गुरूवार, September 27, 2018
  • चण्डीगढ़, 27 सितम्बर - दिल्ली-हिसार और हिसार-चण्डीगढ़ मार्गों पर यात्रा करने वाले हरियाणा के लोगों के लिए खुशी की बात है कि अब इन मार्गों पर निर्धारित एयरलाइन संचालन के लिए हिसार सिविल एयरपोर्ट को प्राधिकृत किया है। चयनित एयरलाइन का नवम्बर, 2018 से सप्ताह में छ: दिन संचालन आरम्भ होने की सम्भावना है।
  • नागरिक उड्डयन विभाग के एक प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि अब हिसार सिविल एयरपोर्ट को निर्धारित एयरलाइन संचालन के लिए प्राधिकृत किया है, जैसाकि इसे आज नागरिक उड्डयन महानिदेशालय, भारत सरकार द्वारा एरोड्रोम लाइसेंस प्रदान किया गया है। यह लाइसेंस निर्धारित एयरलाइन संचालन को प्राधिकृत करता है।
  • उन्होंने कहा कि नागरिक एवं उड्डयन मंत्रालय, भारत सरकार ने क्षेत्रीय संयोजकता स्कीम उडान के तहत दिल्ली-हिसार और हिसार-चण्डीगढ़ मार्गों पर संचालन के लिए हिसार हवाई अड्डे का चयन किया है। इसके अतिरिक्त, नागरिक उड्डयन विभाग ने हिसार से पारस्परिक सहमत मार्गों पर संचालन के लिए एयर ऑपरेटर्स को भी आमंत्रित किया है। आवेदन के लिए अंतिम तिथि 19 अक्तूबर, 2018 है। विभाग स्काई डाइविंग, होट एयर बैलूनिंग और पावर ग्लाइडिंग जैसी एरो-स्पोर्टस एक्टिविटीज के लिए शीघ्र ही नारनौल एयरपोर्ट भी खोलने जा रहा है।
  • चण्डीगढ़, 27 सितम्बर - हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने प्रदेश की संस्कृति को समृद्घ और जीवंत बताते हुए कहा कि राज्य सरकार ने राष्ट्रीय और अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी समृद्घ संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए अनेक कदम उठाए हैं। प्रदर्शन के लिए अन्य देशों में सांस्कृतिक दल भेजने के अलावा प्रतिवर्ष अपनी संस्कृति और परम्परा को दर्शाते अन्तर्राष्ट्रीय सूरज कुण्ड क्राफ्ट मेले और गीता जयंती समारोह का आयोजन किया जाता है।
  • श्री मनोहर लाल आज यहां निकट पंचकूला के इंद्रधनुष सभागार में आयोजित पहले सीयू-रिदमस इंटरनेशनल फोकलोर फैस्टिवल में मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे।
  •  इस अवसर पर सांसद श्री रतन लाल कटारिया, शिक्षा एवं पर्यटन मंत्री श्री राम बिलास शर्मा, वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु और विधायक श्री ज्ञान चन्द गुप्ता भी उपस्थित थे।
  •  कलाकारों का स्वागत करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि यह गर्व का विषय है कि इस उत्सव में 20 विभिन्न देशों के लगभग 400 कलाकारों ने भाग लिया है। उन्होंने कहा, ‘हरियाणा में मैं आप सभी का स्वागत करता हँू।’
  • उन्होंने कहा कि आज मानवीय जीवन और अधिक तनावपूर्ण हो गया है, जिसका मानव मस्तिष्क पर दुष्प्रभाव पड़ रहा है। ऐसी स्थिति में संतुलित जीवन हासिल करने के लिए ऐसे प्रदर्शन श्रेष्ठ माध्यम होते हैं।
  •  हरियाणा का एक समृद्घ इतिहास है। उन्होंने कहा कि भगवान श्री कृष्ण द्वारा 5000 वर्ष पहले कुरुक्षेत्र की पावन धरा पर दिया गया अमर संदेश आज भी विश्व में प्रासांगिक है और लोग इसे अपने जीवन में अपना रहे हैं।
