सोमवार, December 10, 2018
  • चंडीगढ़, 10 दिसंबर- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने आज ‘मुख्यमंत्री किसान खेत सडक़ मार्ग’ योजना के नाम से एक नई योजना की घोषणा की, जिसके तहत प्रदेश के गांवों में 3 और 4 करम के सभी रास्तों को आगामी पांच वर्ष में चरणबद्ध ढंग से खड़ंजे का बनाया जाएगा। कुल मिलाकर, इस योजना के तहत प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र से 500 किलोमीटर रास्तों को पक्का किया जाएगा। इसके अतिरिक्त, मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि किसानों की कृषि योग्य भूमि का पंजीकरण वर्ष में दो बार होगा ताकि किसानों को फसल की बुआई से लेकर मंडी में उनके उत्पाद की बिक्री तक सहायता प्रदान की जा सके। 
  • मुख्यमंत्री आज यहां कृषि एवं किसान कल्याण विभाग द्वारा आयोजित किसानों, वैज्ञानिकों और सरकारी अधिकारियों के ‘टॉप 100 एग्रीकल्चर मीट’ के समापन सत्र में बोल रहे थे। कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री ओ.पी.धनखड़ और हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड की चेयरपर्सन श्रीमती कृष्णा गहलावत भी इस अवसर पर उपस्थित थी।
  • ‘मुख्यमंत्री किसान खेत सडक़ मार्ग’ योजना की घोषणा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि इस योजना के तहत कार्य ग्रामीण विकास विभाग द्वारा किया जाएगा और प्रथम चरण में प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र से 25 किलोमीटर रास्तों को पक्का किया जाएगा। 
  • श्री मनोहर लाल ने कहा कि यह भी निर्णय लिया गया है कि अब प्रदेश में किसान अपनी कृषि योग्य भूमि का पंजीकरण वर्ष में दो बार करवा सकेंगे। उन्होंने कहा कि किसान अपनी बोई गई फसल का नाम और क्षेत्र जैसे विवरण ग्राम स्तर पर स्थापित सांझा सेवा केन्द्रों में दे सकते हैं। उन्होंने कहा कि इस निर्णय से विभिन्न मानकों पर किसानों की मदद हो सकेगी, जिसमें खरीद, मुआवजा, बीमा और बैंक ऋण इत्यादि शामिल हैं। किसानों द्वारा भूमि का पंजीकरण करवाने के बाद कृषि एवं किसान कल्याण विभाग द्वारा उसकी जांच की जाएगी और गांव के पटवारी द्वारा इसे सत्यापित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि किसानों की भूमि का पंजीकरण दोनों मामलों, चाहे उस भूमि पर फसल की बुआई हुई हो या वह खाली पड़ी हो, में हो सकेगा। 
  • मुख्यमंत्री ने कहा कि किसानों की आय दोगुनी करने के प्रयास किये जा रहे हैं। हरियाणा मुख्यत: कृषि प्रधान राज्य है और इस नाते समाज के अन्य समूहों की तुलना में किसानों की आय में भी वृद्धि होनी चाहिए। राज्य सरकार द्वारा यह सुनिश्चित करने के लिए लक्ष्य निर्धारित किया गया है कि किसानों को फसल विविधिकरण तथा वैज्ञानिक और आधुनिक प्रौद्योगिकी के इस्तेमाल से प्रति एकड़ कम से कम एक लाख रुपये की आय हो। इसके लिए, उन्होंने प्रगतिशील किसानों और किसान नेताओं को आगे आने और किसानों की आय बढ़ाने के लिए काम करने का आह्वïान किया। उन्होंने किसानों के वित्तीय प्रबन्धन हेतु भी एक तंत्र विकसित करने पर बल दिया ताकि वे अपनी उत्पादकता बढ़ाने के लिए धनराशि का उपयुक्त इस्तेमाल कर सकें। कृषि को एक व्यवसाय की संज्ञा देते हुए उन्होंने कहा कि प्रत्यक्ष विपणन की प्रणाली विकसित की जा रही है ताकि किसानों के खर्चे को कम किया जा सके और उनकी आय बढ़ाई जा सके। 
