मंगलवार, December 18, 2018
  • चंडीगढ़, 18 दिसंबर- हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि महाभारत युद्ध में भगवान श्रीकृष्ण द्वारा अर्जुन को दिए गए गीता के कर्म के सिद्धांत को राजनेताओं को भी अपनी कर्म की पद्धति में अपनाना चाहिए और समाज निर्माण में हर किसी व्यक्ति को गीता के सार का अनुसरण करना चाहिए, चाहे वह विद्यार्थी हो, अध्यापक हो, किसान हो, व्यापारी हो या सैनिक हो, तभी हम तनावमुक्त जीवन जी सकते हैं। 
  • मुख्यमंत्री आज कुरुक्षेत्र में अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव-2018 के समापन अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों के मुख्य पंडाल में मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे। समापन अवसर पर बॉलीवुड के जाने-माने सिंगर कैलाश खेर ने मनमोहक प्रस्तुति से दर्शकों का मन मोह लिया। 
  • मुख्यमंत्री ने कहा कि धर्मक्षेत्र कुरुक्षेत्र को भव्य रूप दिया जाएगा और केन्द्र सरकार से कृष्णा सर्किट के रूप में प्राप्त हुए लगभग 100 करोड़ रुपए के अनुदान को ब्रह्मसरोवर व ज्योतिसर के जीर्णोद्धार पर खर्च किया जाएगा। इस वर्ष न केवल हरियाणा बल्कि देश व दुनिया से लाखों की संख्या में धर्मक्षेत्र कुरुक्षेत्र पंहुचकर गीता के सार का संदेश लिया है। उन्होंने कहा कि गीता महोत्सव के दौरान गीता मनीषियों, आचार्यों, धर्मगुरूओं ने आधुनिक युग में मनुष्य के एकांकी जीवन से उभारना व उसे मन मष्तिक से तनावमुक्त करने व शांति, सुख व आनन्द के रास्ते पर जीने का संदेश दिया है। उन्होंने कहा कि गीता के हर श्लोक में दार्शनिक ज्ञान का भाव हमें मिलता है और सामूहिक प्रयासों से हम मानव को तनावमुक्त जीने का रास्ता दिखा सकते हैं। उन्होंने कहा कि धर्मक्षेत्र से हर व्यक्ति संस्कार लेकर जाएगा और जो मनुष्य निर्माण में कारगर सिद्ध होगा। 
  • मुख्यमंत्री ने कहा कि मनुष्य को कर्म के सिद्धांत पर चलते हुए अपना कार्य करना चाहिए, फल की चिंता नही करनी चाहिए, यही गीता का सार है। कर्मण्यवाधिकारस्ते माँ फले सु कदाचन ने हमें यही संदेश देता है। उन्होंने कहा कि व्यक्ति को अच्छा जीवन जीने का संकल्प यहां से लेना चाहिए।
  • गीता मनीषी ज्ञानानन्द जी महाराज ने भी समारोह को सम्बोधित किया और गीता ज्ञान पर विस्तार से प्रकाश डाला। 
  • इस अवसर पर गीता जयंती महोत्सव के प्रभारी हरियाणा के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री कृष्ण कुमार बेदी, श्रम एवं रोजगार राज्यमंत्री नायब सिंह सैनी, विधायक सुभाष सुधा, विधायक पवन सैनी, कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड के मानद सचिव मदन मोहन छाबड़ा, सदस्य रविन्द्र सांगवान, भाजपा के जिला अध्यक्ष धर्मवीर मिर्जापुर, महामंत्री एडवोकेट वेदपाल, उपायुक्त एस.एस. फुलिया, पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र पाल सिंह, कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति के.सी. शर्मा, केडीबी के सीईओ संयम गर्ग के अलावा बड़ी संख्या में दर्शक मौजूद थे।
  • चंडीगढ़, 18 दिसंबर- हरियाणा के उच्चतर शिक्षा विभाग ने डिजिटल इंडिया अभियान में कदम बढ़ाते हुए ‘शिक्षा सेतु’ मोबाइल एप शुरू की है, जिसके माध्यम से प्रदेश के सरकारी कालेजों में विद्यार्थियों की हाजिरी, फीस, ऑनलाइन एडमिशन, स्कॉलरशिप के अलावा लैक्चरर्स एवं निदेशालय के अधिकारियों का विवरण उपलब्ध होगा।
