मंगलवार, December 11, 2018
  • चण्डीगढ़, 11 दिसंबर - हरियाणा सरकार ने बिजली बिल के बकायादारों को मुख्यधारा में लाने के लिए बिजली बिल निपटान योजना-2018 शुरू की है ताकि वे अपने पुराने लंबित बिलों का निपटारा करवाकर मुख्यधारा में शामिल हो सकें। यह योजना 31 दिसंबर, 2018 तक लागू रहेगी।
  • नई योजना के अनुसार दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम द्वारा उपभोक्ताओं को उनके लम्बित बिलों की बकाया राशि के निपटान के लिए छूट दी गई है। इस योजना का उद्देश्य 20 किलोवाट तक के घरेलू श्रेणी के उपभोक्ताओं और पांच किलोवाट तक के गैर- घरेलू श्रेणी के उपभोक्ताओं को लाभ पहुंचाना है। बिजली बिल माफी योजना -2005 के प्रावधानों के दृष्टिगत वर्ष 2005 से पहले के लम्बित बिलों को पूर्ण रूप से माफ कर दिया गया है।
  • दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के एक प्रवक्ता ने यह जानकारी देते हुए बताया कि जून-2005 से जून, 2018 तक बकाया बिलों के निपटान के लिए ग्रामीण घरेलू उपभोक्ताओं के मामले में 40 यूनिट प्रति किलोवाट प्रति माह की दर से बिल की अदायगी करनी होगी। इसी प्रकार, शहरी घरेलू उपभोक्ताओं के मामले में 50 यूनिट प्रति किलोवाट प्रति माह की दर से बिल भरना होगा। ग्रामीण गैर-घरेलू (कमर्शियल) के मामले में उपभोक्ता 75 यूनिट प्रति किलोवाट प्रति माह की दर से जबकि शहरी गैर-घरेलू उपभोक्ताओं के मामले में 150 यूनिट प्रति किलोवाट प्रति माह की दर से बिल भरकर लंबित बिलों से छुटकारा पा सकते हैं।
  • उन्होंने बताया कि बीपीएल श्रेणी के बिजली उपभोक्ताओं द्वारा उपरोक्त दरों पर केवल पिछले एक साल का ही बिल भरने पर पिछली पूरी बकाया राशि माफ कर दी जाएगी। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ने घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को राहत देते हुए बिजली के बिलों में प्रति यूनिट दो रुपये की कमी की है, जिससे गरीब उपभोक्ता भी बिजली बिल भरने में सक्षम होंगे। इससे लगभग 90 प्रतिशत बिजली उपभोक्ताओं को फायदा होगा।
  • यह योजना बिजली चोरी के मामलों के निपटारे के लिए भी लागू की गई है, बशर्ते कि उपभोक्ता आंकी गई राशि की, बिना सरचार्ज के, 50 प्रतिशत राशि जमा करवाएं। इसके अलावा उसे पूरी समझौता राशि भरनी होगी और न्यायालय में यदि कोई केस दायर किया हुआ है तो उसे भी वापस लेना होगा।
  • उन्होंने बताया कि जो मामले बिल विवादों के चलते इस समय किसी न्यायिक फोरम में हैं, वे इस योजना के तहत कवर नहीं होंगे। हालांकि यदि उपभोक्ता मामला वापस लेता है तो वह योजना का लाभ उठाने का पात्र होगा। आवेदक या उपभोक्ता को इस योजना का लाभ उठाने के लिए केवाईसी दस्तावेज जमा करवाने होंगे। 
  • चंडीगढ़, 11 दिसंबर - हरियाणा राज्य चौकसी ब्यूरो ने उपमण्डल जवाहर कालोनी, डबुआ बिजली बोर्ड, जिला फरीदाबाद में तैनात एएलएम (अनुबंध आधार) आजाद को फरीदाबाद के प्रहलाद सिंह से उसकेमकान में बिजली मीटर बदलने की एवज में 1500 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
  • ब्यूरो के एक प्रवक्ता ने यह जानकारी देते हुए बताया कि उसके विरूद्घ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 7 और 13 के तहत फरीदाबाद के ब्यूरो पुलिस थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है। मामले की आगामी जांच की जा रही है।