  • उन्होंने हरियाणा कला परिषद के क्षेत्रीय निदेशक और कार्यक्रम के संयोजक श्री गजेन्द्र फोगाट को भी बधाई दी और कहा कि ऐसे कार्यक्रमों का नियमित रूप से आयोजन होना चाहिए, जिसके लिए उन्होंने राज्य सरकार का हर सम्भव सहयोग और सहायता का विश्वास दिलाया।
  • इस अवसर पर कला एवं संस्कृति विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव श्रीमती धीरा खण्डेलवाल ने कहा कि हरियाणा की एक समृद्घ, शानदार और जीवंत संस्कृति है और इस प्रकार के कार्यक्रम कलाकारों को अपने-अपने राज्य और देशों की संस्कृति का प्रदर्शन करने का मंच प्रदान करते हैं।
  • इससे पूर्व हरियाणा, पोलेंड, सिंगापुर, इंडोनेशिया, रूस, इटली और चीन के कलाकारों ने शानदार प्रदर्शन किया, जिसने दर्शकों को मंत्रमुगध कर दिया।
  • इस अवसर पर उपायुक्त श्री मुकुल कुमार, पुलिस उपायुक्त श्री अभिषेक जोरवाल, अतिरिक्त उपायुक्त श्री जगदीप ढांडा, एसडीएम श्री पंकज सेतिया, कलाकार और भारी संख्या में लोग उपस्थित थे।
  • चंडीगढ़, 27 सितंबर - हरियाणा के शिक्षा मंत्री श्री राम बिलास शर्मा ने कहा कि पिछले चार साल के कार्यकाल में हमारी सरकार ने 22 हजार अतिथि अध्यापकों में से एक भी अतिथि अध्यापक को नहीं हटाया बल्कि उनके वेतनमान में वृद्घि की गई है। पिछली कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में चयनित किए गए व प्रमाण-पत्रों की जांच के कारण अधर में लटके 14,000 जेबीटी अध्यापकों को नियुक्ति भी वर्तमान सरकार ने दी है। श्री शर्मा आज एक निजी कार्यक्रम में बोल रहे थे।
  • हमारी सरकार ने शिक्षा के क्षेत्र में कई कीर्तिमान स्थापित किए हैं। वर्तमान सरकार के कार्यकाल में जहां 44 नए राजकीय महाविद्यालय खोले गये वहीं 12 मई 2017 को निजी विश्वविद्यालय खोलने के लिये नगर निगम की जमीन की 10 एकड़ की शर्त को कम करके 5 एकड़ किया गया है। कई विश्वविद्यालयों की स्थापना की गई है। गत 12 मार्च 2018 को आई.आई.एल.एम.विश्वविद्यालय, गुरूग्राम तथा महर्षि वाल्मिकी संस्कृत विश्वविद्यालय, मुन्दड़ी, कैथल की स्थापना की गई और पंडित लखमीचन्द सांस्कृतिक विश्वविद्यालय गांव अटेरना,जिला सोनीपत में स्थापित किया जा रहा है। प्रदेश की वर्तमान सरकार में अब तक 35 स्वयंवित्त पोषित डिग्री कॉलेज तथा 5 वित्त पोषित लॉ-कॉलेज नये खोले जाने बारे अनापत्ति प्रमाण पत्र/अनुमति प्रदान की गई है। विश्वविद्यालयों में इंक्यूबेशन सेंटर स्थापित करने के लिए 29 मार्च 2016 को सभी विश्वविद्यालयों को अर्ध-सरकारी पत्र जारी किया जा चुका है। सीडीएलयू सिरसा को छोड़कर बाकी छह विश्वविद्यालयों में इंक्यूबेशन सेंटर की स्थापना हेतू नोडल ऑफिसर नियुक्त किए जा चुके हैं। डॉ. मंगलसेन जी के बहुआयामी व्यक्तित्व पर शोध करने तथा उनकी विचारधारा को आगे बढ़ाने के लिए महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय, रोहतक में एक पीठ स्थापित करने की स्वीकृति प्रदान की गई है।
  • चंडीगढ़, 27 सितंबर- पुरातत्व और संग्रहालय मंत्री श्री राम बिलास शर्मा ने घोषणा करते हुए कहा कि कोई भी छात्र पुरातत्व से संबंधित वैज्ञानिक अध्ययन करेगा, उसे पुरातत्व और संग्रहालय विभाग तथा हरियाणा सरकार छात्रवृत्ति प्रदान करेगी।
