सोमवार, December 17, 2018
  • चण्डीगढ़, 17 दिसंबर - हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने सूक्ष्म सिंचाई और सौर ऊर्जा को राज्य सरकार के प्राथमिकता क्षेत्र बताते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को फ्लड इरीगेशन की बजाय किसानों को सूक्ष्म सिंचाई के लिए प्रोत्साहित करने हेतु एक योजना तैयार करने के निर्देश दिए हैं। इसके अतिरिक्त उन्होंने अधिक से अधिक गैर-ऋणी किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अधीन लाने के लिए प्रोत्साहित करने को भीकहा।
  • श्री मनोहर लाल आज यहां केन्द्र और राज्य सरकार के 38 कार्यक्रमों तथा योजनाओं की प्रगति की समीक्षा के लिए आयोजित राज्य स्तरीय दिशा कमेटी की पहली बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।
  • मुख्यमंत्री ने कहा कि सूक्ष्म सिंचाई केन्द्र सरकार का भी प्राथमिकता क्षेत्र है। उन्होंने कहा कि चूंकि केन्द्र सरकार ऐसे प्रमुख क्षेत्रों के लिए धनराशि स्वीकृत करने के प्रति उदार रही है, इसलिए सम्बन्धित विभाग को एक प्रस्ताव तैयार करना चाहिए ताकि केन्द्र से अधिक से अधिक धनाशि प्राप्त की जा सके। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को प्रारम्भ में प्रदेश के उन खण्डों को लेने के निर्देश दिए जो अब तक सूक्ष्म सिंचाई के अधीन नहीं हैं।  उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने प्रदेश के 36 खण्डों की पहचान डार्क जोन के रूप में की है। इसके अतिरिक्त, उन्होंने कहा कि लोगों को पानी बचाने के लिए प्रोत्साहित करने हेतु विशेष अभियान शुरू किया जाना चाहिए। केन्द्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के तहत इस वर्ष के लिए 51 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की गई है।
  • प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री ने कृषि एवं किसान कल्याण विभाग को इस योजना का व्यापक प्रचार करने और अधिक से अधिक गैर ऋणी किसानों को इसके तहत लाने के निर्देश दिए।
  • उज्ज्वला योजना की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि 26 जनवरी, 2019 के बाद प्रदेश में कोई भी परिवार ऐसा नहीं होगा, जिसके पास एलपीजी कनैक्शन न हो। प्रदेश में सामाजिक-आर्थिक जाति गणना (एसईसीसी) के अनुसार 13,53,710 में 13,15,887 परिवारों को एलपीजी कनैक्शन जारी किए जा चुके हैं।
  • इससे पूर्व, मुख्यमंत्री ने कहा कि जिला स्तर पर गठित दिशा कमेटियों से प्राप्त विभिन्न सुझावों पर चर्चा के लिए प्रत्येक छ: माह में एक बार राज्य स्तरीय दिशा कमेटी की बैठक होगी। दिशा कमेटी गठित करने के केन्द्र सरकार के प्रयास की सराहना करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि यह एक अच्छी पहल है, जिससे विकेन्द्रीकरण के माध्यम से जमीनी स्तर पर विकास करवाने में मदद मिलेगी।
  • बैठक में बताया गया कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, हरियाणा के तहत चालू वित्त वर्ष के दौरान 714 करोड़ रुपये का बजट प्रावधान किया गया है, जिसमें से अब तक 50 प्रतिशत राशि खर्च की जा चुकी है। यह भी बताया गया कि राज्य कई स्वास्थ्य मानकों में केन्द्र से आगे है और राज्य मानकों को संयुक्त राष्ट्र के सतत विकास लक्ष्यों के अनुरूप बनाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।
  • इस दौरान यह भी बताया गया कि प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत 35,009 लोगों को प्रशिक्षण देने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, जिसमें से अब तक 10,000 लोगों को प्रशिक्षण दिया जा चुका है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार का लक्ष्य यह सुनिश्चित करना है कि राज्य सरकार के सक्षम पोर्टल पर पंजीकृत प्रत्येक व्यक्ति को रोजगार के अवसर उपलब्ध हों।
  • बैठक के दौरान जिन 38 योजनाओं और कार्यक्रम की समीक्षा की गई, उनमें प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन, राष्ट्रीय ग्रामीण पेय जलापूर्ति कार्यक्रम, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, आईसीडीएस, बेटी बचाओ-बेटी पढाओ, स्मार्ट सिटी मिशन, डिजिटल इंडिया और मिड-डे-मील शामिल हैं।
