शुक्रवार, December 7, 2018
  • चंडीगढ़, 7 दिसंबर- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने सूचना प्रौद्योगिकी विभाग (आईटी) और श्रम एवं रोजगार विभागों को निर्देश दिए कि वे सयुंक्त रूप से एक ऐसा ऑनलाइन-मैकेनिज्म तैयार करें कि 10 या इससे अधिक कर्मचारियों वाले किसी भी प्रतिष्ठान में कार्यरत कर्मचारियों, जिनका वेतन प्रतिमाह 21,000 रुपये से कम है, की भविष्य निधि (पीएफ) उन कर्मचारियों के बैंक खाते में सीधा जाए।
  • मुख्यमंत्री आज यहां 13 विभागों की ‘सीएम-घोषणाओं’ की प्रगति की समीक्षा कर रहे थे। इस अवसर पर श्रम एवं रोजगार, वन, सहकारिता, चिकित्सा शिक्षा और अनुसंधान, मत्स्य-पालन, राज्य सैनिक और अर्ध सैनिक, एचएसआईआईडीसी, आवास, पर्यटन, नवीकरणीय ऊर्जा, परिवहन, विज्ञान और प्रौद्योगिकी और मुख्य सचिव कार्यालय विभाग शामिल थे।
  • मुख्यमंत्री ने कहा कि कई मामलों में ठेकेदारों या नियोक्ताओं द्वारा कर्मचारियों के कटौती किए गए पीएफ को कर्मचारियों के खाते में जमा नहीं करवाने की कई शिकायतें प्राप्त हुई हैं। इसलिए ऐसे कर्मचारियों को राहत प्रदान करने के लिए एक ऑनलाइन तंत्र विकसित किया जाना चाहिए ताकि उनके पीएफ को सीधे खातों में स्थानांतरित किया जा सके। 
  • मुख्यमंत्री ने उनके द्वारा की गई घोषणाओं पर संबंधित विभागों को काम को तेज करने के लिए निर्देश दिए। उन्होंने लोक निर्माण (भवन और सडक़) विभाग को उन परियोजनाओं के बारे में तीन दिनों के भीतर एक सूची प्रदान करने का निर्देश दिया, जिन पर अन्य विभागों द्वारा बजट का हस्तांतरण न किए जाने के कारण कार्य रोक दिया गया है। उन्होंने कहा कि भविष्य में राज्य में बनने वाले सभी विश्राम गृहों में डॉर्मिटरीज का प्रावधान किया जाना चाहिए ताकि आम आदमी सस्ती दरों पर वहां की सुविधा का लाभ उठा सके। उन्होंने जींद जिला के उचाना में औद्योगिक सैक्टर तथा डबवाली में फूड-पार्कस्थापित करने के लिए हरियाणा राज्य औद्योगिक और बुनियादी ढ़ांचा विकास निगम (एचएसआईआईडीसी) को भी संभावनाएं तलाश करने के निर्देश दिए।
  • मुख्यमंत्री ने जिला झज्जर के गांव मातनहेल में सैनिक स्कूल की स्थापना के संबंध में कदम उठाने का निर्देश दिया। उनको बताया गया कि ग्राम पंचायत मातनहेल ने इस स्कूल के लिए 300 एकड़ भूमि प्रदान की है, जबकि वित्त विभाग ने भी इस स्कूल के निर्माण के लिए 50 करोड़ रुपये की मंजूरी दे दी है। एक ड्राफ्ट एग्रीमैंट तैयार करके स्वीकृति के लिए भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय को भेजा गया है। ड्राफ्ट की स्वीकृति के बाद इस स्कूल की स्थापना के लिए हरियाणा सरकार तथा रक्षा मंत्रालय के मध्य एक समझौता-ज्ञापन होगा। मुख्यमंत्री को यह भी जानकारी दी गई कि करनाल की कर्ण लेक व ओएसिस पर्यटन केंद्र को विकसित करने व अपग्रेड करने के लिए 10.42 करोड़ रुपये का एक एस्टीमेट तैयार किया गया है। इसके अलावा, कुरूक्षेत्र में सिख-म्यूजियम तथा करीब 12 करोड़ रुपये की लागत से भगवान श्री कृष्ण का विराट-स्वरूप स्थापित करने का निर्णय लिया गया है। यह भी बताया कि यमुनानगर जिला के रादौर क्षेत्र में स्थित टोपरा कलां में दो करोड़ रूपए की लागत से एक टूरिज्म पार्क बनाया जाएगा। समीक्षा बैठक में यह भी जानकारी दी गई कि पर्यटन मंत्रालय के फेज-2 के तहत कृष्णा-सर्किट के अंतर्गतनूह जिला के नल्हड़ में स्थित पर्यटक स्थान पांडव मंदिर को विकसित करने की स्वीकृति हो गई है।