  • इस अवसर पर उपस्थित कृषि वैज्ञानिकों के साथ सीधा संवाद कायम करते हुए मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने उनसे जैविक (ऑरगैनिक) उत्पादों के प्रमाणीकरण के लिए कार्य करने का आह्वïान किया, क्योंकि इससे न केवल उपभोक्ताओं का विश्वास बढ़ाने में मदद मिलेगी बल्कि जैविक उत्पादों की बिक्री भी बढ़ेगी। इसके अतिरिक्त, उन्होंने कहा कि एक या दो एकड़ की भूमि जोत वाले सीमांत किसानों की अतिरिक्त आय सुनिश्चित करने के लिए भी एक तंत्र विकसित किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि किसानों की भूमि जोत दिन-प्रतिदिन कम होती जा रही है और सहकारी कृषि जैसी प्रणाली किसानों की आय बढ़ाने में लाभकारी सिद्ध हो सकती है। 
  • किसानों को परम्परागत खेती की बजाय सब्जी, फल-फूल और औषधीय पौधों की खेती अपनाने के लिए प्रेरित करने की आवश्यकता पर बल देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार दूध, फल-फूल और अण्डों जैसी आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति के माध्यम से  दिल्ली और उसके आसपास के गुरुग्राम, फरीदाबाद, नोएडा जैसे क्षेत्रों की लगभग चार करोड़ जनसंख्या की जरूरतों को पूरा करने तथा किसानों की आय बढ़ाने के लिए पैरी-अर्बन खेती की परिकल्पना पर भी विशेष बल दे रही है। 
  • उन्होंने कहा कि पानी बचाने के लिए राज्य के किसानों को ‘फ्लड इरीगेशन’ न करने और सूक्ष्म सिंचाई को अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। इससे न केवल सिंचाई की लागत कम होगी बल्कि पानी की कम उपलब्धता वाले क्षेत्रों में पर्याप्त पानी उपलब्ध होगा।
  • इसके अलावा, बिजली बचाने के लिए सौर ऊर्जा पंपों के उपयोग को बढ़ावा दिया जा रहा है। इसी तरह, जल भंडारण और जल रिचार्जिंग पर भी विशेष जोर दिया जा रहा है ताकि आवश्यकतानुसार सूक्ष्म सिंचाई के माध्यम से पानी का उपयोग किया जा सके।
  • इससे पहले, इस अवसर पर बोलते हुए कृषि और किसान कल्याण मंत्री श्री ओ.पी. धनखड़ ने कहा कि किसानों की आय को दोगुना करने और जैविक खेती करने सहित विभिन्न मुद्दों पर किसानों और वैज्ञानिकों सहित सभी हितधारकों द्वारा दिए गए सुझावों से  निश्चित रूप से राज्य सरकार को इस दिशा में मजबूत निर्णय लेने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार ने कृषि नेतृत्व शिखर सम्मेलन, मवेशी मेले, किसान रत्न पुरस्कार जैसी कई अनूठी पहल की हैं, जो पहले कभी नहीं की गई। श्री धनखड़ ने किसानों की आय दोगुनी करने, उत्पादन की लागत को कम करने और जैव उर्वरकों के उपयोग की आवश्यकता पर बल दि
  • चंडीगढ़, 10 दिसंबर-उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम के सीएमडी श्री शत्रुजीत कपूर ने कहा कि हरियाणा के गठन के बाद पहली बार ‘बिजली बिल निपटान योजना 2018’ ऐसी योजना आई है, जिसके तहत वर्ष 2005 तक के सभी बकायादारों के मूल बिल का आधा माफ कर दिया गया है तथा उसके बाद 30 जून, 2018 तक के बिल का सारा ब्याज माफ कर दिया गया है। 
  • श्री कपूर आज पानीपत में बिजली निगम के अधिकारियों और कर्मचारियों की कार्यशाला को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि हरियाणा के उपभोक्ता ईमानदार हैं लेकिन  कुछ उपभोक्ता समय पर अपना बिल जमा नहीं करवा पाए, फिर उस बिल की राशि लाखों में चली गई। ऐसे लोगों के लिए यह बिल निपटान योजना एक वरदान साबित हुई है और लोग अब इस योजना को जीवनभर का बिजली बिल माफ योजना कहने लगे हैं। उन्होंने कहा कि जो उपभोक्ता 30 दिसम्बर से पूर्व इस योजना के तहत अपने बिजली के बिल भर देगा ऐसे सभी शहरी व ग्रामीण उपभोक्ताओं के लिए नई योजना लागू होगी। 
