- चंडीगढ़, 1 जून - हरियाणा सरकार ने 7 दिसंबर, 2017 से पहले अधिसूचित की गई चयन प्रक्रिया में सामान्य श्रेणी से संबंधित आर्थिक रूप से पिछड़े व्यक्तियों के तहत सभी मामलों में चयन और नियुक्ति प्रक्रिया को पूरा करने का निर्णय लिया है।
- सामान्य प्रशासन विभाग के एक प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि यह निर्णय 18 मई, 2018 को पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय द्वारा 2016 की सीडब्ल्यूपी संख्या 18514 में 2018 के सीएम नम्बर 3905 के आदेश को ध्यान में रखते हुए निर्णय लिया गया है।
- उन्होंने बताया कि संबंधित विभागों, बोर्डों और निगमों को 7 दिसंबर, 2017 से पहले अधिसूचित की गई चयन प्रक्रिया के सभी मामलों में सामान्य श्रेणी के आर्थिक रूप से पिछड़े व्यक्तियों के तहत चयनित उम्मीदवारों को नियुक्तियां देने के निर्देश दिए गए हैं।
- उन्होंने कहा कि बहरहाल,उनके नियुक्ति पत्रों में एक विशेष शर्त शामिल की जाएगी कि उक्त नियुक्ति इसी मामले पर गुजरात राज्य द्वारा सर्वोच्च न्यायालय के समक्ष दायर की गई अपील, जिसकी प्रक्रिया लम्बित है, उसके निर्णय पर निर्भर करेगी।
- चंडीगढ़, 1 जून- हरियाणा उच्चतर शिक्षा विभाग ने शैक्षणिक सत्र 2018-19 के लिए सभी सरकारी, सहायता प्राप्त और स्ववित्तपोषित डिर्गी कॉलेजों में ऑनलाइन एडमिशन के लिए दिशा-निर्देश जारी किये हैं।
- विभाग के एक सरकारी प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि ऑनलाइन एडमिशन 6 जून, 2018 से शुरू होंगे और एडमिशन की अंतिम तिथि 22 जून, 2018 (रात 12 बजे तक) होगी। उन्होंने बताया कि प्रत्येक चरण और आवेदकों के लिए दो अस्थायी सूचियां बनाई जाएंगी तथा अंतिम मैरिट सूची से पहले दस्तावेज़ सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा। अस्थायी सूची डीएचई द्वारा बनाई और प्रकाशित की जाएगी और 2 दिनों के भीतर महाविद्यालयों को प्रदान की जाएगी। अस्थायी सूचियों में आने वाले आवेदकों को 3 दिन के भीतर एसएमएस के माध्यम से दस्तावेज़ सत्यापन के लिए सूचित किया जाएगा। अंतिम सूची सत्यापन प्रक्रिया के बाद प्रकाशित की जाएगी और यह सूची 3 दिनों के लिए मान्य होगी। अंतिम सूची में नाम आने वाले छात्रों को इस अवधि के भीतर फीस जमा करवानी होगी।
- शैक्षणिक सत्र 2018-19 में स्नातक और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम के पहले वर्ष में प्रवेश लेने वाले छात्रों के रोल नंबर ऑनलाइन ऑटो जनरेट होंगे और ये रोल नंबर छात्रों के लिए अगले 2 से 3 सालों तक समान रहेंगे। उन्होंने बताया कि जिन छात्रों ने सफलतापूर्वक शुल्क जमा किया होगा, केवल उन्ही छात्रों के रोल नंबर जनरेट किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि सभी छात्रों को आवेदन भरने की पूरी जानकारी एसएमएस के माध्यम से दी जाएगी। सभी सम्बद्ध महाविद्यालयों में शैक्षणिक सत्र 2018-19 के लिए सामान्य महत्व मानदंड लागू होंगे।
- प्रवेश योग्यता परीक्षा के अंक और मानदंड के आधार पर होगा। स्नातक और स्नातकोत्तर में प्रवेश लेने वाले जिन आवेदकों ने हरियाणा राज्य में स्थित संस्थान से योग्यता परीक्षा को पास किया हो उसे 5 अंक दिए जाएंगे।
- स्नातकोत्तर में प्रवेश लेने वाले छात्रों ने स्नातक में ऑनर्स परीक्षा पास की हो या सामाजिक कार्य में स्नातकोत्तर में प्रवेश (एमएसडब्लू) के लिए, सामाजिक कार्य विषय में बी.ए. पास किया हो या एम.ए. फाइन आट्र्स कोर्स में प्रवेश के लिए, बीएफए की डिग्री के साथ 12वीं की परीक्षा फाइन आट्र्स विषय के साथ उत्तीर्ण की हो या एम.एस.सी कंप्यूटर साइंस कोर्स के साथ मैथेमैटिक्स में प्रवेश के लिए बी.ए./ मैथेमैटिक्स विषय के साथ वैक्लिप (इलेक्टिव) विषय के रूप में कंप्यूटर साइंस के साथ बी.एस.सी उत्तीर्ण की हो या एम.एस.सी-बायोटेक्नोलिजी में प्रवेश के लिए बी.एस.सी उत्तीर्ण की हो जिसमें बायोटेक्नोलिजी एक विषय के रूप में लिया हो या डिफेंस और स्टैटेजिक स्टडी में एम.ए. में प्रवेश के लिए डिफेंस स्टडी, मिलिट्री साइंस/स्टडी के विषय के साथ बी.ए. उत्तीर्ण की हो या पोस्ट ग्रेजुएशन डिपलोमा इन ट्रांसलेशन में प्रवेश के लिए अंग्रेजी या हिन्दी में एम.ए. उत्तीण की हो, ऐसे आवेदकों को 5 अंक दिए जाएंगे।
- एन.सी.सी कैडेटस जिन्होंने बी सर्टिफिकेट या जिन्होंने सी और जी-।। सर्टिफिकेट पास किया हो (सिविल डिफेंस सर्विस के लिए कोई अंक नहीं दिया जाएगा), उन आवेदकों को अधिकतम 5 अंक दिये जाएंगे।
- स्नातकोत्तर में प्रवेश लेने वाले छात्रों, जिन्होंने इंटर-जोनल या इंटर यूनिवर्सिटी या इंटर- स्टेट लेवल यूथ फेस्टिवल या स्टेट लेवल/नेशनल लेवल प्रतियोगिताओं में पहला और दूसरा स्थान हासिल किया हो उन्हें 5 अंक दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि स्नातक और स्नातकोत्तर में प्रवेश लेने वाले छात्रों को खेलों के लिए भी 5 अंक दिए जाएंगे। उन्होंने बताया स्नातक और स्नातकोत्तर में प्रवेश के लिए अधिकतम 10 अंक दिये जाएंगे।
- चण्डीगढ़, 1 जून- हरियाणा के राज्यपाल प्रो० कप्तान सिंह सोलंकी ने आज राजभवन में श्रीमति शारदा मित्तल के दोहा संग्रह ‘‘मनवा भयो फकीर’’ और जाने माने हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ० एस.एस. बंसल द्वारा रचित पुस्तक ‘‘आल यू नीड टू नो अबाउट हार्ट’’ का विमोचन किया।
- इस अवसर पर राज्यपाल ने लेखकों को बधाई देते हुए उनके इस लेखन और भविष्य में किए जाने वाले प्रयासों की सफलता की कामना की। उन्होंने साहित्य सृजन के लिए श्रीमति शारदा मित्तल की सराहना करते हुए कहा कि साहित्य लोगों को संवेदनशील व दयालु बनाने का सबसे बड़ा साधन है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि श्रीमति मित्तल की लेखनी से आगे भी ऐसी रचनाएं निकलेंगी जो समाज की सच्ची धरोहर साबित होंगी।
- डॉ० बंसल को बधाई देते हुए प्रो० सोलंकी ने कहा कि उनकी लिखी पुस्तक में हृदय रोग व उपचार सहित दी गई तमाम जानकारी हृदय रोगों के उपचार व रोकथाम के लिए समाज में जागरुकता पैदा करने में सहायक सिद्ध होगी। उन्होंने उम्मीद जताई कि आने वाले समय में भी डॉ० बंसल स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में लगातार समाज को जागरुक करते रहेंगे।
- इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि हरियाणा के उद्योग एवं वाणिज्य मन्त्री श्री विपुल गोयल ने कहा कि चिकित्सा जगत के विख्यात डॉ० बंसल ने अपने पेशे में उत्कृष्ट प्रदर्शन के साथ-साथ अपनी काबिलियत को इस रचना के माध्यम से संकलित कर समाज को जागरूक करने का काम किया है।
- मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव, श्री राजेश खुल्लर ने दोनों पुस्तकों की सराहना की। उन्होंने लेखकों से कहा कि इन पुस्तकों को सोशल मीडिया पर भी लगा दें ताकि इसे डाउनलोड करके ज्यादा से ज्यादा लोग इसका लाभ उठा सकें। उन्होंने एक कविता के माध्यम से कहा, ‘‘दिल की हो गई एनजीओ प्लास्टी, मिटी छाती की पीर, फिर न आना हो यहां मनवा कर लो फकीर।’’