  • इस अवसर पर बैठक में मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री राजेश खुल्लर,अतिरिक्त प्रधान सचिव श्री वी.उमाशंकर, उपप्रधान सचिव श्रीमती आशिमा बराड़, खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले श्री रामनिवास, पर्यटन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री विजयवर्धन, प्रिंटिंग एंड स्टेशनरी विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री वी.एस कूंडू, वन एवं वन्य जीव विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री एस.एन राय, परिवहन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री धनपत सिंह, उद्योग विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री देवेंद्र सिंह, बिजली एवं सीएम घोषणाओं को लागू करने से संबंधित अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री टी.सी गुप्ता,इलैक्ट्रोनिक्स एवं सूचना तकनीक के महानिदेशक श्री विजयेंद्र कुमार के अलावा मुख्यमंत्री के ओएसडी श्री अमरजीत सिंह भी उपस्थित थे।
  • चण्डीगढ़, 7 दिसम्बर- पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय के एक डिवीजन बैंच ने आज तीन याचिकाओं का निपटान करते हुए हरियाणा सरकार द्वारा पुलिस भर्ती में ऐसे उम्मीदवारों को जिनके परिवार में कोई भी सदस्य सरकारी नौकरी में नहीं है, उन्हें अतिरिक्त अंक देने के विवेकपूर्ण निर्णय की सराहना की है।
  • डिवीजन बैंच ने अपने निर्णय में कहा है कि हरियाणा सरकार ने ऐसे स्नातकों और स्नातकोत्तरों तथा डिनोटीफाइड कबीलों (विमुक्त जाति और टपरीवास जाति) या घुमन्तू कबीलों, जिनके परिवार में किसी भी सदस्य को सरकारी नौकरी नहीं मिली है, उनकी पीड़ा को समझते हुए पुलिस विभाग में सिपाही के पद पर भर्ती करने के लिये अतिरिक्त अंक प्रदान करने का प्रशंसनीय प्रावधान किया है।
  • न्यायालय ने हरियाणा सरकार के इस कदम की सराहना करते हुए कहा कि वास्तव में यह बड़ा ही प्रशंसनीय कदम है क्योंकि ऐसे लोग या उनके परिवार का कोई भी सदस्य या निकटतम सम्बन्धी, जो दुर्भाग्य से सरकारी विभागों में रोजगार प्राप्त करने से वंचित रहे हैं, उनकी ओर देश के किसी भी राज्य ने ध्यान नहीं दिया है और इस तरह का कोई प्रावधान नहीं किया है। हरियाणा सरकार द्वारा डिनोटीफाइड कबीलों को पांच अंक देने के प्रावधानों की सराहना करते हुए न्यायालय ने कहा कि डिनोटीफाइड कबीलों के लोगों को आरक्षण का लाभ बहुत कम मिलता है क्योंकि आरक्षण का एक बड़ा हिस्सा अनुसूचित जातियों और पिछड़े वर्गों को चला जाता है। हरियाणा राज्य में तृतीय और चतुर्थ श्रेणी के पदों पर भर्ती के लिये भी राज्य सरकार द्वारा इस तरह का प्रावधान किया गया है।
