मंगलवार, October 2, 2018
- चण्डीगढ़, 2 अक्तूबर - हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा कि प्रदेश सरकार के पास विकास कार्यों के लिए धन की कोई कमी नहीं है। पारदर्शी एवं सूचना प्रौद्योगिकी का अधिक से अधिक प्रयोग कर व्यवस्था परिवर्तन के माध्यम से प्रदेश के लोगों को भ्रष्टाचार रहित शासन देने की पिछले 4 वर्षों में पहल की गई है। उन्होंने कहा कि लगभग 4 हजार से अधिक पुलिसकर्मियों की पूर्ण पारदर्शिता से भर्ती की गई थी और 7 हजार पुलिसकर्मियों की भर्ती आगामी दो महीनों में कर दी जाएगी।
- मुख्यमंत्री आज करनाल में महात्मा गांधी जी की 150वीं जयंती पर हरियाणा को मिले स्वच्छता सर्वेक्षण पुरस्कार ग्रामीण-2018 का नई दिल्ली में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के हाथों ग्रहण करने उपरांत इसकी जानकारी लोगों को देने के लिए करनाल के गांवों के दौरों के दौरान कहा कि जनता जो भी सार्वजनिक विकास कार्य बताएगी उसको हम तुरंत करवाएंगे। सरकार के पैसे को जहां जरूरी है वहां पहले लगाना है, किसी भी काम को शेष नहीं रहने दिया जाएगा। मुख्यमंत्री ने अपने दौरे के दौरान ग्रामीणों द्वारा मांगी गई सभी मांगों को तुरंत पूरा करवाने का आश्वान दिया।
- इस अवसर पर ओएसडी अमरेन्द्र सिंह, भाजपा के जिलाध्यक्ष जगमोहन आनंद, भाजपा नेता अशोक सुखीजा, योगेन्द्र राणा, मेहर सिंह कलामपुरा, मण्डल अध्यक्ष प्रवीन लाठर, जयपाल शर्मा, कविन्द्र राणा, शमशेर सिंह नैन, सुनील गोयल, कुलदीप शर्मा, उपायुक्त डॉ. आदित्य दहिया, पुलिस अधीक्षक एस.एस. भौरिया उपस्थित थे।
- चण्डीगढ़, 2 अक्टूबर - स्वच्छ भारत ग्रामीण सर्वेक्षण में गुरुग्राम जिला को देश के सभी जिलों में पांचवां स्थान मिला है। इस उपलब्धि पर केंद्रीय पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री उमा भारती ने गांधी जयंती पर दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में गुरुग्राम के उपायुक्त श्री विनय प्रताप सिंह को अवॉर्ड भेंट किया।
- स्वच्छ भारत ग्रामीण सर्वेक्षण अगस्त माह में किया गया था। इसमें पूरे देश के राज्यों में हरियाणा प्रथम स्थान पर रहा है जिसके लिए हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल को आज राष्ट्रपति भवन में आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा अवार्ड दिया गया।
- स्वच्छ भारत ग्रामीण सर्वेक्षण में पूरे देश के सभी जिलों में गुरुग्राम को पांचवां स्थान मिला जबकि रेवाड़ी जिला देश में दूसरे स्थान पर रहा और करनाल को सातवां स्थान मिला।
- गुरुग्राम के उपायुक्त विनय प्रताप सिंह ने इस उपलब्धि के लिए जिला की ग्राम पंचायतों को श्रेय देते हुए कहा कि इस सर्वेक्षण से यह पता चलता है कि शहरों की अपेक्षा हमारे गांव ज्यादा स्वच्छ है। श्री सिंह ने जिला की पंचायतों से अपील की है कि इस उपलब्धि पर भी हमें संतोष करके रुकना नहीं है बल्कि और ज्यादा मेहनत करके अपने गांवों को और अधिक साफ व सुंदर बनाना है ताकि अगली बार जब स्वच्छ भारत ग्रामीण सर्वेक्षण हो तो गुरुग्राम जिला देश में पहले स्थान पर आए।
- चण्डीगढ़, 2 अक्तूबर - राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के अवसर पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा आज नई दिल्ली में हरियाणा को दिए गए स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण-2018 पुरस्कार को मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने हरियाणा की जनता को समर्पित करते हुए करनाल जिले के महात्मा गांधी चौंक से पदयात्रा की शुरूआत कर जिला करनाल के चार गांव काछवा, कलामपुरा, पुंडरक व रतनगढ़ का दौरा कर लोगों को हरियाणा की इस उपलब्धि की जानकारी दी और यह पुरस्कार राज्य की जनता को समर्पित किया।