- हरियाणा साहित्य आकादमी की निदेशक डॉ० कुमुद बंसल, प्रख्यात कवि श्री दिनेश रघुवंशी सहित साहित्य जगत के जाने माने कवि व लेखकों के पारिवारिक सदस्य भी पुस्तक विमोचन समारोह में उपस्थित थे।
- पंचकुला निवासी श्रीमति शारदा मित्तल सार्थक और दिल को छू लेने वाली कविताओं के लिये प्रसिद्व हैं। उनकी कविताओ में मानवता, उदारता तथा भावनाओं की झलक मिलती है। महिलाओं से सम्बन्धित मुद्दों व सामाजिक विसंगतियों को लिखने में उनकी विशेष रूचि है। इस पुस्तक में 389 दोहे हैं जो मानव प्रवृतियों का वर्णन करते हुए समाज का मार्गदर्शन करते हैं।
- भारत के जाने माने हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ० एस.एस.बंसल 20 साल से भी ज्यादा का अनुभव रखते हैं और वे 23 देशों में गंभीर हृदय रोगियों का सफलतम ईलाज कर बहुत लोगों की जिंदगी बचा चुके हैं। स्वास्थ्य क्षेत्र में किये गये अभूतपूर्व योगदान के लिये इन्हें कई पुरस्कारों से नवाजा जा चुका है। उनकी पुस्तक आल यू नीड टू नो अबाउट हार्ट, हृदय रोग और उपचार के सभी पहलूओं को दर्शाती है। डॉ० बंसल द्वारा अपनी पुस्तक उन सभी मरीजों को समर्पित की है जो उन्हें सामान्य जागरूकता के लिये पुस्तक लिखने के लिये प्रेरित करते हैं।
- चण्डीगढ 1 जून - हरियाणा के पुलिस महानिदेशक, श्री बी0 एस0 संधू ने जाट महासभा द्वारा रोहतक के जसिया में कल प्रस्तावित आंदोलन के आह्वान एवं राष्ट्रीय किसान महासंघ के चल रहे गांव बंध विरोध प्रदर्शन के मद्देनजर, सभी पुलिस आयुक्तों और जिला पुलिस अधीक्षकों को कानून और व्यवस्था बनाए रखने, यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करने और आम जनता को सुरक्षा प्रदान करने के लिए अतिरिक्त सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं।
- पुलिस अधिकारियों को जारी एक लिखित आदेश में श्री संधू ने उनसे सावधानी पूर्वक कदम उठाने और किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए उचित व्यवस्था करने को कहा है।
- डीजीपी ने कहा कि राज्य पुलिस स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है और कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए पर्याप्त प्रबंध किए गए है। किसी को भी कानून हाथों में लेने की इजाजत नहीं दी जाएगी और आगजनी, हिंसा, जीवन या संपत्ति को क्षति पहुंचाने वालों के खिलाफ कानून के अनुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी। राज्य में रेलवे पटरियों, राष्ट्रीय और राज्य राजमार्गों पर यात्रियों या माल यातायात आवागमन को बाधित करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
- उन्होंने कहा कि पुलिस को ड्यूटी मजिस्ट्रेट की नियुक्ति के साथ-साथ डिप्टी कमिश्नर, एसडीएम और तहसीलदारों से निषेध आदेशों के प्रक्षेपण के लिए घनिष्ठ समन्वय बनाए रखने के लिए कहा गया है। इसके अलावा, सभी पुलिस अधिकारी किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए आवश्यक कार्रवाई की योजना बनाने हेतु रेलवे, आरपीएफ, एनएचएआई के साथ घनिष्ठ समन्वय बनाए रखेंगे। राज्य पुलिस राजस्व, पीडब्ल्यूडी, वन, विद्युत, जन स्वास्थ्य इंजीनियरिंग, स्वास्थ्य, अग्निशामक, परिवहन, डेयरी विकास, खाद्य और आपूर्ति, विपणन बोर्ड और स्थानीय निकाय विभागों के स्थानीय अधिकारियों के साथ घनिष्ठ समन्वय सुनिश्चित करेगी।
- उन्होंने कहा कि कानून और व्यवस्था बनाए रखने के लिए अधिकतम पुलिस बल को एकत्रित किया गया है। आवश्यकता के अनुसार जल तोप, क्रेन, वजर वाहन और एम्बुलेंस तैनात किए जाएंगे।
- इसी प्रकार, पर्याप्त वीडियो कैमरे, अन्य स्टिल कैमरे और ड्रोन तैनात किए जाएंगे। यदि आवश्यक हुई तो उप-पुलिस महानिरीक्षक यातायात, के परामर्ष से भारी वाहनों के लिए यातायात डाईवर्ट किया जाएगा। टोल प्लाजा और भारी मार्गों पर ईंधन स्टेशनों पर पुलिस बल की तैनाती के अलावा, इन मार्गों पर मोबाइल अस्पतालों और एम्बुलेंस की तैनाती के लिए स्वास्थ्य विभाग से संपर्क किया जा सकता है। राज्य भर में आवश्यक सेवाओं और सामानों की आपूर्ति प्रभावित नहीं होने दी जाएगी। बिजली उत्पादन और वितरण केंद्र, महत्वपूर्ण वाटर वकर््स सहित महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों पर आवश्यक सुरक्षा प्रदान की जाएगी। इसके अतिरिक्त, राज्य भर में रिफाइनरियों से तेल आपूर्ति में कोई व्यवधान नहीं होने दिया जाएगा।
- चण्डीगढ़, 1 जून - केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जे.पी.नड्डा ने कहा कि बाढ़सा में निर्माणाधीन अत्याधुनिक स्वास्थ्य सेवाओं से परिपूर्ण राष्ट्रीय कैंसर संस्थान तय समय सीमा में बनकर तैयार होगा और जल्द ही इसे जन सेवा को समर्पित कर दिया जाएगा। रिकार्ड समय में तैयार किए जा रहे इस संस्थान में कैंसर रोग के इलाज करने के साथ ही कैंसर जैसी बीमारी की रोकथाम में भी अहम भूमिका निभाएगा।
- केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री श्री नड्डा आज प्रदेश के कृषि मंत्री औमप्रकाश धनखड़ के साथ बाढ़सा एम्स परिसर में निर्माणाधीन राष्ट्रीय कैंसर संस्थान भवन का निरीक्षण कर रहे थे। उन्होंने राष्ट्रीय कैंसर संस्थान परिसर में ओपीडी ब्लाक, प्रशासनिक ब्लाक, ओटी ब्लाक, रेडियोलोजिकल सैक्शन, रिहायशी ब्लाक व गेस्ट हाऊस परिसर का जायजा लिया। साथ ही आऊटरिच ओपीडी एम्स परिसर के सभागार में एम्स प्रशासन, जिला प्रशासन व निर्माण एजेंसी के अधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक कर पूरी रूपरेखा जानी और निर्माण कार्य को और अधिक गति देने के लिए संबंधित अधिकारियों को प्रोत्साहित किया वहीं शेष कार्य को मिशन के रूप में पूरा करने के निर्देश दिए। कृषि मंत्री औमप्रकाश धनखड़ ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री का स्वागत करते हुए उन्हें विश्वास दिलाया कि प्रदेश सरकार व स्थानीय प्रशासन की संयुक्त सहभागिता के साथ राष्ट्रीय कैंसर संस्थान का निर्माण कार्य निर्धारित अवधि में पूरा कराने में पूरा सहयोग दिया जा रहा है।
- संस्थान का निरीक्षण करते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे.पी.नड्डा ने हरियाणा सरकार विशेषकर कृषि मंत्री औमप्रकाश धनखड़ के विशेष सहयोग से रिकार्ड समय में केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना में सक्रिय भूमिका अदा करने पर खुशी जताई। उन्होंने बताया कि इसी वर्ष तय समय सीमा में संस्थान का निर्माण कार्य पूरा किया जाएगा और देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के द्वारा इस प्रतिष्ठित संस्थान को जनसेवा को समर्पित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि एम्स परिसर का निर्माण क्षेत्र के विकास की धुरी बनेगा और स्वास्थ्य सेवाओं के रूप में देशवासियों को नई सौगात राष्ट्रीय कैंसर संस्थान के माध्यम से मिलेगी। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय कैंसर संस्थान के साथ ही अन्य बड़े प्रोजेक्ट भी प्रस्तावित हैं जिसके उपरांत क्षेत्र ही नहीं अपितु पूरे उत्तर भारत के लिए बाढ़सा क्षेत्र स्वास्थ्य सेवाओं की दृष्टि से कहीं आगे होगा।