  • इस अवसर पर विधायक सीमा त्रिखा और श्री जाकिर हुसैन, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री राजेश खुल्लर और विभिन्न विभागों के प्रशासकीय सचिव उपस्थित थे।
  • चण्डीगढ़, 17 दिसंबर-  अंतर्राष्ट्रीय  गीता महोत्सव को लेकर गीता ज्ञान संस्थानम में जीओ गीता प्रदर्शनी लगाई गई है, जो महोत्सव में आकर्षण का केन्द्र बनी हुई है। इस प्रदर्शनी को रोजाना सैकड़ों लोग देख रहे हैं। अहम पहलू यह है कि महोत्सव में पहली बार इस प्रदर्शनी में 40 भाषाओं में प्रकाशित पवित्र ग्रंथ गीता की 650 प्रतियां रखी गई हैं।
  • गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंद के विशेष प्रयासों से गीता ज्ञान संस्थानम केन्द्र में पहली बार जीओ गीता प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है। गौरतलब है कि कुरुक्षेत्र की धरा पर ही महाभारत हुआ और इस महाभारत के रण में भगवान श्रीकृष्ण ने अर्जुन को मोहमाया से बाहर निकालने के लिए गीता काउपदेश दिया। यह उपदेश आज भी पूरी तरह प्रासंगिक है, जो भी व्यक्ति गीता का मनन करेगा, वह अपना जीवन सफल बना लेगा। 
  • गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंद की देखरेख में  अंतर्राष्ट्रीय  गीता महोत्सव 2018 में देश-विदेश से आने वाले पर्यटकों के लिए गीता ज्ञान संस्थानम केन्द्र में पवित्र ग्रंथ गीता को लेकर लगाई गई भव्य और विशाल गुफानुमा प्रदर्शनी का अवलोकन मॉरीशस के राष्टï्रपति प्रामाशिव्यम पिल्लै व्यापरे, मुख्यमंत्री मनोहर लाल, आसाम के राज्यपाल जगदीश मुखी, त्रिपुरा के राज्यपाल प्रोफेसर कप्तान सिंह सोलंकी, शिक्षा एवं पर्यटन मंत्री प्रोफेसर रामबिलास शर्मा, कृषि मंत्री ओमप्रकाश धनखड़, राज्यमंत्री कृष्ण कुमार बेदी, विधायक सुभाष सुधा, विधायक डा. पवन सैनी समेत कई गणमान्य लोग कर चुके हैं। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज तथा उड़ीसा के राज्यपाल प्रोफेसर गणेशी लाल एवं प्रसिद्घ कथावाचक सुधांशु जी महाराज भी  18 दिसम्बर को इस गुफानुमा प्रदर्शनी का अवलोकन करने के लिए आ रहे हैं।
  • इस प्रदर्शनी में एक पुस्तक मेले का आयोजन भी किया गया है। इस मेले में चीन, जापान व अन्य कई देशों सहित 40 भाषाओं में लिखे गए पवित्र ग्रंथ गीता की 650 पुस्तकें रखी गई हैं। इस प्रदर्शनी में पवित्र ग्रंथ गीता पर मंथन और चिंतन करने वाले 40 से ज्यादा स्वतंत्रता सैनानियों के फोटो सहित विचार भी देखने को मिल रहे है। इसके अलावा आधुनिक चिंतकों के विचार और पौराणिक ऋषि-मुनियों के विचारों को भी इस प्रदर्शनी में देखने और जानने का अवसर मिल रहा है।
  • चण्डीगढ़, 17 दिसम्बर- अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव के दौरान आज शिक्षा विभाग द्वारा स्कूली छात्रों की पोट डेकोरेशन, मेहंदी व क्रलावर शो प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। तीन वर्गों में सम्पन्न हुई इन प्रतियोगिताओं में जिला भर के हजारों विद्यार्थियों ने भाग लिया। ब्रह्मसरोवर के पश्चिमी तट पर गीता के श्लोकों की गूंज के बीच छात्र-छात्राओं ने प्रतियोगिताओं में अनेक सुंदर कृतियां बनाई तथा मेहंदी में छात्राओं ने भगवान श्री कृष्ण के रूप को हथेली पर उकेरा। 
  • पोट डेकोरेशन प्रतियोगिता के कक्षा एक से 5 वर्ग में ग्रीन फील्ड स्कूल की गरीमा ने पहला, अग्रसेन स्कूल की सभ्या ने दूसरा, गीता गर्ल स्कूल की मुस्कान ने तीसरा व यूनीक शिक्षा निकेतन की ऋतिका ने चौथा स्थान प्राप्त किया, जबकि कक्षा 6 से 8 वर्ग मेें केएस कॉन्वेंट स्कूल की कीर्ति ने पहला, गीता सह शिक्षा विद्यालय की प्रीति ने दूसरा, एसटीसीएम स्कूल की साक्षा ने तीसरा स्थान तथा डीएवी स्कूल लाडवा की प्रेरणा ने चौथा स्थान प्राप्त किया। इसी प्रतियोगिता के कक्षा 9 से 12 वर्ग में महावीर जैन स्कूल की गीत ने पहला, राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की प्रियंका ने दूसरा, राजकीय विद्यालय कनीपला की दिलसना ने तीसरा व गीता निकेतन की सलोनी ने चौथा स्थान प्राप्त किया। 