  • यह घोषणा श्री राम बिलास शर्मा ने आज यहां पुरातत्व के लिए भू-स्थानिक तकनीक पर आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला के दौरान की। कार्यशाला में विभिन्न विश्वविद्यालयों / संस्थानों के 100 से अधिक प्रतिनिधियों ने भाग लिया। श्री शर्मा ने कार्यशाला में सरस्वती नदी के इतिहास पर भी अपने विचार रखे।
  • श्री वी एस कुंडू ने उपस्थित प्रतिनिधियों को  पुरातत्व और मनुष्य को समझने के लिए 'मानव की प्रवृत्ति और सामाजिक संस्कृति को समझने के लिए उपयोग की जाने वाली डीएनए तकनीक के इस्तेमाल के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि भू-स्थानिक विज्ञान तकनीक पुरातत्व और मानव जीवन में इसके महत्व का अध्ययन करने के लिए कुशल उपकरण है। उन्होंने बताया कि दुनिया में सबसे पुरानी पुरातात्विक साइट राखी गढ़ी है।
  • चण्डीगढ़, 27 सितम्बर - हरियाणा के राज्यपाल श्री सत्यदेव नारायण आर्य ने सरकारी अमले व समाज कल्याण के लिए कार्य रही सभी सस्थाओ का आवाहन किया है कि वे सरकार के कार्यक्रमों व योजनाओ को जन-जन तक पहुचाए ताकि अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्तियों व जरूरत मंद लोगों को लाभ मिल सके।
  • श्री आर्य ने आज यहां राजभवन में विभिन्न समाजिक सस्ंथाओ व राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से मुलाकात की। आज भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष श्री सुभाष बराला व सेनानिवृत आई.ए.एस अधिकारी डा० रामभक्त लांगयान ने राज्यपाल से भेंट की। श्री बराला ने राज्यपाल को गुलदस्ता भेट किया।
  • राज्यपाल श्री आर्य ने कहा की सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी हर व्यक्ति तक पहुचें तो योजनाओं से ज्यादा लोग लाभान्वित हो सकते है । योजनाओं को जन-जन तक पहुचाने मे सरकारी अधिकारी कर्मचारिओ की तो जिम्मेवारी होती ही है साथ ही जागरूक नागरिक व समाज सेवी सस्थांए भी इसके लिए कार्य करे।
  • उन्होंने कहा की समाज के गरीब वर्ग के लोगो को सरकार की योजनाआें की ज्यादा दरकार रहती है । समाज के गरीब लोगो के लिए चलाई गई प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना जैसी और कई योजना है । इन योजनाओं का जरूरत मंद व्यक्तियो को भरपूर लाभ मिले।
  • चंडीगढए 27 सितंबर - हरियाणा पुलिस ने बडी कार्रवाई करते हुए जिला जींद से दो आरोपियों को अवैध हथियारों सहित गिरफतार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने उनके कब्जे से 5 पिस्तौल और 6 जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं, जिन्हें वे उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश जैसे पड़ोसी राज्यों से लाते थे।
  • पुलिस विभाग के प्रवक्ता ने आज इस संबध में जानकारी देते हुए बताया कि पकडे गए आरोपियों की पहचान दीपक उर्फ मकाला निवासी राम नगर कालोनी नरवाना व अमित उर्फ मिता निवासी गांव रिसालु जिला पानीपत के रूप में हुई है। आरोपियों के खिलाफ 6 आपराधिक मामले पहले से ही दर्ज हैं।
