गुरूवार, October 4, 2018
  • चंडीगढ़, 4 अक्टूबर - आज  जीटी रोड बेल्ट के कई जिलों के दो दर्जन से अधिक सिख समाज के लोगों ने चंडीगढ़ में सीएम मनोहर लाल से मुलाकात की।
  • मुलाकात करने वालों में विधायक बख्शीश सिंह विर्क, पंजाबी साहित्य अकादमी के निदेशक गुरविंद्र सिंह, असंध मार्केट कमेटी के प्रधान गुलाब सिंह मुनक, सरदार इंद्रपाल सिंह, परविंद्र सिंह, गुरतेज सिंह खालसा, प्रीतपाल पन्नू, सुक्खा सिंहवाला, पीपी सिंह यमुनानगर, गुरुबख्श सिंह, परमजीत सिंह बबलू, मोहनजीत सिंह आदि सिख प्रतिनिधि मौजूद रहे।   उन्होंने मुख्यमंत्री से  अनुरोध किया कि वे गुरुघरों के दर्शन अवश्य करें।
  • इस पर मुख्यमंत्री ने सिख समाज के प्रतिनिधियों को कहा, मैं पहले भी गुरुघरों में दर्शन करता रहा हूं। मेरी आज से नहीं, बल्कि जन्म से गुरुघरों के प्रति आस्था है। मैं जन्म से ही गुरुघरों से जुड़ा हुआ 
  • मुख्यमंत्री ने सिख समाज से अनुरोध करते हुए कहा, मेरे पर गुरुघर में आने का 6 अक्तूबर का बंधन न लगाएं। चूंकि मेरे ऊपर कुछ संवैधानिक और प्रशासनिक जिम्मेदारियां भी हैं। मुख्यमंत्री ने कहा, मैं समाज के लोगों को यह विश्वास दिलाता हूं कि इसी माह गुरुघर के दर्शन करने जरूरत जाऊंगा। इस पर मुख्यमंत्री से मिलने पहुंचे सिख समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया।
  • चंडीगढ़, 4 अक्टूबर - हरियाणा नगरपालिका संघ ने आज राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक के उपरांत अपनी हड़ताल वापस ले ली है।
  • मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री राजेश खुल्लर की अध्यक्षता में यह बैठक आज हरियाणा निवास में आयोजित की गई।
  • बैठक में कर्मचारियों की मांगों पर विस्तृत विचार विमर्श किया गया। इसके अन्तर्गत पालिका में सफाई कर्मचारियों के अतिरिक्त अन्य ग एवं घ श्रेणी के कर्मचारियों की सेवाओं को ऑन रोल करने और पालिकाओं में ग और घ श्रेणी के रिक्त पदों को हरियाणा सरकार की आउट सोर्सिंग पोलिसी पार्ट-2 के प्रावधानों के अनुसार भरने तथा आउटसोर्सिंग एजेंसियों के माध्यम से कार्यरत कर्मचारी की सेवाएं पालिकाओं में लेने के लिए उनके अनुभव का एक अंक प्रतिवर्ष के हिसाब से अधिकतम 5 अंक दिए जाएं और इन पदों को भरते समय अनाथ, विधवा, घुमंतु जाति (एससी व एसटी ना हों) और घर में कोई व्यक्ति सरकारी नौकरी पर न हो, के फार्मूले के साथ सामाजिक एवं आर्थिक मानदण्डों को ध्यान में रखकर भर्ती की जाए।
  • बैठक में निर्देश दिए गये कि फायर ऑपरेटर के  पदों के सम्बन्ध में संशोधित मांगपत्र पुन: कर्मचारी चयन आयोग को भेजा जाए। इसके अतिरिक्त, संघ प्रतिनिधियों ने बैठक में अवगत करवाया कि समान काम समान वेतन का फार्मूला केवल गुरुग्राम, फरीदाबाद, रोहतक और बहादुरगढ़ में ही लागू हुआ है, इस पर अन्य नगरपालिकों में निरीक्षण करके  समान काम समान वेतन तुरंत लागू करने के निर्देश दिए गये। इसी प्रकार, जिन नगरपालिकाओं में कर्मचारियों के ईएसआई व ईपीएफ के खाते नहीं खोले गये हैं, उनकी जांच कर तुरंत खाते खोलने और रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। हड़ताल के समय के वेतन के सम्बन्ध में निर्देश दिए गये हैं कि तुरंत इस मामले की छानबीन करके वेतन जारी किया जाए।
  • चंडीगढ़, 4 अक्टूबर - करनाल के एक गुरुद्वारे में भिंडरवाले की फोटो को लेकर छिड़े विवाद के बीच सिख समाज मुख्यमंत्री मनोहर लाल के समर्थन में आ डटा है। आज करनाल, पानीपत, यमुनानगर सहित जीटी रोड बेल्ट के कई जिलों के दो दर्जन से अधिक सिख समाज के लोगों ने चंडीगढ़ में सीएम मनोहर लाल से मुलाकात की।
