सोमवार, September 24, 2018
  • चण्डीगढ़, 24 सितंबर - हरियाणा सरकार ने पहली जुलाई, 2018 से संशोधित वेतनमान (सातवें राज्य वेतन आयोग) पर अपने कर्मचारियों के लिए मंहगाई भत्ते में 2 प्रतिशत की वृद्घि करने की घोषणा की है। केन्द्र सरकार की तर्ज पर यह  वृद्घि किए जाने से मंहगाई भत्ते की दर सात प्रतिशत से बढ़कर 9 प्रतिशत हो गई है। 
  • वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यू ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि इससे वित्त वर्ष 2018-19 (पहली जुलाई, 2018 से फरवरी, 2019) के दौरान सरकारी खजाने पर 182.80 करोड़ रुपये का अतिरिक्त वित्तीय बोझ पड़ेगा।
  • चण्डीगढ़, 24 सितंबर - हरियाणा के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने अधिकारियों को प्रदेश में सोमवार को हुई तेज़ बरसात से हुए नुकसान का आकलन कर अगले चार दिनों में रिपोर्ट तैयार करने के आदेश दिए हैं ताकि जिनका भी नुकसान हुआ है उन्हें सरकार द्वारा राहत दी जा सके। उन्होंने कहा की प्रदेश में पिछले दिनों हुई तेज़ बरसात से ख़राब हुई फसलों की विशेष गिरदावरी पहले से ही चल रही है ऐसे में आज हुई बरसात से हुए फसलों के नुकसान की जानकारी को भी इसी गिरदावरी में शामिल किया जाए। कैप्टन अभिमन्यु ने कहा की सरकार ने हालात पर पूरी नज़र रखी हुई है और सभी अधिकारियों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए गये हैं।
  • कैप्टन अभिमन्यु ने कहा की आज उत्तर भारत में ज़ोरदार बरसात हुई। हरियाणा में भी पूरा दिन भारी बारिश होती रही जिसकी वजह से राज्य में फसलों को नुकसान के साथ साथ जल भराव की जानकारी भी विभिन्न माध्यमों से उन्हें मिली है। इस समबन्ध में उन्होंने तुरंत राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग को निर्देश जारी कर दिए हैं। विभाग के अधिकारियों को जहां अलर्ट रहने को कहा गया है वहीं उन्हें निर्देश दिए गये हैं कि जनता को हुए नुकसान की पूरी रिपोर्ट अगले चार दिन में बनाकर भेजी जाए। गांव या शहरों में जहाँ भी जल भराव हुआ है वहां से जल की निकासी के लिए तुरंत कदम उठाये जाएं।
  • उन्होंने कहा की राज्य में धान एवं कुछ अन्य फसलों के खराब होने की सूचनाएं भी प्राप्त हुई हैं जिसके बाद विभाग को निर्देश दिए हैं कि आजकल चल रही स्पेशल गिरदावरी में ही आज हुए नुकसान के बारे में भी जानकारी शामिल की जाए ताकि जिन किसानों की फसलें ख़राब हुई हैं उन्हें राहत प्रदान की जा सके।
  • गौरतलब है की मौसम विभाग ने हरियाणा में मंगलवार को भी बारिश की चेतावनी दी है। हालांकि राज्य में बरसात के लिए रेड अलर्ट की जगह लाइट रेड अलर्ट जारी हुआ है। इससे माना जा रहा है की मंगलवार को सोमवार जितनी भारी बरसात नहीं होगी।
  • चण्डीगढ़, 24 सितंबर - हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के बिजली निगमों का घाटा पूरा करने के लिए पिछले चार साल से निरंतर उठाए जा रहे कदमों के सकारात्मक परिणाम सामने आ रहे हैं और पहली बार हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम ने वित्त वर्ष 2018-19 की प्रथम तिमाही में 38 करोड़ रुपये का लाभ दर्शाया है।
  • निगम के एक प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि सूचना प्रौद्योगिकी का अधिक से अधिक उपयोग करने के मुख्यमंत्री के विजन के अनुरूप निगम ने पहली अप्रैल, 2018 से अपने खातों की गणना मैनुअल सिस्टम की बजाए उद्योग संसाधन नीति (ईआरपी) सोल्यूशन से की है।