  • मेहंदी प्रतियोगिता के कक्षा एक से 5 वर्ग में डीएवी स्कूल की कनिष्का, प्रांजल व अंकिता की टीम ने पहला, एसएमबी गीता प्राईमरी स्कूल की वाणी, शीतल व तनु की टीम ने दूसरा, गीता गर्ल स्कूल की खुशी व जसमीत ने तीसरा व गीता सहशिक्षा स्कूल की नवजोत व वंशिका की टीम ने चौथा स्थान प्राप्त किया। मेहंदी प्रतियोगिता के कक्षा 6 से 8 वर्ग में गीता स्कूल पेहवा की भारती व सिमरन की टीम ने पहला, गीता सहशिक्षा स्कूल की छवि, वैशाली व आरती की टीम ने दूसरा, केएस कॉन्वेंट स्कूल की भारती, खुशी व निवेदिता की टीम ने तीसरा व टेरी पब्लिक स्कूल की खुशप्रीत व सिमरन की टीम ने चौथा स्थान प्राप्त किया, जबकि कक्षा 9 से 12 वर्ग में गीता निकेतन स्कूल की मीनाक्षी, सेजल व साक्षी की टीम ने पहला, कन्या गुरुकुल बचगावां की श्री, सलोनी व रोहिणी की टीम ने दूसरा, राजकीय विद्यालय कनिपला की मैरी, दीप्ति व महक की टीम ने तीसरा स्थान प्राप्त किया, जबकि राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय लोहारा की शिवानी व अमनप्रीत ने चौथा स्थान प्राप्त किया। 
  • क्रलावर शो प्रतियोगिता के कक्षा एक से 5 वर्ग में डीएवी स्कूल के अगम ने पहला, जनता स्कूल के सक्षम ने दूसरा, अग्रसेन पब्लिक स्कूल की अनन्या ने तीसरा व निकेतन की यशिका ने चौथा स्थान प्राप्त किया, जबकि कक्षा 6 से 8 वर्ग में डीएवी स्कूल के अंशुल ने पहला, गीता निकेतन की अंकिता ने दूसरा, राजकीय विद्यालय चढूनी जाटान के दिलावर ने तीसरा व केएस कॉन्वेंट की तमन्ना ने चौथा स्थान प्राप्त किया। इसी प्रतियोगिता के कक्षा 9 से 12 वर्ग में अग्रसेन स्कू ल की हिमांशी ने पहला, गीता निकेतन की कशिश ने दूसरा, राजकीय विद्यालय कनिपला के राहुल ने तीसरा व यूनिक स्कूल की महक ने चौथा स्थान प्राप्त किया। 
  • मंगलवार को ब्रह्मसरोवर तट पर फैंसी ड्रैस, एक्वब्रोइडरी व झांकी प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी।
  • चंडीगढ़, 17 दिसंबर- हरियाणा की मंडियों में अब तक 75.30 लाख मीट्रिक टन से अधिक धान की आवक हो चुकी है, जबकि गत वर्ष इसी अवधि के दौरान 71.69 लाख मीट्रिक टन से अधिक धान की आवक हुई थी।
  • खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग के एक प्रवक्ता ने आज यह जानकारी देते हुए बताया कि धान की कुल आवक में से सरकारी खरीद एजेंसियों द्वारा 58.64 लाख मीट्रिक टन से अधिक और मिलरों व डीलरों द्वारा 16.65 लाख मीट्रिक टन से अधिक धान की खरीद की गई है।
  • उन्होंने बताया कि कुल आवक में से खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग ने 32.46 लाख मीट्रिक टन से अधिक, हैफेड ने 18.06 लाख मीट्रिक टन से अधिक, हरियाणा भंडारागार निगम ने 7.93 लाख मीट्रिक टन से अधिक और भारतीय खाद्य निगम ने 17,744 मीट्रिक टन धान की खरीद की है। 
  • धान आवक की विस्तृत जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि अब तक जिला करनाल में सर्वाधिक 15.51 लाख मीट्रिक टन से अधिक, जबकि जिला कुरूक्षेत्र में 11.63 लाख मीट्रिक टन से अधिक धान की आवक हुई। इसके उपरांत जिला कैथल में 8.35 लाख मीट्रिक टन से अधिक, फतेहाबाद में 7.91 लाख मीट्रिक टन, अंबाला में 7.74 लाख मीट्रिक टन से अधिक, यमुनानगर में 6.33 लाख मीट्रिक टन से अधिक, जींद में 5.21 लाख मीट्रिक टन से अधिक, सिरसा में 3.10 मीट्रिक टन, सोनीपत में 2.66 लाख मीट्रिक टन, पानीपत में 2.15 लाख मीट्रिक टन, हिसार में 1.54 लाख मीट्रिक टन से अधिक, पंचकूला में 1.44 लाख मीट्रिक टन से अधिक, फरीदाबाद में 48,093 मीट्रिक टन,  पलवल में 62,390 मीट्रिक टन, झज्जर में 34,808 मीट्रिक टन, रोहतक में 12,267 मीट्रिक टन और मेवात में 10,002 मीट्रिक टन धान की आवक हुई है।
  • चण्डीगढ़, 17 दिसंबर- हरियाणा सरकार द्वारा महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा हेतु शुरू की गई दुर्गा शक्ति ऐप के प्रभावी रूप से क्रियान्वयन के लिए जिला कुरुक्षेत्र की दुर्गा शक्ति वाहनी टीम को प्रथम पुरस्कार मिला है।
  • पुलिस विभाग के एक प्रवक्ता ने आज यह जानकारी देते हुए बताया कि महिलाओं के विरुद्ध होने वाले अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए सरकार द्वारा दुर्गा शक्ति ऐप लॉन्च की गई है, जिसका मुख्यालय पंचकूला में बनाया गया है। इसके अलावा, सरकार द्वारा जिला स्तर पर दुर्गा शक्ति वाहिनी का गठन किया गया है।  