  • मुलाकात करने वालों में विधायक बख्शीश सिंह विर्क, पंजाबी साहित्य अकादमी के निदेशक गुरविंद्र सिंह, असंध मार्केट कमेटी के प्रधान गुलाब सिंह मुनक, सरदार इंद्रपाल सिंह, परविंद्र सिंह, गुरतेज सिंह खालसा, प्रीतपाल पन्नू, सुक्खा सिंहवाला, पीपी सिंह यमुनानगर, गुरुबख्श सिंह, परमजीत सिंह बबलू, मोहनजीत सिंह आदि सिख प्रतिनिधि मौजूद रहे। करनाल के गुरुद्वारे की घटना पर इन लोगों ने कहा कि कुछ लोगों द्वारा फैलाई जा रही यह भ्रांति पूरी तरह से गलत है कि मुख्यमंत्री की गुरुघरों के प्रति आस्था नहीं है। इसलिए उन्होंने मुख्यमंत्री से  अनुरोध किया कि वे गुरुघरों के दर्शन अवश्य करें।
  • इस पर मुख्यमंत्री ने सिख समाज के प्रतिनिधियों को कहा, मैं पहले भी गुरुघरों में दर्शन करता रहा हूं। मेरी आज से नहीं, बल्कि जन्म से गुरुघरों के प्रति आस्था है। मैं जन्म से ही गुरुघरों से जुड़ा हुआ भी हूं और गुरुग्रंथ साहिब का सम्मान करता हूं। मुख्यमंत्री ने साफ कहा, कुछ लोग बेवजह इस मामले को तूल दे रहे हैं। जिस गुरुघर में मेरे नहीं जाने को लेकर विवाद हो रहा है, उसमें भिंडरवाले के फोटो लगे थे। मैं आज भी अपने स्टैंड पर कायम हूं और जहां भी भिंडरवाले के फोटो होंगे मैं वहां नहीं जाऊंगा।
  • मुख्यमंत्री ने सिख समाज से अनुरोध करते हुए कहा, मेरे पर गुरुघर में आने का 6 अक्तूबर का बंधन न लगाएं। चूंकि मेरे ऊपर कुछ संवैधानिक और प्रशासनिक जिम्मेदारियां भी हैं। मुख्यमंत्री ने कहा, मैं समाज के लोगों को यह विश्वास दिलाता हूं कि इसी माह गुरुघर के दर्शन करने जरूरत जाऊंगा। इस पर मुख्यमंत्री से मिलने पहुंचे सिख समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया।
  • चंडीगढ़, 4 अक्टूबर- हरियाणा के वित्त एवं राजस्व मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने कहा कि राज्य सरकार ने केन्द्र सरकार के निर्णय का स्वागत करते हुए प्रदेश में डीजल व पैट्रोल पर वैट में  लगभग 2.5 रुपए की कटौती करने का निर्णय लिया है और यह कटौती आज रात 12 बजे से शुरू हो जाएगी।
  • कैप्टन अभिमन्यु आज यहां पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि आज की गई वैट में कटोती से हरियाणा में डीजल के दाम लगभग 71 रुपये प्रति लीटर तथा पैट्रोल लगभग 79 रुपये प्रति लीटर हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि पैट्रोल और डीजल पर वैट की कटौती से आज की दर के अनुसार राज्य के राजस्व में सालाना 1920 करोड़ रुपये का भार पड़ेगा।
  • एक अन्य प्रश्न के उत्तर में कैप्टन अभिमन्यु ने कहा कि अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल के दाम बेतहाशा बढ़ रहे हैं और इससे हमारा इम्पोर्ट बिल बढ़ रहा है तो इसका असर रुपये की कीमत पर भी पड़ता है।
  • चंडीगढ़, 4 अक्टूबर- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल  ने कहा कि प्रदेश की जीडीपी में रियल एस्टेट का 9 से 10 प्रतिशत का योगदान होता है और इस प्रकार से यह एक बड़ा सेक्टर है जहां से जीडीपी में एक बड़ा हिस्सा आता है। इसलिए हमें रियल एस्टेट में अनियोजित से योजनाबद्ध प्रणाली में जाना होगा। 
  • मुख्यमंत्री ने यह बात आज यहां हरियाणा रियल एस्टेट रेगुलेटरी ऑथरिटी (हरेरा), पंचकूला और गुरुग्राम की वेबसाइट की शुरुआत अवसर पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए कही। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर हरियाणा रियल एस्टेट रेगुलेटरी ऑथरिटी (हरेरा), पंचकूला और गुरुग्राम की वेबसाइट की माउस का बटन दबाकर शुरुआत की।