- मुख्यमंत्री ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आज का दिन विशेष महत्व का दिन है। देश की आजादी के लिए महात्मा गांधी ने स्वच्छता अपनाने की जो बात कही थी उसका देश की जनता से आह्वान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 2 अक्तूबर, 2016 को महात्मा गांधी जयंती से किया था और उनकी 2 अक्तूबर, 2019 में पडऩे वाली 150वीं जयंती पर स्वच्छ भारत देश की जनता को समर्पित करने का लक्ष्य निर्धारित किया है। उन्होंने कहा कि उन्हें खुशी है कि हरियाणा की जनता ने प्रधानमंत्री की इस पहल को अपने जीवनशैली का हिस्सा बनाया है और स्वच्छ हरियाणा-स्वच्छ भारत अभियान में अपना सहयोग दिया है जिसके फलस्वरूप आज हरियाणा को देश में स्वच्छता सर्वेक्षण ग्रामीण-2018 का प्रथम पुरस्कार मिला है।
- मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वच्छता के मामले में वर्ष 2014 में हरियाणा 32 प्रतिशत तक ही सीमित था जो वर्ष 2018 में 95 प्रतिशत तक पहुंच गया है यह सब सरकारी प्रयासों के साथ-साथ जनता के सहयोग से संभव हुआ है। उन्होंने प्रदेश के लोगों को इस उपलब्धि पर हरियाणा सरकार की ओर से बधाई और शुभकामनाएं दी और कहा कि स्वच्छता को निरंतर अपनी जीवनशैली का हिस्सा बनाकर सफाई व स्वच्छता को हर सार्वजनिक स्थल पर बनाएंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि आज पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्री लाल बहादुर शास्त्री की भी जयंती है, जिन्होंने जय जवान-जय किसान का नारा दिया था।
- उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी के स्वच्छता अभियान को अब तक किसी भी प्रधानमंत्री ने महत्व नहीं दिया बल्कि श्री नरेन्द्र मोदी ने आज से चार वर्ष पूर्व वर्ष 2016 में स्वच्छ भारत अभियान का नाम देकर लोगों को महात्मा गांधी के स्वच्छता अभियान की याद दिलाई थी और आज देश का हर नागरिक इसे जीवनशैली का हिस्सा बनाने में लगा है। उन्होंने कहा कि आज जब प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने नई दिल्ली में हरियाणा को स्वच्छता सर्वेक्षण ग्रामीण-2018 का पुरस्कार प्रदान किया तो उस समय संयुक्त राष्ट्र संघ के महासचिव एंटोनियो मैन्युअल डि ओलिवेरा गुटररस भी विशेष रूप से उपस्थित थे जो पिछले 4 वर्षों में भारत में स्वच्छता के मामले में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में जो मुहिम चलाई है उसकी सफलता का राज जानने में विशेष रूचि ले रहे थे। उन्होंने कहा कि आज हरियाणा की जनता ने विश्व बैंक द्वारा थर्ड पार्टी द्वारा किये गए सर्वेक्षण में हरियाणा को देश में पहला स्थान दिलवाकर उन्हें गौरान्वित किया है।