- प्रदेश के कृषि मंत्री औमप्रकाश धनखड़ ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री के समक्ष स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार की कड़ी में राष्ट्रीय केंसर संस्थान केसाथ ही आरोग्य धाम में सामान्य अस्पताल शुरू किए जाने किए की मांग रखी ताकि अन्य बीमारियों का इलाज भी स्थानीय लोगों को मुहैया हो सके। वहीं संस्थान की बेहतर कनेक्टिविटी के लिए नजफगढ़ से मैट्रो लिंक करने, द्वारका एक्सप्रेस वे से बाढ़सा संस्थान को जोडऩे के लिए सडक़ मार्ग का विस्तारीकरण करने की मांग रखी। जिस पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री की ओर से ठोस कार्रवाई किए जाने का विश्वास दिलाया गया। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार की ओर से इस क्षेत्र को आरोग्य धाम के रूप में विकसित किया जा रहा है और हर संभव सहयोग वे एम्स को दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि बादली हलके में स्थित इस आरोग्य धाम में मिलने जा रही स्वास्थ्य सेवाएं दुनिया में हैल्थ टूरिज्म के रूप में पहचान कायम करेंगी।
- राष्ट्रीय कैंसर संस्थान के हैड प्रो.जी.के.रथ ने समीक्षात्मक बैठक में केंद्रीय मंत्री श्री नड्डा व प्रदेश के कृषि मंत्री श्री धनखड़ को बताया कि बिल्डिंग निर्माण कार्य अंतिम चरण में है, संस्थान के लिए मशीन खरीद प्रक्रिया को शुरू कर दिया गया है, साथ ही संस्थान के लिए मैडिकल व पैरा मैडिकल स्टाफ की नियुक्ति प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। उन्होंने बताया कि संस्थान के शुरू होने के साथ ही पहले दिन से ही मैडिकल स्टाफ को आवासीय सुविधा भी बाढ़सा परिसर में ही उपलब्ध कराई जाएंगी। उन्होंने बताया कि संस्थान का अधिकतर निर्माण कार्य अपने अंतिम चरण में है।
- उपायुक्त सोनल गोयल ने बैठक में बताया कि जिला प्रशासन व संबधित विभाग निरंतर एम्स व निर्माण एंजेसी के अधिकारियों के साथ तालमेल बनाए हुए हैं और विभागीय जरूरतानुसार निर्माण एजेंसी को पूरा सहयोग दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि सभी विभागाध्यक्ष को राष्ट्रीय कैंसर संस्थान के प्रोजेक्ट से जुड़े कार्य प्राथमिकता आधार पर करने के निर्देश दिए गए हैं।
- उल्लेखनीय है कि हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री श्री जे.पी. नड्डा ने 12 दिसंबर 2015 को बाढ़सा एम्स टू परिसर में राष्ट्रीय कैंसर संस्थान का भूमि पूजन करते हुए निर्माण कार्य का विधिवत रूप से शुभारंभ किया था। इसके निर्माण कार्य पर लगभग 2035 करोड़ रूपए की लागत आएगी। 710 बैड के इस संस्थान का निर्माण कार्य इसी साल पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।
- इस मौके पर एम्स की कार्यकारी निदेशक डा.चित्रा सरकार, एम्स के उप निदेशक डा.सुभाशिष पांडा, राष्ट्रीय कैंसर संस्थान के हैड प्रो.जी.के.रथ, एनसीआई प्रोजेक्ट आफिसर डा.एंजल रंजन सिंह, इंजी.एम.रस्तोगी, एसडीएम बादली त्रिलोकचंद, सरपंच बाढ़सा नरेश देवी सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारीगण मौजूद रहे।
- एयरपोर्ट की तर्ज पर चौहान जोशी में बनेगा बस पोर्ट
- : देश के तीन बस पोर्ट में हरियाणा को मिलेगी बडी सौगात
- : अत्याधुनिक सुविधाओं और बेहतरीन परिवहन सेवाओं का फायदा मिलेगा लोगों को
- चण्डीगढ़, 1 जून - देश की परिवहन व्यवस्था में क्रांति लाने के लिए केंद्रीय सडक एवं परिवहन मंत्रालय द्वारा एयरपोर्ट की तर्ज पर बस पोर्ट विकसित करने की दिशा में हरियाणा में सोनीपत को बडी सौगात मिलेगी। अत्याधुनिक सुविधाएं और परिवहन सेवाओं से लैस बस पोर्ट सोनीपत के चौहान जोशी में बनेगा। इसे हरियाणा सरकार और भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण मिलकर निजी-सार्वजनिक भागीदारी के तहत स्थापित करेंगे।
- मुख्यमंत्री मनोहर लाल के मीडिया एडवाइजर राजीव जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि केंद्रीय सडक एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी द्वारा देश की परिवहन व्यवस्था में बदलाव लाने तथा आमजन को बेहतर सुविधा देने की दिशा में एयरपोर्ट की तर्ज पर बस पोर्ट बनाने की योजना बनाई गई है। इसमें
- शुरूआती तौर पर ऐसे स्थानों का चयन किया जा रहा है, जहां अधिक से अधिक यात्रियों का आवागमन हो और व्यवसायिक दृष्टिकोण से स्थान भी बेहतर हो। सोनीपत शहर के बस स्टैंड को जीटी रोड पर चौहान जोशी में ले जाने की तैयारी और जमीन संबंधी प्रक्रिया पूरी होने के बीच अधिकारियों ने केंद्रीय मंत्रालय को इस संबंध में सुझाव दिया। अधिकारियों ने भीडभाड वाले अंतर राज्यीय बस स्टैंड कश्मीरी गेट दिल्ली के दबाव को कम करने तथा नेशनल हाइवे एक पर ऐसे स्थान के तौर पर इसे उपयुक्त माना। जीटी रोड पर मैट्रो के आगमन, पानीपत तक रेलवे आरबिटल कारिडोर जैसे महत्वपूर्ण प्रोजेक्टों को ध्यान में रखते हुए चौहान जोशी में स्थापित होने वाले बस स्टैंड को बस पोर्ट बनाने की दिशा में योजना पर काम करना शुरू किया।
- मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार राजीव जैन ने बताया कि शुक्रवार को भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के चेयरमैन युद्धवीर मलिक ने हरियाणा के परिवहन विभाग के सचिव धनपत सिंह, सोनीपत उपायुक्त विनय सिंह के साथ बैठक की। बैठक में बस पोर्ट विकसित किए जाने की संभावना तथा बस पोर्ट बनाने के दौरान इस साढे नौ एकड जमीन पर एयरपोर्ट की तर्ज पर अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस करने के खाके पर चर्चा की गई। इस प्रोजेक्ट पर भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण हरियाणा सरकार के साथ मिलकर निजी-सार्वजनिक भागीदारी के तहत बनाने पर विचार कर रहा है। पूरे प्रोजेक्ट से जीटी रोड पर परिवहन व्यवस्था सुधरने से बडी संख्या में दैनिक यात्रियों विशेषकर सोनीपत वासियों को बडा लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि सोनीपत का बस स्टैंड भीडभाड भरे स्थान पर था। शहरवासियों की मांग को देखते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने इसे चौहान जोशी स्थापित करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी थी। वर्तमान
- में बस स्टंैड के लिए नगर निगम द्वारा परिवहन विभाग को जमीन देने संबंधी प्रक्रिया पूरी हो चुकी है।