  • उन्होंने कहा कि आज हर परिवार को घर की आवश्यकता है इसलिए हमें योजनाबद्ध तरीके से आगे बढ़ना होगा लेकिन योजनाबद्ध प्रणाली को लागू करते समय कई कठिनाईयां आती हैं परंतु उन कठिनाईयों को दूर करने के लिए गत दिनों लोकसभा में एक अधिनियम पारित किया जिसको रेरा का नाम दिया गया और यह कहा गया कि सभी राज्यों में इस ‌अधिनियम को लागू किया जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि इसी कड़ी में हरियाणा में भी इस प्रणाली पर तेजी से काम करते हुए 2 प्राधिकरणों का गठन किया ‌जिसमें से एक अलग से गुरुग्राम के लिए तथा दूसरा शेष हरियाणा के लिए पंचकूला में बनाई गई।
  • मुख्यमंत्री ने कहा कि गुरुग्राम तेजी से बढ़ता हुआ नगर है इसलिए वहां पर अधिक बिल्डर होने की वजह से अलग से एक हरेरा प्राधिकरण बनाया गया है ताकि जल्द से जल्द विवादों को निपटाया जा सके। इसी प्रकार, शेष हरियाणा के लिए पंचकूला में हरेरा प्र‌ाधिकरण का कार्यालय है। उन्होंने कहा कि हरियाणा शायद देश में एकमात्र ऐसा राज्य है जहां रेरा की दो प्रा‌धिकरण हैं। उन्होंने कहा कि इन दोनों प्राधिकरणों के नियम और विनियम एक जैसे हैं और प्र‌ाधिकरणों के दोनों चेयरमैनों ने अच्छे रास्ते निकाले हैं तथा अधिनियम की कुछ साइल्‍ंट ‌चीजों पर भी कुछ अच्छे सुझाव दिये हैं जिससे अन्य राज्यों के रेरा प्राधिकरणों को भी एक रास्ता मिला है।
  • उन्होंने कहा कि हरेरा शिकायत प्राधिकरण नहीं बल्कि यह एक प्रकार से रेगुलेटिंग ऑथोरिटी है। उन्होंने कहा कि इस प्राधिकरण के समुख कई प्रकार की कठिनाईयां और शिकायतें हैं लेकिन अभी तक प्राधिकरण के कार्य से संतोष है। उन्होंने कहा कि सरकारी सिस्टम को तेज करना होगा ताकि पारदर्शिता बनी रहे।
  • उन्होंने कहा कि गत 25 दिसंबर 2014 को सुशासन दिवस के अवसर पर ई-रजिस्ट्रेशन जैसी ऑनलाइन सेवाएं शुरू की गई और उसके पश्चात कई सेवाओं को ऑनलाइन किया गया ताकि नीचे तक अर्थात आखिरी पंक्ति तक बैठे व्यक्ति को सेवाओं का लाभ घर बैठे मिल सके। इससे न केवल पारदर्शिता बढ़ती है बल्कि सेवाएं जल्द से जल्द मुहैया भी होती हैं। उन्होंने कहा कि आज इसी कड़ी में हरेरा की वेबसाइट लॉन्च की गई है जिसपर ऑनलाइन शिकायतें भी प्राप्त की जा सकेंगी और शिकायतकर्ता घर बैठे अपनी शिकायत को ट्रैक करने के साथ-साथ शिकायत पर हुई कार्रवाई की जानकारी भी ले पाएगा। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की प्रणाली से लोगों की शंकाएं समाप्त होती  हैं और उन्हें लगता है कि पारदर्शिता अपनाई जा रही है। उन्होंने कहा कि इस वेब पोर्टल पर बिल्डरों द्वारा चलाए जा रहे प्रोजेक्टों की पूरी जानकारी उपलब्‍ध होगी।
  • मुख्यमंत्री ने कहा कि इस वेबसाइट को एनआईसी की टीम द्वारा इन हाऊस तैयार किया गया है। वेबसाइट को तैयार करने वाले 5 अधिकारियों व कर्मचारियों को मुख्यमंत्री ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि लोकहित में कोई नीति या प्रणाली उनके समुख लाई जाएगी तो उसका स्वागत है।
  • इससे पूर्व हरेरा (पंचकूला) के चेयरपर्सन श्री राजन गुप्ता ने बताया कि प्राधिकरणों ने 7 महीने के छोटे से अंतराल में 450 शिकायतों का निपटारा किया है और अब तक 1500 शिकायतें प्राप्त हुई हैं। उन्होंने बताया कि हरेरा की वेबसाईट को पिछले 4 दिनों से ट्रायल बेस पर चलाया जा रहा था और प्रतिदिन एक हजार से 1500 लोग इस वेबसाईट पर विजिट कर रहे थे। उन्होंने बताया कि वेबसाईट के शुरू होने से हितधारक को अपने मामले की ‌स्थिति, आदेश और निर्णय जैसी जानकारी मिल पाएगी तथा किसी भी व्यक्ति को कार्यालय के चक्‍कर नहीं काटने पड़ेंगे। उन्होंने बताया कि वेबसाईट पर जिलावार जानकारी उपलब्‍ध होगी तथा  प्रत्येक प्रोजेक्ट की रिपोर्ट और सर्टिफिकेट के साथ-साथ लइसेंस के नवीनीकरण की जानकारी भी उपलब्‍ध होगी। श्री राजन गुप्ता ने बताया कि आज वेबसाईट के शुरू होने से ऑनलाइन पंजीकरण की प्रफ्यि भी शुरू कर दी जाएगी।