- उन्होंने कहा कि विकास एवं पंचायत मंत्री श्री ओम प्रकाश धनखड़ का भी इस अभियान में विशेष सहयोग रहा है। पढ़ी-लिखी पंचायतें देने के बाद हमने हरियाणा को खुले में शौच मुक्त प्रदेश बनाया है जिसका श्रेय लोगों को जाता है। उन्होंने कहा कि जब किसी अभियान में सरकारी प्रयासों के साथ-साथ गैर-सरकारी संगठन व जनता मनभाव से जुड़ती है तो वह अभियान अवश्य सफल होता है। उन्होंने कहा कि इस वर्ष वन महोत्सव के अवसर पर छठी से बारहवीं तक की कक्षाओं के स्कूली बच्चों से तीन माह तक एक-एक पौधा रोपित करने का उन्होंने आह्वान किया था और 21 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया था और बच्चों ने लक्ष्य से अधिक 24 लाख पौधे रोपित किए हैं जो इस बात का प्रमाण है कि जब जनता मन से किसी अभियान में सरकार का साथ देती है तो वह अवश्य सफल होता है। इसी प्रकार जब प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने पानीपत की धरती से बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान की शुरूआत की थी तो उस समय हरियाणा का लिंगानुपात 1000 लडक़ों के पीछे 830 लडक़ी था जो अब बढक़र 930 तक पहुंच गया है।
- इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने चारों गांवों में अपने दौरे के दौरान ग्राम पंचायतों द्वारा रखी गई सभी मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया। मुख्यमंत्री को सम्मान स्वरूप पगड़ी व शॉल देकर सम्मानित किया। मुख्यमंत्री ने सभी गांवों में महात्मा गांधी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
- चण्डीगढ़, 2 अक्तूबर - हरियाणा के वित्तमंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने कहा कि हिसार एयरपोर्ट से दिल्ली और चंडीगढ़ के साथ-साथ जम्मू, देहरादून व जयपुर की हवाई उड़ानों का प्रस्ताव बनाया जा रहा है। शीघ्र ही हिसार उत्तर भारत के सबसे बड़े एविएशन हब के रूप में विकसित होगा।
- कैप्टन अभिमन्यु आज जिला हिसार के गांव उमरा में आयोजित सातबास प्रतिभा सम्मान समारोह को बतौर मुख्यातिथि संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम का आयोजन हिसार लोकसभा निगरानी समिति के चेयरमैन प्रो. मनदीप मलिक द्वारा अपनी दिवंगत दादी भुला देवी की स्मृति में किया गया। खाप प्रधान मास्टर किताब सिंह मलिक ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए वित्तमंत्री व अतिथियों का स्वागत किया।
- वित्तमंत्री ने कार्यक्रम के दौरान सातबास के विभिन्न गांवों के उन होनहार बच्चों को सम्मानित किया जिन्होंने शिक्षा व खेल सहित अन्य क्षेत्रों में उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल की हैं। सम्मानित होने वालों में राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय स्तर के विजेताओं, अर्जुन अवार्डी खिलाडिय़ों, शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय स्थान हासिल करने वाले तथा रचनात्मक कार्य करने वाले बच्चों को सम्मानित किया। वित्तमंत्री ने सम्मानित होने वाले बच्चों के लिए मंत्री कोटे से 2 लाख रुपये जबकि सातबास के गांवों में खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए 3 लाख रुपये देने की घोषणा की।
- वित्तमंत्री ने कहा कि देश का सबसे बड़ा दिल्ली एयरपोर्ट 5000 एकड़ में बना हुआ है जबकि हिसार एयरपोर्ट को 7300 एकड़ भूमि पर विकसित किया जाएगा। हिसार एयरपोर्ट के लिए फिलहाल 4300 एकड़ भूमि उपलब्ध है जबकि 3000 एकड़ अतिरिक्त भूमि मुहैया करवाने की प्रक्रिया चल रही है। सरकार द्वारा इसका प्रस्ताव भी तैयार कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि हमारे बहुत से फौजी भाई जम्मू क्षेत्र में तैनात हैं, इनके अलावा बड़ी संख्या में श्रद्धालु वैष्णों देवी, अमरनाथ व हरिद्वार आदि की यात्रा पर जाते हैं। पर्यटन की दृष्टि से अनेक लोग जयपुर भी जाते हैं। इस प्रकार हिसार से जम्मू, देहरादून व जयपुर तीनों स्थानों की हवाई सेवाएं शुरू करवाने से आम जनता को फायदा होगा। सरकार हिसार एयरपोर्ट को हर दृष्टिकोण से सफल बनाने के लिए दृढ़ संकल्प है। आज हमारे जहाज डेंटिंग-पेंटिंग के लिए सिंगापुर या दुबई जाते हैं लेकिन जल्द ही इनकी रिपेयर के लिए हिसार में हवाई जहाजों की ऑटो मार्केट बनेगी। इससे हिसार ही नहीं, आसपास के कई जिलों को सीधा लाभ मिलेगा।