  • प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस महानिदेशक, श्री बी एस संधू ने राज्य के सभी जिला पुलिस अधीक्षकों को अपराध व आपराधिक मामलों में संलिप्त लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हुए हैं।
  • मामले की विस्तृत जानकारी देते हुए प्रवक्ता ने बताया कि सीआइए टीम को सूचना मिली की अलेवा बस स्टेंड पर दो युवक अवैध हथियारों सहित किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहें हैं। सूचना मिलते ही पुलिस टीम नें तुरंत कार्रवाई करते हुए मौके पर पहुंचकर दोनों आरोपियों को काबू कर लिया। तलाशी लेने पर अमित से एक पिस्टल व दो जिंदा कारतूस व दीपक से चार पिस्टल व चार जिंदा कारतूस भी बरामद हुए ।
  • प्रारंभिक जांच में सामने आया कि अमित पिस्टल ऋषिकेश से लेकर आया था वहीं दीपक उत्तर प्रदेश के कैराना से चार पिस्टल करीब पचास हजार रूपये में लेकर आया था। उन्होंने बताया कि पकड़े गए दोनों आरोपी अलेवा में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे जिन्हें वारदात को अंजाम देने से पहले ही काबू कर लिया गया। रविंद्र कुमार ने बताया कि दोनों आरोपियों को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा ताकि पूरे मामलें का पता लगाया जा सके ।
  • चंडीगढ़, 27 सितम्बर- हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री श्री अनिल विज ने प्रदेश के थैलेसिमिया से पीडि़त मरीजों की सुविधा के सरकारी अस्पतालों में दवाइयां एवं रक्त की आपूर्ति पूरी रखने के निर्देश दिए। इस संबंध में आवश्यकतानुसार दवाइयों की लोकल स्तर पर भी खरीद करने को कहा गया है। स्वास्थ्य मंत्री ने आज स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. सतीश अग्रवाल को इस बारे में सभी सिविल सर्जनस को आदेश जारी करने के आदेश दिए है। उन्होंने कहा कि राज्य के किसी भी नागरिक जिला अस्पताल में दवाइयों एवं रक्त की कमी नही होने दी जाएगी। स्वास्थ्य मंत्री ने मरीजों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए सभी सिविल सर्जनस को दवाइयों की आपूर्ति के लिए आवश्यकता के आधार पर लोकल खरीद करने के निर्देश दिए है। श्री विज ने हिसार के एक अभिभावक शिवकुमार की शिकायत पर तुरन्त कार्रवाई करते हुए पूरे प्रदेश में दवाइयां एवं रक्त की उपलब्धता सुनिश्चित करने को कहा है। इस संबंध में वह थैलेसिमिया से पीडि़त अपनी बेटी के साथ मिलने आये थे और रक्त एवं दवाइयों की समुचित उपलब्धता की प्रार्थना की थी। इस पर स्वास्थ्य मंत्री ने ऐसे मरीजों की सुविधा के लिए यह आदेश दिए है ताकि थैलेसिमिया से पीडि़त बच्चों, युवाओं तथा अन्य मरीजों की आवश्यकताओं की पूर्ति में कोई कोताही न बरती जाए अन्यथा सख्त कार्रवाई की जाएगी।
  • चण्डीगढ़, 27 सितम्बर - हरियाणा राज्य चौकसी ब्यूरो ने जिला भिवानी के गांव पिंजोखरा में नियुक्त पटवारी दीपक को 8,000 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
  • राज्य चौकसी ब्यूरो के एक प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि दीपक को जिला हिसार के जगन निवासी विनोद कुमार से, भूमि इंतकाल के बदले रिश्वत लेते समय गिरफ्तार किया गया।