  • चंडीगढ़, 7 दिसंबर- हरियाणा के पर्यटन मंत्री रामबिलास शर्मा ने कहा कि हरियाणा की पावन धरा कुरुक्षेत्र से एक बार फिर पवित्र ग्रन्थ गीता के उपदेश अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव के माध्यम से पूरे विश्व में पहुंचेंगे। 
  • श्री शर्मा कुरूक्षेत्र के ब्रहमसरोवर के पावन तट पर शुक्रवार को अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव 2018 के क्राफ्ट व सरस मेले का शुभारम्भ करने के उपरांत बोल रहे थे। इससे पहले अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव 2018 के क्राफ्ट व सरस मेले का आगाज आचार्य नरेश कौशिक व 21 ब्राहमणों द्वारा किए गए मंत्रौच्चारण और शंख की सुरीली गूंज के साथ पर्यटन मंत्री रामबिलास शर्मा, केडीबी के मानद सचिव मदन मोहन छाबड़ा ने किया। इस क्राफ्ट मेले में विभिन्न राज्यों की शिल्पकला को देखकर सभी मेहमान गदगद हो गए। पर्यटन मंत्री ने जैसे ही शिल्प व सरस मेले का शुभारम्भ किया, उसी समय 11 राज्यों के कलाकारों ने अपने-अपने प्रदेश के संगीत और वाद्य यंत्रों से निकली सुर और ताल ने ब्रहमसरोवर की फिजा ही बदल दी। 
  • पर्यटन मंत्री श्री राम बिलास शर्मा ने अपने सम्बोधन में कहा कि राज्य सरकार के प्रयासों से तीसरी बार गीता जयंती को अंतर्राष्ट्रीय महोत्सव के रुप में मनाया जा रहा है। इस महोत्सव के साथ हरियाणा का गौरव पूरे विश्व में बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि इस शिल्प मेले में विभिन्न राज्यों से शिल्पकार अपने-अपने प्रदेश की बेहद खुबसूरत शिल्पकला के साथ पहुंचे है। इस शिल्पकला से ब्रहमसरोवर पर भारत की शिल्पकला को एक साथ देखा जा सकता है। इस प्रकार के सुनहरी अवसर राज्य सरकार के प्रयासों से ही देश-विदेश से आने वाले पर्यटकों को मिल पाएंगे। उन्होंने कई शिल्पकारों से सीधा संवाद करते हुए शिल्पकला के बारे में जानकारी हासिल की और राज्य तथा प्रशासन की तरफ से उपलब्ध करवाई गई तमाम सुविधाओं के बारे में भी फीडबैक ली। इस मेले में आए सभी शिल्पकारों ने क्राफ्ट मेले की व्यवस्थाओं को खुब सराहा है। इन शिल्पकारों में करीब 91 राष्ट्रीय स्तर के शिल्पकार, संत कबीर आवार्ड और स्टेट आवार्डी शामिल है।
  • चंडीगढ़, 7 दिसंबर- हरियाणा के कुरूक्षेत्र में आयोजित किए जा रहे अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव-2018 के कार्यक्रमों की जानकारी लेने के लिए अब तक 25 से ज्यादा देशों में कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड की इंटरनेशनल गीता महोत्सव की वेबसाईट को 16 लाख से ज्यादा लोग क्लीक मिल चुके हंै। अहम पहलू यह है कि फेसबुक, टविटर, इंस्टाग्राम, गूगल प्लस पर भी 5 लाख 50 हजार से ज्यादा लोग जुड़ चुके हैं।
  • कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड के प्रवक्ता ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि कुरूक्षेत्र में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव को यादगार बनाने के लिए कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड के साथ-साथ हरियाणा सरकार की तरफ से अथक प्रयास किए गए हंै। इन प्रयासों के चलते ही अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव के लिए बनाई गई वेबसाईट पर अब तक 16 लाख से ज्यादा लोग विजिट कर चुके है। इतना ही नहीं यूनाईटेड स्टेट, भारत, मलेशिया, कनाडा, न्यूजीलैंड, चीन, कुवैत, फिलीपिन, जापान, कतर, रशियन, आस्टे्रलिया, हंगरी, वियतनाम, ग्रेट ब्रिटेन, फ्रांस, युके्रेन, जर्मनी, ब्राजील, पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रिका, इटली, रुमानिया, ग्रीस, रिपब्लिक सरबिया आदि देशों के लोगों ने भी केडीबी की वेबसाईट का अवलोकन किया है।
  • उन्होंने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव का सरस और क्राफ्ट मेला शुरु हो चुका है और यह 23 दिसम्बर तक निरंतर जारी रहेगा। इसके अलावा अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव के मुख्य कार्यक्रम 13 दिसम्बर से 18 दिसम्बर तक जारी रहेंगे। इस महोत्सव का शुभारम्भ 13 दिसम्बर को भाजपा के राष्टï्रीय अध्यक्ष अमित शाह करेंगे और 15 राज्यों के राज्यपालों के साथ-साथ अन्य वीआईपी लोग भी शिरकत करेंगे। इस महोत्सव में विभिन्न देशों के कलाकार भी प्रस्तुती देंगे और इस महोत्सव में मारिशश भागीदारी देश और गुजरात भागीदारी राज्य के रुप में भाग ले रहा है।
  • उन्होंने बताया कि  अंतर्राष्ट्रीय   गीता महोत्सव में आम लोगों खासकर युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए ऑनलाईन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इन प्रतियोगिताओं को लेकर खासा उत्साह नजर आया। उन्होंने बताया कि निमंत्रण-पत्र डिजाईन प्रतियोगिता में 7700, रंगोली प्रतियोगिता में 12 हजार 500, फैंसी ड्रैस में 24 हजार 500, पेंसिल स्कैच पेंटिंग में 14 हजार 600, कार्ड एंड क्राफ्ट में 4400 और क्वीज प्रतियोगिता में 9400 लोगों ने भाग लिया है।
  • चंडीगढ़, 7 दिसंबर- हरियाणा पुलिस द्वारा मौजूदा मौसम की स्थिति और कोहरे को ध्यान में रखते हुए आम जनता के हित में यातायात एडवाइजरी जारी की गई है।
  • पुलिस विभाग के एक प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि कोहरे में दुर्घटना से बचाव के लिए वाहन चालकों को ड्राइविंग और गंतव्य स्थान के लिए जाने से पहले मौसम के पूर्वानुमान की जांच करने के लिए आग्रह किया गया है। सभी वाहन चालक अपने वाहनों को अच्छी हालत में रखने के साथ-साथ हेडलाइट, टेल लाइट, फोग लाइट, इनडीकेटर व रिफलेक्टर सहित ब्रेक, टायर, विंडस्क्रीन वाइपर, बैटरी और कार हीटिंग सिस्टम को भी चालू हालत में रखना सुनिश्चित करें। कोहरे की चेतावनी के मामले में, यात्रा को मौसम साफ होने तक टालने को प्रयास करें।
  • चालकों से आग्रह किया गया है कि वे लो-बीम लाइट के साथ  वाहन चलाए क्योंकि धुंध के दौरान हाई बीम कारगर नही होती है। एडवाइजरी में धुंध के दौरान फोग लाइटस, गाडियों की गति सीमा नियंत्रित करने व दो वाहनों के बीच उचित दूरी बनाए रखने जैसे प्रमुख बिंदुओं पर जोर दिया गया है। 
