शनिवार, September 15, 2018
- चंडीगढ़, 15 सितंबर - हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने महान शहीद बाबा बंदा सिंह बहादुर की शिक्षाओं का प्रचार-प्रसार करने के लिए लोगों का आहवान किया ताकि भावी पीढ़ी उनके जीवन से प्रेरणा ले सके । उन्होंने कहा कि प्रदेश में वर्तमान सरकार बनने के उपरांत हमने इस दिशा में अनेक कदम उठाए हैं।
- श्री मनोहर लाल आज डेरा बाबा बंदा सिंह बहादुर, रियासी, जम्मू एवं कश्मीर में बोल रहे थे। इससे पूर्व, उन्होंने बाबा बंदा सिंह बहादुर को श्रद्घांजलि अर्पित की और डेरे में स्थित गुरुद्वारे में माथा टेका।
- मुख्यमंत्री ने कहा कि जब हमने राज्य में सत्ता संभाली तो हमने लोगों को न केवल बाबा बंदा सिंह बहादुर के गौरवशाली इतिहास से अवगत कराया बल्कि बाबा बंदा सिंह बहादुर की राजधानी जिला यमुनानगर, लोहगढ़ के विकास के लिए लोहगढ़ फाउंडेशन की भी स्थापना की।
- जनसमूह से सीधा संवाद करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि बाबा बंदा सिंह बहादुर की शिक्षाओं को लोकप्रिय बनाने के लिए बाबा बंदा सिंह बहादुर की प्रतिमा दिल्ली के मंडी हाउस में स्थापित की गई है और पंजाब के चप्पडचिड़ी में एक युद्ध स्मारक स्थापित किया गया है। 300 साला की याद में गुरुद्वारों का निर्माण करने के साथ-साथ विभिन्न स्थानों को विकसित किया गया है। परंतु, बाबा बंदा सिंह बहादुर को सच्ची श्रद्धांजलि देने के लिए और बहुत कुछ किए जाने की आवश्यकता है।
- मुख्यमंत्री ने कहा कि बाबा बंदा सिंह बहादुर ने इस क्षेत्र में तपस्या की है, इसलिए इस लोगों की भागीदारी सुनिश्चित की जानी चाहिए ताकि लोगों को उनके गौरवशाली इतिहास के बारे में जानकारी मिल सके। उन्होंने यह भी सुझाव दिया कि बाबा बंदा सिंह बहादुर, रियासी डेरे में हर साल दो-तीन दिवसीय मेले का आयोजन किया जाना चाहिए ताकि हरियाणा, पंजाब, दिल्ली और जम्मू-कश्मीर से बड़ी संख्या में लोग भाग ले सकें। उन्होंने यह भी सुझाव दिया कि इस क्षेत्र में अस्पतालों, स्कूलों, सामुदायिक हॉल इत्यादि का निर्माण किया जाना चाहिए ताकि बड़ी संख्या में लोग इनका लाभ उठा सकें।
- क्षेत्र के लोगों की मांग पर मुख्यमंत्री ने कहा कि क्षेत्र के विकास के संबंध में उन्हें एक पत्र मिला था जिसे उन्होंने जम्मू एवं कश्मीर के राज्यपाल को भेज दिया है। अब उन्हें अवगत कराया गया है कि यह पत्र कार्य निष्पादित के लिए संबंधित उपायुक्त को भेजा जाएगा ताकि यहां का और अधिक विकास हो सके।
- इससे पूर्व, मुख्यमंत्री ने नौशेरा में बाबा बंदा सिंह बहादुर के नाम पर बनाए जाने वाले एक स्कूल की आधारशिला रखी।
- इस अवसर पर बोलते हुए बाबा बंदा सिंह बहादुर ट्रस्ट के राष्ट्रीय समन्वयक श्री शिव शंकर पाहवा ने हरियाणा में बाबा बंदा सिंह बहादुर की शिक्षाओं को बढ़ावा देने के लिए मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि बाबा बंदा सिंह बहादुर ने स्वयं 1713-1715 के दौरान इस क्षेत्र में तपस्या की और इस डेरे की स्थापना की।
- इस अवसर पर हरियाणा साहित्य अकादमी के डायरेक्टर श्री गुरविंदर सिंह के साथ साथ जालंधर से सम्प्रदाय के वाईस चेयरमैन संत कुमार जुनेजा, दिल्ली से सम्प्रदाय के प्रेसिडेंट श्री प्रेम कुमार दुरेजा, रोहतक से सम्प्रदाय के जनरल सेफ्ेटरी श्री वेद प्रकाश मक्कर, भुना से डेरा कमिटी प्रधान श्री दर्शन सिंह भी उपस्थित थे। इसके अलावा हिसार, रोहतक, हांसी, लुधियाना, जालंधर, जींद, कैथल, करनाल के अतिरिक्त पंजाब, हरियाणा और दिल्ली के विभिन्न क्षेत्रोँ से लोग आए हुए थे।