  • इस योजना के तहत यदि कोई उपभोक्ता एक महिने में 50 यूनिट खर्च करेगा तो उससे 2 रुपये प्रति यूनिट की दर से तथा जो उपभोक्ता 200 यूनिट मासिक बिजली खर्च करेगा तो उस से केवल 2 रुपये 50 पैसे प्रति यूनिट के हिसाब से बिल लिया जाएगा। इस योजना का लाभ उन्हीं उपभोक्ताओं को दिया जाएगा जिन्होंने अपने घरों के बाहर नए बिजली के मीटर लगवा लिए हैं। इसके अलावा जिन उपभोक्ताओं पर बिजली से संबंधित केस चल रहे हैं वे भी 50 प्रतिशत बिल अदा करके इस योजना का लाभ उठा सकते हैं। उन्होंने सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को इस योजना का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करवाने का आह्वïान किया।
  • चंडीगढ़, 10 दिसम्बर- हरियाणा सरकार ने आज तुरंत प्रभाव से आईएएस अधिकारी मोहम्मद शाइन के स्थानांतरण एवं नियुक्ति आदेश जारी किये हैं।
  • मोहम्मद शाइन को हरियाणा डेरी विकास सहकारी प्रसंघ लिमिटेड का प्रबन्ध निदेशक लगाया गया है। इसके अलावा, उन्हें आयुक्त गुरुग्राम का भी अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है। 
  • चंडीगढ़, 10 दिसंबर-हरियाणाा के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री श्री कृष्ण कुमार बेदी ने कहा कि मानव को अपना जीवन आदर्श बनाने के लिए पवित्र ग्रंथ गीता का ज्ञान लेना होगा। दुनिया की तमाम समस्याओं का समाधान गीता में निहित है।
  • श्री बेदी आज कुरुक्षेत्र में  अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव 2018 में ‘सकारात्मक संचार में श्रीमद्भगवद् गीता की भूमिका’ विषय पर आधारित संगोष्ठïी में बोल रहे थे। इससे पहले राज्यमंत्री कृष्ण कुमार बेदी, हरियाणा पुलिस के एडीजीपी डॉ० आरसी मिश्रा, पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र पाल सिंह तथा मातृ सेवा मिशन के संचालक श्रीनिवास मिश्रा ने विधिवत रूप से सेमिनार का उद्घाटन किया।
  • राज्य मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने गीता जयंती के एक छोटे से महोत्सव को  अंतर्राष्ट्रीय  स्तर का दर्जा देकर एक सराहनीय कार्य किया है। इस आयोजन के पीछे सरकार का सिर्फ एक लक्ष्य है कि पवित्र ग्रंथ गीता का ज्ञान विश्व के प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंचे ताकि प्रत्येक व्यक्ति इस ज्ञान से अपने जीवन का मार्ग प्रशस्त कर सके। इस पवित्र ग्रंथ से आत्म विश्वास और संघर्ष करने की प्रेरणा मिलती है। जो व्यक्ति गीता के ज्ञान से प्रेरित होकर संघर्ष करेगा वह निश्चित ही अपने जीवन को सुधार पाएगा।
  • हरियाणा पुलिस के एडीजीपी डॉ० आर सी मिश्रा ने कहा कि गीता एक ऐसा  ग्रंथ  है, जिस पर जितनी चर्चा की जाए, उससे उतना ही ज्ञान बढ़ता है। यह पवित्र ग्रंथ धर्म और कर्म का पाठ पढ़ाता है। 
  • चंडीगढ़, 10 दिसंबर- कुरुक्षेत्र में ब्रह्मसरोवर के पावन तटों पर भारतीय संस्कृति की महक को दूर-दूर तक महसूस किया जा रहा है। इस संस्कृति की महक का अहसास करने के बाद एकाएक शहर और प्रदेश के लोग अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव की ओर खिंचे चले आ रहे हैं। इस महोत्सव में जहां शिल्पकार अपनी शिल्पकला से पर्यटकों को मोहित कर रहे हैं, वहीं विभिन्न प्रदेशों के लोक कलाकार पर्यटकों का खूब मनोरंजन कर रहे हैं।
  • अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव शिल्प और सरस मेले के चौथे दिन सुबह और शाम के समय दूर-दराज से आने वाले पर्यटकों का पंजाब, हिमाचल, उत्तराखंड और जम्मू कश्मीर के लोक कलाकार मनोरंजन कर रहे हैं। उत्तरी तट पर जहां राजस्थानी लोक कलाकार कच्ची घोड़ी नृत्य की प्रस्तुति देकर पर्यटकों को नृत्य करने के लिए उत्साहित कर रहे थे, वहीं उत्तर पश्चिमी तट पर बीन-बांसुली की धुन पर लोक कलाकार भी पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित कर रहे थे। इस पावन तट के चारों तरफ किसी न किसी प्रदेश के कलाकर, बाजीगर, बहरुपिए भी पर्यटकों को लुभा रहे थे। 
  • आज विभिन्न स्कूलों से आए हजारों विद्यार्थियों ने इस शिल्प मेले की रौनक को बढ़ाने का काम किया।
  • चंडीगढ़, 10 दिसंबर- कुरुक्षेत्र में अजमेर (राजस्थान) के शिल्पकार सुधीर कुमार द्वारा बनाई गई पेंटिंग रात केे अंधेरे में भी खूब चमक बिखेर रही है। इस बार अंतर्राष्ट्रीय  गीता महोत्सव 2018 में शिल्पकार सुधीर कुमार पर्यटकों के लिए गांव की तस्वीर और भगवान श्रीकृष्ण के साथ-साथ अन्य देवी-देवताओं की तस्वीर भी बनाकर लाए हैं।
  • वे पिछले 8 सालों से कुरुक्षेत्र गीता महोत्सव में आ रहे हैं, उनका कहना है कि ब्रह्मïसरोवर की फिजा से उनको खासा लगाव हो गया है और यहां के पर्यटकों के साथ भी अपनापन बन गया है। इसलिए इस महोत्सव में लगातार कुछ ना कुछ नया बनाकर ला रहे हैं। इस बार पर्यटकों के लिए गांव के माहौल, प्रकृति और देवी-देवताओं की तस्वीर बनाकर लाए हैं।
  • बातचीत के दौरान सुधीर कुमार ने बताया कि इस महोत्सव में कपड़े पर रेडियम से बने रंगों से कृष्ण-अर्जुन रथ और सभी देवी-देवताओं की तस्वीर बनाकर लाए हैं। यह तस्वीरें रात के समय घर में अंधेरे में अपना प्रकाश छोडेंग़ी।
  • उन्होंने बताया कि रेडियम से गांव के माहौल, प्रकृति आदि विषय को लेकर तस्वीरें बनाई गई है। इसके अलावा, कॉपर से बनी हुई तस्वीरें भी रखी हुई  हैं।   इतना ही नहीं कैनवस पर पेंसिल से तस्वीरें बनाई गई हैं। यह तस्वीरें भी रात्रि के समय थोड़ी सी रोशनी पडऩे पर चमकने लगती हैं।
  • चंडीगढ़, 10 दिसंबर- हरियाणा पुलिस द्वारा मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्यवाही करते हुए जिला सिरसा से गश्त व चेकिंग के दौरान स्कोडा गाड़ी में सवार तीन लोगों को काबू कर उनके कब्जे से लाखों रुपए की 200 ग्राम हेरोइन बरामद की गई है।  
  • हरियाणा पुलिस के एक प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि पकड़े गए युवकों की पहचान सूबे सिंह निवासी बणी, धर्मवीर निवासी बाहिया व विनोद गांव कंगनपुर के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों से सप्लायर के बारे में नाम-पता मालूम कर इस संबंध में चार लोगों के खिलाफ थाना सदर सिरसा में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर सप्लायर की तलाश शुरू कर दी है । 
  • सीआईए सिरसा के उप-निरीक्षक के नेतृत्व में एक पुलिस टीम गश्त व चेकिंग के दौरान गांव बेगू क्षेत्र में मौजूद थी। इसी दौरान चोपटा साइड से आ रही स्कोडा गाड़ी में सवार युवक पुलिस पार्टी को देखकर वापिस मुडक़र भागने लगे तो शक की बिनाह पर उक्त गाड़ी को काबू कर उसकी तलाशी लेने पर उनके कब्जे से लाखों रुपये की 200 ग्राम हेरोइन बरामद हुई है। 