  • उन्होंने कहा कि निगम ने अप्रैल-जून, 2018 की बैलेंसशीट में प्रविष्टियां ईआरपी मोड पर की हैं। इससे पारदर्शिता तो बढ़ी है, साथ ही निगम की कार्य प्रणाली में ऑनलाइन व आईटी का प्रयोग किया गया है। प्रवक्ता ने बताया कि 38 करोड़ रुपये की इस लाभ राशि का उपयोग निगम द्वारा अतिरिक्त सम्प्रेषण इन्फ्रास्ट्रक्चर सृजित करने पर किया जाएगा।
  • चण्डीगढ़, 24 सितंबर - हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री ओम प्रकाश धनखड़ के लगातार तीन बार कृषि शिखर नेतृत्व सम्मेलन का आयोजन करने के उपरांत हरियाणा ने देश में पहली बार विश्व थोक बिके्रता संघ का सम्मेलन 10 से 12 अक्तूबर, 2018 तक गुरुग्राम के सेक्टर 29 में आयोजन करने की पहल की है। इसमें विश्व के 45 देशों के प्रतिनिधियों के भाग लेने की उम्मीद है।
  • इस सम्बन्ध में आज यहां कृषि मंत्री की अध्यक्षता में अधिकारियों की एक समीक्षा बैठक बुलाई गई।
  • बैठक में श्री धनखड़ ने कहा कि विश्व की सब्जी व फलों की सबसे बड़ी मंडियों के प्रतिनिधियों का यह सम्मेलन हरियाणा सरकार द्वारा गन्नौर में स्थापित की जा रही अन्तर्राष्ट्रीय फल एवं सब्जी टर्मिनस को आगे बढ़ाने में एक मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने कहा कि भारत में इस प्रकार का यह पहल सम्मेलन है और सौभाग्य है कि हरयाणा को इसक मेजवानी करने का अवसर प्राप्त हुआ है।
  • बैठक में कृषि एवं किसान कल्याण विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव श्रीमती नवराज  संधू, हरियाणा भण्डागार निगम के प्रबन्ध निदेशक श्री बृजेन्द्र कुमार, हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड के मुख्य प्रशासक श्री हरदीप कुमार, कृषि निदेशक श्री डी के बेहरा, बागवानी विभाग के महानिदेशक डा० अर्जुन सिंह सैनी के अलावा अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
  • चण्डीगढ़, 24 सितंबर - हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री ओम प्रकाश धनखड़ ने प्रदेश के किसानों से अपील की है कि वे खरीफ फसलों, विशेषकर बाजरे की फसल की जानकारी ‘मेरी फसल मेरा ब्यौरा’ नामक एप पर 25 सितम्बर, 2018 की रात्रि, 12 बजे तक अपलोड करें, ताकि 1 अक्तूबर से हो रही सरकारी खरीद के दौरान उन्हें किसी भी प्रकार की परेशानी न हो।
  • श्री धनखड़ आज खरीफ खरीद प्रबन्धों को लेकर बुलाई गई अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता करने उपरांत पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।
  • विपक्ष द्वारा किसानों को जानकारी देने के लिए उपलब्ध फार्र्म के बारे उठाए जा रहे प्रश्न पर पूछे जाने पर श्री धनखड़ ने कहा कि सरकार किसानो की बेहतरी के लिए सही व्यवस्था से कार्य कर रही है। विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है और अनाप-सनाप ब्यानबाजी करना ही उनका कार्य रह गया है। उन्होंने कहा कि बाजरे की खरीद 1950 रुपये प्रति क्विंटल की दर से की जाएगी और वे चाहते हैं कि राशि सीधे फसल उगाने वाले किसान के पास ही पहुंचे। उन्होंने कहा कि भूमिहीन किसान, जिन्होंने ठेके पर जमीन लेकर जोत की है, वे फार्म में अपने किसी भी बचत बैंक खाते की जानकारी दे सकते हैं। फसली ऋण वाले खाते की जानकारी देना बाजरे की खरीद के लिए जरूरी नहीं है।