- चण्डीगढ जून 1 - हरियाणा के वितमंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने आज कहा कि केंद्र की एनडीए सरकार के चार वर्ष का कार्यकाल पूरा होने पर राष्ट्र स्तर से लेकर राज्य स्तर, जिला स्तर तथा ग्राम व बूथ स्तर तक भारतीय जनता पार्टी द्वारा संपर्क कार्यक्रम शुरू किया गया है जिसके तहत भाजपा के कार्यकर्ता मौजिज व प्रमुख लोगो से संपर्क करेंगे।
- कैप्टन अभिमन्यु आज गुरुग्राम में मीडिया प्रतिनिधियों से रूबरू हो रहे थे। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र में चल रही एनडीए सरकार की चार वर्ष की उपलब्धियां गिनवाई और कहा कि इन उपलब्धियों को घर-घर पहुंचाने के लिए भाजपा द्वारा संपर्क अभियान शुरु किया गया है। भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह ने इस अभियान की शुरुआत पूर्व थल सेना अध्यक्ष जनरल दलबीर सुहाग के निवास से किया था। इसी कड़ी में हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने सेवानिवृत न्यायधीश ए एन जिंदल संपर्क किया था। उन्होंने कहा कि इस अभियान के अंतर्गत बूथ स्तर पर 50-50 प्रबुद्ध लोगों से संपर्क किया जाएगा और इस प्रकार हरियाणा में लगभग तीन हजार प्रमुख लोगों से संपर्क साधा जाएगा। उन्होंने कहा कि यह सबसे बड़ा संपर्क अभियान होगा।
- कैप्टन अभिमन्यु ने कहा कि अब कुछ लोगों (विपक्षी दल) का कोकस अर्थात् गुट अब देश को नहीं चलाएगा बल्कि प्रबुद्ध जन देश के निर्णयों में अपना योगदान देंगे। अब जन शक्ति देश की जान बनेगी। उन्होंने केंद्र में एनडीए सरकार की उपलब्धियां गिनवाते हुए बताया कि 31 मार्च को संपन्न हुई तिमाही में देश की जीडीपी की ग्रोथ रेट 7.7 प्रतिशत आंकी गई है जो यह साबित करती है कि पूरे विश्व में भारत तेजी से बढती अर्थव्यवस्था है। उन्होंने विमुद्रीकरण अर्थात् डिमोनिटाईजेशन तथा क्लीनअप ऑप्रेशन, जीएसटी, स्वच्छता अभियान, आयुष्मान भारत योजना, उज्जवला योजना, स्टैंडअप इंडिया, स्टार्टअप योजना, मुद्रा योजना, जन-धन योजना, ईज ऑफ डुईंग बिजनेस आदि योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि मोदी सरकार ने इन चार वर्षांे में देश में स्ट्रक्चरल, प्रोसिजरल, बिहेवियरल तथा कल्चरल बदलाव किए हैं। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने विश्व में भारत की पहचान बनाई जिससे भारतवासियों को स्वाभिमान से चलने व रहने का गौरव प्राप्त हुआ है। उन्होंने कहा कि स्टैंडअप इंडिया तथा स्टार्टअप इंडिया जैसी योजनाएं लागु करके युवाओं में उद्यमशीलता को बढावा देते हुए नई पीढी को सुनहरे भारत का संकल्प करवाया गया है।
- चंडीगढ़, 1 जून - हरियाणा के जनस्वास्थ्य एवं अभियान्त्रिकी मंत्री डा. बनवारी लाल ने कहा है कि बावल में 10 एकड भूमि पर लाला लाजपत राय यूनिवर्सिटी हिसार का रिजनल सैंटर शीघ्र ही बनाया जाएगा। इसके बन जाने से इस इलाके को लाभ मिलेगा।
- डा. बनवारी लाल आज झाबुआ गांव में तीन नवनिर्मित गलियां व हरिजन चौपाल का उद्घाटन करने के उपरांत जनसभा को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने बताया कि झाबुआ गांव में पेयजल पर डेढ करोड रूपये खर्च किये जाएगें। जिसके तहत 10 हजार मीटर पाईप बुस्टिग स्टेशन व घर-घर में पानी पहुंचाया जाएगा।
- डा. बनवारी लाल ने कहा कि बावल विधानसभा क्षेत्र को विकास की दृष्टि से किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं रहने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि पेयजल की जो योजनाएं बावल विधानसभा क्षेत्र के लिए उपलब्ध करवाई गई है उनके पूरा होने पर आने वाले 30 वर्षो तक बावल विधानसभा क्षेत्र में पेयजल की कोई कमी महसूस नहीं होगी। उन्होंने कहा कि बावल विधानसभा क्षेत्र में लोगों को प्र्याप्त मात्रा में नहरी पेयजल उपलब्ध कराने के लिए बधराना गांव में पेयजल योजना बनाई गई है।
- उन्होंने कहा कि प्रदेश में मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के नेतृत्व में सबका साथ-सबका विकास के सिद्धांत पर काम कर रही है। प्रदेश के हर गरीब से गरीब व्यक्ति तक सभी योजनाओं का लाभ पंहुचे यह सरकार की प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्रदेश में विकास की जितनी भी घोषणाएं की थी उन सभी पर तेजी से कार्य हुआ है और कुछ प्रगति पर है।
- डा. बनवारी लाल ने कहा कि बावल विधानसभा क्षेत्र में 15 नई सडके बनी है तथा सभी सडको की मरम्मत की गई है। उन्होंने कहा कि बावल शहर के गन्दे पानी को ट्रीट कर नहर में डालने का भी कार्य किया जा रहा है ताकि शहर में जलभराव की स्थिति से निपटा जा सकें। उन्होंने कहा कि बावल में 63 लाख रूपये की लागत से सीसीटीवी कैमरे लगवाये जा रहे है ताकि किसी भी अनहोनी घटना से निपटने के लिए सबूतो के आधार पर कार्यवाही की जा सकें।
- डा. बनवारी लाल ने इस अवसर पर झाबुआ गांव के विकास के लिए 10 लाख रूपये देने की भी घोषणा की।
-
चण्डीगढ़, 1 जून - हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने आज करनाल के मॉडल टाउन स्थित वाल्मीकि मंदिर में पहुंचकर गत दिवस रामनगर के एक मकान में सोफा फैक्टरी में लगी आग की घटना में मृतक के परिजनों को सांत्वना दी और कहा कि यह असहनीय दुख है, ईश्वर परिजनों को यह दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करे।
बता दें कि इस घटना में मृतक पूजा रानी के पति राजकुमार रामनगर में किराये के मकान में रहता था। इसी मकान के नीचे सोफा बनाने की फैक्ट्री थी,जिसमें बीते गुरूवार को आग लग गई थी। आगजनी की इस घटना में राजकुमार की पत्नी पूजा रानी,बेटी सुहाना व परी की दर्दनाक मृत्यु हो गई थी।
इस मौके पर मुख्यमंत्री ने मृतक पूजा रानी तथा उसकी दोनों बेटी सुहाना व परी की मौत को एक बहुत बड़ी दर्दनाक घटना बताया और गहरा दुख प्रकट किया। उन्होंने मृतक के पति राजकुमार को ढांढस बंधाते हुए कहा कि इस घटना से परिवार को बहुत बड़ी क्षति हुई है,जिसकी कभी भरपाई नहीं हो सकती। उन्होंने कहा कि इस घटना के कारण इस परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है, दुख की इस घड़ी में सरकार की संवेदना इनके साथ है और हर संभव सहायता की जाएगी। इस पर मुख्यमंत्री ने पीडि़त परिवार के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए कहा कि सरकार द्वारा पीडि़त परिवार की हर संभव सहायता की जाएगी। - चंडीगढ 1 जून हरियाणा पुलिस द्वारा आज सिरसा के कंगड़ाना एरिया में 20 लाख रुपए की 5.25 क्विंटल डोडा पोस्त जो कि प्याजों के नीचे छिपाकर लाई जा रही थी को पकडऩे में सफलता हासिल किया है।पकड़ी गई डोडा पोस्त पंजाब के सरदूलगढ़ एरिया में सप्लाई करने के लिए ले जा रहे थे। यह जानकारी आज हरियाणा पुलिस मुख्यालय के प्रवक्ता ने दी।