- उन्होंने एक संस्मरण बताते हुए कहा कि प्रदेश में वर्तमान सरकार बनने के 5 महीने बाद मार्च 2015 में अधिकारियों ने उन्हें बताया कि हमारे पास 450 करोड़ रुपये पड़े हैं जिन्हें खर्च किया जाना है। मैंने उसी समय मुख्यमंत्री मनोहर लाल जी से विचार-विमर्श करके इस पैसे को हांसी-रोहतक रेलवे लाइन के लिए तुरंत प्रभाव से मंजूर करवाया। उन्होंने कहा कि वित्तीय मामलों के जानकार होने के नाते इतना पैसा एक बड़ी और महत्वपूर्ण परियोजना में लगाया जा सका वर्ना ये पैसा लैप्स हो जाता।
- उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि वे परिवारवाद को बढ़ावा देने की बजाय योग्य व्यक्ति को ही अपना जनप्रतिनिधि चुनें ताकि वह उनके हक की बात सही तरीके से समझकर उनके हित में काम करे। वित्तमंत्री ने कहा कि हजारों साल पहले मानव सभ्यता की शुरूआत इसी इलाके, यानी हांसी-राखीगढ़ी से हुई थी। जब गांव बसाए गए थे तो वहां पर 36 बिरादरी के लोगों को एक साथ बसाया गया था और पूरे गांव का एक ही दादा खेड़ा होता है। जब सभी बिरादरी के लोग आपस में मिल-जुलकर रहेंगे तभी आदर्श समाज का निर्माण हो सकेगा। हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इसी सोच के साथ आगे बढ़ रहे हैं परंतु कुछ शक्तियां जात-पात का जहर घोलने की कोशिश कर रही हैं। मैं नहीं चाहता कि हमारी पीढिय़ां सडक़ या रेलवे लाइनों पर बैठें। नई पीढ़ी पढ़-लिखकर नेतृत्व की क्षमता रखती है इसलिए हमें राजनीतिक खानदानों की गुलामी की सोच को बदलकर अपने विकास के बारे में सोचना होगा।
- हरियाणा ब्यूरो ऑफ पब्लिक इंटरप्राइजेज के चेयरमैन व हिसार विधायक डॉ. कमल गुप्ता ने कहा कि हरियाणा सरकार ने हाल ही में हिसार से दिल्ली की छह लेन एक्सप्रेस-वे बनाने का एमओयू साइन किया है और चार से छह महीने के भीतर हिसार से दिल्ली वाया महम की सीधी रेलवे लाइन के निर्माण का कार्य शुरू हो जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार से शताब्दी एक्सप्रेस-वे बनाने की भी मांग की जाएगी जिससे हिसार से चलकर ट्रेन सवा घंटे में दिल्ली पहुंचेगी। उन्होंने कहा कि हिसार विधानसभा क्षेत्र के विकास कार्यों के लिए सरकार ने 850 करोड़ रुपये खर्च किए हैं। उन्होंने फसल बीमा योजना, उज्ज्वला योजना व आयुष्मान जैसी कई महत्वाकांक्षी योजनाओं की भी विस्तार से जानकारी दी।
- कार्यक्रम के आयोजक प्रो. मनदीप मलिक ने कहा कि पूर्व में बने हांसी के विधायक, मंत्री व चेयरमैन केवल मेम के बाग में कालोनी काटने तक ही सीमित रहे। उन्होंने कहा कि हरियाणा के सभी हलकों का जो विकास इस सरकार में हुआ वह पिछले 48 साल के दौरान पहले कभी नहीं हुआ। उन्होंने वित्तमंत्री के समक्ष सातबास के गांवों की मांगों को पूरा करवाने व समस्याओं के समाधान का अनुरोध किया। इस पर वित्तमंत्री ने निर्धारित मानक पूरे करने वाली सभी मांगों को मंजूर करते हुए शेष मामलों में मापदंड पूरे करने का आग्रह ग्रामीणों से किया। वित्तमंत्री ने स्कूल प्रांगण में पौधारोपण भी किया।