  • इस मौके पर हरेरा (गुरुग्राम) के चेयरपर्सन डॉ. के. के. खंडेलवाल ने प्राधिकरण की कार्यप्रणाली की जानकारी देते हुए बताया कि यह प्राधिकरण 3 घटकों पर काम करता है, जिनमें अलॉटी, प्रोमोटर और एजेंट व ब्रोकर है। उन्होंने कहा कि प्राधिकरण का कार्य इन तीनों के हितों को संतुलित रखना है तथा उनके हितों की रक्षा करना है। उन्होंने कहा कि हरेरा ने कई मामलों में उपलब्धियां हासिल की हैं जैसा कि पहले कहा जा रहा था कि पंजीकृत प्रोजेक्टों पर ही हरेरा सुनवाई कर सकता है लेकिन अपंजीकृत प्रोजेक्टों पर भी हरेरा शिकायतें सुनेगा और हरियाणा ने इस निर्णय को लेकर एक आर्दश स्थापित किया है जिसे अन्य राज्यों ने भी अपनाया है। उन्होंने बताया कि प्राधिकरण हर अलॉटी को उपेक्षा से अपेक्षा की ओर ले जा रहा है ताकि उसका विश्वास बना रहे। उन्होंने बताया कि प्रतिदिन हरेरा में 15 शिकायतें प्राप्त हो रही हैं और 50 शिकायतों व मामलों पर एक लीगल सहायक को लगाया जाएगा। डॉ. खंडेलवाल ने कहा कि वेबाईट पर डाटा अपलोडिंग का कार्य चल रहा है जिसे जल्द पूरा कर दिया जाएगा।
  • इस मौके पर मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री राजेश खुल्लर, हरेरा (गुरुग्राम) के चेयरपर्सन डॉ. के. के. खंडेलवाल, हरेरा (पंचकूला) के चेयरपर्सन श्री राजन गुप्ता, बिजली विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री पी.के. दास , विज्ञान एवं तकनीकि विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री वी. एस. कुंडु सहित हरेरा प्राधिकरण के पदाधिकारी तथा एनआईसी के अधिकारी भी उपस्थित थे।
  • चंडीगढ़, 4 अक्टूबर- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी आगामी 9 अक्टूबर को हरियाणा में आ रहे हैं और वे इस दिन दीन बंधु छोटू राम की प्रतिमा का अनावरण करेंगे तथा वे बढ़ही में 160 एकड़ में बनने वाली रेलवे कोच फैक्टरी की आधारशिला भी रखेंगे।
  • मुख्यमंत्री ने यह बात आज यहां हरियाणा रियल एस्टेट रेगुलेटरी ऑथरिटी (हरेरा), पंचकूला और गुरुग्राम की वेबसाइट की शुरुआत अवसर पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए कही। उन्होंने कहा कि 1 नवंबर को हरियाणा दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी को हरियाणा आगमन का आग्रह किया गया है। प्रधानमंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह दोंनों महानुभावों में से एक हरियाणा दिवस समारोह के अवसर पर उपस्थित रहेंगे।
  • हरियाणा में छात्र संघ के चुनाव को लेकर पूछे गए प्रश्न के उत्तर में मुख्यमंत्री ने कहा कि छात्र संघ के चुनाव लिंगदोह कमेटी की सिफारिशों के अनुसार पहले वर्ष में अप्रत्यक्ष रूप  से किये जाएं और हरियाणा में 22 वर्षों के बाद छात्रसंघ के चुनाव करवाए जा रहे हैं, इसलिए इस वर्ष यह चुनाव अप्रत्यक्ष रूप से आयोजित होंगे और अगले वर्ष से इन्हें सीधे करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि इन चुनावों को लेकर अभी कोई तिथि फाइनल नहीं हुई है। उन्होंने अन्य राजनैतिक दलों पर कटाक्ष करते हुए कहा कि यह चुनाव 22 सालों के बाद हमारी सरकार के दौरान हो रहे हैं ज‌बकि अन्य राजनैतिक दलों की सरकारों ने इन चुनावों को करवाने का कभी साहस नहीं दिखाया।