- प्रवक्ता ने आगे जानकारी देते हुए बताया राजस्थान भादरा निवासी गणेशपुरा के सुनील कुमार और विनोद कुमार को उपरोक्त डोडा पोस्ट के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल हुई है।
- प्रवक्ता ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि एक ट्रक कंगड़ाना एरिया में प्याजों से भरा हुआ भादरा राजस्थान की तरफ से आ रहा था जिसे हरियाणा पुलिस सिरसा द्वारा चेक करने पर 5.25 किलो डोडा पोस्त बरामद की गई है प्रवक्ता के अनुसार गिरफ्तार किये गये दोनों आरोपियों के खिलाफ नाथूसरी चौपटा पुलिस स्टेशन सिरसा में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है और सख्ती से तफ़तीश की जा रही है ताकि इन सप्लायरों के गिरोह का पता लगाया जा सके ।
- प्रवक्ता के अनुसार इसी के साथ साथ सिरसा पुलिस द्वारा कालावाली एरिया से 90 पेटी अंग्रेजी शराब व 10 पेटी देसी शराब भी पंजाब के संदोहा निवासी बूटा सिंह से पकड़ी है। जिसके खिलाफ एक्साइज एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
-
चण्डीगढ़, 1 जून - हरियाणा मुक्त विद्यालय की सैकेण्डरी/सीनियर सैकेण्डरी फ्रैश/ सी.टी.पी./ एस.टी.सी./ अतिरिक्त विषय/ आंशिक अंक सुधार/ पूर्ण विषय अंक सुधार परीक्षा मार्च-2018 का परीक्षा परिणाम 23 मई, 2018 को घोषित किया गया है। यह परिणाम बोर्ड की वैबसाईट 222.ड्ढह्यद्गद्ध.शह्म्द्द.द्
बठ्ठ पर उपलब्ध है।
यह जानकारी देते हुए हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड, भिवानी के अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह ने आज यहाँ जारी एक प्रेस वक्तव्य में बताया कि जो परीक्षार्थी हरियाणा मुक्त विद्यालय सैकेण्डरी व सीनियर सैकेण्डरी परीक्षा सितम्बर-2018 के लिए रि-अपीयर (एस.टी.सी.)/आंशिक अंक सुधार/पूर्ण विषय अंक सुधार के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे बोर्ड की वैबसाईट 222.ड्ढह्यद्गद्ध.शह्म्द्द.द्बठ्ठ पर ऑनलाईन आवेदन बिना विलम्ब शुल्क 01 जून, 2018 से 20 जून, 2018 तक फीस 700/- रू., 100/- रू. विलम्ब शुल्क सहित 21 जून, 2018 से 27 जून, 2018 तक कुल फीस 800/- रू., 300/- रू. विलम्ब शुल्क सहित 28 जून, 2018 से 04 जुलाई, 2018 तक कुल फीस 1000/- रू. तथा 1000/- रू. विलम्ब शुल्क सहित 05 जुलाई, 2018 से 11 जुलाई, 2018 तक कुल फीस 1700/- रू. के साथ कर सकते हैं।
डॉ. सिंह ने बताया कि मार्च-2017 व मार्च-2018 में जिन नियमित छात्रों का परीक्षा परिणाम हृशह्ल क्तह्वड्डद्यद्बद्घद्बद्गस्र घोषित हुआ है जिनका अनुक्रमांक 2017, 3017 व 2018, 3018 से शुरू है ऐसे परीक्षार्थी तथा जिन परीक्षार्थियों के नियमित पाठ्यक्रम से मार्च-2018 में परीक्षा परिणाम क्कड्डह्म्ह्लद्बष्द्बश्चड्डह्लद्गस्र घोषित हुआ है जिनका अनुक्रमांक 2017, 3017 से शुरू है एवं जिनकी रि-अपीयर एक विषय में है ऐसे परीक्षार्थी सितम्बर-2018 में होने वाली मुक्त विद्यालय सैकेण्डरी/सीनियर सैकेण्डरी सी.टी.पी. कैटेगरी की परीक्षा के पात्र नहीं होंगे। ऐसे छात्र मार्च-2019 में होने वाली सी.टी.पी. परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं। जिनकी तिथियों का निर्धारण बाद में घोषित किया जायेगा।
उन्होंने आगे बताया कि ऐसे परीक्षार्थी जिनके नियमित पाठ्यक्रम के सभी अंतिम अवसर समाप्त हो चुके हैं तथा पात्रता से सम्बन्धित नियमानुसार शर्तें पूरी करते हैं, (नियम:- नियमित पाठ्यक्रम से जिन परीक्षार्थियों के परीक्षा के सभी अंतिम अवसर समाप्त हो चुके हैं ऐसे परीक्षार्थी अंतिम अवसर समाप्त होने के पश्चात् तीन वर्ष के अंदर-अंदर सी.टी.पी. कैटैगरी से परीक्षा हेतु आवेदन कर सकते हैं) ऐसे परीक्षार्थी हरियाणा मुक्त विद्यालय से सैकेण्डरी व सीनियर सैकेण्डरी परीक्षा सितम्बर-2018 के लिए सी.टी.पी./अतिरिक्त विषय के लिए आवेदन कर सकते हैं।
डॉ. सिंह ने बताया कि ऑनलाईन आवेदन बिना विलम्ब शुल्क 01 जून, 2018 से 20 जून, 2018 तक 800/- रू., 100/- रू. विलम्ब शुल्क सहित 21 जून, 2018 से 27 जून, 2018 तक कुल फीस 900/- रू., 300/- रू. विलम्ब शुल्क सहित 28 जून, 2018 से 04 जुलाई, 2018 तक कुल फीस 1100/- रू. तथा 1000/- रू. विलम्ब शुल्क सहित 05 जुलाई, 2018 से 11 जुलाई, 2018 तक कुल फीस 1800/- रू. के साथ कर सकते हैं।
उन्होंने आगे बताया कि केवल सी.टी.पी. (क्रेडिट ट्रांसफर पॉलिसी) एवं अतिरिक्त विषय कैटेगरी हेतु आवेदन करने वाले परीक्षार्थी ही ऑनलाईन आवेदन की हार्ड कॉपी एवं सम्बन्धित कक्षा का पूर्व मूल रि-अपीयर/फेल कार्ड (सी.टी.पी. के लिए) अथवा पास प्रमाण-पत्र की सत्यापित प्रति (अतिरिक्त विषय के लिए) बोर्ड कार्यालय में ऑनलाईन आवेदन करने के उपरान्त एक सप्ताह के अन्दर-2 दस्ती/पंजीकृत डाक द्वारा सहायक सचिव (मुक्त विद्यालय), हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड, हांसी रोड़, भिवानी-127021 पर भिजवाना सुनिश्चित करें।
बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि ऑनलाईन आवेदन करते समय परीक्षार्थी द्वारा सभी प्रविष्टियाँ सही/ठीक दर्ज की जाए। उन्होंने कहा कि परीक्षार्थी समय रहते ऑनलाईन आवेदन करना सुनिश्चित कर लें। ऑनलाईन आवेदन करने के सम्बन्ध में किसी प्रकार की तकनीकी खराबी के कारण समय पर आवेदन न करने की अवस्था में किसी परीक्षार्थी को समय की छूट नहीें दी जाएगी। इसके अतिरिक्त जिन छात्रों के द्वारा ऑनलाईन करते समय फोटो/हस्ताक्षर गलत स्कैन कर दिए जाते हैं (किसी अन्य छात्र के) ऐसे छात्र परीक्षा आरम्भ होने से एक माह पूर्व तक इन त्रुटियों को ठीक करवाना सुनिश्चित करें अन्यथा परीक्षा में बैठने नहीं दिया जायेगा तथा बाद में ऐसी त्रुटियां ठीक नहीं होगी।
हरियाणा मुक्त विद्यालय की सैकेण्डरी/सीनियर सैकेण्डरी (रि-अपीयर) परीक्षा सितम्बर/अक्तूबर-2018 के छात्रों हेतु ऑनलाईन आवेदन करने की तिथियां एवं शुल्क निम्र प्रकार से है:-
क्रसं. निर्धारित शुल्क आवेदन करने की तिथि परीक्षा शुल्क
1. बिना विलम्ब शुल्क 01 जून, 2018 से 20 जून, 2018 700/- रू.
2. 100/- रू० विलम्ब शुल्क के साथ 21 जून, 2018 से 27 जून, 2018 800/- रू.
3. 300/- रू० विलम्ब शुल्क के साथ 28 जून, 2018 से 04 जुलाई, 2018 1000/- रू.
4. 1000/- रू० विलम्ब शुल्क के साथ 05 जुलाई, 2018 से 11 जुलाई, 2018 1700/- रू.जिन परीक्षार्थियों के मार्च-2017 से पूर्व नियमित पाठ्यक्रम के सभी अन्तिम अवसर समाप्त हो चुके हैं, उन परीक्षार्थियों के द्वारा हरियाणा मुक्त विद्यालय में सैकेण्डरी/सीनियर सैकेण्डरी (सी.टी.पी. परीक्षा सितम्बर/अक्टूबर 2018) आवेदन करने की तिथियां एवं शुल्क निम्र प्रकार से है :-
क्रसं. निर्धारित शुल्क आवेदन करने की तिथि परीक्षा शुल्क
1. बिना विलम्ब शुल्क 01 जून, 2018 से 20 जून, 2018 800/- रू.
2. 100/- रू० विलम्ब शुल्क के साथ 21 जून, 2018 से 27 जून, 2018 900/- रू.
3. 300/- रू० विलम्ब शुल्क के साथ 28 जून, 2018 से 04 जुलाई, 2018 1100/- रू.