  • उन्होंने कहा कि धान, कपास के अलावा मूंग, मक्का, मोठ की भी सरकारी खरीद की जाएगी। जो भी किसान अपनी उपज लेकर आएगा, उसकी खरीद अवश्य की जाएगी।
  • तीन दिन से हो रही लगातार बारिश के बारे पूछे जाने पर श्री धनखड़ ने कहा कि अभी भी लगातार बारिश हो रही है और विभाग के फील्ड के अधिकारी पूरी नजर रखे हुए हैं। जिन फसलों का नुकसान होगा, उनकी भरपाई सरकार जल्द से जल्द करेगी। जलभराव या अन्य कारणों से जो भी नुकसान होगा, उसका आकलन बारिश रुकने के उपरांत ही किया जा सकेगा।
  • चण्डीगढ़, 24 सितंबर - हरियाणा सरकार ने सभी प्रशासनिक सचिवों और विभागाध्यक्षों को निर्देश दिए हैं कि किसी भी अधिनियम या नियम या नीति या दिशानिर्देशों या अदालत आदेशों या मुख्यमंत्री की घोषणाओं के तहत राज्य सरकार के किसी भी विभाग या प्राधिकरण या स्वायत निकाय या आयोग द्वारा पीडि़त को किसी भी प्रकार के मुआवजे का वितरण केवल रीअल टाईम ग्रोस सैटलमैंट (आरटीजीएस) या किसी अन्य इलैक्ट्रोनिक के माध्यम से पीडि़त या उसके माता-पिता या उसके कानूनी उत्तराधिकारी के बैंक खाते में सीधा हस्तांतरित किया जाए। 
  • चण्डीगढ़, 24 सितंबर- राष्ट्रीय कृषि विकास योजना-कृषि और संबंधित क्षेत्र पुनरुद्धार लाभकारी दृष्टिकोण (आरकेवीवाई-आरएएफ टीएएआर) के तहत केंद्र सरकार द्वारा हरियाणा राज्य के लिए वर्ष 2018-19 हेतू लगभग 107 करोड रूपये की परियोजनाओं को मंजूरी प्रदान की गई हैं ।
  • यह जानकारी आज यहां हरियाणा के मुख्य सचिव श्री डी एस ढेसी की अध्यक्षता में हुई राष्ट्रीय कृषि विकास योजना की त्रिमासिकी समीक्षा बैठक में दी गई।
  • बैठक में बताया गया कि इस योजना का उद्देश्‍य किसानों के प्रयासों को मजबूत बनाने, जोखिम के नवारण के माध्‍यम से कृषि के काम को आर्थिक दृष्टि से लाभप्रद बनाने और कृषि व्‍यवसाय उद्यमिता को बढ़ावा देना है। आरकेवीवाई-आरएएफ टीएएआर के तहत  केंद्र और राज्‍यों के बीच 60:40 के अनुपात में फण्डस उपलब्‍ध करावाये जायेंगे।
  • बैठक में बताया गया कि  केंद्र सरकार  द्वारा अपनी हिस्सेदारी की पहली किश्त 30.60 करोड रूपये जारी कर दिये गये हैं तथा राज्य सरकार द्वारा केंद्र एवं राज्य सरकार की हिस्सेदारी के 50.77 करोड रूपये के खर्च की अनुमति प्रदान कर दी गई है।
  • बैठक में बताया गया कि  परियोजनाओं में नियमित आरकेवीवाई-आरएएफटीएएआर के तहत वर्ष 2018- 2019 की कृषि विभाग की 5 परियोजनाओं, बागवानी विभाग की 2 परियोजनाओं, पशुपालन एवं डेयरी  विभाग की 3 परियोजनाओं, चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय की 3 परियोजनाओं, लाला लाजपत राय पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय की 4 परियोजनाओं तथा हरियाणा डेयरी डवलपमेंट कारपोरेशन फेडरेशन की 3 परियोजनाओं को शामिल किया गया है ।
  • इसके अलावा, मूल्‍यवर्धन से जुड़ी उत्‍पादन परियोजनाओं के तहत कृषि विभाग की 4 परियोजनाओं, हरियाणा कृषि विपणन बोर्ड के 3 परियोजनाओं, हरियाणा बीज विकास निगम एवं हरियाणा भूमि पुनर्वास और विकास निगम की एक-एक परियोजना के अलावा, चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय एवं पशुपालन एवं डेयरी  विभाग की परियोजनाओं को शामिल किया गया है । बैठक में बताया गया कि फलैक्‍सी निधियों के तहत कृषि विभाग की 6 परियोजनाओं के अलावा अन्य परियोजनाएं भी शामिल की गई है । इसके अलावा राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के एससी कंपोनेंट के तहत  5 परियोजनाएं शामिल की गई हैं।