- चण्डीगढ़, 2 अक्तूबर - स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण-2018 (ग्रामीण) के परिणामों में जिला करनाल को देशभर में सातवां तथा उत्तरी क्षेत्र व राज्य में तीसरा स्थान आने पर जिला प्रशासन में खुशी का माहौल है। खास बात यह है कि परिणामों में प्रदेश के तीन जिले करनाल, रेवाड़ी व गुरूग्राम टॉप में हैं। भारत सरकार के स्वच्छता एवं पेयजल मंत्रालय द्वारा हरियाणा प्रदेश को देश के सबसे स्वच्छ राज्य का अवार्ड भी मिला। जिला करनाल से गए प्रतिनिधियों एडीसी निशांत कुमार यादव, डीपीएम राजकुमार सन्धू, सरपंच राजपाल तथा स्वच्छाग्राही रोहताश जोगी को दिल्ली में 2 अक्तूबर गांधी जयंती के अवसर पर पेयजल एवं स्वच्छता मंत्रालय भारत सरकार की मंत्री उमा भारती ने सम्मानित किया गया।
- अतिरिक्त उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने बताया कि जिला को यह गौरव 1 अगस्त से 31 अगस्त, 2018 तक चलाए गए स्वच्छ सर्वेक्षण सर्वे में तय मापदंडों में बेहतरीन कार्य करने के लिए दिया गया है। हरियाणा सरकार के निर्देशानुसार जिला करनाल में 28 जुलाई, 2018 को श्रम एवं रोजगार मंत्री नायब सिंह सैनी द्वारा पुस्तक का विमोचन करके तथा स्वच्छता की शपथ दिलाकर जिला करनाल से स्वच्छता सर्वेक्षण ग्रामीण-2018 का शुभारंभ किया गया था।
- चण्डीगढ़, 2 अक्टूबर - केंद्रीय पेयजल व स्वच्छता मंत्री उमा भारती ने नई दिल्ली में प्रवासी भारतीय केंद्र में आयोजित समारोह में सर्वोच्च जिला श्रेणी के पुरस्कार प्रदान किए। रेवाड़ी की ओर से उपायुक्त अशोक शर्मा ने व अतिरिक्त उपायुक्त प्रदीप दहिया ने यह पुरस्कार प्राप्त किया।
- गौरतलब है कि रेवाडी जिला ‘स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण-2018’ में सतारा (महाराष्ट्र) के बाद पूरे देश में दूसरे स्थान पर और प्रदेशभर में प्रथम रहा जो कि पूरे प्रदेश, विशेषकर जिला रेवाड़ी के लिए गर्व व गौरव की बात है!
- उपायुक्त अशोक कुमार शर्मा ने स्वच्छता क्षेत्र में यह पुरस्कार प्रदान किए जाने पर रेवाडी की जनता को बधाई देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के स्वच्छता अभियान के आह्वान को हरियाणा की जनता द्वारा जन आंदोलन का रूप दिए जाने के परिणामस्वरूप स्वच्छता के क्षेत्र में हरियाणा प्रदेश में रेवाडी को आज सर्वोच्च राज्य का स्थान मिल सका है।
- चण्डीगढ़, 2 अक्तूबर - हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने आज राष्टï्रपिता महात्मा गांधी के 150वें जन्म दिवस के अवसर पर करनाल में महात्मा गांधी चौक पर स्थापित गांधी जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए।
- इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कहा कि 2 अक्तूबर को देश में 2 महान विभूतियों महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री जी का जन्म हुआ था। इसलिए यह पवित्र दिन है, जन-जागरण का दिन है। उन्होने कहा कि आज से ही देश में 150वीं जयंती के कार्यक्रमो का शुभारम्भ हो गया है, इस दौरानदेशभर में उनके बताए हुए मार्गों पर चलेंगे। उन्होने कहा कि गांधी जी का देश की आजादी के प्रति योगदान अविस्मरणीय है। महात्मा गांधी नेसत्य और अहिंसा के बल पर देश को आजादी दिलाई, इसे हमने बरकरार रखना है। देश आगे बढ़ता रहे, जो व्यक्ति हमारी एकता और अखण्ड़ता को खण्डित करने का प्रयास करे, उससे सावधान रहना है। उन्होने कहा कि महात्मा गांधी ने स्वच्छता की अलख भी जगाई थी, जो उनके स्वभाव में थी। उन्ही से प्रेरणा लेकर 2 अक्तूबर 2019 तक देश में सम्पूर्ण स्वच्छता लाकर स्वच्छ भारत मिशन को सफल बनाना है।