  • चंडीगढ़, 11 दिसंबर - हरियाणा सरकार ने मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव श्री वी. उमाशंकर को तुरंत प्रभाव से हरियाणा किसान कल्याण प्राधिकरण के मुख्य कार्यकारी अधिकारी का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा है।
  • चंडीगढ़, 11 दिसंबर - सिंचाई और जल निकासी अंतरराष्ट्रीय आयोग (आई.सी.आई.डी) ने सूक्ष्म सिंचाई प्रणाली को बेहतर ढंग से अपनाने और इसे बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के लिए हरियाणा सरकार की प्रशंसा की।
  • हरियाणा कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री ओम प्रकाश धनकड़ से सिंचाई और जल निकासी अंतरराष्ट्रीय आयोग के अध्यक्ष श्री फेलिक्स बी रिइंडर्स ने आज यहां उनके आवास पर मुलाकात  की। इस शिष्टाचार भेंट में सूक्ष्म सिंचाई पर चर्चा हुई।
  • श्री धनखड़ ने कहा कि राज्य में पानी के लिए बड़ा स्रोत नहरी प्रणाली ही है। आज के समय में पानी को बचाना ही आखिरी रास्ता रह गया है। पानी के स्रोतों को कैसे बढ़ाया जाए इस पर भी ध्यान देने की जरूरत है। उन्होंने बताया कि सरकार राज्य में सूक्ष्म सिंचाई को बढ़ावा दे रही है। सरकार की ओर से किसानों को सूक्ष्म सिंचाई प्रणाली को अपनाने  के लिए सब्सिडी भी दी जा रही है। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा जैन इरिगेशन के साथ 14 पायलट प्रोजेक्ट भी चलाए जा रहे हैं और 31 खंडों में सूक्ष्म सिंचाई को बढ़ावा देने के लिए 85 प्रतिशत तक सब्सिडी दी जा रही है।
  • कृषि मंत्री ने बताया कि पानी के स्रोतों को बढ़ाने के लिए परंपरागत तालाबों के जीर्णोद्धार के लिए सरकार ने तालाब प्राधिकरण बनाया है जिसके तहत प्रदेश के 15 हजार तालाबों का जीर्णोद्धार किया जाएगा।
  • सिंचाई और जल निकासी अंतरराष्ट्रीय आयोग के अध्यक्ष श्री फेलिक्स बी रिइंडर्स ने बताया कि आज मोहाली में आयोजित सतत जल प्रबंधन पर पहले अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में हरियाणा द्वारा सूक्ष्म सिंचाई की प्रदर्शनी दिखाई गई जिसे देख कर यह समझ में आया कि हरियाणा सूक्ष्म सिंचाई की ओर कितनी तेजी से बढ़ रहा है । उन्होंने हरियाणा सरकार द्वारा सूक्ष्म सिंचाई  को बढ़ावा देने के लिए किये जा रहे प्रयासों की सराहना की।
  • कृषि मंत्री श्री ओमप्रकाश धनखड़ ने श्री फेलिक्स बी रिइंडर्स को भगवद गीता भेंट की और उन्हें कुरुक्षेत्र में चल रहे अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव में आने के लिए भी आमंत्रित किया। श्री धनखड़ ने उन्हें बताया कि कुरुक्षेत्र गीता की जन्मस्थली है, जहां भगवान श्री कृष्ण ने  युद्ध भूमि पर अर्जुन को गीता का ज्ञान दिया था।
  • कृषि मंत्री श्री ओम प्रकाश धनखड़ ने श्री फेलिक्स बी रिइंडर्स को अपने आवास पर बने बायोगैस प्लांट, पॉलीहाउस, ड्रिप ‌सिंचाई और गौ-शाला का भ्रमण करवाया।  श्री फेलिक्स बी रिइंडर्स  ने कृषि मंत्री की सराहना करते हुए कहा कि कृषि मंत्री ने एक उदाहरण पेश किया है कि उन्होंने इन सब की शुरुआत अपने घर से की है।