  • उन्होंने कहा ‌कि गत दिनों वे करनाल में कई गांवों के दौरे पर थे और इस दौरान उन्हें एक गुरुद्वारे में जाना था लेकिन उन्हें जानकारी प्राप्त हुई कि अमुक गुरुद्वारे में भिण्डरावाले का फोटो लगा है, इसलिए वे उस गुरुद्वारे में नहीं गए। उन्होंने साफतौर पर कहा कि जहां भी भिण्डरावाले का फोटो होगा वे वहां नहीं जाएंगे। उन्होंने स्पष्ट करते हुए कहा कि वे गुरुओं का और गुरुघर का भी सम्मान करते हैं और इसी कड़ी में श्री गुरु गोबिंद सिंह का 350वां प्रकाश उत्सव कार्यक्रम, बाबा बंदा सिंह बहादुर के नाम पर विभिन्न परियोजनाओं के साथ-साथ अन्य महापुरुषों के नाम पर कई कार्यफ्म उनकी सरकार के दौरान चलाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि पिछले दिनों पटना में आयोजित 350वें प्रकाश उत्सव में हरियाणा सरकार की ओर से श्रद्घालुओं की दो रेलगाडि़यों को भी भेजा गया था। 
  • एक अन्य प्रश्न के उत्तर में हरियाणा रियल एस्टेट रेगुलेटरी ऑथरिटी (हरेरा), पंचकूला और गुरुग्राम में दी जाने वाली शिकायतों के निर्णय से असंतुष्ट हितधारकों के लिए अपीलिय प्राधिकरण का गठन किया गया है, जिसका मुख्यालय करनाल में होगा और इस प्राधिकरण के चेयरमैन नियुक्त हो चुके हैं और सदस्यों को लगाने की प्रफ्यि चल रही है। उन्होंने कहा कि इस प्राधिकरण का मुख्यालय करनाल में इसलिए रखा गया है क्यों‌कि करनाल एक प्रकार से बीच में है और पंचकूला और गुरुग्राम की ऑथोरिटी से असंतुष्ट लोगों को ज्यादा दूरी तय नहीं करनी पड़ेगी।
  • एक अन्य प्रश्न के उत्तर में मुख्यमंत्री ने कहा कि हरेरा में शिकायतों का निपटारा करने का 60 दिन का प्रावधान है और इससे लोगों को काफी राहत प्राप्त हो रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले बिल्डर ओक्यूपेशन सर्टिफिकेट ले लेते थे और वे 30-30 साल हो जाने के बाद भी अपना कंपलिशन सर्टिफिकेट नहीं लेते थे लेकिन हरेरा के आने से अब ऐसे बिल्डरों को ओक्यूपेशन सर्टिफिकेट के साथ-साथ कंपलिशन सर्टिफिकेट भी लेना होगा तभी वे हरेरा की परिधि से बाहर हो पाएंगे। उन्होंने बताया कि जिस बिल्डर ने कंपलिशन सर्टिफिकेट नहीं लिया होगा उसकी निगरानी हरेरा द्वारा ‌की जा रही है ताकि ऐसे बिल्डर अपना प्रोजेक्ट जल्द से जल्द पूरा करें और अपना कंपलिशन सर्टिफिकेट लें।
  • इस मौके पर मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री राजेश खुल्लर, हरेरा (गुरुग्राम) के चेयरपर्सन डॉ. के. के. खंडेलवाल, हरेरा (पंचकूला) के चेयरपर्सन श्री राजन गुप्ता, बिजली विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री पी.के. दास , विज्ञान एवं तकनीकि विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री वी. एस. कुंडु सहित हरेरा प्राधिकरण के पदाधिकारी तथा एनआईसी के अधिकारी भी उपस्थित थे।
  • चंडीगढ़, 4 अक्तूबर- हरियाणा के सरकारी कालेजों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों की सामाजिक सोच एवं सृजनशीलता को प्रोत्साहित करने के लिए उच्चतर शिक्षा विभाग द्वारा लघु-फिल्म प्रतियोगिता का आयोजन करवाया जाएगा जिसमें कालेज स्तर से लेकर राज्य स्तर तक अव्वल स्थान हासिल करने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित भी किया जाएगा। इसके अलावा, विभाग द्वारा ‘स्मार्ट क्लास-रूम’ के माध्यम से आधुनिक तकनीक द्वारा विद्यार्थियों को पाठ्यक्रम समझाया जाएगा ताकि उनको शैक्षिक पाठ चिरस्मरणीय रह सके।
  • आज हरियाणा उच्चतर शिक्षा विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव श्रीमती ज्योति अरोड़ा ने हरियाणा सिविल सचिवालय चंडीगढ़ से वीडियो कान्फ्रैसिंग के माध्यम से राज्य के 149 सरकारी कालेजों के प्रिंसिपलों से बात की और उनको उच्चतर शिक्षा को गुणवत्तापरक एवं आधुनिक समय के अनुसार अध्ययन एवं अध्यापन करवाने के निर्देश दिए। इस अवसर पर उच्चतर शिक्षा विभाग के निदेशक श्री ए. श्रीनिवास, उपनिदेशक डॉ. हेमंत वर्मा के अलावा विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।