4. 1000/- रू० विलम्ब शुल्क के साथ 05 जुलाई, 2018 से 11 जुलाई, 2018 1800/- रू. - चंडीगढ़ 1 जून- हरियाणा के आबकारी एवं कराधान विभाग ने वाहनों में ले जाए जा रहे माल के निरीक्षण के लिए वाहनों की जांच करने और इस तरह के माल एवं वाहनों की रोकथाम, रिहाई और जब्ती के सम्बन्ध में निर्देश जारी किए हैं।
- विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री संजीव कौशल ने कहा कि आज यहां यह जानकारी देते हुए, हरियाणा माल एवं सेवा कर (एचजीएसटी) अधिनियम की धारा 68 के उपधारा (1) में यह निर्धारित किया गया है कि निर्दिष्ट राशि से अधिक मूल्य का माल ले जा रहे वाहन का प्रभारी अपने पास इस सम्बन्ध में निर्धारित दस्तावेज और उपकरण रखेगा।
- उन्होंने कहा कि एचजीएसटी अधिनियम की धारा 129 में परागमन माल और वाहनों की रोकथाम, जब्ती और रिहाई के प्रावधान है, जबकि अधिनियम की धारा 130 माल या वाहनों को जब्त करने और जुर्माना लगाने की सुविधा प्रदान करती है।
- श्री कौशल ने कहा कि एचजीएसटी अधिनियम, 2017 की धारा 68, 129 और 130 के तहत कार्यों का निर्वहन करने के उद्देश्य से सक्षम अधिकारी नामित किया गया है। सक्षम अधिकारी को वाहन को रोकने एवं उसका निरीक्षण करने का अधिकार है तथा दस्तावेजों के सत्यापन और माल के निरीक्षण के लिए किसी भी वाहन को रोक सकता है। रोके जाने पर, वाहन का प्रभारी व्यक्ति माल और वाहन से संबंधित दस्तावेज प्रस्तुत करेगा। सक्षम अधिकारी ऐसे दस्तावेजों की पुष्टि करेगा और जहां, प्रथम दृष्टïया कोई विसंगति नहीं मिलेगी तो वाहन को आगे बढऩे की अनुमति दी जाएगी। उन्होंने कहा कि वाहन के प्रभारी व्यक्ति के पास ई-वे बिल नम्बर या प्रिंटआउट, एसएमएस या किसी अन्य इलेक्ट्रॉनिक रूप में बिल नम्बर उपलब्ध होगा और जहां भी ई-वे बिल इलेक्ट्रॉनिक रूप से सत्यापित करने के लिए सुविधा मौजूद होगी, वही इतना सत्यापित होगा।
- उन्होंने कहा कि जहां वाहन का प्रभारी व्यक्ति कोई भी निर्धारित दस्तावेज प्रस्तुत करने में विफल रहता है या जहां सक्षम अधिकारी निरीक्षण करना चाहता है, वह वाहन के प्रभारी व्यक्ति का बयान दर्ज करेगा। इसके अलावा, सक्षम अधिकारी वाहन, माल और दस्तावेजों के भौतिक सत्यापन या निरीक्षण के लिए आदेश जारी करेगा जिसमें वाहन के प्रभारी को उस आदेश में उल्लिखित स्थान पर वाहन को खड़ा करना होगा और माल का निरीक्षण करने देगा। सक्षम अधिकारी, फॉर्म जीएसटी जारी करने के 24 घंटों के भीतर, एक रिपोर्ट तैयार करेगा और इसे सामान्य पोर्टल पर अपलोड करेगा।
- उन्होंने कहा कि फॉर्म जीएसटी में आदेश जारी करने की तिथि से तीन कार्य दिवसों की अवधि के भीतर, सक्षम अधिकारी या तो स्वयं या किसी अन्य उचित अधिकारी के माध्यम से इस तरफ से अधिकृत निरीक्षण कार्यवाही समाप्त करेगा। उन्होंने कहा कि जहां परिस्थितियों के कारण इस तरह के समय को विस्तारित करने के लिए आवश्यकता होगी तो उन्हें तीन कार्य दिवसों से अधिक समय के विस्तार के लिए आयुक्त या उनके द्वारा अधिकृत अधिकारी से लिखित अनुमति प्राप्त करनी होगी। वाहन के प्रभारी व्यक्ति को विस्तार के आदेश की एक प्रति दी जाएगी।
- अतिरिक्त मुख्य सचिव ने कहा कि वाहन और उसमें ले जाए जा रहे माल के भौतिक सत्यापन या निरीक्षण के पूरा होने पर, सक्षम अधिकारी ऐसे भौतिक सत्यापन की रिपोर्ट तैयार करेगा और माल एवं वाहन के प्रभारी व्यक्ति को उस रिपोर्ट की प्रतिलिपि प्रस्तुत करेगा। सक्षम अधिकारी ऐसे भौतिक सत्यापन या निरीक्षण के तीन दिनों के भीतर निरीक्षण की अंतिम रिपोर्ट को सामान्य पोर्टल पर भी रिकॉर्ड करेगा।
- उन्होंने कहा कि जहां माल और वाहन के निरीक्षण के बाद कोई विसंगति नहीं मिलती है तो सक्षम अधिकारी एक रिहाई आदेश जारी करेगा और वाहन को आगे बढऩे की अनुमति देगा। जहां सक्षम अधिकारी का मानना है कि एचजीएसटी अधिनियम की धारा 129 के तहत माल और वाहन को रोकने की आवश्यकता है तो वह एचजीएसटी अधिनियम की धारा 129 के उपधारा (3) के प्रावधानों के अनुसार वाहन को रोकने का आदेश जारी करेगा तथा देय कर और जुर्माना निर्दिष्ट करते हुए नोटिस देगा।
- श्री कौशल ने कहा कि यदि प्रस्तावित कर और जुर्माने का भुगतान ऐसे आदेश जारी होने के सात दिनों के भीतर नहीं किया जाता है, तो माल एवं वाहन की जब्ती और जुर्माना के प्रस्ताव के साथ एचजीएसटी अधिनियम की धारा 130 के तहत कार्रवाई शुरू की जाएगी। उन्होंने कहा कि जहां सक्षम अधिकारी का मानना है कि कर के भुगतान से बचने के लिए माल के इस तरह से ले जाया जा रहा है तो वह सीधे एचजीएसटी अधिनियम की धारा 130 के तहत माल और वाहन जब्त करने का नोटिस जारी कर सकता है। हालांकि, व्यक्ति को सुनवाई का मौका दिए बिना माल या वाहन को जब्त करने या जुर्माना लगाने का कोई आदेश जारी नहीं किया जा सकता।
- उन्होंने कहा कि माल (मालिक या उसके प्रतिनिधि) के प्रभारी व्यक्ति द्वारा दायर आपत्तियों पर विचार करने के बाद माल जब्त करने का आदेश पारित किया जाएगा और यह संबंधित व्यक्ति को दिया जाएगा। एक बार जब्ती का आदेश पारित होने के बाद, ऐसे माल का टाईटल राज्य सरकार को हस्तांतरित माना जाएगा। जब्त के बदले लगाए गए कर एवं जुर्माना का भुगतान करने और माल को छुड़ाने के लिए कम से कम तीन महीने का उचित समय दिया जाएगा।
- श्री कौशल ने कहा कि यदि न तो माल का मालिक और न ही माल के मालिक के अलावा कोई भी अन्य व्यक्ति लगाये गए कर एवं जुर्माने की अदायगी करने और माल या वाहन को प्राप्त करने के लिए निर्दिष्टï समय के भीतर नहीं आता है तो सक्षम अधिकारी सार्वजनिक नीलामी द्वारा माल या वाहन की नीलामी करेगा और बिक्री से प्राप्त धन को राज्य सरकार के खाते में प्रेषित करेगा।
- उन्होंने कहा कि कर, जुर्माना या अन्य शुल्कों की मांग संबंधित व्यक्ति के इलेक्ट्रॉनिक देयता बहीखाते में जोड़ दी जाएगी। यदि किसी अपंजीकृत व्यक्ति के मामले में कोई इलेक्ट्रॉनिक देयता बहीखाता उपलब्ध नहीं है, तो सक्षम अधिकारी द्वारा सामान्य पोर्टल पर एक अस्थायी आईडी बनाई जाएगी और देयता उसमें दर्ज की जाएगी। इसके अलावा, वह संबंधित व्यक्ति के इलेक्ट्रॉनिक नकद बहीखाते को डेबिट करके कर या जुर्माना और अन्य शुल्कों की ऐसेी मांगों के लिए किए गए भुगतानों को भी क्रेडिट करेगा।
- ंडीगढ, 1 जून- पंडित भगवत दयाल शर्मा स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान, रोहतक ने 6 माह की अवधि अर्थात 1 जुलाई, 2018 से 31 दिसम्बर, 2018 तक के लिए हाउस सर्जन के 153 रिक्त पदों को भरने के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इन्हें हरियाणा सरकार द्वारा समय-समय पर स्वीकार्य वेतन एवं भत्ते देय होंगे।
-
संस्थान के एक प्रवक्ता ने आज यह जानकारी देते हुए बताया कि सभी प्रकार से पूर्ण आवेदन 15 जून, 2018 को सायं 5 बजे तक संस्थान के चिकित्सा अधीक्षक के कार्यालय में पहुंच जाने चाहिए। उन्होंने बताया कि अन्य जानकारी के लिए उम्मीदवार संस्थान की वैबसाइट 222.ह्वद्धह्यह्म्.ड्डष्.द्बठ्ठ तथा 222.श्चद्दद्बद्वह्यह्म्शद्धह्