  • चंडीगढ़, 11 दिसंबर- हरियाणा के शिक्षा मंत्री श्री राम बिलास शर्मा ने कहा कि हमारा प्रदेश उद्योग के क्षेत्र में निवेशकों की पहली पसंद बना हुआ है जिसके कारण हरियाणा ‘इकोनॉमिक पॉवर हाउस‘ बनकर उभर रहा है।
  •  श्री शर्मा आज गुरूग्राम में बिल्डर एसोसिएशन ऑफ इंडिया द्वारा निर्माण के क्षेत्र में प्रयोग की जाने वाली मशीनरी के लिए आयोजित अंतर्राष्ट्रीय मेला ‘बनौमा कोनैक्सपो’ के उदघाटन अवसर पर बोल रहे थे।
  • उन्होंने मशीनरी के निर्माताओं को हरियाणा में अधिक से अधिक उद्योग लगाने का आह्वान किया और कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा बड़े उद्योगों के लिए जहां कई रियायतें दी जा रही हैं वहीं एमएसएमई के लिए उद्यम प्रोत्साहन नीति 2015 के माध्यम से कई प्रोत्साहन प्रदान किए जा रहे हैं। यह नीति एमएसएमई को कई प्रोत्साहन देती है और इन सभी प्रोत्साहनों जैसे वैट पर निवेश सब्सिडी, ऋण पर ब्याज सब्सिडी, प्रौद्योगिकी अधिग्रहण के लिए सहायता, परीक्षण उपकरणों के लिए सहायता, स्टाम्प ड्यूटी रिफंड, बिजली शुल्क छूट आदि का कार्य बिना व्यक्तिगत उपस्थिति के ऑनलाइन किया जा सकता है।
  • श्री शर्मा ने कहा कि नई उद्यम नीति का उद्देश्य हरियाणा को एक प्रमुख निवेश गन्तव्य के रूप में स्थापित करना, नवाचार एवं प्रौद्योगिकी को बड़े पैमाने पर अपनाना, उद्यमशीलता बढ़ाने के लिए दक्षता विकास और रोजगार के अवसर पैदा करके संतुलित क्षेत्रीय तथा सतत विकास को बढ़ावा देना है। उन्होंने कहा कि हरियाणा राज्य द्वारा 2 फरवरी 2017 को एक अहम सुधारात्मक कदम उठाते हुए सिंगल-रूफ मैकेनिज्म स्थापित किया गया। इसमें 70 से अधिक औद्योगिक मंजूरी अब समयबद्ध तरीके से एचईपीसी के माध्यम से दी जा रही है। उद्योगपतियों को हरियाणा में सभी सेवाएं अधिकतम 45 दिनों के समय सीमा के भीतर दी जाती हैं। हरियाणा द्वारा विकसित सिंगल-रूफ सिस्टम देश में अपनी तरह का अद्वितीय सिस्टम है। उन्होंने बताया कि एचईपीसी बनाकर हमने अनुमोदन प्रफ्यि को चैनलाईज्ड कर दिया है और निवेशकों के लिए औपचारिकताएं कम कर दी हैं।
  • चंडीगढ़, 11 दिसंबर- हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (एचएसएससी) ने स्कूल शिक्षा विभाग के लिए पीजीटी संस्कृत के पद हेतु लिखित परीक्षा और दस्तावेजों की संवीक्षा के आधार पर, रिक्तियों की संख्या (626) के दोगुना उम्मीदवारों को अन्तरिम रूप से साक्षात्कार/मौखिक परीक्षा के लिए आंमत्रित किया है बशर्ते कि वे विज्ञापन और सेवा नियमों के अनुसार अपनी पात्रता शर्तें पूरी करते हों। साक्षात्कार 15 और 16 दिसंबर, 2018 को आयोग के सेक्टर-2, पंचकूला स्थित कार्यालय में आयोजित किया जाएगा और रिपोर्टिंग का समय प्रात: 9 बजे होगा।
  • आयोग के एक प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे 13 दिसंबर, 2018 को या उसके बाद आयोग की वेबसाइट से साक्षात्कार के लिए अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। उन्हें सभी मूल दस्तावेजों और सभी दस्तावेजों की सत्यापित प्रतियों का एक सेट लाने का भी निर्देश दिया जाता है। परिणाम आयोग की वेबसाइट www.hssc.gov.in पर भी उपलब्ध है।