  • उन्होंने बताया कि अभियुक्त के खिलाफ ब्यूरो के हिसार पुलिस थाने में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 7 व 13 के तहत मामला दर्ज किया गया है। इस मामले में आगे की जांच जारी है।
  • चण्डीगढ़, 27 सितम्बर - हरियाणा सरकार ने पानीपत के कंवर पाल को तुरंत प्रभाव से जिला शिकायत निवारण कमेटी का गैर-सरकारी सदस्य मनोनीत किया है।
  • एक सरकारी प्रवक्ता ने यह जानकारी देते हुए बताया कि शिकायत विभाग द्वारा इस आशय की एक अधिसूचना जारी की गई है।
  • चण्डीगढ़, 27 सितम्बर - हरियाणा सरकार ने तुरंत प्रभाव से 1988 बैच के, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक रैंक के तीन आईपीएस अधिकारियों को पुलिस महानिदेशक के रूप में पदोन्नत किया है।
  • मनोज यादव को केन्द्र में प्रतिनियुक्ति में होने के कारण प्रोफार्मा पदोन्नति प्रदान की गई है। प्रशांत कुमार अग्रवाल को डीजीपी, क्राइम नियुक्त किया गया है। सुधीर चौधरी को डीजीपी, हयूमन राइट्स एण्ड लिटिगेशन नियुक्त किया गया है।
  • चण्डीगढ़, 27 सितम्बर - हरियाणा के बिजली निगमों ने वर्तमान वित्तीय वर्ष 2018-19 की पहली तिमाही में, पहली बार 38 करोड़ रुपये का लाभ अर्जित किया है। यह बिजली निगमों द्वारा हानियों को कम करने के लिए किए गए सतत प्रयासों से ही संभव हो पाया है और इस लाभ को प्रदेश में अतिरिक्त सम्प्रेषण अवसंरचना के सृजन के लिए उपयोग में लाया जाएगा।
  • एक सरकारी प्रवक्ता ने यह जानकारी देते हुए बताया कि बिजली निगमों ने सूचना प्रौद्योगिकी का अधिक से अधिक उपयोग करते हुए मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के विजन के अनुरूप लाभ अर्जित किया है। बिजली निगमों द्वारा अपनी सभी लेखा इकाइयों में पहली अप्रैल, 2018 से मैन्युअल अकांउटिंग सिस्टम को बंद करके एंटरप्राइज़ रिसोर्स प्लानिंग (ईआरपी) सॉल्यूशंस को अपना गया।  ईआरपी के क्रियान्वयन से सभी लेखा इकाइयों में लेखा लेन-देन वास्तविक समय आधार पर ऑनलाइन दर्ज किये गए और उसके बाद मुख्यालय में तैयार किए गए। इससे लेखा प्रणाली में न केवल दक्षता आई बल्कि पारदर्शिता भी सुनिश्चित हुई।
  • उन्होंने बताया कि बिजली निगमों ने ईआरपी में सफलतापूर्वक अप्रैल से जून 2018 तक की अपनी तिमाही बैलेंस शीट और लाभ व हानि लेखा तैयार किया। ईआरपी के क्रियान्वयन से बिजली निगमों के सभी केन्द्रों पर प्रबंधन संबंधी निर्णयों और बेहतर वित्त प्रबंधन हेतु आवश्यक फीडबैक को भी प्रोत्साहन मिला।
  • चण्डीगढ़, 27 सितम्बर - हरियाणा के राज्यपाल श्री सत्यदेव नारायण आर्य ने कहा कि प्रदेश के आर्थिक तथा चहुमंखी विकास में युवाओं को भागीदार बनाने व उन्हें सक्षम बनाने के उद्देश्य से हरियाणा कौशल विकास मिशन को बढ़ावा दिया जाना चाहिए। 
  • श्री आर्य ने राज भवन में पलवल के गांव दुधोला में स्थापित विश्वकर्मा कौशल विकास विश्वविद्यालय के अधिकारियों से बातचीत के दौरान कहा कि दुधोला गांव में विश्वकर्मा कौशल विकास विश्वविद्यालय की स्थापना करना राज्य सरकार का सराहनीय प्रयास है। इस विश्वविद्यालय में मिशन के तहत युवाओं को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। उन्होंने विश्वविद्यालय के माध्यम से विद्यार्थियों को कैम्पस के बाहर और कैम्पस के अन्दर दिए जाने वाले प्रशिक्षण और अध्ययन की भी सराहना की। 