लड्डद्म.ठ्ठद्बष्.द्बठ्ठ पर लोगिन कर सकते हैं। - चंडीगढ़ ,1 जून- वाईएमसीए विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, फरीदाबाद ने संबद्ध कॉलेजों के गुणात्मक मूल्यांकन को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से सभी कालेजों को वर्ष 2018 के अंत तक राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद् (नैक) मान्यता के लिए आवेदन करने के लिए कहा है तथा सभी को कालेज से संबंधित आवश्यक जानकारी वेबसाइट पर उपलब्ध करवाने के निर्देश दिये है।
- फरीदाबाद जिले के सभी संबद्ध कॉलेजों के प्राचार्यों के साथ बीएसए इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी एवं मैनेजमेंट, फरीदाबाद में आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए कुलपति प्रो. दिनेश कुमार ने कहा कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार तथा एआईसीटीई के मानदंडों के अनुरूप किसी भी शिक्षण संस्थान की सभी आवश्यक जानकारी संस्थान की वेबसाइट पर डाला तथा प्रतिवर्ष अपडेट करना अनिवार्य है। इस अवसर पर डीन (संस्थान) प्रो. संदीप ग्रोवर तथा डिप्टी डीन (संबद्धता) डॉ. आशुतोष दीक्षित भी उपस्थित थे।
- नैक मान्यता प्रक्रिया में हिस्सा लेने के लिए कॉलेजों को प्रोत्साहित करते हुए कुलपति ने कहा कि नैक द्वारा आवधिक मूल्यांकन संस्थानों को एक सूचित समीक्षा प्रक्रिया के माध्यम से अपनी क्षमताओं तथा कमियों को जानने का अवसर प्रदान करता है तथा तय मानदंडों पर शिक्षा की गुणवत्ता स्तर में सुधार लाने में मदद करता है। इसलिए, सभी कॉलेजों को अपनी विश्वसनीयता बनाये रखने के लिए भी मान्यता प्रक्रिया में जरूर हिस्सा लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि नैक मान्यता के लिए आवेदन करने वाले सभी कॉलेजों को विश्वविद्यालय द्वारा आवश्यक सहयोग व मार्गदर्शन प्रदान किया जायेगा। कुलपति ने सभी कालेजों को तकनीकी संस्थानों में सुरक्षा प्रबंधों को लेकर राज्य सरकार के दिशा-निर्देशों की अनुपालना के भी निर्देश दिये तथा इस दिशा में कालेजों द्वारा किये गये उपायों की भी समीक्षा की।
- कुलपति ने एक बार पुन: सभी कालेजों से स्वच्छ भारत समर इंटर्नशिप कार्यक्रम जिसका उद्देश्य ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान कालेज युवाओं को स्वच्छता कार्यक्रम से जोडऩा है, को सफल बनाने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि यह इंटर्नशिप कार्यक्रम देश को स्वच्छ बनाने की दिशा में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की राष्ट्र निर्माण की एक अनूठी पहल है तथा विद्यार्थियों के लिए बेहतरीन अवसर है, जिसके द्वारा विद्यार्थी समाज के लिए कुछ करने का अवसर प्राप्त कर सकते है। इंटर्नशिप केे दौरान उनके उत्कृष्ट कार्यों को राष्ट्रीय स्तर पर सम्मान मिलेगा। इसके अलावा, विद्यार्थियों को इंटर्नशिप के दौरान किये गये कार्यों के आधार पर दो अतिरिक्त क्रेडिट प्वाइंट भी प्राप्त होंगे।
- उन्होंने सभी कॉलेजों को इंटर्नशिप कार्यक्रम में पंजीकरण प्रक्रिया में विद्यार्थियों को सहयोग देने का आग्रह किया ताकि इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों की भागीदारी को बढ़ाया जा सके। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी व्यक्तिगत रूप से या 10 सदस्यों की टीम बनाकर इंटर्नशिपक कार्यक्रम के लिए पंजीकृत कर सकते है, जिसके लिए अंतिम तिथि 15 जून, 2018 है।
- कॉलेजों के प्राचार्यों द्वारा कुलपति को विश्वविद्यालय द्वारा जारी निर्देशों के अनुरूप उठाये गये कदमों के बारे में भी अवगत करवाया। कुलपति ने प्राचार्यों द्वारा गुणवत्ता सुधार को लेकर दिये गये सुझाव पर भी चर्चा की।
- बैठक के दौरान डीन (संस्थान) प्रो. संदीप ग्रोवर ने विश्वविद्यालय द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में गुणवत्ता सुधार को लेकर किये जा रहे कार्यों की जानकारी दी। डिप्टी डीन (संबद्धता) डॉ. आशुतोष दीक्षित ने बताया कि वर्ष 2018-19 की संबद्धता प्रक्रिया की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि नये सत्र के लिए संबद्धता को लेकर पत्र जारी कर दिया गया है तथा संबंधित जानकारी वेबसाइट पर भी उपलब्ध है। बैठक का संचालन संबद्धता शाखा की ओर से डॉ. प्रीति सेठी द्वारा किया गया।
- चंडीगढ़- 1 जून- हरियाणा सरकार ने प्रदेश के शहरों में मकान मालिकों और किराएदारों के विवादों के समाधान के लिए हरियाणा शहरी किराएदारी अधिनियम, 2018 लागू करने का निर्णय लिया है।
- शहरी स्थानीय निकाय मंत्री कविता जैन ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने हरियाणा शहरी किराएदारी अधिनियम 2018 को मंजूरी प्रदान कर दी है, जिसमें मकान मालिक और किराएदार के अधिकार और जिम्मेदारियां तय की गई हैं। यही नहीं विवाद होने की स्थिति में किराया अदालत, ट्रिब्यूनल बनाया जाएगा, जहां सभी समाधान सुलभ होंगे।
- उन्होंने कहा कि पालिका क्षेत्र में मकान मालिक और किराएदारों के विवादों के समाधान के लिए वर्ष 1973 में बनाया गया एक्ट अब अप्रासंगिक हो गया था। शहरों में बढ़ती आबादी और आवास सुविधा की कमी के चलते लोगों का रूझान किराए पर रहने की ओर बढऩे लगा। लेकिन समय के अनुरूप किराएदार एक्ट में संशोधन नहीं होने के कारण लंबे समय से किराए पर रह रहे किराएदारों और उनके मकान मालिकों के बीच विवाद बढऩे लगे। इन विवादों से उपजे तनाव को कम करने के लिए वर्तमान सरकार द्वारा हरियाणा शहरी किराएदारी अधिनियम 2018 तैयार किया गया है, जिसे मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने मंजूरी प्रदान कर दी है।
- मंत्री कविता जैन ने बताया कि मकान मालिक-किराएदार के बीच विवाद की सबसे बड़ी जड़ उनके अधिकार और जिम्मेदारियां तय नहीं होना है। इस पर शहरी स्थानीय निकाय विभाग के अधिकारियों ने योजनाबद्ध तरीके से मकान मालिक, किराएदार, संपत्ति प्रबंधक के बीच होने वाले विवादों का अध्ययन करते हुए संतुलन स्थापित करने का रास्ता तैयार किया है। उन्होंने कहा कि नए कानून में उनके अधिकार एवं जिम्मेदारियां तय की गई हैं तथा भविष्य में उनके बीच होने वाले विवाद के निपटारे के लिए किराया अदालत, ट्रिब्यूनल स्थापित करने का निर्णय लिया गया है। इससे विवाद की स्थिति में तेजी से न्याय दिलाना सुनिश्चित होगा और अदालतों में मामलों में भी कमी लाई जा सकेगी।
- चण्डीगढ़, 1 जून- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने जिला रेवाड़ी के गांव लूला अहीर का नाम बदलकर कृष्ण नगर करने के प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान कर दी है।
- राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग के प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि इस आशय का निर्णय ग्रामीणों के आग्रह पर लिया गया है।