  • श्रीमती अरोड़ा ने राज्य के सभी सरकारी कालेजों के प्रिंसिपलों को आहवान किया कि वे कालेजों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के अंदर छुपी प्रतिभा व स्किल को पहचानें और उसी के अनुसार उनको तराशकर उनकी स्किल को आगे बढ़ाने का प्रयास करें ताकि वे अपनी उच्च शिक्षा ग्रहण करने के बाद या तो कोई अच्छी नौकरी पाने में सफल हो सकें या फिर अपना रोजगार शुरू करने के काबिल बन सकें। उन्होंने कहा कि वे विद्यार्थियों को अपने-अपने मोबाइल से किसी सामाजिक विषय जैसे स्वच्छता, झुग्गी-झोपडि़यों में रहने वाले बच्चों को किसी एनजीओ द्वारा पढ़ाने,लालबत्ती चौक पर भीख मांगने वाले बच्चों आदि विषयों पर 2-3 मिनट की प्रेरणात्मक लघु फिल्म बनाने के लिए प्रोत्साहित करें और अच्छी फिल्म बनाने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित करें। ऐसी फिल्मों से विद्यार्थियों में समाज के प्रति सकारात्मक सोच भी विकसित होगी। सर्वश्रेष्ठ लघु फिल्में बनाने वाले विद्यार्थियों को कालेज स्तर से लेकर राज्य स्तर तक हरियाणा सरकार द्वारा सम्मानित किया जाएगा।
  • उन्होंने विभिन्न कालेजों में बनाए जा रहे ‘स्मार्ट क्लास-रूम’ की प्रगति बारे भी रिपोर्ट ली और कहा कि ये ‘स्मार्ट क्लास-रूम’ लगनशील व प्रतिभाशाली विद्यार्थियों के लिए ‘लाईफ-चेंजर’ साबित हो सकते हैं। उन्होंने बताया कि कई देशों में तो ‘स्मार्ट क्लास-रूम’ की प्रक्रिया पहले से ही चालू है। हमारे देश में भी सरकार द्वारा डिजिटल लर्निंग को बढ़ावा देते हुए डिजिटल-कांटेक्सट तैयार किया गया है। उन्होंने ‘स्मार्ट क्लास-रूम’ की तैयारियों बारे फीडबैक ली।
  • अतिरिक्त मुख्य सचिव ने विद्यार्थियों के लिए खेल, सांस्कृतिक व अन्य गतिविधियों में हिस्सा लेने के लिए प्रेरित करने के निर्देश देने के अलावा अध्यापकों व विद्यार्थियों की उपस्थिति एवं वर्कलोड की समय पर रिपोर्ट भेजने व पढ़ाई पर पूरा ध्यान केंद्रित करने को कहा। उन्होंने सभी प्रिंसिपलों को नेक (नेशनल एसैसमेंट एंड एक्रीडेशन कांऊसिल) तथा एनआईआरएफ (नेशनल इंस्टिट्यूट रैंकिंग फ्रेमवर्क) से संबंद्घता लेने के लिए सभी दस्तावेज एवं अन्य औपचारिकताएं शीघ्र पूरी करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की ओर से कालेज की आवश्यकताएं पूरी करने के लिए किसी भी प्रकार की आर्थिक सहायता में कमी नहीं रहने दी जाएगी।
  • चण्डीगढ 04 अक्तूबर- हरियाणा में महिला कल्याण से जुडी सभी सरकारी, गैर सरकारी, समाजसेवी व स्वंयसेवी संस्थाएं महिलाओं को न्याय दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करें।
  • यह बात हरियाणा के राज्यपाल श्री सत्यदेव नारायण आर्य ने आज यहां राजभवन में उनसे मिलने आए हरियाणा राज्य महिला आयोग के अधिकारियों से बातचीत करते हुए कही। इस अवसर पर अधिकारियों में राज्य महिला आयोग की अध्यक्षा श्रीमती प्रतिभा सुमन, उपाध्यक्षा श्रीमती प्रीति भारद्वाज व अन्य सदस्य उपस्थित थे।
  • श्री आर्य ने कहा कि महिला आयोग राज्य के सभी जिला व दूर-दराज के सभी क्षेत्रों मे संयुक्त बैंचो का आयोजन कर महिलाओं की समस्याएं सुनें और उनका मौके पर निपटारा करें। इसके साथ-साथ आयोग महिलाओं के मामले से सम्बन्धित महिला आश्रमों, मित्र-कक्षों और प्रदेश के थानो से भी लगातार संपर्क बनाएं रखे और यह सुनिश्चित करें कि कही भी महिलाओं के अधिकारों का हनन न हो और उन्हे त्वरित न्याय मिले।