  • पकड़े गए युवकों ने प्रारंभिक पूछताछ में बताया कि वे यह हेरोइन दिल्ली  से लेकर आए हैं। उन्होंने बताया कि पकड़े गए युवकों को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा और रिमांड अवधि के दौरान विस्तार से पूछताछ कर हेरोइन तस्करी के इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों के बारे में भी जानकारी हासिल कर उनके खिलाफ भी कार्यवाही की जाएगी।
  • चंडीगढ़, 10 दिसम्बर- हरियाणा सरकार ने अधिसूचित किया है कि प्रदेश के पांच नगर निगमों- हिसार, रोहतक, यमुनानगर, पानीपत और करनाल तथा नगर पालिका जाखल मंडी (फतेहाबाद) और पुण्डरी (कैथल) के आम चुनावों के मतदान वाले क्षेत्रों में स्थित सरकारी विभागों, बोर्डों और निगमों के कार्यालयों, राज्य सरकार के तहत आने वाले शैक्षणिक संस्थानों और विभिन्न फैक्टरियों, वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों, दुकानों इत्यादि में 16 दिसम्बर, 2018 को सार्वजनिक अवकाश रहेगा।
  • एक सरकारी प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार 16 दिसम्बर, 2018 को यह अवकाश लिखत परक्राम्य अधिनियम, 1881 की धारा 25 के तहत रहेगा।
  • चंडीगढ़, 10 दिसंबर- हरियाणा पुलिस की अपराध जांच एजेंसी (सीआईए) की एक टीम ने एक लाख रुपये के ईनामी बदमाश को हांसी के सिसाय बोलान के पास से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। 
  • हरियाणा पुलिस के एक प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि पकड़ा गया आरोपी दिल्ली एवं हरियाणा पुलिस का वांछित बदमाश है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान नारनौंद, जिला हिसार निवासी जगदीप उर्फ सोनू के रूप में हुई है। पुलिस टीम ने उसके कब्जे से दो पिस्तौल और चार कारतूस भी बरामद किए गए हैं। वह पिछले कई सालों से प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों सहित देश की राजधानी दिल्ली में कई आपराधिक घटनाओं को अंजाम देता रहा है। आरोपी मुख्यत: मर्डर, जानलेवा हमला, गिरोहबंदी व फिरौती जैसी घटनाओं में संलिप्त रहा है। हांसी और हिसार पुलिस द्वारा बदमाश को पकडऩे के लिए पचास-पचास हजार रुपये का ईनाम घोषित किया हुआ था। 
  • सीआईए हांसी की एक टीम को सूचना मिली थी कि जगदीप उर्फ सोनू अवैध हथियार लेकर सिसाय बोलान इलाके में घूम रहा है। पुलिस टीम ने तुरंत कार्रवाई कर आरोपी बदमाश को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान, यह भी खुलासा हुआ कि आरोपी बदमाश विनोद काना वासी थुराना गैंग का सदस्य है तथा इस गैंग के काफी बदमाश पहले ही गिरफतार हो चुके है। पकड़ा गया आरोपी बदमाश कुल 8 अभियोगों में वांछित था। 
  • चंडीगढ़, 10 दिसम्बर- जे.सी. बोस विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, वाईएमसीए, फरीदाबाद के कुलपति प्रो० दिनेश कुमार को 8वें अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार पुरस्कार 2018 एवं भारतीय मानवाधिकार सम्मान 2018 के अंतर्गत देश के ‘सबसे प्रतिष्ठित कुलपति पुरस्कार’ से सम्मानित किया गया है। अॅाल इंडिया काउंसिल ऑफ ह्यूमन राइट्स, लिबर्टीज एंड सोशल जस्टिस द्वारा शिक्षा के माध्यम से शांति, सदï्भाव, संरक्षण और मानवाधिकारों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से स्थापित यह पुरस्कार उन्हें इंडिया इस्लामिक कल्चरल सेंटर, नई दिल्ली में अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित सम्मान समारोह में दिया गया।
