्य देखभाल पहल के साथ तहदिल से जुड़ें। मुख्यमंत्री ने यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि इन अस्पतालों में आवश्यक औषधियों का पर्याप्त भण्डारण उपलब्ध हो ताकि मरीजों को बाहर से दवाइयों की खरीद न करनी पड़े। 
  • राज्य सरकार ने प्रदेश के सूचीबद्ध सरकारी अस्पतालों को पात्र लाभार्थियों को कैशलैश और पेपरलैश स्वास्थ्य देखभाल उपचार सुविधा प्रदान करने के लिए 15 अगस्त, 2018 को प्रदेश में आयुष्मान भारत-हरियाणा स्वास्थ्य संरक्षण मिशन का शुभारंभ कर इसकी शुरूआत की। प्राथमिकता के आधार पर इस योजना को प्रदेश के सभी 22 जिलों के एक-एक सरकारी अस्पताल, एक ईएसआई अस्पताल और मेडिकल कॉलेज अस्पताल में लागू किया गया है। 
  • सामाजिक, आर्थिक और जातिय जनगणना (एसईसीसी) 2011 डाटाबेस में 925014 ग्रामीण परिवार और 626761 शहरी परिवारों सहित 15.50 लाख परिवार हरियाणा में लाभ का दावा करने के पात्र हैं। कुल 1350 उपचार पैकेज हैं, जिसमें 276 सरकारी अस्पतालों के लिए आरक्षित किये गए हैं। उल्लेखनीय है कि 15 अगस्त, 2018 को प्राथमिकता के आधार पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना की घोषणा की गई। जिला सरकारी अस्पतालों के साथ प्रदेशभर के ईएसआई व मेडिकल कॉलेज अस्पतालों में इस योजना को शुरू करने वाला हरियाणा देशभर में पहला राज्य बन गया है। राज्य सभी पात्र लाभार्थियों को गोल्डन कार्ड सृजित करके उन्हें इस योजना का अधिकतम लाभ प्रदान करता है। राज्य सरकार ने इस योजना की पूछताछ के सम्बंध में जनसाधारण को सहायता प्रदान करने के लिए मोबाइल नम्बर 6239504471 और  6239504472 के साथ एक कॉल सेंटर स्थापित किया है। सभी सूचीबद्ध अस्पतालों में लाभपात्रों को दावों की प्रक्रिया के अंतिम स्तर तक सहायता प्रदान करने के लिए आयुष्मान मित्रों की भी नियुक्ति की गई है। 
  • आयुष्मान भारत-हरियाणा स्वास्थ्य संरक्षण मिशन के अंतर्गत सामाजिक, आर्थिक और जातिय जनगणना के तहत चिन्हित परिवारों को पांच लाख रुपये का लाभ प्रदान किया जाएगा। परिभाषित एसईसीसी-2011 डाटाबेस में प्रत्येक परिवार इस योजना के तहत लाभ का दावा करने का पात्र होगा। प्रत्येक लाभपात्र को एक अनूठे क्यूआर कोड के साथ एक कार्ड जारी किया जाएगा और उन्हें उपचार करवाने वाले अस्पताल में इसे प्रस्तुत करना होगा।
  • आयुष्मान भारत-हरियाणा स्वास्थ्य संरक्षण मिशन की वेबसाइट का भी शुभारंभ किया गया है। सार्वजनिक और निजी क्षेत्र के अस्पताल वेबसाइट http://ayushmanbharatharyana.in पर इस योजना के तहत सूचीबद्ध करवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। डॉ० साकेत कुमार, मुख्य कार्यकारी अधिकारी, आयुष्मान भारत-हरियाणा स्वास्थ्य संरक्षण मिशन ने यह जानकारी देते हुए बताया कि यह व्यापक योजना 25 सितम्बर, 2018 से प्राईवेट अस्पतालों में भी शुरू हो जाएगी। 
  • चंडीगढ़, 1 सितम्बर- हरियाणा सरकार ने अपनी उपलब्धियों में एक और उपलब्धि को शामिल करते हुए यहां एलेटस टैक्नोमीडिया द्वारा आयोजित डिजिटल इंडियन कनक्लेव में मोस्ट इनोवेटिव सिटिजन एंगेजमैंट श्रेणी में पुरस्कार जीता है। सिम्पल ऑल-इनक्लूसिव रीयलटाइम एक्शन ओरिएंटेड लॉन्ग लास्टिंग (सरल) मंच के माध्यम से 400 से अधिक योजनाओं और सेवाओं को पूरा करने और नागरिक सेवा वितरण में बदलाव लाने के लिए राज्य को सम्मानित किया गया है।
  • राज्य सरकार की ओर से मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव, डॉ० राकेश गुप्ता ने यह पुरस्कार प्राप्त किया।
  • डॉ गुप्ता ने कहा कि प्रदेश में नागरिक सेवा वितरण में बदलाव लाने के लिए अंत्योदय सरल राज्य सरकार की एक महत्वपूर्ण परियोजना है। इस परियोजना के तहत, राज्य 550 से अधिक सरकारी 2 नागरिक (जी 2 सी) योजनाएं और सेवाएं प्रदान करने के लिए समेकित मंच सृजित कर रहा है और बेहतर सेवा वितरण के लिए धरातल पर काम कर रहा है।