  • चण्डीगढ़, 24 सितम्बर - हरियाणा के राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य ने विश्वविद्यालयों एंव शिक्षण संस्थाओं का आहवान किया है कि वे शोध एंव अध्ययन कार्यों पर फोकस कर छात्रों को गुणवता की शिक्षा उपलब्ध करवाये। श्री आर्य आज राजभवन में विभिन्न शिक्षण संस्थाओं के प्रतिनिधियों एंव अधिकारीयों से मिल रहे थे।
  • उन्होंने कहा कि शिक्षा के बिना कोई भी देश एंव प्रदेश उन्नति नही कर सकता और न ही कोई व्यक्ति अपने व्यक्तित्व का विकास कर सकता है। व्यक्ति को देश का बनना है तो शिक्षित होना होगा। उन्होने कहा है कि देश ओर प्रदेश मे उच्च शिक्षा मे सुधार लाना अनिवार्य है तभी विद्वयार्थी शोध के कार्य मे आगे बढ पायेंगे। आज विश्वस्तरीय शिक्षा के संसाधन उपलब्ध करवाने में प्रदेश ने तरक्की की है। इसमें सरकारी व निजि क्षेत्र की संस्थओं का योगदान महत्वपूर्ण है। प्रदेश के कई विश्वविद्यालयों का नाम देश के चुनिंदा विश्विद्यालयों मे शुमार हुआ है। इसके लिये मुझे खुशी है। श्री आर्य ने हरियाणा में शिक्षा के क्षे़त्र मे हुये विकास पर खुशी जताते हुये कहा कि प्रदेश मे इस समय सरकारी व निजि 42 विश्वविद्यालय है सभी में ढांचा की सुविधाये उपलब्ध करवाई गई है जिनका लाभ विद्वयार्थीयों को मिल भी रहा है। वर्तमान सरकार के कार्यकाल में 44 महाविद्यालय खोले गये है जिनमे 29 महिला महाविद्यालय है। राज्य सरकार ने लडकियों की शिक्षा पर विशेष बल दिया है । प्रदेश के राजकीया महाविद्यालयों मे लडकियों की टयूशन फीस माफ की गई है। इसके साथ-2 निजि क्षेत्र मे विश्विद्यालय खोलने हेतू नियमों मे ढील भी दी गई है। उन्होने कहा कि गरीब घर के छात्रों को शिक्षा मुहैया करवाने के लिये अनेक लाभकारी कार्यफ्म संचालित है। उन्होने निजि क्षे़त्रों की संस्थाओं से अपील की है कि वे गरीब छात्रों को शिक्षा दिलाने मे ओर बेहतर कार्य करें तभी देश आगे बढ पायेगा।
  • पहले से तय कार्यफ्म के अनुसार आज पंजाब विश्विद्यालय चण्डीगढ व डा0 अम्बेडकर विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति पदम श्री डा0 आर0सी0 सोबती ने राज्यपाल से मुलाकात की उन्होने राज्यपाल श्री आर्य को डा0 भीमराव अम्बेडकर व विज्ञान के विभिन्न विषयों पर लिखी पुस्तके व साहित्य सामग्री भेंट की इसके साथ-2 कुरूक्षेत्र विश्विद्यालय कुरूक्षेत्र की रजिस्टार श्रीमति नीता खन्ना पंजाब भाजपा के संगठन मंत्री श्री दिनेश सिंह बिहार के एम0एल0सी0 व पूर्व सासंद श्री संजय पासवान भी राज्यपाल से मिले और विभिन्न विषयों पर बात की। 
  • चंडीगढ़, 24 सितंबर - हरियाणा कौशल विकास योजना के अंतर्गत प्रदेश में 2.78 लाख प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षित करने का लक्ष्य है।