- चण्डीगढ़, 15 सितम्बर - हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने आज प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के स्वच्छ भारत के सपने को साकार करने की दिशा में आगे बढ़ते हुए आज जम्मू एवं कश्मीर के नौशेरा में स्वच्छता अभियान में अपना योगदान दिया।
- इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने स्वच्छता अभियान को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया और उन्होंने लोगों से स्वच्छ भारत अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेकर इसे सफल बनाने का आह्नान भी किया।
- चण्डीगढ़, 15 सितम्बर - हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने जिला गुरुग्राम में जीए सड़क (बादशाहपुर) से सकतपुर व पलरा स्कूल सड़क का सुधार करने के लिए 222 लाख रुपये से अधिक की राशि की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की है।
- लोक निर्माण (भवन एवं सड़कें) मंत्री राव नरबीर सिंह ने यह जानकारी देते हुए बताया कि जिला गुरुग्राम में जीए सड़क (बादशाहपुर) से सकतपुर व पलरा स्कूल सड़क के लिए कंकरीट मार्ग और साइड ड्रेन प्रदान करने सहित सड़क के सुधार के लिए 222.05 लाख रुपये की राशि स्वीकृत की गई है।
- चण्डीगढ़, 15 सितम्बर - हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने जिला गुरुग्राम में गढी-सधराना सड़क से गांव हमीरपुर रेलवे क्रॉसिंग तक नई सड़क के निर्माण के लिए लगभग 97 लाख रुपये की राशि की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की है।
- लोक निर्माण (भवन एवं सड़कें) मंत्री राव नरबीर सिंह ने यह जानकारी देते हुए बताया कि गांव सधराना के ग्रामीणों की दीर्घकालिक लम्बित मांग के दृष्टिगत लोक निर्माण (भवन एवं सड़कें) विभाग द्वारा गढी-सधराना से गांव हमीरपुर रेलवे क्रॉसिंग तक एक नई 0.95 किलोमीटर लम्बी सड़क के निर्माण के लिए 97 लाख रुपये की राशि स्वीकृत की गई है।
- चण्डीगढ़, 15 सितम्बर - हरियाणा के वित्त एवं राजस्व मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने कहा कि राखी गढ़ी में निर्माणाधीन म्यूजियम हरियाणा ही नहीं, पूरे देश का गौरव है। इस म्यूजियम के कारण नारनौंद क्षेत्र विश्व स्तरीय पर्यटन का केंद्र बनकर उभरेगा।
- वित्तमंत्री ने यह बात आज जिला हिसार के गांव राखी गढ़ी में निर्माणाधीन म्यूजियम का निरीक्षण करते हुए कही। उन्होंने यहां 5.5 एकड़ क्षेत्र में बन रहे मुख्य म्यूजियम भवन, रेस्ट हाउस, शोधकर्ताओं के लिए हॉस्टल, कैफेटेरियाण्व चौपाल के निर्माण कार्य की प्रगति का जायजा लिया और इसके संबंध में अधिकारियों से जानकारी ली।
- म्यूजियम को विश्व स्तरीय स्वरूप देने के लिए हायर किए गए दिल्ली के कंसल्टेंट राकेश कपूर व निशांक ने वित्तमंत्री को म्यूजियम निर्माण के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने निर्माण के बाद बनकर तैयार होने वाले म्यूजियम भवन की थ्री-डी फिल्म दिखाकर इसकी भव्यता का नमूना दिखाया। वित्तमंत्री ने पीडब्ल्यूडी बीएंडआर के एसडीओ से कहा कि म्यूजियम पर बनाई गई फिल्म को प्रोजेक्टर के माध्यम से राखी-गढ़ी के बच्चों, बजुर्गों व ग्रामीणों को दिखाया जाए। इसके माध्यम से उन्हें बताया जाए कि वे कितने महत्वपूर्ण व एतिहासिक स्थान पर रहे हैं और यहां क्या-क्या बनाया जा रहा है। उन्होंने गांव के सरपंच को म्यूजियम के साथ पार्किंग के लिए 2 एकड़ जगह उपलब्ध करवाने तथा पीछे से बाईपास के लिए सड़क बनाने के लिए जगह देने के लिए पंचायत में प्रस्ताव पास करवाने को भी कहा।