  • उच्चतर शिक्षा विभाग के निदेशक श्री ए.श्रीनिवास ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि ‘शिक्षा सेतु’ मोबाइल एप शुरू करने से जहां विभाग व कालेज प्रशासन में पारदर्शिता आएगी वहीं विद्यार्थियों, अभिभावकों, अध्यापकों एवं प्रशासन के मध्य संपर्क बेहतर होगा।
  • उन्होंने बताया कि अब विद्यार्थियों की हाजरी भी ऑनलाइन लगेगी, जिसमें केवल 15 दिनों के भीतर अपडेट संभव है। उन्होंने बताया कि इस एप के माध्यम से अब विद्यार्थियों और अध्यापकों को विभाग के आवश्यक नोटिस, सर्कुलर एवं अन्य कार्यक्रमों की जानकारी तत्काल मिल सकेगी। विभाग की इस नई शुरूआत से जहां विद्यार्थी ऑनलाइन फीस भर सकता है, वहीं एक क्लिक से कालेज प्रशासन यह पता कर सकेगा कि किस विद्यार्थी की फीस बकाया है और अब तक कुल कितनी फीस एकत्रित हो चुकी है।
  • ए.श्रीनिवास ने यह भी बताया कि एप के द्वारा एडमिशन के समय विद्यार्थी यह पता कर सकेंगे कि किस कालेज में कौन से विषय या कोर्स की कितनी सीटें हैं। पहले जो विद्यार्थी जानकारी के अभाव में स्कॅालरशिप प्राप्त करने से वंचित रह जाते थे, ‘शिक्षा सेतु’ मोबाइल एप के माध्यम से विभाग या कालेज द्वारा दी जाने वाली सभी स्कॉलरशिप का विवरण तथा योग्यता की शर्तें घर बैठे प्राप्त कर सकेंगे। इसके अलावा एप के माध्यम से असाइनमेंट व नोटिफिकेशन की जानकारी भी तुरंत मिल सकेगी।
  • उन्होंने राज्य के सभी सरकारी कालेजों के प्रिंसिपलों को निर्देश दिए हैं कि वे अपने-अपने कालेज के अध्यापकों व विद्यार्थियों को यह ‘शिक्षा सेतु’ मोबाइल एप डाउनलोड करके प्रयोग करने के लिए प्रेरित करें। 
  • चण्डीगढ़, 18 दिसम्बर- केन्द्रीय विदेश मंत्री श्रीमती सुषमा स्वराज ने कहा कि विश्व कल्याण के लिए प्रत्येक युवा को पवित्र ग्रंथ गीता का संदेशवाहक बनना होगा। इसके लिए प्रत्येक युवा को गीता में जीना होगा और प्रत्येक दिन इस ग्रंथ के कम से कम 2 श्लोकों को अपने जीवन में धारण करना होगा। हमें चाहिए कि इस पवित्र  ग्रंथ  गीता के 18 अध्यायों के सांझे सूत्र कर्म का जीवन में कभी त्याग न करेें और कर्म करने में कभी अहंकार न करेें और न ही कभी फल की इच्छा करें। इन तमाम पहलुओं को अपने जीवन का आधार बनाकर मानवता के कल्याण का मार्ग प्रशस्त किया जा सकता है। 
  • विदेश मंत्री सुषमा स्वराज मंगलवार को अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव के दौरान थीम पार्क में आयोजित वैश्विक गीता पाठ कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बोल रही थी। 
  • श्रीमती सुषमा स्वराज ने कहा कि पवित्र ग्रंथ गीता विश्व का सबसे बड़ा दार्शनिक ग्रंथ है। इस ग्रंथ को दार्शनिक इसलिए कहा जाता है कि क्योंकि भगवान श्रीकृष्ण के मुख से निकली वाणी से ही इस ग्रंथ की रचना हुई। इतना ही नहीं पूरे विश्व में पवित्र  ग्रंथ  गीता ही एकमात्र ही ऐसा  ग्रंथ  है जो जीवन जीने की राह दिखाता है और दुनिया की तमाम समस्याओं का निदान करने का मार्ग प्रशस्त करता है। इस  ग्रंथ का एक-एक श्लोक मनुष्य को संस्कारवान बनाता है। 