- मुख्यमंत्री ने हर्षध्वनि के बीच बताया कि बीते अगस्त में देश में स्वच्छ सर्वेक्षण-2018 (ग्रामीण) शुरू हुआ था। उन्होने कहा कि मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि इस सर्वेक्षण में हरियाणा देशभर में प्रथम आया है। इस प्रदेश के तीन जिले करनाल, रेवाड़ी और गुरूग्राम टॉप में हैं। उन्होने बताया कि इस उपलब्धि के लिए आज दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में प्रधानमंत्री के हाथों हरियाणा को स्वच्छता अॅवार्ड मिला है। उन्होने कहा कि यह अवार्ड मैं हरियाणा की जनता को समर्पित करता हूॅं। उन्होने कहा कि आज से ही सभी विधानसभा क्षेत्रों में पद यात्राओं की शुरूआत हुई है।
- मनोहर लाल ने प्रदेश की जनता के नाम संदेश में कहा कि स्वच्छता को बनाए रखना हम सबका कर्तव्य है, इसे हमें अपनी आदत में शामिल करना है। सभी जन स्वच्छता सैनिक बनकर 2019 तक प्रधानमंत्री का स्वच्छ भारत मिशन का सपना साकार करेंगे।
- इस अवसर पर हरियाणा शुगर फैडरेशन के अध्यक्ष चन्द्र प्रकाश कथूरिया, भाजपा के जिला प्रधान जगमोहन आनन्द, प्रदेश महामंत्री वेदपाल एडवोकेट, ओ.एस.डी. अमरेन्द्र सिंह, उपायुक्त डॉ. आदित्य दहिया, पुलिस अधीक्षक एस.एस. भौरिया, नगर निगम आयुक्त राजीव मेहता, ई.ओ. धीरज कुमार, हरियाणा सफाई कर्मचारी आयोग के सदस्य आजाद सिंह, शहरी युवा मण्डल के प्रधान प्रवीन लाठर, भाजपा नेताओ में अशोक सुखीजा, पूर्व विधायक रमेश कश्यप, पूर्व मेयर रेनू बाला गुप्ता, पूर्व पार्षद वीर विक्रम सिंह, भगवान दास अग्घी, अशोक मदान, अशोक भण्डारी, अनिल गांधी, दीपक गुप्ता, अशोक अरोड़ा, ठाकूर विरेन्द्र सिंह तथा योगेन्द्र राणा भी उपस्थित थे।
- चण्डीगढ़, 2 अक्तूबर - हरियाणा राज्य को स्वच्छता के क्षेत्र में उत्कृष्ट उपलब्धियों के लिए ‘स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण-2018’ के अंतर्गत सर्वोच्च राज्य का पुरस्कार मिला।
- यह पुरस्कार आज राष्ट्रपति भवन, नई दिल्ली में पेयजल एव स्वच्छता मंत्रालय द्वारा आयोजित ‘स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण-2018’ के पुरस्कार वितरण समारोह में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी से हरियाणा राज्य की ओर से मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने प्राप्त किया।
- ‘स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण-2018’ के अंतर्गत स्वच्छता के क्षेत्र में देश में सर्वोच्च स्थान के पुरस्कार प्राप्त करने वाले देश के छह जिलों में हरियाणा के तीन जिले - गुरूग्राम, करनाल व रेवाडी भी शामिल रहे।
- केंद्रीय पेयजल व स्वच्छता मंत्री उमा भारती ने नई दिल्ली में आयोजित समारोह में हरियाणा के उक्त तीन जिलों को सर्वोच्च जिला श्रेणी के पुरस्कार प्रदान किए।
- मुख्यमंत्री ने स्वच्छता के क्षेत्र में सर्वोच्च पुरस्कार हासिल करने के उपरांत प्रदेशवासियों को बधाई दी और कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के स्वच्छता अभियान को जन आंदोलन का रूप दिए जाने के परिणामस्वरूप ही स्वच्छता के क्षेत्र में हरियाणा प्रदेश को आज सर्वोच्च राज्य का स्थान मिल सका है। इस समारोह में हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री ओम प्रकाश धनखड भी उपस्थित थे।