  • उन्होंने बताया कि एसबीसी/बीसी (सी) श्रेणी का परिणाम माननीय उच्च न्यायालय के इन निर्देशों कि अनुसूची -3 में वर्णित जातियों अर्थात पिछड़े वर्ग ब्लॉक सी को हरियाणा पिछड़े वर्ग (शैक्षणिक संस्थानों में सेवाओं और प्रवेश में आरक्षण) अधिनियम 2016, के प्रावधानों के अनुसार सेवा में कोई नियुक्ति नहीं दी जाएगी, के दृष्टिगत मुख्य सचिव, हरियाणा सरकार द्वारा 25 अगस्त, 2016 को जारी पत्र के अनुसार रोक दिया गया है। एसबीसी/बीसी (सी) के उम्मीदवारों, आयु छूट का लाभ उठाने वाले उम्मीदवारों को छोड़़कर, पर सामान्य रिक्तियों के समक्ष विचार किया गया है।
  • चंडीगढ़, 11 दिसंबर- हरियाणा में पांच नगर निगम एवं  दो नगरपालिका के चुनाव को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करवाने के लिए प्रशासन द्वारा सभी आवश्यक प्रबंध पूरे कर लिए गए हैं।  मतदान आगामी 16 दिसम्बर को प्रात: 7:30 बजे से लेकर सांय 4:30 बजे तक होगा। चुनाव में मतदाता पहचान-पत्र के अलावा अन्य दस्तावेजों में से कोई एक दस्तावेज मतदान केन्द्र पर ले जाकर मतदान कर सकेगें ताकिकोई भी मतदाता अपने मताधिकार से वंचित न रहे। 
  • एक सरकारी प्रवक्ता ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि सभी मतदाता जिन्हें भारत निर्वाचन आयोग की तरफ से फोटो पहचान पत्र जारी किए गए हैं, वे सभी 16 दिसम्बर को होने वाले नगर निगम के आम चुनावों में अपना वोटर कार्ड दिखाकर मतदान कर सकेंगे। लेकिन चुनाव में मतदाता पहचान-पत्र के अलावा अन्य करीब 15 दस्तावेजों में से कोई एक दस्तावेज मतदान केन्द्र पर ले जाकर मतदान कर सकेंगे।
  • उन्होंने बताया कि जिन मतदाताओं को अभी तक फोटो पहचान-पत्र प्राप्त नहीं हुए हैं वे अपनी पहचान साबित करने के लिए पासपोर्ट, ड्राइविंग लाईसेंस, आयकर पहचान-पत्र, केन्द्रीय व राज्य सरकार के कार्यालयों, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों व स्थानीय निकायों एवं अन्य सार्वजनिक निकायों व अन्य लिमिटेड कम्पनी द्वारा कर्मचारियों को जारी सेवा पहचान पत्र तथा प्राधिकृत बैंक या पोस्ट ऑफिस खाते की पासबुक जिसमें फोटो लगी हो, स्वतंत्रता सेनानी पहचान-पत्र फोटो सहित व अनुसूचित जाति व जनजाति तथा पिछड़ा वर्ग प्रमाण-पत्र फोटोग्राफ सहित, सक्षम अधिकारी द्वारा जारी विकलांगता प्रमाण पत्र और शस्त्र लाईसेंस व राष्टï्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत जॉब कार्ड, स्वास्थ्य बीमा योजना के स्मार्ट कार्ड, राशन कार्ड, पैंशन दस्तावेज फोटोग्राफ सहित जैसे कि भूतपूर्व सैनिक पैंशन बुक व पैंशन भुगतान आदेश, पूर्व सैनिक की विधवा या आश्रित प्रमाण-पत्र, वृद्घावस्था पैंशन आदेश व सम्बंधित दस्तावेज जैसे पट्टïा, पंजीकृत दस्तावेज आदि फोटोग्राफ सहित तथा यू.आई.डी.ए.आई.कार्ड दिखाकर मतदाता मतदान कर सकेंगे।
  • चंडीगढ़, 11 दिसंबर-प्रधानमंत्री महिला सशक्तिकरण योजना के तहत अब प्रदेश के सभी जिलों में जिला स्तरीय महिला शक्ति केन्द्र खोले जाएंगे जबकि फिलहाल ऐसा केन्द्र राज्य स्तर पर ही संचालित है। 
  • एक सरकारी प्रवक्ता ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि आज महिला एंव बाल विकास मंत्रालय भारत सरकार के संयुक्त सचिव श्री आशीष श्रीवास्तव ने देश के 5 राज्यों हरियाणा, आन्ध्र प्रदेश, छत्तीसगढ़, हिमाचल प्रदेश व पश्चिमी बंगाल के जिला अधिकारियों के साथ हुई विडियो कॉन्फ्रैंसिंग के माध्यम से चर्चा की। 