- प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुसार राज्य सरकार ने अब तक सात गांवों और एक शहर का नाम बदला है। जिला सिरसा के गांव संघार सृष्टा का नाम बदलकर बाबा बूमन शाह और जिला यमुनानगर के गांव मुस्तफाबाद का नाम बदलकर सरस्वती नगर किया गया है। इसी प्रकार, जिला फतेहाबाद के गांव गंदा का नाम बदलकर अजीत नगर, जिला हिसार के गांव किन्नर का नाम बदलकर गैबी नगर, जिला महेन्द्रगढ़ के गांव चमघेड़ा का नाम बदलकर देव नगर, जिला रोहतक के गांव गढ़ी सांपला का नाम बदलकर चौधरी सर छोटू राम नगर और जिला जीन्द के गांव पिंडारी का नाम बदलकर पांडू पिंडारा किया गया है। उन्होंने बताया कि गुडग़ांव शहर का नाम बदलकर गुरुग्राम किया गया है।
- उन्होंने बताया कि ऐसे गांव जो किसी कारणवश अपना नाम बदलवाने के इच्छुक हैं, वे राज्य सरकार से आग्रह कर सकते हैं।
- पूरे राज्य में सडक़ व रेल तंत्र के सुदृढ़ीकरण की विशेष पहल
- केएमपी एक्सप्रेस-वे चार से छ: मार्गी, पानीपत तक जीटी रोड 12 मार्गी
- कुंडली-गाजियाबाद-पलवल इस्टर्न पेरीफेरी
- चण्डीगढ़, 1 जून- हरियाणा के लोक निर्माण (भवन एवं सडक़ें) मंत्री राव नरबीर सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल की सोच अनुरूप वर्तमान प्रदेश सरकार ने पिछले तीन वर्ष के अपने कार्यकाल के दौरान राज्य में सडक़ों के सुदृढ़ीकरण, मैट्रो के विस्तार तथा रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम कॉरिडोर प्रणाली विकसित करने की विशेष पहल की है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने कुंडली-गाजियाबाद-पलवल इस्टर्न पेरीफेरी-वे का हाल ही में लोकार्पण किया है, जो दिल्ली के बाहर गुरुग्राम की ओर जाने वाले लोगों के लिए बड़ी राहत सिद्घ होगी।
- आज यहां जारी एक वक्तव्य में राव नरबीर सिंह ने कहा कि राष्टï्रीय राजमार्ग संख्या-1 पिछली सरकार के कार्यकाल के समय में शाहबाद, पिपली, नीलोखेड़ी, करनाल तथा मधुबन में लम्बित निर्माण कार्यों की वजह से सडक़ दुर्घटनाओं का कारण बन गया था। वर्तमान सरकार ने सत्ता संभालते ही इन सभी स्थानों के अंडरपास व अन्य निर्माण कार्यों को प्राथमिकता आधार पर पूरा करवाकर जीटी रोड को एक नया लुक दिया है।
- उन्होंने कहा कि इसी प्रकार, लम्बे अरसे से विवादों में रहे लगभग 135 किलोमीटर लम्बे कुंडली-मानेसर-पलवल एक्सप्रैस-वे का निर्माण कार्य न केवल आरंभ करवाया बल्कि इसे चार से छ: मार्गी बनाने का निर्णय लेकर इस एक्सप्रैस-वे को भी नई पहचान दिलाई है। उन्होंने बताया कि 1863 करोड़ रुपये की लागत से कुंडली-मानेसर के 83.320 किलोमीटर लम्बे भाग को छ: मार्गी बनाने का कार्य जुलाई, अगस्त, 2018 तक पूरा होना सम्भावित है। उन्होंने कहा कि इसका लोकार्पण भी प्रधान मंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के कर-कमलों द्वारा करवाने का प्रयास किया जाएगा।
- उन्होंने बताया कि लगभग 135 किलोमीटर लम्बे कुंडली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेस-वे की परियोजना प्रदेश के पांच जिलों नामत: सोनीपत, झज्जर, गुरुग्राम, मेवात तथा पलवल को कवर करेगी। इस परियोजना के पूरा होने से न केवल उत्तरी हरियाणा बल्कि राष्टï्रीय राजधानी क्षेत्र में भी यातायात दबाव कम होगा और यह सडक़ मार्ग राष्टï्रीय एक्सप्रैस वे-॥ से लिंक होगा, जो उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद, नोएडा से जुडक़र पश्चिमी राज्यों के बंदरगाहों को दक्षिण हरियाणा के गुरुग्राम, फरीदाबाद व पलवल जिलों से द्रुत गति लिंक उपलब्ध करवाएगा।
- राव नरबीर ने कहा कि साइबर सिटी व देश की दूसरी कारपोरेट कैपिटल के नाम से प्रसिद्घ गुरुग्राम शहर की यातायात की समस्या का स्थाई समाधान करने के दृष्टिïगत वर्तमान सरकार ने राजीव चौक, सिग्नेचर टावर व इफको चौक जंक्शन की 779 करोड़ रुपये की एक समेकित योजना को कार्य पूरा किया है। इसके तहत दिल्ली-सोहना-जयपुर व पुराने गुडग़ांव की ओर जाने वाले यातायात की सुगम आवाजाही सुनिश्चित करने के लिए पांच स्थानों पर अंडरपास का निर्माण कराया गया है। सुभाष चौक से सोहना बाई-पास और ऐलिवेटिड हाई-वे की भी आधाशिला रखी जा चुकी है।
- लोक निर्माण मंत्री ने कहा कि दिल्ली मैट्रो का विस्तार गुरुग्राम से मानेसर तक किया जा चुका है गुरुग्राम को फरीदाबाद के साथ मैट्रो से जोडऩे के प्रस्ताव पर भी तेजी से कार्य चल रहा है। उन्होंने कहा कि मानवरहित रेलवे फाटकों को बंद करने पर कार्य चल रहा है और जहां-जहां आवश्यकता है, वहां पर रेलवे ऊपरिगामी पुलों या रेलवे अंडरपास (आरयूबी) का निर्माण करवाया जा रहा है।
- राव नरबीर सिंह ने कहा कि वर्तमान सरकार के कार्यकाल में इसे सडक़ तंत्र के सुदृढ़ीकरण के एक नये युग का सूत्रपात कहें तो कोई अतिश्योक्ति नहीं होगी। उन्होंने कहा कि कुछ राजनेता गुरुग्राम में विकास न होने की बात कह कर जनता को गुमराह कर रहे हंै यह तो गुरुग्राम की जनता भली-भांति जानती है कि पिछले तीन-साढ़े-तीन वर्षों में सडक़ तंत्र को सुदृढ़ करने के जितने कार्य गुरुग्राम में हुए है उतने हरियाणा के गठन के बाद कभी नहीं हुए। उन्होंने कहा कि पूरे राज्य में राष्टï्रीय राजमार्गों के साथ-साथ जिला सम्पर्क सडक़ों पर तेजी से कार्य हुआ है इसकी सराहना हरियाणा विधानसभा में सत्ता पक्ष के ही नहीं बल्कि विपक्षी पार्टियों के सदस्यों ने भी की है, जो एक रिकॉर्ड की बात है।
- राव नरबीर सिंह ने कहा कि वे प्रदेश के लोगों का पहले ही आह्वïान कर चुके है कि वे लोक निर्माण विभाग से सम्बन्धित सडक़ों की मरम्मत व नई सडक़ों के निर्माण के बारे उनके चण्डीगढ़ के सेक्टर-1 में हरियाणा सिविल सचिवालय के आठवीं मंजिल पर स्थित उनके कार्यालय में सप्ताह में सोमवार, मंगलवार व बुधवार को तथा शेष दिन गुरुग्राम सेक्टर-16 स्थित उनके कैम्प आफिस में व्यक्तिगत रूप मिल सकते हैं। उन्होंने कहा कि उनकी इस अपील से कई विधायक तथा ग्राम पंचायतें मिली है और मौके पर ही उनकी शिकायतों का समाधान भी करवाया है, जो बाद में उनका आभार करने पुन: भी आए हंै।
- चंडीगढ़, 1 जून- हरियाणा सरकार ने तुरंत प्रभाव से 3 आईएएस अधिकारियों के स्थानांतरण एवं नियुक्ति आदेश जारी किये हैं।
- खान और भूविज्ञान विभाग के प्रधान सचिव और सतर्कता विभाग के जांच अधिकारी श्री अपूर्वा कुमार को अपने वर्तमान कार्यभार के अलावा नगर एवं ग्राम योजना और शहरी संपदा विभाग के प्रधान सचिव का कार्यभार भी सौंपा गया है।
- एडीसी-कम-सीईओ जिला ग्रामीण विकास एजेंसी, महेंद्रगढ़ और क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकारण, महेंद्रगढ़ के सचिव श्री मुनीष शर्मा को नगर निगम, गुरुग्राम का अतिरिक्त आयुक्त नियुक्त किया गया है।
- तावडू की उपमंडल अधिकारी (नागरिक) सुश्री प्रीति को उपमंडल अधिकारी (नागरिक), नूंह लगाया गया है और इसके अलावा उपमंडल अधिकारी (नागरिक), तावडू का अरिरिक्त कार्यभार भी सौंपा गया है।
शुक्रवार, June 1, 2018