  • उन्होंने कहा कि नागरिकों के लिए इन योजनाओं के ऑनलाइन, ऑफ़लाइन और अर्ध-ऑनलाइन मोड में उपलब्ध होने के बाबजूद इन सभी सेवाएं ने नागरिक को प्रभावित नहीं किया। इसके अलावा, पारदर्शिता की कमी के कारण ऑफ़लाइन और अर्ध-ऑफ़लाइन सेवाएं भ्रष्टाचार का प्रमुख स्रोत बनी। जिला, उपमण्डल और तहसील स्तर पर केवल 40 सेवाओं के लिए प्रदेश में 93 केंद्र भी थे। उन्होंने कहा कि नागरिकों में योजनाओं के बारे जागरूकता की कमी के कारण सरकार द्वारा दी जा रही योजनाओं की कवरेज में वृद्धि करना एक बड़ी चुनौती है।
  • राज्य सरकार द्वारा हासिल की गई अब तक की महत्वपूर्ण उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि विभिन्न विभागों की 400 से अधिक योजनाएं और सेवाएं एकीकृत टैक्रोलाजी मंच पर एकीकृत की गई हैं। इसके अलावा 75 सेवा वितरण केन्द्रों (सरल केंद्र) को शानदार सुविधा से सुसज्जित किया गया है और जिलों में योजनाओं के प्रचार और वितरण के लिए सात अंत्योदय भवन बनाए गए हैं। इस परियोजना में धरातल पर सभी केन्द्रों को शानदार सुविधाओं में परिवर्तित करना है। उन्होंने कहा कि इन सुविधाओं में ई-दिशा को शानदार सुविधाओं में परिवर्तित करना, ई-दिशा को सरल केंद्र, सिंगल विंडो सिस्टम, कतार प्रबंधन के लिए टोकन प्रणाली और एजेंटों की भूमिका पर रोक लगाना शामिल है। 
  • डा० गुप्ता ने कहा कि समस्त टैक प्लेटफार्म को विभाग के विकासकों के साथ एनआईसी हरियाणा और दिल्ली द्वारा विकसित किया गया है। 
  • उन्होंने कहा कि सरल मंच आरटीएस (सेवा का अधिकार अधिनियम) समय सीमा के भीतर सेवाओं का वितरण सुनिश्चत करता है और नागरिकों को एसएमएस के माध्यम से आवेदन की स्थिति से अवगत करवाता है। उन्होंने कहा कि 9 लाख से अधिक नागरिकों ने एप्लीकेशन स्टेटस प्राप्त किया है। 
  • चंडीगढ़, 1 सितंबर- पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय ने केरल के बाढ़ प्रभावित लोगों के प्रति सहानुभूति व अपना दायित्व निभाते हुए प्रत्येक न्यायाधीश ने ‘केरल मुख्यमंत्री के आपदा राहत कोष’ के लिए 5,10,000 रुपये की राशि, उच्च न्यायालय के रजिस्ट्री विशेष कार्यों के रजिस्ट्रारों और अधिकारियों ने 1,19,000 रुपये, उच्च न्यायालय के कर्मचारियों ने आपदा राहत कोष के लिए स्वेच्छा से अपना एक दिन का वेतन देने का निर्णय लिया है। 
  • यह निर्णय पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश श्री न्यायमूर्ति कृष्ण मुरारी और अन्य वरिष्ठ न्यायाधीशों की पहल पर आयोजित न्यायाधीशों की पूर्ण अदालत की बैठक में न्यायाधीशों ने ‘केरल मुख्यमंत्री के आपदा राहत कोष’ में 10,000 रुपये प्रति न्यायाधीश का अंशदान देने का निर्णय लिया । 
  • बैठक में न्यायाधीशों ने यह भी निर्णय लिया कि सभी जिला और सत्र न्यायाधीशों, अन्य न्यायिक अधिकारियों, उच्च न्यायालय व अधीनस्थ न्यायालय के कर्मचारियों और उच्च न्यायालय बार एसोसिएशन के सदस्यों, पंजाब व हरियाणा राज्य तथा यू.टी. चंडीगढ़ में जिला बार एसोसिएशनों से स्वैच्छिक अंशदान करने का भी अनुरोध किया जाए। 
  • पंजाब और हरियाणा राज्यों तथा यू.टी. चंडीगढ़ के सभी न्यायिक अधिकारियों तथा अधीनस्थ अदालतों के कर्मचारियों ने भी इसी प्रकार स्वेच्छा से योगदान किया है। बार एसोसिएशन द्वारा किये गए अंशदान के अतिरिक्त सभी न्यायाधीशों, न्यायिक अधिकारियों तथा अदालत के कर्मचारियों के अंशदान की राशि 1.5 करोड़ रुपये तक पहुंचने की संभावना है। 
  • पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय के एक प्रवक्ता ने यह जानकारी देते हुए बताया कि हाल ही में अभूतपूर्व बारिश के कारण केरल में भयंकर बाढ़ आई, जिसमें सैकड़ों लोगों की मौत हो गई और लाखों लोग बेघर हो गए। सार्वजनिक और निजी सम्पत्ति के व्यापक नुकसान से लाखों लोगों का सामान्य जीवन अस्त-व्यस्त हो गया। बाढ़ प्रभावित लोगों के पुनर्वास का कार्य और अवसंरचना को पुन: विकसित करने के लिए व्यापक संसाधनों की आवश्यकता है। दु:ख की इस घड़ी में पंजाब और हरियाणा राज्य तथा यू.टी. चंडीगढ़ की कानूनी बिरादरी के सदस्य केरल के लोगों के दर्द और पीड़ा को सांझा करते हुए उन्हें अपना सहयोग देते हैं।