  •  उन्होंने बताया कि इस तरह के केन्द्र से महिलाओं को वन स्टॉप सेंटर, महिला हेल्प लाईन, महिला पुलिस वालंटियर तथा घरेलू हिंसा जैसे मामलों से पीडि़त महिलाओं की सहायता को लेकर सेवाओं तथा महिला शक्तिकरण स्कीमों की जानकारी दी जाएगी। उन्होंने बताया कि जिला स्तरीय महिला शक्ति केन्द्र के साथ-साथ खण्ड स्तर पर भी महिला शक्ति केन्द्र खोले जाएंगे, जो जिला स्तर के केन्द्र के साथ समन्वय रखकर काम करेंगे। जिला स्तरीय केन्द्र मेें महिला कल्याण अधिकारी व 2 कोऑर्डिनेटर सहित 3 सदस्य होंगे, जबकि खण्ड स्तर पर 7 सदस्य रहेंगे। इनमें कॉलेजों से 4 मेम्बर लिए जाएंगे तथा 3 अन्य सदस्य उपायुक्त द्वारा नामित किए जाएंगे, जो स्कूल व कॉलेज के एन.सी.सी. व एन.एस.एस. के वालंटियर हो सकते हैं, जिनमें महिलाओं को ही तरजीह दी जाएगी। इन सदस्यों को महिला शक्ति केन्द्र में कार्य करने के लिए प्रशिक्षण दिया जाएगा और 200 घण्टे के कार्य के लिए 10 हजार रूपये पारिश्रमिक भी दिया जाएगा। जिला स्तरीय केन्द्र हर महीने खण्ड स्तरीय केन्द्रों की समीक्षा भी करेगा। उन्होंने कहा कि भारत जैसे देश में जहां युवाओं की संख्या सबसे ज्यादा है, इस स्कीम से युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे। विडियो कॉन्फ्रैंसिंग में इन पांचों प्रदेशों में जिला स्तर पर वन स्टॉप सेंटर खोले जाने पर भी जोर दिया गया।
  • चंडीगढ़, 11 दिसंबर- हरियाणा के कुरुक्षेत्र में चल रहे अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव में भारत के सांस्कृतिक झरोखों को देखकर पर्यटक भाव-विभोर हो गए। इस उत्सव में एक मंच पर ही भारत की विभिन्न लोक संस्कृतियों को देखा जा सकता है। इस उत्सव में पंजाब, उत्तराखंड, हिमाचल, जम्मू-कश्मीर और राजस्थान के लोक कलाकारों ने जमकर पर्यटकों का मनोरंजन किया और सभी को अपने मोहपाश में बांध दिया। अहम पहलू यह है कि एनजेडसीसी 2 राज्यों के कलाकारों के साथ गीता जयंती में वर्ष 2002 में पहुंची थी, अब 17 सालों में 12 से ज्यादा राज्यों के कलाकार महोत्सव में शिरकत कर रहे है और लगातार पर्यटकों का मन मोह रहे है। 
  • महोत्सव के पांचवें दिन मंगलवार को क्राफ्ट और सरस मेला देखने के लिए लगातार पर्यटकों और श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ रही है। ज्यों-ज्यों महोत्सव आगे बढ़ रहा है, त्यों-त्यों महोत्सव की रौनक भी बढ़ रही है। इस महोत्सव में लोग जहां शिल्पकला को पसंद कर रहे हैं, वहीं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आनंद ले रहे हैं। उत्तर क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र पटियाला की तरफ से क्राफ्ट और सरस मेले में ब्रहमसरोवर के घाट पर बने सांस्कृतिक मंच पर सबसे पहली प्रस्तुति हिमाचल प्रदेश के लोक कलाकारों ने दी। इन लोक कलाकारों ने हिमाचल के लोक नृत्य और वेशभूषा के माध्यम से अपने प्रदेश की संस्कृति को दर्शाने का प्रयास किया। हिमाचल की प्रस्तुति के बाद उत्तराखंड के लोक कलाकारों ने छपेली लोक नृत्य की प्रस्तुति दी।
  • चंडीगढ़, 11 दिसंबर- हरियाणा के अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव-2018 में आगामी 17 दिसंबर को हरियाणा सांस्कृतिक दर्शन पंडाल में हरियाणवी लोक परिधानों पर आधारित हरियाणवी फैशन-शो का आयोजन किया जाएगा। इस फैशन-शो में हरियाणा के अलग-अलग लोक परिधानों को नये स्वरूप में प्रस्तुत किया जाएगा। 