- वित्तमंत्री ने कहा कि राखी गढ़ी में हड़प्पा काल की वैदिक सभ्यता व मानव इतिहास का अनूठा खजाना है। मोहनजोदाड़ो से भी पुराने इस एतिहासिक स्थल का अन्वेषण भारत की प्राचीन सभ्यता की नई परतें खोलेगा और मानव सभ्यता के इतिहास और अब तक की यात्रा का अनुभव लेने के लिए भारत ही नहीं, विदेशों से भी बड़ी संख्या में लोग इस विश्व स्तरीय शानदार म्यूजियम को देखने राखी गढ़ी आएंगे जिससे नारनौंद क्षेत्र विश्व स्तरीय पर्यटन का केंद्र बनेगा। लगभग एक साल में बनकर तैयार होने वाले इस म्यूजियम में दर्शकों को कई प्रकार के शो दिखाए जाएंगे।
- उन्होंने बताया कि हरियाणा सरकार ने केबिनेट मीटिंग में फैसला किया है कि राखी गढ़ी में खुदाई कार्य में जिनके मकान टीले के क्षेत्र में आ रहे हैं उन्हें गांव में ही दूसरी जगह पर बसाया जाएगा। इसके लिए पौने नौ करोड़ रुपये मंजूर किए गए हैं और टेंडर भी लगा दिए गए हैं। सरकार के इस फैसले से पुरातत्व विभाग की लोगों पर 25 साल से लटकी तलवार और हाईकोर्ट में चल रहे मामले का समाधान होने का मार्ग प्रशस्त हो गया है। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार के कार्यकाल में ही विधानसभा क्षेत्र के लंबित मामलों को सुलझाने का काम किया है।
- चण्डीगढ़, 15 सितंबर - हरियाणा के वित्त एवं राजस्व मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल की बिजली की दरों पर सब्सिडी देने की महत्वपूर्ण घोषणा से बिजली की दरों में कमी आएगी और प्रदेश के लाखों परिवारों को सीधा लाभ पहुंचाया है। उन्होंने इसे प्रदेश का एतिहासिक फैसला बताते हुए इसके लिए हलका वासियों व प्रदेश के ढाई करोड़ लोगों की तरफ से मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया।
- उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के इस फैसले से प्रदेश की जनता में बहुत उत्साह है। वित्तमंत्री आज जिला हिसार के गांव राखी गढ़ी में निर्माणाधी यूजियम का निरीक्षण करने उपरांत पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।
- वित्तमंत्री ने कहा कि बिजली दरें कम करने के बाद हरियाणा में बिजली इतनी सस्ती हो जाएगी कि लोगों को बिजली चोरी करने की जरूरत ही नहीं रहेगी। सस्ती और 24 घंटे बिजली मिलने से लोगों का जीवन आसान हो जाएगा और इससे पढ़ाई करने वाले बच्चों, घर में रहने वाली महिलाओं, कृषि क्षेत्र तथा उद्यमियों को काफी लाभ मिलेगा। उन्होंने उम्मीद जाहिर की कि नियमों व मानकों का इस्तेमाल करके नारनौंद हलके के सभी 59 गांवों को जगमग योजना का लाभ उठाएंगे। उन्होंने कहा कि मैं खुद गांव-गांव जाकर लोगों से अपील करूंगा कि वे जगमग योजना का लाभ उठाएं।
- एक सवाल के जवाब में वित्तमंत्री ने कहा कि बिजली के बकाया बिलों की अदायगी के लिए प्रदेश सरकार ने इतिहास की सबसे आकर्षक योजना शुरू की। इसके तहत बकाया बिलों के सरचार्ज व ब्याज माफ करके मूल राशि की प्रतिमाह किश्त बनवाकर जमा करवाने का आसान विकल्प उपलब्ध करवाया है। उन्होंने कहा कि सरकार के विशेष प्रयासों से प्रदेश की चारों बिजली कंपनियां घाटे से बाहर आ गई हैं।