  • प्रो० दिनेश कुमार को यह सम्मान कुलपति के रूप में शिक्षा के क्षेत्र में उनकी उल्लेखनीय उपलब्धियों के लिए दिया गया है जोकि ऐसे व्यक्तियों, विश्व शांति प्रेरकों, प्रतिष्ठित व्यावसासियों, संस्थाओं एवं संगठनों को दिया जाता है, जिन्होंने मानवता की सेवा के लिए उत्कृष्टï कार्य किया हो। पुरस्कार स्वरूप उन्हें ‘उत्कृष्टता प्रमाण पत्र’ प्रदान किया गया है।
  • प्रो० दिनेश कुमार ने कहा कि ऐसे मंच से सम्मान प्राप्त करना गौरव की बात है जो समाज के कमजोर वर्गों को न्याय दिलाने तथा उनके मानवाधिकारों की रक्षा के लिए कार्य कर रहाहै। उन्होंने कहा कि जे.सी. बोस विश्वविद्यालय भी अपनी स्थापना से लेकर अब तक तकनीकी एवं कौशल आधारित शिक्षा प्रदान कर युवाओं को रोजगार योग्य बनाने तथा मुख्यधारा में लाने के लिए कार्य किया है तथा शिक्षा के माध्यम से समाज में समरसता लाने के लक्ष्यों के लिए निरंतर प्रयत्नशील है। उन्होंने अपना पुरस्कार विश्वविद्यालय को एक उत्कृष्टï संस्थान के रूप में विकसित करने में योगदान देने वाले प्रत्येक व्यक्ति को समर्पित किया है।
  • एक कुशल प्रशासक तथा प्रतिबद्ध शोधकर्ता की पहचान रखने वाले प्रो० दिनेश कुमार, जिन्होंने कैंब्रिज विश्वविद्यालय से मास्टर व पीएचडी की डिग्री हासिल की है, जे.सी. बोस विश्वविद्यालय के पांचवें कुलपति हैं और उन्हें प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा वर्ष 2016 में भारतीय विज्ञान कांग्रेस के प्रतिष्ठित होमी जे. भाभा मेमोरियल पुरस्कार से भी सम्मानित किया जा चुका है। एक शिक्षाविद् के रूप में उन्हें 30 वर्षों से अधिक का अध्यापन का अनुभव है और उनके 100 से ज्यादा शोध पत्र राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय जर्नल में प्रकाशित हो चुके हैं।
  • चंडीगढ़, 10 दिसम्बर- हरियाणा की सहकारी चीनी मिलों ने चालू गन्ना पिराई मौसम के दौरान अब तक 37.48 लाख क्विंटल गन्ने की पिराई करके 2.75 लाख क्विंटल चीनी का उत्पादन किया है।
  • हरियाणा राज्य सहकारी चीनी मिल प्रसंघ के एक प्रवक्ता ने आज यह जानकारी देते हुए बताया कि रोहतक सहकारी चीनी मिल ने सर्वाधिक 7.39 लाख क्विंटल गन्ने की पिराई करके 52450 क्विंटल चीनी का उत्पादन किया है, जबकि शाहबाद सहकारी चीनी मिल ने 6.27 लाख क्विंटल गन्ने की पिराई करके 46500 क्विंटल चीनी का उत्पादन किया है। सहकारी चीनी मिल, करनाल ने 4.91 लाख क्विंटल गन्ने की पिराई करके 39590 क्विंटल जबकि सहकारी चीनी मिल, महम ने 4.27 लाख क्विंटल गन्ने की पिराई करके 26250 क्विंटल चीनी का उत्पादन किया है। इसी प्रकार, सहकारी चीनी मिल, कैथल ने 4.22 लाख क्विंटल गन्ने की पिराई करके 32950 क्विंटल तथा सहकारी चीनी मिल, जींद ने 4.02 लाख क्विंटल गन्ने की पिराई करके 32300 क्विंटल चीनी का उत्पादन किया है। 
  • उन्होंने बताया कि सहकारी चीनी मिल, पलवल ने 3.01 लाख क्विंटल गन्ने की पिराई करके 24300 क्विंटल तथा सहकारी चीनी मिल, पानीपत ने 2.51 लाख क्विंटल गन्ने की पिराई करके 20575 क्विंटल चीनी का उत्पादन किया है।