  • इस बारे में जानकारी देते हुए एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग नई तकनीक के माध्यम से युवाओं को प्रशिक्षित कर रहा है ताकि कोर्स करते ही उनको या तो कोई नौकरी मिल सके या फिर वे स्वयं का व्यवसाय शुरू कर सकें। उन्होंने बताया कि वर्ष 1966 में जब हरियाणा राज्य बना तो उस समय केवल 48 राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान थे और उनमें कुल 7156 स्वीकृत सीटें थी। वर्तमान में कुल 388 राजकीय व निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में चल रहे 78 व्यावसायिक कोर्सों में 99124 स्वीकृत सीटें हैं। भारत सरकार में उद्योग परिषद के माध्यम से औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में प्रशिक्षण, पाठ्यक्रम, प्रशिक्षण पद्घति व अनुदेशकों के प्रशिक्षण में नियमित सुधार किया जा रहा है। इसके अलावा उद्योग की नई मांग के अनुसार नए व्यावसायिक कोर्स भी शुरू किए जा रहे हैं।
  • उन्होंने बताया कि श्रम एवं रोजगार मंत्रालय नई दिल्ली के प्रशिक्षण महानिदेशालय द्वारा ‘प्रशिक्षण की दौहरी नीति’ शुरू की गई है। इसके तहत उद्योगों को औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों के सहयोगी के रूप में प्रशिक्षु को उसके नजदीकी स्थान पर उद्योगों में प्रशिक्षण करवाया जाएगा। उन्होंने बताया कि इसके तहत 16 व्यवसायों में प्रशिक्षण दिया जाएगा।
  • उन्होंने बताया कि हरियाणा में राजकीय व निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में लगातार तीसरी बार ऑनलाइन परामर्श-सह प्रवेश किया गया है। दो नए व्यावसायिक कोर्स ‘मिट्टी परीक्षण एवं फसल तकनीशियन’ तथा ‘भू सूचना सहायक’ शुरू किए गए हैं। उन्होंने यह भी बताया कि हरियाणा कौशल विकास मिशन के अंतर्गत राज्य में विभिन्न व्यवसाय क्षेत्रों में 65 हजार से ज्यादा प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण दिया गया है।
  • उन्होंने आगे जानकारी दी कि प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के अंतर्गत जहां 21,000 प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षित करने का लक्ष्य है वहीं हरियाणा कौशल विकास योजना के अंतर्गत 2.78 लाख से अधिक प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षित किए जाने का लक्ष्य है।
  • चण्डीगढ़, 24 सितम्बर - हरियाणा सरकार ने सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती 31 अक्तूबर, 2018 को राष्टï्रीय एकता दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया है।  
  • एक सरकारी प्रवक्ता ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इस दिन एक शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया जाएगा और समाज के सभी वर्गों के लोगों को शामिल करके राज्य/जिला मुख्यालयों पर ‘रन फॉर यूनिटी’ का भी आयोजन किया जाएगा ताकि राष्टï्र और समाज के प्रत्येक भाग में राष्टï्रीय एकता का संदेश पहुंचाया जा सके। 
  • उन्होंने बताया कि राज्य पुलिस और अन्य एजेंसियों द्वारा राष्टï्रीय एकता, सद्भावना और सुरक्षा की भावना को सुदृढ़ करने के लिए संध्याकाल में एक मार्च पास्ट का आयोजन भी किया जाएगा। 
  • चण्डीगढ़, 24 सितम्बर -हरियाणा के जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी राज्यमंत्री डॉ. बनवारी लाल ने हिसार में सरकारी जमीनों पर अवैध रूप से चलने वाले रोटी बैंक या इस प्रकार की अन्य गतिविधियों को बंद करवाकर सरकारी जमीन से कब्जा छुड़वाने के निर्देश दिए हैं। 
  • राज्यमंत्री ने आज जिला लोक संपर्क एवं जन परिवाद समिति की बैठक के दौरान जनसमस्याएं सुनते हुए ये निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने 16 मामलों की सुनवाई करते हुए 13 मामलों का मौके पर ही समाधान किया तथा शेष तीन शिकायतों के संबंध में उन्होंने अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए।  