  • वाहनों के बीच उचित दूरी बनाए रखने के साथ-साथ ज्यादा कोहरे की स्थिति में सडक़ पर अंकित सफेद रेखाओं का उपयोग एक गाइड के रूप में करने की सलाह भी दी गई हैं। घने कोहरे के मामले में सुरक्षित यात्रा के लिए, एक सुरक्षित स्थान पर वाहन को रोककर धुंध कम होने तक प्रतीक्षा करने के लिए भी आग्रह किया गया है।
  • वाहनों के शीशे उचित मात्रा तक नीचे करने का सुझाव दिया गया है ताकि जो दिखाइे न दे उसे सुनकर यात्रा को सुरक्षित बनाया जा सके। आपातकालीन स्टोप के मामले में, जहां तक संभव हो सडक़ से नीचे उतरने की सलाह दी गई है। ओवरटेकिंग ना करने, लेन बदलने, और फ्री-वे और व्यस्त सडक़ों पर वाहन रोकने से बचने का भी सुझाव दिया गया है।
  • चंडीगढ़, 7 दिसंबर- हरियाणा को पर्यटन के क्षेत्र में देश के टॉप लेवल पर लाया जाएगा, जिसके लिए धन की कमी नहीं रहने दी जाएगी। दक्षिणी हरियाणा के माधोगढ़ किला का उद्धार करके विश्व स्तरीय दर्शनीय स्थल बनाया जाएगा। इसके लिए 30 करोड़ रुपये राशि की पहली किस्त मंजूर हो चुकी है। पिंजौर के मुगल गार्डन की तर्ज पर माधोगढ़ के किले के अलावा महेंद्रगढ़ किला को भी देश के पर्यटन-मानचित्र पर विकसित किया जाएगा।
  • हरियाणा के पर्यटन मंत्री श्री राम बिलास शर्मा ने आज पर्यटन विभाग के उच्च अधिकारियों के साथ हुई बैठक के बाद यह जानकारी दी। इस अवसर पर हरियाणा पर्यटन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री विजयवर्धन विशेष तौर पर उपस्थित थे। 
  • श्री शर्मा ने बताया कि जल्द ही दक्षिणी हरियाणा पर्यटन के क्षेत्र में विकसित होने जा रहा है। उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार की ‘स्वदेश दर्शन योजना’ के तहत ‘माधोगढ़-महेंद्रगढ़-नारनौल-रेवाड़ी हैरिटेज सर्किट’ को पर्यटन के क्षेत्र में विश्वस्तरीय तरीके से विकसित करने के लिए सरकार द्वारा विशेष कदम उठाये जा रहे हैं। इस सर्किट को पूरी तरह से तैयार करने पर करीब 100 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है। इस बारे में उनकी केंद्रीय पर्यटन मंत्री डॉ० महेश शर्मा से कई बार दिल्ली में मीटिंग हो चुकी है। 
  • उन्होंने बताया कि राज्य सरकार शुरू से ही दक्षिणी हरियाणा को पर्यटन के क्षेत्र में विकसित करने की सोच रखती है। क्योंकि जहां पर्यटन विकसित होगा उस क्षेत्र का विकास होना लाजिमी है। आस-पास के लोगों को रोजगार मिलेगा। उन्होंने बताया कि पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में स्वदेश दर्शन योजना शुरू की है। इस योजना के अनुसार देश में जो पर्यटन स्थल हैं वहां की सार्वजानिक सुविधाओं एवं पर्यटन एवं पर्यटन से जुड़े पहलुओं पर ध्यान दिया जायेगा। इससे धार्मिक और पर्यटन के लिहाज से महत्वपूर्ण स्थलों को विश्व स्तरीय सुविधाओं से युक्त बनाया जाएगा। इन केंद्रों को बिजली, पानी, सडक़ जैसी मूलभूत सुविधाओं से युक्त करने के साथ ही बेहतर पार्किंग, रहने के लिए अतिथि-गृहों के निर्माण की योजना बनाई गई है। इसके तहत पर्यटन विभाग से जुड़ी सभी मूलभूत आवश्यकताओ की पूर्ति पर ध्यान दिया जायेगा।