  • उन्होंने कहा कि कुरुक्षेत्र को गीता स्थली के रूप में पूरे विश्व में जाना जाता है। पवित्र ग्रंथ गीता के उपदेश उसी समय में ही सार्थक नहीं थे, अपितु आज के युग में भी पूरी तरह प्रासंगिक हैं। गीता के वैश्विक सिद्धांत समाज को जीवन जीने का सार बताते हैं। इस ग्रंथ की महिमा अपरमपार है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के प्रयासों से गीता जयंती उत्सव को पिछले 3 सालों से  अंतर्राष्ट्रीय  महोत्सव का दर्जा मिला है और कुरुक्षेत्र विश्व के नक्शे पर आ गया है। अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव कुरुक्षेत्र में ही नहीं, हरियाणा के प्रत्येक जिले में मनाया जा रहा है। इसके अलावा दुनिया के विभिन्न देशों में गीता महोत्सव को लेकर भारतीय समयानुसार वैश्विक गीता पाठ किया जा रहा है। इस गीता पाठ से पूरे विश्व को प्रेरणा मिलेगी और मनुष्य का आंतरिक रूप से भी विकास होगा।
  • उड़ीसा के राज्यपाल प्रोफेसर गणेशी लाल ने कहा कि पवित्र ग्रंथ गीता नौजवानों, बुजुर्गों और सैनिकों के लिए प्रेरणादायक है। इस ग्रंथ का अनुसरण करते हुए हमेशा स्वार्थों को भूूलकर निस्वार्थ भाव से कार्य करने की जरूरत है। कुरुक्षेत्र से सभी को यह तय करके जाना होगा की पवित्र  ग्रंथ  गीता का अनुसरण करते हुए अपनी जिम्मेवारी को निभायेंगे। उन्होंने कहा कि पवित्र ग्रंथ गीता विश्व का सर्वमान्य और वंदनीय ग्रंथ है और इस ग्रंथ का अनुसरण करना चाहिए। इस ग्रंथ में मानवता, अहिंसा और कर्म करने की प्रेरणा मिलती है। इस ग्रंथ को अगर साईंस के साथ जोडक़र देखा जाए तो कोई अतिश्योक्ति नहीं होगी।
  • हरियाणाा के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री कृष्ण कुमार बेदी ने कहा कि पवित्र ग्रंथ गीता मोक्ष प्राप्ति की राह दिखाता है, जीवन की जीने की कला सिखता है, नर से नारायण बनने का मार्ग भी गीता में निहित है। इतना ही नहीं कर्मयोग का संदेश देने वाले इस ग्रंथ  में विश्व की सभी समस्याओं का समाधान भी शामिल है। उन्होंने कहा कि गीता को पढऩे से लोक कल्याण होगा, इस ग्रंथ से समाज को निष्काम भाव से कर्म करने की प्रेरणा मिलती है। 
  • गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानन्द महाराज, योग गुरु स्वामी रामदेव, सुधांशु जी महाराज और स्वामी चिदानंद मुनि महाराज ने भी अपने विचार रखे। 
  • इससे पहले केन्द्रीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, उड़ीसा के राज्यपाल प्रोफेसर गणेशी लाल, राज्यमंत्री कृष्ण कुमार बेदी, स्वामी ज्ञानानन्द महाराज, योग गुरु स्वामी रामदेव, सुधांशु जी महाराज, चिदानंद मुनि महाराज, स्वेदशी मंच के राष्टï्रीय संयोजक कश्मीरी लाल, बाबा भूपेन्द्र सिंह, विधायक सुभाष सुधा, विधायक लतिका शर्मा समेत कई गणमान्य व्यञ्चितयों ने मंत्रोच्चारण और शंखनाद की गूंज तथा गीता पूजन के साथ दीप प्रज्जवलित कर विधिवत रूप से कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके उपरांत विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने विधिवत रूप से वैश्विक गीता पाठ को शुरू करने की घोषणा की। 