  • बैठक के दौरान फ्यूचर मेकर सहित इस प्रकार की गतिविधियों में संलिप्त अन्य एमएलएम (मल्टीलेवल मार्केटिंग) कंपनियों का मामला भी उठा। इस पर उपायुक्त अशोक कुमार मीणा ने बताया कि इस प्रकार की धोखाधड़ी करने वाली कंपनियों की जांच के लिए अतिरिक्त उपायुक्त अमरजीत सिंह मान की अध्यक्षता में कमेटी गठित की गई है। राज्यमंत्री डॉ. बनवारी लाल ने आमजन से आह्वïान किया कि जो लोग ऐसी कंपनियों की धोखाधड़ी के शिकार हुए हंै वे नि:संकोच एडीसी को अपनी शिकायत दें। फ्यूचर मेकर मामले में उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस कंपनी से अर्जित आय से बनाई गई हर प्रकार की प्रॉपर्टी को जब्त किया जाए, फिर चाहे वह प्रॉपर्टी किसी के नाम क्यों न हो। 
  • इस दौरान राज्यमंत्री को बताया गया कि पुराने राजकीय महाविद्यालय मैदान के सामने बनी ग्रीन बेल्ट पर कुछ लोगों ने रोटी बैंक के नाम से संस्था बनाकर तथा पटेल नगर में सामुदायिक केंद्र के सामने अवैध रूप से गाय रखकर सरकारी जमीन पर कब्जे कर रखे हैं। इस पर डॉ. बनवारी लाल ने कहा कि इस प्रकार के सभी अवैध कब्जों को तुरंत प्रभाव से हटवाया जाए। उपायुक्त ने बताया कि इस मामले में नगर निगम को पहले ही निर्देश जारी किए जा चुके हैं और जल्द ही शहर में बेसहारा पशुओं को पकडऩे का अभियान पटेल नगर के सामुदायिक केंद्र के सामने से ही शुरू किया जाएगा। इसके साथ ही रोटी बैंक जैसी गतिविधियों से भी सरकारी जमीन को मुक्त करवाया जाएगा।
  • बधावड़ निवासी कुलदीप द्वारा प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना के तहत लोन न देने की शिकायत के संबंध में सुनवाई के दौरान शिकायतकर्ता ने बताया कि उसे 10 लाख का लोन मिल गया है, जिसके लिए उन्होंने जन परिवाद समिति का आभार व्यक्त किया।
  • मुकलान निवासी धर्मपाल द्वारा खेत की खाल बनवाने के संबंध में रखे गए मामले में सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने बताया कि इस मामले में मौके का निरीक्षण किया गया है। हरियाणा कैनाल एवं ड्रेनेज एक्ट के प्रावधान के अनुसार मेरिट के आधार पर इस मामले का समाधान किया जाएगा। राज्यमंत्री ने आगामी एक माह के भीतर इस मामले का समाधान व फैसला करवाने के निर्देश दिए। गंगवा निवासी पूर्व सरपंच अमर सिंह व अन्य ग्रामीणों द्वारा गंदे पानी की सप्लाई की शिकायत का जवाब देते हुए जनस्वास्थ्य विभाग के अधीक्षक अभियंता ने बताया कि गंगवा से पेयजल के सैंपल लेकर जांच करवाई गई है जिसके अनुसार पानी को पीने योग्य पाया गया है। उन्होंने जांच रिपोर्ट राज्यमंत्री को भी दिखाई। शिकायतकर्ताओं द्वारा असंतुष्टिï जाहिर करने पर राज्यमंत्री ने एसडीएम, कमेटी सदस्यों व ग्रामीणों की मौजूदगी में एक बार फिर पानी के सैंपल लेकर इसकी जांच करवाने के निर्देश दिए।
  • जेसी बोस विश्वविद्यालय की छात्राओं ने बढ़-चढक़र अपनाया ‘दुर्गा शक्ति’ को
  • ‘दुर्गा शक्ति’ हरियाणा सरकार की बेहतरीन पहल: कुलपति प्रो. दिनेश कुमार
  • हरियाणा पुलिस ने ऐप को लेकर विश्वविद्यालय में चलाया जागरूकता अभियान