  • पर्यटन मंत्री ने बताया कि ‘माधोगढ़-महेंद्रगढ़-नारनौल-रेवाड़ी हैरिेटेज सर्किट’ पर्यटन के तौर पर पूर्ण रूप से विकसित होने पर दक्षिणी हरियाणा में विकास की रफ्तार बढ़ जाएगी। उन्होंने बताया कि महेंद्रगढ़ और रेवाड़ी जिलों को तो इस पर्यटन सर्किट का फायदा होगा ही, साथ में पड़ौस के जिले भिवानी व गुरुग्राम को भी लाभ होगा।
  • श्री शर्मा ने आगे जानकारी दी कि पिंजौर के मुगल गार्डन की तर्ज पर महेंद्रगढ़ व माधोगढ़ के किले को देश के पर्यटन-मानचित्र पर विकसित किया जाएगा। 
  • चंडीगढ़, 7 दिसम्बर- जे.सी. बोस विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, वाईएमसीए, फरीदाबाद के कुलपति प्रो. दिनेश कुमार को 8वें अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार पुरस्कार 2018 के अंतर्गत ‘प्रतिष्ठित कुलपति पुरस्कार’ के लिए नामित किया गया है। यह पुरस्कार आल इंडिया काउंसिल आफ ह्यूमन राइट्स, लिबर्टीज एंड सोशल जस्टिस द्वारा शिक्षा के माध्यम से शांति, सद्भाव, संरक्षण और मानव अधिकारों के प्रति बढ़ावा देने के उद्देश्य से स्थापित किया गया है।
  • यह पुरस्कार प्रो० दिनेश कुमार को कुलपति के रूप में शिक्षा के क्षेत्र में उनकी उल्लेखनीय उपलब्धियों के लिए दिया जा रहा है जोकि ऐसे व्यक्तियों, विश्व शांति प्रेरकों, प्रतिष्ठित व्यवसासियों, संस्थाओं एवं संगठनों को दिया जाता है, जिन्होंने मानवता की सेवा के लिए उत्कृष्ट कार्य किया हो। इस पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन नई दिल्ली में इंडिया इस्लामिक सेंटर के सभाागर में 9 दिसम्बर, 2018 को किया जायेगा, जिसके अंतर्गत पुरस्कार स्वरूप ‘उत्कृष्टता प्रमाण पत्र’ प्रदान किया जायेगा।
  • एक कुशल प्रशासक तथा प्रतिबद्ध शोधकर्ता की पहचान रखने वाले प्रो० दिनेश कुमार जिन्होंने मास्टर व पीएचडी की डिग्री कैंब्रिज विश्वविद्यालय से हासिल की है, जे.सी. बोस विश्वविद्यालय के पांचवें कुलपति है और उन्हें प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा वर्ष 2016 में भारतीय विज्ञान कांग्रेस के प्रतिष्ठित होमी जे. भाभा मेमोरियल पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है। एक शिक्षाविद् के रूप में उन्हें 30 वर्षों से अधिक का अध्यापन का अनुभव है और उनके 100 से ज्यादा शोध पत्र राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय जर्नल में प्रकाशित हो चुके हैं। 