  • यह जानकारी देते हुए गीता महोत्सव के प्रवक्ता ने बताया कि हरियाणवी संस्कृति को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाने के लिए कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड की ओर से हरियाणा सांस्कृतिक दर्शन पंडाल स्थापित किया जा रहा है। इस पंडाल में जहां एक ओर हरियाणवी हस्त शिल्प के अलग-अलग स्वरूप देखने को मिलेंगे, वहीं पर दूसरी ओर हर रोज सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया जाएगा जो विशेष रूप से आकर्षण का केन्द्र होंगी। इसी कड़ी में आगामी 17 दिसंबर को हरियाणवी लोक परिधानों पर आधारित हरियाणवी फैशन-शो का आयोजन किया जाएगा। 
  • उन्होंने बताया कि फैशन-शो के माध्यम से हरियाणा के नये तरीके से डिजाईन किए गए घाघरे, कुर्ते, धोती, पगड़ी, एथेनिक हरियाणवी डै्रस के साथ-साथ हरियाणवी चादर, चादरा, कुर्ता, स्टॉल आदि को रैम्प पर हरियाणवी मॉडल नये स्वरूप में प्रस्तुत करेंगे। उन्होंने कहा कि गीता जयंती में हरियाणवी लोक परिधान फैशन-शो पहली बार आयोजित किया जा रहा है।
  • चंडीगढ़, 11 दिसंबर- हरियाणा के कुरूक्षेत्र में स्थित गीता ज्ञान संस्थानम में भव्य और आकर्षक गुफानुमा प्रदर्शनी में मिट्टïी की कला से महाभारत के दृश्यों को जीवंत करने का अनोखा प्रयास देखने को मिलेगा। इस गुफानुमा प्रदर्शनी में देश-विदेश की 40 भाषाओं में लिखे गए पवित्र ग्रंथ गीता की 650 पुस्तकें रखी जाएंगी। इतना ही नहीं पवित्र ग्रंथ गीता पर मंथन और चिंतन करने वाले 40 से ज्यादा स्वतंत्रता सैनानियों के मन की बात को जानने का अवसर मिलेगा। अहम पहलू यह है कि 13 दिसम्बर को भाजपा के राष्टï्रीय अध्यक्ष अमित शाह और मॉरीशिस के राष्टï्रपति प्रामाशिव्यम पिल्लै वयापरे गुफानुमा प्रदर्शनी का गीता ज्ञान संस्थानम में शुभारम्भ करेंगे।
  • एक सरकारी प्रवक्ता ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंद की देखरेख में अंतर्राष्टï्रीय गीता महोत्सव 2018 में देश-विदेश से आने वाले पर्यटकों के लिए गीता ज्ञान संस्थानम केन्द्र में पवित्र ग्रंथ गीता को लेकर भव्य और विशाल गुफानुमा प्रदर्शनी लगाई जा रही है। इस प्रदर्शनी को तैयार करने के लिए विशेष कलाकारों को आमंत्रित किया गया है। इन कलाकारों ने मिट्टïी से गुफा तैयार की है और मिट्टïी से ही प्रदर्शनी के प्रवेश द्वार पर धनुुषधारी अर्जुन की प्रतिमा और गुफा के अंदर रथ से उतरकर भगवान श्रीकृष्ण अर्जुन को गीता का उपदेश देने की प्रतिमा के साथ-साथ महाभारत के अन्य दृश्यों को मिट्टïी की कला से जीवंत करने का अनोखा प्रयास किया गया है। इस गुफानुमा प्रदर्शनी में लगभग सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है।
  • उन्होंने बताया कि इस प्रदर्शनी में एक पुस्तक मेले का आयोजन किया जाएगा। इस पुस्तक मेले में चीन, जापान व अन्य कई देशों सहित 40 भाषाओं में लिखे गए पवित्र ग्रंथ गीता की 650 पुस्तकें रखी जाएंगी। इस प्रदर्शनी में पवित्र ग्रंथ गीता पर मंथन और चिंतन करने वाले 40 से ज्यादा स्वतंत्रता सैनानियों के फोटो सहित विचार भी देखने को मिलेंगे।