  • इससे पहले जिला प्रशासन व शिक्षण संस्थानों तथा तमाम संस्थाओं के सहयोग से अन्तर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव में तीसरी बार 18 हजार विद्यार्थियों ने पवित्र  ग्रंथ  गीता के 18 अध्यायों के प्रेरक18 श्लोकों का सामूहिक उच्चारण और अनुवाद कर एक नया इतिहास रचने का काम किया। इन विद्यार्थियों ने पूरे समाज को कर्म, ज्ञान, भक्ति योग के मार्ग पर चलने का संदेश दिया है। इतना ही नहीं इस वर्ष गीतास्थली ज्योतिसर की पावन धरा से 108 ब्राह्मïणों ने गीता पाठ का उच्चारण किया। इस दौरान केन्द्रीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज व स्वामी ज्ञानानंद ने 700 श्लोकों को कंठस्थ करने वाले पानीपत के छात्र हर्षवर्धन जैन को सम्मानित किया। 
  • चंडीगढ़, 18 दिसम्बर- हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री श्री अनिल विज ने कहा कि आयुष्मान भारत योजना के तहत अभी तक प्रदेश के 1505 मरीजों को करीब 1.90 करोड़ रुपए की चिकित्सा सहायता उपलब्ध करवाई गई है। गत 4 माह के दौरान कुल 2598 मरीजों द्वारा विभिन्न अस्पतालों में उपचार लिया गया है।
  • श्री विज ने बताया कि हरियाणा के 1166 मरीजों ने प्राईवेट अस्पतालों तथा 1432 मरीजों द्वारा सरकारी अस्पतालों में उपचार लिया है। इसके लिए अभी तक कुल 1913 मरीजों द्वारा क्लेम प्रस्तुत किए गए है, जिनमें से 891 मरीजों ने प्राईवेट अस्पतालों तथा 1022 मरीजों ने सरकारी अस्पतालों के बिल उपलब्ध करवाए हैं। इनमें से 1505 मरीजों का भुगतान कर दिया है तथा शेष मरीजों के बिलों के भुुगतान की प्रक्रिया चल रही है। इसके अतिरिक्त अन्य मरीजों का उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है।
  • स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि हरियाणा में आयुष्मान भारत योजना की शुरूआत इस वर्ष 15 अगस्त से की गई थी। इसके बाद से लाभार्थी पहचान प्रणाली के तहत राज्य के 2,11,670 लोगों के गोल्डन रिकार्ड को अनुमोदित किया है। इनमें से 1,95,694 लोगों को रिकार्ड को आधार कार्ड से लिंक किया गया है, जोकि कुल उपस्थिति का करीब 93 प्रतिशत है। इस योजना के तहत प्रदेश के करीब 15.50 लाख परिवारों को शामिल किया जा रहा है, जिसके करीब 75 से 80 लाख लोगों को लाभ मिलेगा। 
  • श्री विज ने बताया कि इस योजना का लाभ सभी लोगों को दिलवाने के लिए हरियाणा सरकार द्वारा कुल 291 अस्पतालों को पैनल पर किया है, इनमें उत्कृष्टï सुविधाओं से युक्त 207 प्राईवेट अस्पताल तथा 84 सरकारी अस्पताल शामिल हैं। इनके अलावा पैनल के लिए 182 अन्य अस्पताल प्रक्रियाधीन है। इनमें 165 प्राईवेट  एवं 17 सरकारी अस्पताल शामिल है तथा 15 अन्य अस्पतालों ने पैनल के लिए आवेदन किया है।
  • चंडीगढ़, 18 दिसंबर- हरियाणा की मंडियों में अब तक 75.39 लाख मीट्रिक टन से अधिक धान की आवक हो चुकी है, जबकि गत वर्ष इसी अवधि के दौरान 71.79 लाख मीट्रिक टन से अधिक धान की आवक हुई थी।
  • खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग के एक प्रवक्ता ने आज यह जानकारी देते हुए बताया कि धान की कुल आवक में से सरकारी खरीद एजेंसियों द्वारा 58.64 लाख मीट्रिक टन से अधिक और मिलरों व डीलरों द्वारा 16.74 लाख मीट्रिक टन से अधिक धान की खरीद की गई है।