- उल्लेखनीय है कि स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत हरियाणा राज्य के सभी ग्रामीण क्षेत्र जून, 2017 तक खुले में शौचमुक्त हो चुके हैं। इसके अलावा, राज्य के सभी शहरी क्षेत्र भी अक्तूबर, 2017 तक खुले में शौचमुक्त हो चुके हैं।
- स्वच्छता के क्षेत्र में हरियाणा राज्य मे शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में ठोस व तरल कचरा प्रबंधन के लिए अनेक योजनाएं क्रियान्वित की जा रही हैं। वर्ष 2019 तक हरियाणा के सभी गावों में ठोस व तरल कचरा प्रबंधन इकाईयां स्थापित किए जाने का लक्ष्य निर्धारित किया हुआ है। हरियाणा राज्य में 1360 गांवों के लिए स्वीकृत की गई ठोस व तरल कचरा प्रबंधन इकाई परियोजनाओं में से कुल 631 ठोस कचरा प्रबंधन इकाई परियोजनाएं तथा कुल 414 तरल कचरा प्रबंधन इकाई परियोजनाएं पूर्ण की जा चुकी हैं।
- हरियाणा राज्य की शहरी ठोस कचरा प्रबंधन योजनाओं के अंतर्गत प्रदेश की सभी शहरी स्थानीय निकायों को 14 कलस्टरों में विभाजित किया गया है। इस दिशा में फरीदाबाद-गुरूग्राम कलस्टर तथा सोनिपत-पानीपत कलस्टर में कार्य भी प्रारंभ भी हो चुका है। हरियाणा राज्य में ‘वेस्ट टू एनर्जी प्लांट’ स्थापित किए जाने पर विशेष बल दिया जा रहा है।
- चण्डीगढ़, 2 अक्तूबर - राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती के अवसर पर आज सहकारिता राज्य मंत्री मनीष ग्रोवर ने रोहतक में महात्मा गांधी की प्रतिमा और पूर्व प्रधानमन्त्री लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
- इस अवसर पर स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरुक करने के लिए उन्होंने 10 किलोमीटर से अधिक की पदयात्रा का नेतृत्व भी किया। यह स्वछता जागरूकता यात्रा बापू पार्क से शुरू होकर माडल टाउन, भरत कालोनी,कमल कालोनी,तिलक नगर,जाट भवन से होते हुए सेक्टर 2 से गुजरी और लोगों को स्वच्छता का संदेश देती हुई यह पदयात्रा सहभोज के साथ सेक्टर 1 में सम्पन्न हुई। महापुरुषों की जयंती के अवसर पर समाजसेवी राजेश जैन ने निगम को 25 कूड़ा उठाने वाली रिक्शा भेंट की।
- सहकारिता राज्य मंत्री ग्रोवर ने कहा कि स्वच्छता अभियान के प्रति लोगों की सोच में बदलाव आया है । महात्मा गांधी ने देश को आजाद करवाने के लिए अनेक यातनाएं सही और संघर्ष किया। उन्होंने अपनी आदत में स्वच्छता को प्रमुख स्थान दिया। उन्होंने कहा कि हम सबको स्वच्छता को अपने दैनिक जीवन में शामिल करना है। इससे बीमारियों से निजात तो मिलेगी ही साथ में वातावरण भी स्वच्छ रहेगा। स्वस्थ मनुष्य ही अपने समाज व देश के विकास के लिए अपना महत्वपूर्ण योगदान दे सकते हैं।
- मनीष ग्रोवर ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की भी आज जयंती है। उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री के कार्यों को याद किया, उनका एक नारा था जय जवान-जय किसान। इसी नारे को सार्थक सिद्ध करते हुए प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी किसानों और जवानों के मान-सम्मान के लिए दिन रात कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि लाल बहादुर शास्त्री ने भी आमजन की सेवा के लिए अपना जीवन भी समर्पण कर दिया।
- चण्डीगढ़, 2 अक्तूबर - राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने स्वच्छ भारत-स्वस्थ भारत, स्वराज, समग्र विकास, मेक इन इंडिया, गरीबोत्थान का जो सपना संजोया था वर्तमान में उस सपने को देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने साकार किया है।