  • चण्डीगढ़, 24 सितम्बर - हरियाणा पुलिस द्वारा महिला सुरक्षा के दृष्टिगत विकसित की गई मोबाइल ऐप ‘दुर्गा शक्ति’, जिसे मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल द्वारा हाल ही में लॉच किया गया था, को लेकर जागरूकता लाने के लिए पुलिस कर्मियों की एक टीम ने जेसी बोस विश्वविद्यालय वाईएमसीए फरीदाबाद का दौरा किया तथा छात्राओं एवं महिला कर्मचारियों को ‘दुर्गा शक्ति ऐप’ के कार्य प्रणाली के प्रति जागरूक किया। पुलिस कर्मियों ने सभी छात्राओं से मोबाइल एप्लीकेशन डाउनलोड करने तथा परिजनों एवं दोस्तों को भी ऐसा करने के लिए प्रेरित करने का आग्रह किया। ‘दुर्गा शक्ति’ ऐप को महिलाओं के लिए एक सरल एवं आसानी से संचालित होने वाले सुरक्षा उपकरण के रूप में राज्य सरकार की बेहतरीन पहल बताते हुए कुलपति प्रो. दिनेश कुमार ने भी सभी छात्राओं से अपने मोबाइल में ऐप डाउनलोड करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि यह ऐप आपात स्थिति में उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने उपयोगी सिद्ध होगा, इसलिए सभी छात्राओं को अपनी मोबाइल में ऐप डाउनलोड करना चाहिए। कुलपति के आह्वान पर विवि. की सभी छात्राओं तथा महिला कर्मियों ने ‘दुर्गा शक्ति’ ऐप को डाउनलोड किया तथा आश्वस्त किया कि अपने दोस्तों तथा परिजनों को भी हरियाणा पुलिस की पहल के प्रति अवगत करवायेंगे ताकि ज्यादा से ज्यादा लड़कियों को ऐप के प्रति जागरूक किया जा सके ताकि वे किसी भी आपात स्थिति से अपना बचाव कर सके। पुलिस कर्मियों ने छात्राओं के साथ परिचर्चा भी की तथा उन्हें हरियाणा सरकार द्वारा महिला सुरक्षा के लिए किये जा रहे कार्यों से अवगत करवाया। उन्होंने छात्राओं से कहा कि वे पुलिस को अपना दोस्त समझे और किसी भी आपात स्थिति में पुलिस से संपर्क करने में संकोच न करें। इस परिचर्चा सत्र का संचालन डॉ. सोनिया बंसल तथा महिला कल्याण प्रकोष्ठ की अध्यक्ष डॉ. अंजू गुप्ता द्वारा किया गया। मोबाइल ऐप की कार्य प्रणाली के बारे में बताते हुए पुलिस कर्मियों ने बताया कि हरियाणा पुलिस द्वारा मोबाइल ऐप को लोकप्रिय बनाने के लिए निरंतर प्रयास कर रही है ताकि ज्यादा से ज्यादा महिलाओं द्वारा ऐप डाउनलोड किया जाये। दुर्गा शक्ति ऐप एक सरल और आसानी से संचालित होने वाली आपातकालीन ऐप है, जिसे गूगल प्ले स्टोर से बिना किसी खर्चे के डाउनलोड किया जा सकता है। ऐप के माध्यम से कोई भी महिला आपात स्थिति में पुलिस से महिला हेल्पलाइन 1091 के माध्यम से जुड़ सकती है। यह ऐप पुलिस कंट्रोल रूम तथा पीसीआर वाहनों के साथ लिंक्ड है। ऐप डाउनलोड करने के बाद, कोई भी महिला या लडक़ी जो परेशानी में है, ऐप पर दिखाई देने वाले लाल बटन दबाकर अपनी सूचना और घटना स्थल का जीपीएस स्थिति व्हाट्सएप के माध्यम से अपने जिला महिला हेल्पलाइन को पहुंचा सकती है। इसके लिए, एक बार मोबाइल ऐप पर पंजीकरण करना अनिवार्य है। ऐप के द्वारा पीडि़त फोन करने के साथ-साथ अपने जीपीएस स्थिति, ब्लड ग्रुप और घटना सहित अन्य विवरण व्हाट्सएप संदेश के रूप में संबंधित जिला हेल्पलाइन को भेज सकती है और बात भी कर सकती है। बटन दबाने के पांच मिटन में दुर्गा शक्ति पीसीआर कार्रवाई करेगी और ऐप से मिली लोकेशन पर पहुंच जायेगी। हरियाणा सरकार द्वारा दुर्गा शक्ति ऐप के लिए लगभग 50 वाहनों को प्रदेशभर में तैनात किया गया है, जिसमें से छह वाहन फरीदाबाद में दुर्गा शक्ति रैपिड एक्शन फोर्स का हिस्सा है। इन वाहनों को शहर की प्रमुख जगहों पर तैनात किया गया है।