  • उन्होंने बताया कि कुल आवक में से खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग ने 32.46 लाख मीट्रिक टन से अधिक, हैफेड ने 18.06 लाख मीट्रिक टन से अधिक, हरियाणा भंडारागार निगम ने 7.93 लाख मीट्रिक टन से अधिक और भारतीय खाद्य निगम ने 17,744 मीट्रिक टन धान की खरीद की है। 
  • धान आवक की विस्तृत जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि अब तक जिला करनाल में सर्वाधिक 15.51 लाख मीट्रिक टन से अधिक, जबकि जिला कुरूक्षेत्र में 11.63 लाख मीट्रिक टन से अधिक धान की आवक हुई। इसके उपरांत जिला कैथल में 8.36 लाख मीट्रिक टन से अधिक, फतेहाबाद में 7.91 लाख मीट्रिक टन से अधिक, अंबाला में 7.74 लाख मीट्रिक टन से अधिक, यमुनानगर में 6.33 लाख मीट्रिक टन से अधिक, जींद में 5.25 लाख मीट्रिक टन से अधिक, सिरसा में 3.12 लाख मीट्रिक टन से अधिक, सोनीपत में 2.66 लाख मीट्रिक टन से अधिक, पानीपत में 2.15 लाख मीट्रिक टन से अधिक, हिसार में 1.55 लाख मीट्रिक टन से अधिक, पंचकूला में 1.44 लाख मीट्रिक टन से अधिक, पलवल में 62,390 मीट्रिक टन, फरीदाबाद में 48,093 मीट्रिक टन,  झज्जर में 34,808 मीट्रिक टन, रोहतक में 12,767 मीट्रिक टन और मेवात में 10,002 मीट्रिक टन धान की आवक हुई है।
  • चंडीगढ़, 18 दिसंबर- हरियाणा के उच्चतर शिक्षा विभाग ने डिजीटल इंडिया अभियान में कदम बढ़ाते हुए ‘शिक्षा सेतु’ मोबाइल एप शुरू कर दी है जिसके माध्यम से प्रदेश के सरकारी कालेजों में विद्यार्थियों की हाजरी, फीस, ऑनलाइन एडमिशन, स्कोलरशिप के अलावा लैक्चरारों एवं निदेशालय के अधिकारियों का विवरण उपलब्ध होगा।
  • उच्चतर शिक्षा विभाग के निदेशक श्री ए.श्रीनिवास ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि ‘शिक्षा सेतु’ मोबाइल एप शुरू करने से जहां विभाग व कालेज प्रशासन में पारदर्शिता आएगी वहीं विद्यार्थियों,अभिभावकों,अध्यापकों एवं प्रशासन के मध्य बेहतर संपर्क बनेगा। 
  • उन्होंने बताया कि अब विद्यार्थियों व अभिभावकों की हाजरी भी ऑनलाइन लगेगी, इसमें 15 दिन के अंदर-अंदर अपडेट संभव है उसके बाद नहीं। विद्यार्थी के अभिभावक भी घर बैठे-बैठे यह जांच कर सकते हैं कि उनका बच्चा कालेज नियमित रूप से जा रहा है या नहीं। उन्होंने बताया कि इस एप के माध्यम से अब विद्यार्थियों, अध्यापकों को उच्चतर शिक्षा विभाग के आवश्यक नोटिस, सर्कूलर एवं अन्य कार्यक्रमों की जानकारी तत्काल मिल सकेगी। इससे डाक या संदेशवाहक के माध्यम से लगने वाला अतिरिक्त समय बचेगा। विभाग की इस नई शुरूआत से जहां विद्यार्थी ऑनलाइन फीस भर सकता है, वहीं एक क्लिक से कालेज प्रशासन यह पता कर सकेगा कि किस विद्यार्थी की फीस बकाया है और अब तक कुल कितनी फीस एकत्रित हो चुकी है।
  • ए.श्रीनिवास ने यह भी बताया कि एप के द्वारा एडमिशन के समय विद्यार्थी यह पता कर सकेंगे कि किस कालेज में कौन से विषय या कोर्स की कितनी सीटें हैं। पहले जो विद्यार्थी जानकारी के अभाव में स्कोलरशिप प्राप्त करने से वंचित रह जाते थे, अब ‘शिक्षा सेतु’ मोबाइल एप पर विभाग या कालेज द्वारा दी जाने वाली सभी स्कोलरशिप का विवरण, योग्यता की शर्तें, आवेदन करने वाले विद्यार्थियों की डिटेल्स भी घर बैठे मिल सकेगी। उन्होंने बताया कि इस एप पर उच्चतर शिक्षा निदेशालय के अधिकारियों के संपर्क नंबर समेत अन्य जानकारी तथा सरकारी कालेजों के लेक्चरार की प्रोफाइल भी उपलब्ध होगी। इसके अलावा एप के माध्यम से असाईमेंट्स व नोटिफिकेशन की जानकारी भी तुरंत मिल सकेगी।