- यह उद्गार हरियाणा के राज्यपाल श्री सत्यदेव नारायण आर्य ने आज गांधी जयंती पर राजभवन में आयोजित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और श्री लाल बहादूर शास्त्री को श्रद्धांजलि अर्पित करने उपरांत अपने उद्बोधन मे व्यक्त किए। इस अवसर पर महात्मा गांधी के प्रिय भजनों का गायन हुआ और सर्वधर्म प्रार्थना सभा की गई । इस प्रार्थना सभा में हिन्दु, इस्लाम, इसाई, सिख धर्मो के धार्मिक प्रचारको ने देश की एकता व अखण्डता का प्रवचनों व भजनों के माध्यम से संदेश दिया।
- राज्यपाल श्री आर्य ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने सर्वधर्म समन्वय का पाठ पढ़ाते हुए देश को एकसूत्र मे पिरोकर आजादी दिलाई। उन्होने महात्मा बुद्ध के बताए सत्य-अहिंसा के रास्ते पर चलते हए मानवता को शांति का संदेश दिया। इसके साथ-साथ देश को मजबूती प्रदान करने के लिए गांधी जी ने भंगीमुक्ति आंदोलन, सफाई आंदोलन, स्वच्छ भारत आंदोलन, छुआ-छूत आंदोलन जैसे कई आंदोलन चलाए। इन आंदोलनो को ही आगे बढाते हुए आज प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी देश में तेजी से कार्य कर रहे है। उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी ने आयुष्मान भारत योजना, मेक इन इंडिया, डिजिटल इंडिया, सांसद आदर्श ग्राम योजना, कौशल विकास योजना, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओं जैसी कईं योजना को धरातल पर उतारकर महात्मा गांधी के सपने को मूर्त रूप दिया है।
- उन्होने कहा कि देश के द्वितीय प्रधानमंत्री श्री लाल बहादूर शास्त्री ने देश की स्वायतता और आत्मनिर्भरता का जो कार्य किया उसी की बदोलत आज भारतवर्ष न केवल सुरक्षा व खाद्यान्न की दृष्टि से आत्मनिर्भर है, बल्कि अन्य देशो को अनाज निर्यात करने व उन्हे सुरक्षा देने मे सक्षम है। शास्त्री जी ने जय जवान-जय किसान का नारा देकर देश में हरित क्रांति को आगे बढाया। उन्होने बहुत कम कार्यकाल में ही देश की प्रगति में चार-चांद लगाए।
- राज्यपाल श्री आर्य ने गांधी व शास्त्री जी को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि अनेक महापुरूषों ने गांधी जी को आदर्श मानकर उनके जैसा जीवन जीया। जब हम इन दोनों महापुरूषों का विचार करते हैं तो हमें ज्ञान होता है कि भारत कैसा होना चाहिए। गांधी जी ऐसा भारत चाहते थे जिसमें गरीब से गरीब व्यक्ति महसूस करे कि यह मेरा देश है। ऐसा तभी होगा जब उसे राजनीतिक, आर्थिक व सामाजिक समानता मिलेगी। गांधी जी ऐसा भारत चाहते थे जिसमें सब समुदायों में समभाव हो, अस्पृश्यता कहीं देखने को न मिले, जीवन में स्वच्छता हो और महिलाओं व पुरूषों को समान अधिकार मिलें और देश स्वस्थ हो।
- उन्होने कहा है कि आज पूरा देश दोनों महान विभुतियों की जयंती पर्व के रूप में मना रहा है। इस अवसर पर उन्होने युवाओं का आहवान किया कि वें प्रण ले कि वह अनुशासन में रहे और एकता के सूत्र में बंध कर देश व प्रदेश की तरक्की के लिए कार्य करें तभी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और श्री लाल बहादूर शास्त्री को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
- श्रद्धांजलि सभा में हरियाणा के मुख्य सचिव श्री डी.एस. ढेसी, अतिरिक्त मुख्य सचिव राजस्व श्रीमती केशनी आनंद, अतिरिक्त मुख्य सचिव आबकारी एवं कराधान विभाग श्री संजीव कौशल, अतिरिक्त मुख्य सचिव स्कूल शिक्षा श्रीमती धीरा खण्डेलवाल तथा राज्यपाल के सचिव श्री विजय दहिया भी उपस्थित थे।