  • उन्होंने बताया कि जिला कुरुक्षेत्र की दुर्गा शक्ति वाहिनी टीम में शामिल महिला एएसआई तारो देवी, हवलदार उर्मिला, हवलवार सतविन्द्र, हवलदार प्रवीण, सिपाही बबली, सिपाही दीक्षा, सिपाही प्रियंका, हवलदार सुमन व हवलदार पूनम ने अपने कत्र्तव्य को ईमानदारी व लगन से करते हुए ज्यादा से ज्यादा महिला एवं बालिकाओं को दुर्गा शक्ति ऐप के बारे में जागरूक करके पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान हासिल किया है। पुलिस महानिदेशक ने जिला कुरुक्षेत्र की दुर्गा शक्ति वाहिनी को 51 हजार रुपये पुरस्कार एवं प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया है।  
  • प्रवक्ता ने बताया कि दुर्गा शक्ति वाहिनी टीम को किसी भी महिला या बालिका को परेशानी के समय तुरंत सहायता उपलब्ध कराने जिम्मा सौंपा गया है और यह वाहिनी हर समय तैयार रहती है। जिला कुरुक्षेत्र में भी दुर्गा शक्ति वाहिनी का गठन करके उसको चार भागों में बांटा गया है। दिन के समय महिला पुलिस की जवान तैनात रहती हैं तथा रात के समय यह ड्यूटी पुलिस पुरुष कर्मचारियों को सौंपी गई है। 
  • उन्होंने बताया कि सरकार के निर्देशानुसार महिलाओं एवं बालिकाओं को जागरूक करने के लिए स्कूलों एवं कॉलेजों में जाकर ज्यादा से ज्यादा लड़कियों से यह ऐप डाउनलोड करवाई जा रही है तथा कन्या स्कूलों एवं महिला कॉलेजों में तैनात महिला अध्यापिकाओं को भी इस ऐप की ज्यादा से ज्यादा जानकारी देने और ज्यादा से ज्यादा स्काउट गाइड को भी इस बारे में बताने को कहा गया है। इस ऐप का मकसद महिलाओं को तुरन्त सुरक्षा प्रदान करना है। 
  • उन्होंने बताया कि जब भी कोई महिला परेशानी में हो तथा उसको फोन करने का भी समय न मिले तो वह अपने मोबाइल के इस ऐप का इस्तेमाल करके केवल इस ऐप पर टच कर सकती है। इस ऐप के टच होते ही पुलिस कन्ट्रोल रूम में सूचना पहुंच जायेगी तथा उसके चंद मिनटों में ही पुलिस परेशान महिला की सहायता के लिए उसके पास पहुंच जायेगी। यह ऐप केवल एंड्रॉयड मोबाइल फोन में ही उपलब्ध है। इस ऐप को डाउनलोड करके महिलाएं अपनी सुरक्षा स्वयं करके अपराधियों को पकड़वाने में पुलिस प्रशासन की सहायता कर सकती हैं। सभी थाना प्रबंधकों को निर्देश दिए गए हैं कि वे सभी स्कूलों में जाकर ज्यादा से ज्यादा ऐप डाउनलोड करवाएं ताकि अपराधों पर अंकुश लग सके और किसी भी बालिका व महिला को परेशानी न उठानी पड़े ।
  • चंडीगढ़, 17 दिसम्बर- हरियाणा की सहकारी चीनी मिलों ने चालू गन्ना पिराई मौसम के दौरान अब तक 54.33 लाख क्विंटल गन्ने की पिराई करके 4.31 लाख क्विंटल चीनी का उत्पादन किया है।
  • हरियाणा राज्य सहकारी चीनी मिल प्रसंघ के एक प्रवक्ता ने आज यह जानकारी देते हुए बताया कि रोहतक सहकारी चीनी मिल ने सर्वाधिक 10.37 लाख क्विंटल गन्ने की पिराई करके 80,150 क्विंटल चीनी का उत्पादन किया है, जबकि शाहबाद सहकारी चीनी मिल ने 9.65 लाख क्विंटल गन्ने की पिराई करके 80,100 क्विंटल चीनी का उत्पादन किया है। सहकारी चीनी मिल, करनाल ने 6.50 लाख क्विंटल गन्ने की पिराई करके 55,020 क्विंटल जबकि सहकारी चीनी मिल, कैथल ने 5.92 लाख क्विंटल गन्ने की पिराई करके 48,715 क्विंटल चीनी का उत्पादन किया है। इसी प्रकार, सहकारी चीनी मिल, महम ने 6.12 लाख क्विंटल गन्ने की पिराई करके 42,050 क्विंटल तथा सहकारी चीनी मिल, जींद ने 5.35 लाख क्विंटल गन्ने की पिराई करके 45,500 क्विंटल चीनी का उत्पादन किया है। 
  • उन्होंने बताया कि सहकारी चीनी मिल, पलवल ने 3.94 लाख क्विंटल गन्ने की पिराई करके 33,730 क्विंटल, सहकारी चीनी मिल, पानीपत ने 3.58 लाख क्विंटल गन्ने की पिराई करके 30,800 क्विंटल तथा सहकारी चीनी मिल, गोहाना ने 2.54 लाख क्विंटल गन्ने की पिराई करके 15,150 क्विंटल चीनी का उत्पादन किया है।
  • प्रवक्ता ने बताया कि हैफेड चीनी मिल, असंध ने 7.04 लाख क्विंटल गन्ने की पिराई करके 52,400 क्विंटल चीनी का उत्पादन किया है। उन्होंने बताया कि प्रदेश की सहकारी चीनी मिलों में अब तक की औसत शुगर रिकवरी 8.82 प्रतिशत रही है
  • चण्डीगढ़, 17 दिसंबर- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा कि मानव जन्म लेकर भी यदि मन में समाज के जरूरतमंद व्यक्तियों के प्रति संवेदनशीलता और परमार्थ की भावना न हो तो ऐसे मानव जीवन को संपूर्ण नहीं कहा जा सकता है।