  • उन्होंने कहा कि संयुक्त बैंच में निपटारा किए जाने वाले मामलों की संख्या अधिक से अधिक हो। महिला कल्याण से सभी जुडी सरकारी और गैर सरकारी संस्थाएं बेटी बचाओ-बेटी पढा़ओ अभियान को और आगे बढाने के लिए काम करें। उन्होने कहा कि प्रदेश में जहां कहीं भी भ्रूण-हत्या जैसे मामले सामने आए तो तुरन्त उनके खिलाफ कार्यवाही करवाएं। इसके साथ-साथ ऑनर किलिंग जैसी सामाजिक बुराईयों पर अंकुश लगाने के लिए भी काम करें और आमजन को इस बारे में समझाएं। इसके साथ-साथ विभिन्न स्थानों पर कार्यफ्म आयोजन करके सामाजिक कुरितियों के खिलाफ जागृत करें।
  • उन्होंने हरियाणा कला परिषद् अधिकारियों से बात करते हुए कहा कि परिषद् प्रचलित अच्छे संस्कारों को जीवित रखने के लिए कार्य करें। अच्छे संस्कारो के कारण ही सुदृढ़ समाज की संरचना होती है। देश की संस्कृति संस्कारो से ही बनी है। हमारे भारतवर्ष में बच्चा पैदा होने से लेकर मनुष्य की मृत्यु तक विभिन्न प्रकार के संस्कार कार्यकर्मो का आयोजन किया जाता है, जिनमें गीत-संगीत का अति महत्व होता है। इसलिए कला से जुडी सभी संस्थाएं विभिन्न प्रकार के साहित्य का लेखन के माध्यम से जनता में प्रसार करें। इसके लिए प्रदेश के ग्रामीण आंचल में रह रहे कलाकार व बडे बुजुर्ग महत्वपूर्ण योगदान दे सकते है।
  • हरियाणा कला परिषद् के डायरेक्टर श्री अनिल कौशिक ने बताया कि विभिन्न प्रकार के गीतो की सी.डी. तैयार की जा रही है तथा गत-वर्ष हरीरंगम का भी आयोजन किया गया। प्रदेश की विभिन्न जगहों पर सेमिनार का आयोजन किया जा रहा है। जिनमें संस्कारित साहित्य का भी संकलन किया जा रहा है। आज पूर्व निर्धारित कार्यफ्म के अनुसार राज्यपाल श्री आर्य ने विभिन्न लोगों से मुलाकात की।
  • चंडीगढ, 4 अक्टूबर - हरियाणा पुलिस महानिदेषक, श्री बी0 एस0 सन्धू द्वारा मादक पदार्थ तस्करों पर रोक लगाने के दिषानिर्देषों के तहत कार्रवाई करते हुए पुलिस ने एक युवक को 15 किलोग्राम डोडापोस्त के साथ गांव सिकंदरपुर, सिरसा से गिरफतार किया है। 
  • पुलिस विभाग के प्रवक्ता ने इस संबंध में जानकारी देते हुए आज बताया कि पकडे गए युवक की पहचान सुखविंद्र सिह निवासी मौजूखेडा डि़ंग, सिरसा के रूप मे हुई है। 
  • प्रवक्ता ने बताया कि सिरसा पुलिस की टीम गश्त व चैंकिग के दौरान गांव सिकंदरपुर क्षेत्र में मौजूद थी। इसी दौरान सामने से आ रहे ट्रक के चालक को शक के बिनाह पर रोक कर तलाशी लेने पर उक्त ट्रक चालक के कब्जे से 15 किलाग्राम डोडापोस्त बरामद हुआ है। पुलिस ने पकड़े गये आरोपी से सप्लायर के बारे में नाम पता मालूम कर इस संबंध में संबधित थाना में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर सप्लायर की तलाश शुरू कर दी है। आरोपी को अदालत में पेश कर रिमांड हासिल किया जाएगा। रिमांड अवधि के दौरान इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की जानकारी हासिल कर उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।
  • उल्लेखनीय है कि सिरसा पुलिस अधीक्षक, श्री हामिद अख्तर के नेतृत्व में मादक पदार्थ तस्करो के खिलाफ जिले में विशेष अभियान चलाया जा रहा है।
  • चण्डीगढ़, 4 अक्टूबर - स्किल इंडिया को बढ़ावा देने के लिए कौशल भारत अभियान के अंतर्गत हरियाणा राज्य के अनुसूचित जाति के छात्रों के लिए सेंटर फॉर स्किलिंग एंड टेक्निकल सपोर्ट (सिपेट),मुरथल में 6 माह का निशुल्क ट्रेनिंग प्रोग्राम चलाया जा रहा है। यह प्रोग्राम अनुसूचित जातियां एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग द्वारा प्रायोजित है, जिसमें अनुसूचित जाति से हरियाणा राज्य के उम्मीदवार ही भाग ले सकते हैं।