  • उनके कार्यकाल में विश्वविद्यालय ने शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल की है। इस दौरान विश्वविद्यालय को नैक द्वारा ‘ए’ ग्रेड मान्यता प्राप्त हुई तथा विश्वविद्यालय के विभिन्न पाठ्यक्रमों को एनबीए मान्यता प्राप्त हुई। विश्वविद्यालय ने पहली बार एनआईआरएफ रैंकिंग में राष्ट्रीय स्तर पर अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई। विश्वविद्यालय को संबद्धता का दर्जा प्राप्त हुआ और आज पलवल तथा फरीदाबाद के 18 इंजीनियरिंग कालेज विश्वविद्यालय के साथ संबद्ध है। प्रो० दिनेश कुमार के निरंतर प्रयासों के कारण ही विश्वविद्यालय को केन्द्रीय एजेंसियों द्वारा टीईक्यूआईपी-3 व रूसा के तहत 27 करोड़ रुपये का अनुदान प्राप्त करने में सफलता मिली, जिससे विश्वविद्यालय में अकादमिक व ढांचागत विकास को बल मिला। 
  • चंडीगढ़, 7 दिसंबर- प्रदेश के पांच नगर निगमों व दो नगरपालिकाओं के आगामी 16 दिसंबर को होने वाले चुनाव के लिए मेयर पद के लिए 76 तथा पार्षद पद के लिए 757 नामांकन प्राप्त हुए हैं। ज्ञात रहे कि नगर निगम हिसार, करनाल, पानीपत, रोहतक और यमुनानगर में मेयर व पार्षद के लिए तथा नगरपालिका जाखल मंडी व पुण्डरी में केवल पार्षद के लिए चुनाव होने हैं।
  • इस सम्बंध में जानकारी देते हुए हरियाणा राज्य निर्वाचन आयोग के एक प्रवक्ता ने बताया कि मेयर के पद के लिए कुल 76 उम्मीदवारों में से 43 पुरूष और 33 महिलाएं मेयर पद के लिए चुनाव मैदान में हैं। उन्होंने बताया कि इन उम्मीदवारों में 11 अनुसूचित जाति, 22 पिछड़ा वर्ग व अन्य पिछड़ा वर्ग, सामान्य व अन्य 43 हैं। प्रवक्ता ने बताया कि इन उम्मीदवारों में से आठवीं कक्षा उतीर्ण एक, दसवीं कक्षा उतीर्ण 28, बारहवीं कक्षा उतीर्ण 10 तथा स्नातक व उससे अधिक शिक्षा प्राप्त करने वाले 12 उम्मीदवार शामिल हैं, जिनकी औसत आयु 42 वर्ष है। 
  • इसी प्रकार, पार्षद पद के लिए कुल 757 उम्मीदवारों में से 389 पुरूष और 368 महिलाएं पार्षद पद के लिए चुनाव मैदान में हैं। उन्होंने बताया कि इन उम्मीदवारों में 212 अनुसूचित जाति, 152 पिछड़ा वर्ग व अन्य पिछड़ा वर्ग, सामान्य व अन्य 393 हैं। प्रवक्ता ने बताया कि इन उम्मीदवारों में से पांचवीं कक्षा उत्तीर्ण 16, आठवीं कक्षा उतीर्ण 68, दसवीं कक्षा उतीर्ण 341, बारहवीं कक्षा उतीर्ण 154 तथा स्नातक व उससे अधिक शिक्षा प्राप्त करने वाले 57 उम्मीदवार शामिल हैं, जिनकी औसत आयु 38 वर्ष है। 
  • चंडीगढ़, 7 दिसंबर- हरियाणा सरकार ने आज तुरंत प्रभाव से एक एचसीएस अधिकारी का  स्थानांतरण एवम नियुक्ति के आदेश जारी किये हैं। 
  • सतीश कुमार, उप-मण्डल अधिकारी (नागरिक), भिवानी और महाप्रबंधक, रोडवेज भिवानी को उनके वर्तमान कार्यभार के अलावा कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज करनाल के सयुंक्त निदेशक का अतिरिक्त कार्यभार भी सौपा गया है।
  • चंडीगढ़, 7 दिसंबर- हरियाणा पुलिस महानिदेशक, श्री बी.एस. संधू ने जिला कैथल में घटित दुर्भाग्यपूर्ण सडक़ दुर्घटना में अपना जीवन गवाने वाले हरियाणा हाईवे पायलट के चालक सिपाही पवन के दु:खद निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। इस घटना में दो अन्य पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं।
  • आज यहां जारी एक शोक संदेश में श्री संधू ने शोकग्रस्त परिवार के साथ सहानुभूति व्यक्त  की और दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।