  • मुख्यमंत्री आज हिसार के गांव खांडा खेड़ी में वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु द्वारा आयोजित 151 बेटियों के सामूहिक विवाह कार्यक्रम के पहले दिन बतौर मुख्यातिथि उपस्थितजन को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने आज विवाह बंधन में बंधे 60 नव विवाहित जोड़ों को आशीर्वाद देते हुए उनके सुखद भविष्य की कामना की और इस आयोजन के लिए वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु व परममित्र मानव निर्माण संस्थान के प्रयासों की दिल खोलकर सराहना की। 
  • मुख्यमंत्री ने गांव खांडा खेड़ी में संस्थागत कार्यों के लिए अपने स्वैच्छिक कोष से एक करोड़ रुपये देने की घोषणा की। कार्यक्रम में बतौर विशिष्ट अतिथि पहुंची महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती कविता जैन व सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री श्री कृष्ण कुमार बेदी ने भी अनुदान स्वरूप 21-21 लाख रुपये देने की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने विभागीय योजनाओं के तहत प्रत्येक नव विवाहित जोड़े को एक लाख एक हजार रुपये की आर्थिक सहायता के चेक भी प्रदान किए। उन्होंने नव दंपतियों को कन्या भू्रण हत्या न करने, स्वच्छता को अपनाने तथा समाज सेवा के कार्यों में सहयोग की शपथ भी दिलवाई।
  • इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने 880 लाख रुपये की लागत से गांव भकलाना में बने आईटीआई भवन, 780 लाख रुपये की लागत से गांव राखी शाहपुर में बने आईटीआई भवन तथा माजरा प्याउ में 450 लाख रुपये से आईटीआई के नए खंड का उद्घाटन किया। उन्होंने सिसाय बोलान में 831 लाख रुपये से 8 एकड़ में बनने वाली आईटीआई तथा गांव खांडा खेड़ी में 34 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले मुर्राह अनुसंधान एवं कौशल विकास केंद्र का शिलान्यास भी किया।
  • मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा कि चौधरी मित्रसेन आर्य की परमार्थ की भावना से शुरू हुई सद्गुणों व सद्वृति की धारा आज समाज के बड़े हिस्से को सिंचित कर रही है। उनके सिद्घांतों व माता परमेश्वरी देवी की प्रेरणा से जो उदाहरण इस परिवार ने समाज के समक्ष रखा वह आज हम सबको प्रेरणा दे रहा है। उन्होंने कहा कि अपने लिए तो हर कोई जी लेता है। अपने शरीर की रक्षा और देखभाल तो मनुष्य व जानवर दोनों कर लेते हैं लेकिन मानव जन्म लेकर भी यदि हम समाज के वंचित व जरूरतमंद वर्ग की भलाई की भावना मन में न ला पाएं तो हमारा मानव जन्म लेना सार्थक नहीं हो सकता।
  • उन्होंने कहा कि आज समाज को परम मित्र मानव निर्माण संस्थान जैसी चरित्र निर्माण करने वाली संस्थाओं की बहुत जरूरत है, क्योंकि अच्छे चरित्र का निर्माण किए बिना आदर्श समाज का निर्माण संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि इस संस्थान ने पिछले वर्ष 63 गरीब कन्याओं का सामूहिक विवाह करवाया था और इस वर्ष इस संख्या में दोगुनी से भी ज्यादा बढ़ोतरी होने पर मुझे बहुत खुशी है। उन्होंने कहा कि 151 बेटियों के सामूहिक विवाह का यह आयोजन संभवत: हरियाणा में आज तक का सबसे बड़ा कार्यक्रम है।
  • मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में विकास कार्यों के लिए धन की कोई कमी नहीं है। प्रदेश सरकार ने अपना पिछला बजट 1.15 लाख करोड़ रुपये का पेश किया था जो पूर्ववर्ती सरकार के अंतिम बजट से लगभग दोगुना था। उन्होंने कहा कि प्रदेश में धन की कमी पहले भी नहीं थी, लेकिन पूर्ववर्ती सरकारों के समय यह भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ जाता था। लेकिन वर्तमान सरकार ने प्रदेश के सभी 90 हलकों का समान विकास करवाकर ‘सबका साथ सबका विकास’ के अपने नारे को सार्थक किया है।
  • मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर शुरू किए गए ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ अभियान में प्रदेश के हर वर्ग के सहयोग के चलते आज प्रति हजार बेटों पर बेटियों की जन्म दर 850 से बढक़र 921 हो गई है। वर्तमान सरकार बनने के समय प्रदेश में एक महिला थाना था लेकिन सरकार ने प्रत्येक जिला व उपमंडलों में 29 महिला थाने खोले हैं जहां महिलाओं की सहायता के लिए सभी महिला कर्मी तैनात हैं। बेटियों को छेडख़ानी की घटनाओं से बचाने के लिए दुर्गा शक्ति रैपिड एक्शन फोर्स का गठन करते हुए दुर्गा एप्प बनाया गया है। उन्होंने कहा कि उज्ज्वला योजना के तहत महिलाओं को चूल्हे के धुएं से मुक्ति दिलाने के लिए घर-घर तक गैस सिलेंडर पहुंचाए गए हैं और 26 जनवरी,2019 तक हर घर तक गैस सिलेंडर पहुंचाने का लक्ष्य पूरा किया जाएगा।
  • वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल गुजरात का कार्यक्रम स्थगित करके बेटियों को आशीर्वाद देने इस विवाह समारोह में पहुंचे हैं। पिछले वर्ष भी वे इस प्रकार के आयोजन में हम सबको अपना आशीर्वाद देने आए थे। उन्होंने बेटियों के सामूहिक विवाह के आयोजन की जिम्मेदारी मिलने पर परमात्मा और इन बेटियों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि खांडा खेड़ी और उनका स्वयं का घर इन बेटियों का मायका रहेगा। उन्होंने नव विवाहित बेटियों से आह्वान किया कि वे अपने बच्चों की शादी में भात भरने के लिए भी उन्हें याद करेंगी तो यह बेटियों का मुझ पर अहसान होगा।
  • वित्त मंत्री ने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार समाज के सुधार और इसे सही दिशा देने में अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन कर रही है। ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ जैसे सामाजिक अभियान चलाकर समाज में नई चेतना पैदा की गई है। इसी का परिणाम है कि हमारी बेटियों ने हर क्षेत्र में श्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए प्रदेश का नाम रौशन किया है। उन्होंने बताया कि वैदिक संस्कृति और आर्य समाज के प्रभाव वाले इस इलाके में बच्चों की पढ़ाई के लिए एक भी कॉलेज नहीं था लेकिन वर्तमान सरकार ने यहां कई शिक्षण संस्थान खोले और अत्याधुनिक अस्पताल का निर्माण करवाया है। इतना ही नहीं सरकार ने सडक़ों व नहरों को भी ेेेनया जीवन दिया है।
  • महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती कविता जैन ने कन्यादान को महादान बताया। उन्होंने कहा कि आज इतनी अधिक संख्या में जरूरतमंद परिवारों की बेटियों का कन्यादान करके वित्त मंत्री ने एक नया उदाहरण समाज के समक्ष प्रस्तुत किया है। बेटी के जन्म के साथ ही उसके मां-बाप के मन में यह सोच भी पैदा हो जाती है कि बेटी का विवाह भी करना है। जरूरतमंद व गरीब वर्ग को इस समस्या से निजात दिलाने के लिए सरकार द्वारा मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना के तहत आर्थिक सहायता प्रदान की जा रही है।
  • उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी ने बेटियों की सुरक्षा के लिए हरियाणा की धरती से ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ अभियान की शुरुआत की जिसके बेहतर परिणाम आज हम सबके सामने हैं। इसी के चलते आज बेटियों के संबंध में प्रदेशवासियों की सोच में भी बदलाव आया है। उन्होंने नवनिवाहित जोड़ों के सुखद भविष्य की कामना करते हुए उन्हें सरकार की कौशल विकास व ऋण योजनाओं का लाभ उठाकर आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित किया।
  • सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री श्री कृष्ण कुमार बेदी ने कहा कि परमात्मा ताकत व सामथ्र्य तो बहुत लोगों को देता है लेकिन इनका इस्तेमाल समाज हित में करने का जज्बा सबमें नहीं होता। वित्त मंत्री के मन में इस भावना और ताकत का पैदा होना उन पर परमात्मा की अपार कृपा का उदाहरण है जिसके माध्यम से गरीब की बेटियों को सम्मान देने का विशेष उपक्रम उनके द्वारा किया गया है। उन्होंने नवदंपतियों का जीवन मंगलमय होने की कामना की।
  • परममित्र मानव निर्माण संस्थान के अध्यक्ष कैप्टन रूद्रसेन ने बताया कि इस संस्थान की स्थापना उनके दिवंगत पिता चौधरी मित्रसेन आर्य द्वारा 21 वर्ष पूर्व 1997 में की गई थी। उन्होंने संस्थान द्वारा पिछले एक वर्ष के दौरान करवाए गए समाजहित के कार्यों की विस्तार से जानकारी देते हुए नव विवाहित बेटियों से आह्वान किया कि वे उनके घर को आगे भी अपना घर समझें।