  • इस बारे में जानकारी देते हुए  एक सरकारी  प्रवक्ता ने बताया कि इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत उम्मीदवार को छात्रावास एवं भोजन की निशुल्क सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी । इसके साथ ही उम्मीदवार को नि:शुल्क किताब, नोटबुक, स्टेशनरी, ड्रेस व जूते भी उपलब्ध कराए जाएंगे। सेंटर फॉर स्किलिंग एंड टेक्निकल सपोर्ट (सिपेट) मुरथल में 5 कोर्सेज के लिए 6 महीने का निशुल्क ट्रेनिंग प्रोग्राम चलाया जाएगा,  जिनमें मशीन ऑपरेटर इंजेक्शन मोल्डिंग , मशीन ऑपरेटर प्लास्टिक प्रोसेसिंग, मशीन ऑपरेटर प्लास्टिक एक्सट्रशन, मशीन ऑपरेटर ब्लो मोल्डिंग तथा मशीन ऑपरेटर टूल रूम आदि शामिल है। इन प्रशिक्षण कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए आवेदक उम्मीदवार की शैक्षणिक योग्यता 10वीं पास होनी चाहिए तथा आयु 18 वर्ष से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए।  उन्होंने बताया कि प्रवेश के लिए उम्मीदवार को अपने साथ आवश्यक दस्तावेज जैसे मार्कशीट अनुसूचित जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, रिहायशी प्रमाण पत्र, आधार कार्ड तथा कलर पासपोर्ट साइज 5 फोटोग्राफ्स साथ लाने होंगे। उन्होंने बताया कि पात्र उम्मीदवार दस्तावेजों की छाया प्रति (फोटो कॉपी) के साथ सिपेट मुरथल सोनीपत में आवेदन कर सकते हैं। प्रवेश प्रक्रिया संस्थान के नियम अनुसार की जाएगी। 
  • चंडीगढ़, 4 अक्तूबर- केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री जगत प्रकाश नड्डïा ने हरियाणा में आयुष्मान भारत पीएम जन-आरोग्य योजना के सफलतापूर्वक प्रमोचन (लांच) करने पर स्वास्थ्य मंत्री श्री अनिल विज को बधाई दी एवं आभार व्यक्त किया।
  • केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री द्वारा श्री विज को भेजे गए आभार पत्र में कहा कि प्रदेश में आयुष्मान भारत योजना के उद्घाटन हेतु आयोजित किया गया कार्यक्र म बेहद सफल रहा है। इस पर संतोष व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि आप सभी के संयुक्त प्रयासों से प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की गरीबों के प्रति संवेदनाओं को अमलीजामा पहनाने में मदद मिली है। इससे देश के करीब 10.74 करोड़ परिवारों के 50 करोड़ से अधिक सभी मत, सम्प्रदायों तथा वर्गों के जरूरतमंद, वंचित तथा गरीब लोगों को लाभ होगा। इन परिवारों को 5 लाख रुपए तक की सालाना चिकित्सा सहायता प्राप्त होगी, जिससे ऐसे गरीब लोग भी देश के सर्वोच्च अस्पतालों में अपना उपचार करवाने में सक्षम होंगे।
  • श्री नड्डा ने कहा कि केन्द्र सरकार ने लाभार्थियों के चयन एवं योजना को जमीं पर उतारने में सामने आई कठिनाओं को सफलतापूर्वक पार कर लिया। उन्होंने कहा कि भविष्य में इस योजना को लागू करने के लिए हम सभी को ओर अधिक मेहनत से काम करना होगा ताकि प्रधानमंत्री के विजन को पूरा करने के लिए गरीब लोगों को उत्तम स्वास्थ्य सुविधाएं प्राप्त करवाई जा सके। 
  • श्री विज ने कहा कि हरियाणा सरकार ने इस योजना को देश में सबसे पहले 15 अगस्त, 2018 को शुरू कर दिया था और इसके पहले लाभार्थी को सहायता भी प्रदान कर दी थी। उन्होंने कहा कि हरियाणा में करीब 15.50 लाख परिवारों के करीब 70 से 80 लाख लोगों को इस अभूतपूर्व आयुष्मान योजना का लाभ प्राप्त करवाया जा रहा है। इस योजना को सफल बनाने के लिए हमने राज्य के अस्पतालों में आयुष्मान मित्रों की नियुक्ति भी की है, जोकि मरीजों का मार्गदर्शन करते हैं। इसके अलावा राज्य में करीब 200 वेलनेस सैंटरों की सेवाएं प्रदान की जा रही है तथा इनके निर्धारित लक्ष्य को शीघ्र ही पूरा किया जाएगा।