  • प्रवक्ता ने बताया कि हैफेड चीनी मिल, असंध ने 5.02 लाख क्विंटल गन्ने की पिराई करके 33900 क्विंटल चीनी का उत्पादन किया है। उन्होंने बताया कि प्रदेश की सहकारी चीनी मिलों में अब तक की औसत शुगर रिकवरी 8.53 प्रतिशत रही है। उन्होंने बताया कि रोहतक, शाहबाद और गोहाना चीनी मिलों द्वारा अब तक सह-उत्पादित 1.29 करोड़ यूनिट बिजली तथा असन्ध चीनी मिल द्वारा 1.92 लाख यूनिट बिजली निगमों को दी गई है।
  • चंडीगढ़, 10 दिसंबर- हरियाणा के कुरूक्षेत्र जिले से महेन्द्रगढ़ जिले तक एक नया राष्ट्रीय राजमार्ग का निर्माण करवाया जाएगा जिस पर 5108 करोड़ रुपये की धनराशि खर्च की जाएगी, 230 किलोमीटर लंबे इस राष्ट्रीय राजमार्ग का नाम एन एच 152-डी रखा गया है।
  • एक सरकारी प्रवक्ता ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि आज हरियाणा के जींद में इस राष्ट्रीय राजमार्ग के निर्माण को लेकर एक बैठक का आयोजित की गई जिसमें वे किसान भी उपस्थित थे जिनकी जमीन राष्ट्रीय राजमार्ग के निर्माण हेतू अधिग्रहित की गई है। बैठक में राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों एवं जींद के डीसी अमित खत्री ने किसानों से बातचीत की और उनकी समस्याओं तथा उनकी राय को भी जाना। एनएचएआई के अधिकारियों ने किसानों से कहा कि हरियाणा प्रदेश की यह एक बहुत बड़ी विकास परियोजना है। इस विकास परियोजना के पूर्ण होने से प्रदेश के विकास को गति प्रदान होगी। जिन किसानों की जमीन इस परियोजना के लिए अधिग्रहण की गई है उन्हें सरकार की नई अधिग्रहण नीति के तहत मुआवजा राशि दी जाएगी। उन्होंने किसानों द्वारा पूछे गए सवालों का स्पष्ट जवाब देते हुए कहा कि जो जमीन अधिग्रहण की गई है, अगर उस जमीन पर कोई मकान, पेड़, टयूबवैल, कोठे व अन्य  कोई निजी संपत्ति मौजूद है और वह प्रभावित होती है तो उस जमीन मालिक को इनका भी मुआवजा दिया जाएगा। 
  • उन्होंने बताया कि इस विकास परियोजना के लिए कुल 1826.05 हेक्टेयर जमीन अधिग्रहण की गई है। इस अधिग्रहित की गई भूमि की एवज में किसानों को 529 करोड़ 29 लाख 38 हजार रुपए की राशि मुआवजे के तौर पर दी जाएगी। उन्होंने कहा कि जींद जिला में इस राष्ट्रीय राजमार्ग  की लंबाई 40 किलोमीटर की होगी। जींद जिला में यह राष्ट्रीय राजमार्ग आलनजोगी खेड़ा गांव से प्रवेश करेगा और रिटौली, खरक गादिया, जामनी, अमरावली खेड़ा, पिल्लूखेड़ा, सिवाहा, आसन्न, धड़ौली, भड़ताना, चाबरी, ललितखेड़ा, निडाना, भैरोखेड़ा, ढिगाना, नंदगढ़, लिजवाना खुर्द, सिरसा खेड़ी, फतेहगढ़, लिजवाना कलां, बूढ़ाखेड़ा लाठर, किलाजफरगढ़ गांवों से होते हुए गुगाहेड़ी गांव से रोहतक जिले में प्रवेश करेगा। 
  • उन्होंने बताया कि यह राष्ट्रीय राजमार्ग कुरूक्षेत्र, कैथल, करनाल, जींद, रोहतक, भिवानी, चरखी दादरी, होते हुए महेन्द्रगढ़ जिला तक बनाया जाएगा। इस विकास परियोजना का निर्माण कार्य आगामी अढ़ाई वर्ष में पूरा होगा। राष्ट्रीय राजमार्ग के निर्माण में पूरी तरह से नई तकनीक का इस्तेमाल किया जाएगा। यात्रियों तथा किसानों की सुविधाओं का पूरा ध्यान रखा गया है। किसानों की सुविधा के लिए 122 पुलिया तथा कई अंडर पास का निर्माण भी होगा। राष्ट्रीय राजमार्ग के दोनों तरफ किनारों पर एक लाख 36 हजार दो सौ पेड़-पौधे भी रोपित किए जाएगे। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग के निर्माण से लोगों को रोजगार, स्वरोजगार तो उपलब्ध होंगे ही साथ ही सडक़ दुर्घटनाओं में भी कमी आएगी।