  • उन्होंने दो घायल पुलिसकर्मियों की भी जल्द स्वस्थ होने की कामना की। घायल पुलिस अधिकारियों की पहचान ईएएसआई, जयपाल और एसपीओ मदन के रूप में हुई है। दोनों घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए नजदीक के अस्पताल ले जाया गया जहां से एसपीओ मदन को इलाज के लिए चंडीगढ़ रेफर किया गया।
  • घटना के बारे जानकारी देते हुए, पुलिस विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि दुर्घटना पेहोवा-कैथल मार्ग पर हुई जब एक जीरी से लदे कैंटर ने रांग साइड से चलते हुए पायलट वाहन को टक्कर मार दी ।
  • उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग की कल्याणकारी योजनाओं के तहत दी जाने वाली सभी सुविधाएं मृतक के आश्रितों को प्रदान की जाएंगी। सरकारी नीति के तहत दी जाने वाली सहायता के अलावा, 30 लाख रुपये की वित्तीय सहायता भी आकस्मिक मृत्यु बीमा कवर के एक विशेष समझौते के तहत आश्रितों को प्रदान की जाएगी। इसके अलावा, पुलिस पब्लिक स्कूलों में मृत कर्मचारी के बच्चों को बारहवीं तक मुफ्त शिक्षा की पेशकश की जाएगी।
  • चंडीगढ़, 7 दिसंबर- हरियाणा के शिक्षा मंत्री श्री राम बिलास शर्मा ने कहा कि आगामी शैक्षणिक सत्र से हरियाणा के स्कूली पाठ्यक्रम में भिवानी जिला का प्रसिद्घ गांव रोहनात की प्रेरणादायक वीरगाथा को शामिल किया जाएगा।
  • उन्होंने आज यहां हरियाणा सिविल सचिवालय स्थित अपने कार्यालय में स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारियों की बैठक ली तथा निर्देश दिए कि रोहनात गांव से संबंधित प्रेरणादायी इतिहास का विश्लेषण करके स्कूली पाठ्यक्रम को तैयार किया जाए। बैठक में माध्यमिक शिक्षा विभाग के महानिदेशक डॉ. राकेश गुप्ता,मौलिक शिक्षा विभाग के निदेशक श्री डी.के बेहरा भी उपस्थित थे।
  • श्री शर्मा ने कहा कि देश के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम में अमर बलिदान देने वाले रोहनात गांव में मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने पहली बार गत 23 मार्च को राष्ट्रीय ध्वज फहराया था। इस गांव में गत 70 सालों से तिरंगा नहीं फहराया गया था। हरियाणा सरकार ने गांव की प्रेरणादायक वीरगाथा को शैक्षणिक पाठ्यक्रम में शामिल करने, सरकार के खर्च पर गांव रोहनात पर प्रेरक फिल्म बनवाने, रोहनात फ्रीडम ट्रस्ट बनाकर गांव के 60 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गों का नि:शुल्क ईलाज करवाने की घोषणा की थी। सरकार द्वारा जनौषधि मैडिकल स्टोर, व्यायामशाला, गौरवपट्ट व पुस्तकालय का शुरू किया जा चुका है। 
  • उन्होंने बताया कि जिस प्रकार अंबाला में 22 एकड़ भूमि में पूरे प्रदेश के वीर शहीदों की याद में शहीद स्मारक बनवाया जा रहा है उसी तरह का स्मारक चार एकड़ भूमि में गांव रोहनात में बनवाया जाएगा। उन्होंने बताया कि 29 मई 1857 को रोहनात में अंग्रेजों ने भारी जुल्म ढ़ाया था। गांव के लोगों को हांसी ले जाकर बुलडोजर से कुचल दिया गया था। रोहनात के लोगों का अमर बलिदान अविस्मरणीय है।