  • सामूहिक विवाह समारोह में नव दंपतियों को अल्मारी, गैस सिलेंडर व चूल्हा, कुर्सी, मेज, चादर, तकिया, कंबल, सिलाई मशीन, आभूषण, कूलर, चटाई, कपड़े व अन्य घरेलू सामान दिया गया। बारातियों व अन्य उपस्थितगण के लिए देसी घी के पकवान व भोजन की व्यवस्था की गई थी।
  • इस अवसर पर वित्तमंत्री की माता श्रीमती परमेश्वरी देवी, पूर्व मंत्री अत्तर सिंह सैनी, एचपीएससी सदस्य डॉ० कुलबीर छिक्कारा सहित सिंधू परिवार के सदस्यगण तथा बड़ी संख्या में ग्रामीण भी मौजूद थे। 
  • चंडीगढ़ 17 दिसंबर- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने पानीपत से पलवल में असोटी तक 95 किलोमीटर नई रेल लाइन को मंजूरी दे दी है जो दिल्ली को बाईपास करते हुए रोहतक-झज्जर-फारुखनगर-पटली-मानेसर-सोहना से गुजरेगी। 
  • एक सरकारी प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि यह नई रेल लाइन नव गठित हरियाणा रेल इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (एचआरआईडीसी) द्वारा स्थापित की जाएगी। 
  • उन्होंने बताया कि यह नया रेल मार्ग फरीदाबाद, बल्लबगढ़, पलवल, सोहना और गुरुग्राम के लिए चंडीगढ़ समेत हरियाणा राज्य के सभी जिलों के साथ सीधी कनेक्टिविटी प्रदान करेगा और इस प्रकार राज्य की राजधानी समेत सभी महत्वपूर्ण स्थानों को त्वरित यात्री कनेक्टिविटी और गुरुग्राम से चंडीगढ़ तक के लिए शताब्दी जैसी रेल गाडिय़ां चलाने की सुविधा प्रदान करेगा। यह दिल्ली रेल नेटवर्क की भीड़ को कम करेगा और इस प्रकार दिल्ली में यात्री एवं माल वाहनों के उच्च घनत्व को कम करके पर्यावरणिक दृष्टिï से राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के लिए बेहद फायदेमंद सिद्ध होगा।
  • प्रवक्ता ने बताया कि गुरुग्राम, फरीदाबाद, बल्लबगढ़ और पलवल क्षेत्र के लिए दिल्ली से गुजरने वाला रेल नेटवर्क औद्योगिक विकास के लिए एक बहुत बड़ी बाधा है। प्रस्तावित नई रेल लाइन से राज्य के आर्थिक विकास के एक नए युग का सूत्रपात होगा।
  • नई रेल लाइन का विस्तृत ब्यौरा देते हुए उन्होंने बताया कि मार्ग का मुख्य हिस्सा भारतीय रेलवे नेटवर्क पर पहले ही मौजूद है और केवल मिसिंग लिंक उपलब्ध करवाए जाने की आवश्यकता होगी। पानीपत से झज्जर वाया रोहतक का मार्ग पहले से ही मौजूद है। झज्जर को लगभग 30 किलोमीटर की नई रेलवे लाइन के माध्यम से फरुखनगर में पहले से ही मौजूदा स्टेशन से जोड़ा जा सकता है। उन्होंने बताया कि जहां फरुखनगर से गढ़ी हरसरू और गढ़ी हरसरू से पटली तक रेलवे लाइन मौजूद है, वहीं पटली से असोटी तक लगभग 60 किलोमीटर लंबी नई रेल लाइन का निर्माण करना आवश्यक होगा, जो मानेसर और सोहना से गुजरेगी। इसके अलावा, गढ़ी हरसरू, पटली और असोटी रेलवे स्टेशनों पर वाई-कनेक्शन का प्रावधान किया जाएगा।
  • प्रवक्ता ने बताया कि इस मार्ग के विकास से कॉन्कोर या अन्य कम्पनियों द्वारा इस क्षेत्र में मल्टी मॉडल लॉजिस्टिक पार्क (एमएमएलपी) की नई ग्रीनफील्ड परियोजनाएं विकसित करने की संभावना उत्पन्न होगी। यह मार्ग तुगलकाबाद के प्रमुख कॉन्कोर डिपो के लिए हरियाणा, पंजाब और राजस्थान और गुजरात राज्यों के विभिन्न महत्वपूर्ण स्थलों के लिए सीधी कनेक्टिविटी (दिल्ली से गुजरे बिना) की सुविधा प्रदान करेगा। इसके अलावा, यह असोटी में डीएफसी को कनेक्टिविटी भी प्रदान करेगा जो समस्त हरियाणा राज्य से समर्पित फ्रेट कॉरिडोर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (डीएफसीसीआईएल) तक यातायात के आवागमन की सुविधा प्रदान करेगा। उन्होंने बताया कि इस प्रकार, कॉन्कोर, डीएफसीसीआईएल और एचएसआईआईडीसी जैसे सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों को एचआरआईडीसी के साथ साझेदार के रूप में भी शामिल किया जा सकता है।
  • चंडीगढ़ 17 दिसंबर- हरियाणा सरकार ने पशु पालन एवं डेरी विभाग के निदेशक हरदीप सिंह को तुरंत प्रभाव से पशु पालन तथा डेरी विभाग के विशेष सचिव का अतिरिक्त कार्यभार भी सौंपा है। 
  • चंडीगढ़, 17 दिसंबर- हरियाणा के परिवहन मंत्री एवं एमेच्योर कबड्डी हरियाणा एशोसिशयन के अध्यक्ष कृष्ण लाल पंवार ने कहा कि 9 से 20 जनवरी,2019 तक महाराष्ट्र के पूना में होने वाले खेलो इंडिया यूथ गेम्स में  हरियाणा की तरफ से लडक़ों व लड़कियों (अंडर - 19) की टीमें भी भाग लेंगी। इन दोनों वर्गो की टीमों के चयन के लिए कबड्डी ट्रायल 20 दिसंबर,2018 को प्रात: 9 बजे पानीपत जिले के बुड़शाम गाँव में कबड्डी इंडोर हॉल में मैट पर लिया जाएगा। 