- चण्डीगढ़, 15 सितम्बर - हरियाणा के सहकारिता राज्य मंत्री श्री मनीष कुमार ग्रोवर ने रोहतक शहर को साफ़ व सुंदर रखने के उद्देश से आज शहर की झज्जर चुंगी के समीप जनता कालोनी से स्वयं सफाई करते हुए स्वछता पखवाड़े का शुभारम्भ किया और उपस्थित आमजन को स्वच्छता बनाये रखने के लिए शपथ भी दिलवाई।
- सहकारिता मंत्री ग्रोवर ने जानकारी देते हुए बताया कि यह स्वच्छता पखवाड़ा 15 सितम्बर से शुरू होकर महात्मा गांधी जयंती दो अक्तूबर तक चलाया जाएगा। आज पूरे भारतवर्ष में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ राजनेता, फिल्मी हस्तियां, समाजसेवी संगठन व आमजन भारत को स्वच्छ बनाने बनाने के लिए कार्य करते हुए संकल्प लेंगे।
- श्री ग्रोवर ने समस्त नगरवासियों को बधाई देते हुए कहा कि स्वच्छता पखवाड़े के दौरान शहर भर में सफाई अभियान चलाने के साथ स्वछता रैलिया भी निकाली जाएंगी और साथ ही आमजन में साफ़-सफाई के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।
- मंत्री ग्रोवर ने कहा कि 17 सितंबर को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस को कार्यकर्ताओं और देशवासियों ने सेवा दिवस के तौर पर मनाने का निर्णय लिया है। ग्रोवर ने कहा कि स्वच्छता कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों की स्वच्छता के प्रति सोच को बदलना है जिससे हमारे गांव व शहर साफ-सुथरे हो सके। भारत के प्रधानमंत्री ने जो देश को स्वच्छ बनाने का सपना देखा है वो जब तक पूरा नहीं होगा जब तक आप लोगों का सहयोग नहीं होगा। इस सफाई अभियान को सफल बनाने के लिए धन और साधनों की जरूरत नही है जरूरत है तो केवल सामूहिक प्रयास और दृढ़ संकल्प की। इस स्वच्छता पखवाड़े का एक ही उद्देश्य है कि भारत को स्वच्छ बनाना ताकि प्रत्येक व्यक्ति का स्वास्थ्य बेहतर हो। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि पोलिथीन का प्रयोग कम से कम करें। क्योंकि पोलिथीन का प्रयोग मनुष्य व मिट्टी के लिए बहुत हानिकारक है। उन्होंने बताया कि इस तरह के जागरूकता कार्यक्रम पूरे भारत वर्ष में शुरू किए जा रहे है। इन कार्यक्रमों में पोलिथीन बैग के प्रयोग को रोकना, हरे व नीले रंग के डस्टबीन का प्रयोग, नागरिकों को सार्वजनिक स्थलो पर कूड़ा कचरा फैलाने से रोकना, कचरे से जैविका खाद बनाना आदि विषयों पर लोगों को जागरूक करने का काम किया जाएगा ।
- चण्डीगढ़, 15, सितम्बर - हरियाणा के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक अपराध श्री पी. के. अग्रवाल के दिशा निर्देश अनुसार अपराध नियत्रण के लिए विशेष रुप से गठित एसटीएफ ने सुर्या सैलर गावं ठोल थाना ईस्माईला कुरुक्षेत्र पर रैड कर सैलर की आड मे चल रही अवैध नकली शराब की फैक्ट्री पकडने में सफलता हासिल की है ।
- यह जानकारी हरियाणा पुलिस मुख्यालय के प्रवक्ता ने दी। उन्होंनं बताया कि पुलिस महानिरीशक श्री सौरभ सिंह, श्री बी. सतीश बालान, डीआईजी एसटीएफ व श्री अश्वनी शैनवी, एसपी एसटीएफ के दिशा निर्देश में स्पैशल टास्क फोर्स सोनीपत टीम द्वारा व आबकारी एवं कराधान विभाग की टीम को साथ लेकर व ईलाका थाना जात के प्रबन्धक अफसर द्वारा मुखबर की सूचना पर यह रेड की और अवैध नकली शराब की फैक्ट्री पकडने में सफलता हासिल की।