  • उच्चतर शिक्षा विभाग के निदेशक ने राज्य के सभी सरकारी कालेजों के प्रिंसिपलों को निर्देश दिए हैं कि वे अपने-अपने कालेज के अध्यापकों व विद्यार्थियों को यह ‘शिक्षा सेतु’ मोबाइल एप डाऊनलोड करके प्रयोग करने के लिए प्रेरित करें। ज्ञात रहे कि हरियाणा के शिक्षा मंत्री श्री राम बिलास शर्मा ने गत 10 अप्रैल 2018 को इस एप को अधिकारिक तौर पर लांच किया था।
  • चंडीगढ़, 18 दिसंबर- हरियाणा के सूचना,जनसंपर्क एवं भाषा विभाग के तीन स्टॉफ रिपोर्टरों की पदौन्नति हुई है। इनमें स्टॉफ रिपोर्टर जयसिंह खर्ब व निशा फीचर-राईटर तथा सीमा राठी सहायक,सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी (पब्लिकेशन) के पद पर पदौन्नत हुए हैं।
  • चण्डीगढ़, 18 दिसंबर-हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने केंद्रीय रेल मंत्री श्री पीयुष गोयल से रोहतक में बनाए गए ऐलीवेटिड रेलवे ट्रैक की तर्ज पर कैथल में नरवाना-कुरूक्षेत्र रेलवे लाईन को भी ऐलीवेटिड रेलवे ट्रैक बनाने का आग्रह किया है।   लोक निर्माण विभाग के एक प्रवक्ता ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि रोहतक में भारत के पहले ऐलीवेटिड रेल ट्रैक की तर्ज पर प्रदेश के अन्य स्थानों पर भी ऐसे प्रोजैक्ट लगाने हेतू राज्य सरकार को अनुरोध प्राप्त हुए हैं। 
  • केंद्रीय रेल मंत्री को लिखे एक पत्र में श्री मनोहर लाल ने कहा है कि तीन महत्वपूर्ण सडक़ों नामत: कैथल-करनाल राज्य राजमार्ग संख्या-8, कैथल शहर के बाहर से सर्कुलर रोड़ और कैथल में थानेसर-ढ़ांड-कैथल रोड़ पर नरवाना-कुरुक्षेत्र रेलवे लाइन क्रमश: आरडी 38/4/5 (एलसी 33), आरडी 39/4/5 (एलसी 34बी) और आरडी 40/1/2 (एलसी 34ए) हैं, इन सभी क्रॉसिंग पर आरओबी/आरयूबी के निर्माण की आवश्यकता है।
  • उन्होंने कहा कि चूंकि इन स्थानों के क्रॉसिंग पर बड़े सरकारी कार्यालयों, निजी प्रतिष्ठानों और बस स्टैंड के नजदीक स्थित होने के कारण यातायात की भीड़ रहती है। यहां पर भूमि अधिग्रहण में कठिनाइयां होंगी, जिसके कारण यहां आरओबी का निर्माण संभव नहीं है। उन्होंने बताया कि इसलिए इन तीन आरओबी/आरयूबी के निर्माण की बजाय ऐलीवेटिड रेलवे ट्रैक का निर्माण करना आर्थिक रुप से भी सही रहेगा।
  • चंडीगढ़, 18 दिसंबर-हरियाणा सरकार ने तुरंत प्रभाव से दो एचसीएस अधिकारियों के स्थानांतरण एवं नियुक्ति आदेश जारी किए हैं।
  • अमरजीत सिंह मान, अतिरिक्त उपायुक्त तथा एपीजेड हिसार के विशेष अधिकारी, सचिव, क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण (आरटीए) हिसार, राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग के अतिरिक्त सचिव एवं महाप्रबंधक हरियाणा रोडवेज, हिसार को जिला परिषद, हिसार का मुख्य कार्यकारी अधिकारी तथा जिला ग्रामीण विकास एजेंसी (डीआरडीए), हिसार के मुख्य कार्यकारी अधिकारी का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा है।  
  • नियुक्ति की प्रतीक्षा कर रहे जगदीप कुमार को जिला परिषद, कैथल का मुख्य कार्यकारी अधिकारी तथा जिला ग्रामीण विकास एजेंसी (डीआरडीए), कैथल का मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त किया है।