  • राज्यपाल ने कहा कि विश्वविद्यालय में सर्टिफिकेट और वोकेशनल कोर्सों के साथ-साथ डिग्री कोर्स भी चलाए जाने आवश्यक हैं। विश्वकर्मा कौशल विकास विश्वविद्यालय में बन्चारी आर्ट को भी जीवित रखने के लिए युवाओं को प्रशिक्षित किया जा रहा है। यह प्रदेश की संस्कृति के लिए आवश्यक भी है। इसके साथ-साथ शारदा लिपी जैसी अन्य पारम्परिक कला एवं भाषाओं को भी बढ़ावा दिया जा रहा है। 
  • श्री आर्य ने प्रदेश में चल रहे सभी तकनीकी संस्थानों का आह्वïान किया कि वे केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा चलाये जा रहे रोजगारपरक कार्यक्रमों के अनुसार युवाओं को प्रशिक्षित करें ताकि उन्हें रोजगार मिल सके। श्री आर्य ने तकनीकी शिक्षा पर बल देते हुए कहा कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में युवा तकनीकी शिक्षण संस्थाओं से जुड़ें। उन्होंने राज्य सरकार की अप्रैंटिस योजना को युवाओं के भविष्य के लिए एक स्वर्णिम कदम बताया। 
  • उन्होंने हरियाणा को ज्यादा से ज्यादा युवाओं को अप्रैंटिस कार्यक्रम से जोडऩे पर केन्द्र सरकार द्वारा दिया गए अवार्ड के लिए भी राज्य सरकार को बधाई दी। विश्वकर्मा कौशल विकास विश्वविद्यालय की रजिस्ट्रार श्रीमती रितू बजाज ने विश्वविद्यालय की गतिविधियों की जानकारी दी।
  • चण्डीगढ, 27 सितम्बर- सर्जिकल स्ट्राइक के शूरमाओं की वीरता को सलाम करने के लिए 29 सितम्बर, 2018 को झज्जर में राज्य स्तरीय समारोह का आयोजन किया जाएगा। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल इसमें बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे। 
  • एक सरकारी प्रवक्ता ने यह जानकारी देते हुए बताया कि पूरा देश 29 सितम्बर को सर्जिकल स्ट्राइक दिवस बड़े उत्साह और उमंग के साथ मनाने जा रहा है। उन्होंने बताया कि वीरभूमि हरियाणा में तो इसे और भी जोशो-खरोश के साथ मनाया जा रहा है, क्योंकि हमारी सेना में हर दसवां जवान हरियाणा से है। इस दिन राज्य के सभी जिला मुख्यालयों पर समारोहों का आयोजन किया जाएगा।
  • उल्लेखनीय है कि दो वर्ष पहले 29 सितम्बर को भारत के रणबांकुरों ने नियंत्रण रेखा पार करके आतंकी शिविरों पर कड़ा प्रहार किया था। उन्होंने इस आप्रेशन के दौरान अनेक आतंकवादियों को मार गिराया था और उनके शिविरों को धराशयी कर दिया था।
  • प्रवक्ता ने बताया कि सर्जिकल स्ट्राइक की वर्षगांठ मनाने का उद्देश्य न केवल वीर सैनिकों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करना है बल्कि इसके माध्यम से युवाओं में देशभक्ति के भाव को और सुदृढ करना भी है। उन्होंने बताया कि सर्जिकल स्ट्राइक की वर्षगांठ पर वीर सैनिकों को यह संदेश दिया जाएगा कि पूरा देश उनके साथ खड़ा है। इसके लिए उक्त समारोहों के अलावा सैनिकों के षौयज़् को प्रदर्शित करते हुए प्रदर्शनियों व रैलियों का आयोजन किया जाएगा। इस दिन पूरा वातावरण देशभक्ति के गानों से गूंजता रहेगा। साथ ही दूरदर्शन केन्द्रों से भी विशेष देशभक्तिपूर्ण कार्यक्रमों का प्रसारण किया जाएगा।