  • मंत्री श्री पंवार ने बताया कि प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाडिय़ों को ट्रायल देने के लिए पहचान पत्र के तौर पर आधार कार्ड ,पासपोर्ट, मैट्रिक मार्कशीट और जन्म प्रमाण-पत्र में से किन्हीं दो की मूल प्रति व एक-एक छायाप्रति अपने साथ लानी होगी।  इसके अलावा ट्रायल देने वाले सभी खिलाडिय़ों को अपने साथ हरियाणा डोमिसाइल व वोटर कार्ड में से कोई एक पहचान पत्र व उसकी छायाप्रति तथा पासपोर्ट आकार के तीन फोटो भी लाने होंगे।
  • श्री पंवार ने बताया कि खिलाड़ी की आयु पहली जनवरी, 1998 या इसके बाद की होनी चाहिए। खिलाडिय़ों का वज़न लडक़ों के वर्ग में 75 किलोग्राम व लड़कियों के वर्ग में 70 किलोग्राम होना चाहिए। उन्होंने बताया कि खिलाडिय़ों को चाहिए कि वे  सभी जरूरी दस्तावेज़ अपने साथ लायें और निर्धारित समय पर ट्रायल के लिए पहुचें ताकि उन्हें कोई परेशानी न हो ।
  • चंडीगढ़ 17 दिसंबर - हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने पानीपत से पलवल में असोटी तक 95 किलोमीटर नई रेल लाइन को मंजूरी दे दी है जो दिल्ली को बाईपास करते हुए रोहतक-झज्जर-फारुखनगर-पटली-मानेसर-सोहना से गुजरेगी। 
  • एक सरकारी प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि यह नई रेल लाइन नव गठित हरियाणा रेल इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (एचआरआईडीसी) द्वारा स्थापित की जाएगी। 
  • उन्होंने बताया कि यह नया रेल मार्ग फरीदाबाद, बल्लबगढ़, पलवल, सोहना और गुरुग्राम के लिए चंडीगढ़ समेत हरियाणा राज्य के सभी जिलों के साथ सीधी कनेक्टिविटी प्रदान करेगा और इस प्रकार राज्य की राजधानी समेत सभी महत्वपूर्ण स्थानों को त्वरित यात्री कनेक्टिविटी और गुरुग्राम से चंडीगढ़ तक के लिए शताब्दी जैसी रेल गाडिय़ां चलाने की सुविधा प्रदान करेगा। यह दिल्ली रेल नेटवर्क की भीड़ को कम करेगा और इस प्रकार दिल्ली में यात्री एवं माल वाहनों के उच्च घनत्व को कम करके पर्यावरणिक दृष्टिï से राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के लिए बेहद फायदेमंद सिद्घ होगा।
  • प्रवक्ता ने बताया कि गुरुग्राम, फरीदाबाद, बल्लबगढ़ और पलवल क्षेत्र के लिए दिल्ली से गुजरने वाला रेल नेटवर्क औद्योगिक विकास के लिए एक बहुत बड़ी बाधा है। प्रस्तावित नई रेल लाइन से राज्य के आर्थिक विकास के एक नए युग का सूत्रपात होगा।
  • नई रेल लाइन का विस्तृत ब्यौरा देते हुए उन्होंने बताया कि मार्ग का मुख्य हिस्सा भारतीय रेलवे नेटवर्क पर पहले ही मौजूद है और केवल मिसिंग लिंक उपलब्ध करवाए जाने की आवश्यकता होगी। पानीपत से झज्जर वाया रोहतक का मार्ग पहले से ही मौजूद है। झज्जर को लगभग 30 किलोमीटर की नई रेलवे लाइन के माध्यम से फरुखनगर में पहले से ही मौजूदा स्टेशन से जोड़ा जा सकता है। उन्होंने बताया कि जहां फरुखनगर से गढ़ी हरसरू और गढ़ी हरसरू से पटली तक रेलवे लाइन मौजूद है, वहीं पटली से असोटी तक लगभग 60 किलोमीटर लंबी नई रेल लाइन का निर्माण करना आवश्यक होगा, जो मानेसर और सोहना से गुजरेगी। इसके अलावा, गढ़ी हरसरू, पटली और असोटी रेलवे स्टेशनों पर वाई-कनेक्शन का प्रावधान किया जाएगा।
  • प्रवक्ता ने बताया कि इस मार्ग के विकास से कॉन्कोर या अन्य कम्पनियों द्वारा इस क्षेत्र में मल्टी मॉडल लॉजिस्टिक पार्क (एमएमएलपी) की नई ग्रीनफील्ड परियोजनाएं विकसित करने की संभावना उत्पन्न होगी। यह मार्ग तुगलकाबाद के प्रमुख कॉन्कोर डिपो के लिए हरियाणा, पंजाब और राजस्थान और गुजरात राज्यों के विभिन्न महत्वपूर्ण स्थलों के लिए सीधी कनेक्टिविटी (दिल्ली से गुजरे बिना) की सुविधा प्रदान करेगा। इसके अलावा, यह असोटी में डीएफसी को कनेक्टिविटी भी प्रदान करेगा जो समस्त हरियाणा राज्य से समर्पित फ्रेट कॉरिडोर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (डीएफसीसीआईएल) तक यातायात के आवागमन की सुविधा प्रदान करेगा। उन्होंने बताया कि इस प्रकार, कॉन्कोर, डीएफसीसीआईएल और एचएसआईआईडीसी जैसे सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों को एचआरआईडीसी के साथ साझेदार के रूप में भी शामिल किया जा सकता है।