- उपरोक्त शराब की फैक्टरी से कुल 16 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है । जिनकी पहचान कृष्ण पुत्र बलबीर सिंह जिला महेन्द्रगढ, उमेद सिंह पुत्र दयानन्द गांव शामडी जिला सोनीपत, पवन पुत्र रामभरोसे पुत्र शैतान सिंह गांव इनुन फतेहबाद, बबलु पुत्र भगवान दास पुत्र माता दिल जिला आगरा, देविन्द पुत्र देसराज सिरसा,प्रेम पाल पुत्र राजबीर फतेहबाद जिला आगरा यु पी, शिवशंकर पुत्र हुक्म सिंह फरोजाबाद, बंटी पुत्र भुरी सिंह जिला फरोजबाद, रामनिवास पुत्र मुंशीलाल जिला फरोजाबाद, भुवनेशकुमार पुत्र रुमाल सिंह जिला फरोजाबाद यु पी, सुनील कुमार पुत्र भोगीराम जिला फरोजाबाद यु पी,गौरव पुत्र पजंम सिंह जिला फरोजाबाद यु पी, बिजेन्द्र पुत्र रामसिंह पुत्र जिला फरोजाबाद यु पी, बंटी पुत्र श्याम बाबू जिला आगरा यु पी, मुलायम सिंह पुत्र बलराज जिला आगरा यु पी तथा महेश पुत्र महेन्द्र सिंह जिला आगरा यू पी के रूप में हुई है । तथा दो आरोपी सुरेन्द्र वासी ईसराना व कृष्ण वासी पावहटी मौका से निकल भागे है। यह दोनो ही इस अवैध फैक्ट्री का सचांलन कर रहे थे। इन दोनों आरोपियों को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा ।
- प्रवक्ता के अनुसार रैड के दोरान अवैध शराब की फैक्ट्री से भारी मात्रा मे अवैध शराब व अवैध शराब बनाने का सामान बरामद किया गया। जिसमें 449 पेटी माल्टा बोतल, 165 पेटी रसीला संतरा बोतल,195 पेटी मार्का माल्टा पव्वा,343 पेटी मार्का रसीला संतरा पव्वा,खाली पव्वा करीब 13 हजार,खाली बोतल करीब 14 हजार,गत्ता पेटी खाली करीब 15 हजार,6 बडी टंकी सफेद रंग 5000 लीटर पानी वाली, 1 टंकी मे करीब 1500 लीटर स्पिरिट जिससे करीब 5000 बोतल शराब तैयार की जा सकती है,1 टंकी 400 लीटर सफेद रंग जिसमे सिलिंग पैकिंग मशीन, 1 आरो बडा, 8 मोटर बिजली, 1 सिलिंग पैकिंग मशीन जिसमे 3 मोटर लगी हुई व स्टील का पट्टा,2 ड्ट ईची सुंडवे कुल तीन, 17 ड्रम नीले 200 लीटर,जिनमे 1 ड्रम मे शराब भरी हुई है, 10 छोटी सफेद केन खाली, 2 इल्कैट्रोनिक वैट करने के कांटे, लेवल माल्टा पव्वा 2 पेटी जो कि 6000 बोतलो पर लगाया जा सकता है, लेवल माल्टा बोतल 3 व ड्ट पेटी 11000 बोतलो पर लगाया जा सकता है ,लेवल संतरा 1 पेटी 3000 बोतल पर लगाया जा सकता है,लेवल संतरा 1 पेटी 3000 पव्वा पर लगाया जा सकता है,होल मार्क माल्टा पव्वा 12000 पव्वा पर लगाया जा सकता है,होल मार्क माल्टा बोतल 1800 बोतल पर लगाया जा सकता है,माल्टा होलो ग्राम पन्नी जो करीब 8000 बोतलो पर लगायी जा सकती है,डाट बोतल व पव्वा 12 बडी पेटी जो करीब 2 लाख पव्वा व बोतलो पर लगाया जा सकता है,3 केन प्लास्टिक जिनमे 35 लीटर के करीब सैंट फ्लेवर जो करीब 5000 बोतल मे मिलाया जा सकता है,3 केन प्लास्टिक माल्टा कलर जो करीब 1 लाख बोतलो मे मिलाया जा सकता है,12 केन नीले खाली,टेप नीली सफेद व खाकी 90 तथा 2 कैंटर शराब सप्लाई करने के लिए बरामद करने में सफलता हासिल की है।
- हरियाणा पुलिस के महानिदेशक श्री बी एस सन्धू द्वारा अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्री पी0के0 अग्रवाल, एस0 टी0 एफ0 के पुलिस महानिरीशक श्री सौरभ सिंह, उप-पुलिस महानिरीशक सतीश बालन तथा समस्त टीम के सदस्यों को उनकी कडी मेहनत व उपरोक्त उपलब्धि के लिए बधाई दी है ।