बुधवार, December 19, 2018
  • चंडीगढ़ 19 दिसंबर- हरियाणा सरकार ने तुरंत प्रभाव से पुलिस महानिदेशक श्री बलजीत सिंह संधु (आईपीएस) की सेवा अवधि को 1 जनवरी, 2019 से 31 जनवरी, 2019 तक बढ़ाया है।
  • चंडीगढ़ 19 दिसंबर- हरियाणा सरकार ने तुरंत प्रभाव से श्री राजेश दुग्गल (आईपीएस), पुलिस अधीक्षक, नूंह को कमांडेंट थर्ड बटालियन, हिसार का अतिरिक्त कार्यभार दिया है।
  • चंडीगढ़, 19 दिसंबर- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने राज्य के सभी पांच नगर निगमों में भाजपा के मेयर उम्मीदवारों की जीत पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि भाजपा के पक्ष में जनादेश देकर प्रदेश के लोगों ने वर्तमान राज्य सरकार की कल्याण नीतियों पर अपनी मोहर लगा दी है। हम चुनाव परिणामों से उत्साहित हैं और आशा करते हैं कि राज्य के लोग इसी तरह से हमारा समर्थन जारी रखेंगे और 2019 में आयोजित होने वाले आगामी जींद उप-चुनाव, लोकसभा और विधानसभा चुनावों में बीजेपी की जीत सुनिश्चित करेंगे।
  • श्री मनोहर लाल जो आज यहां अपने आवास पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित कर रहे थे, ने इन चुनावों में भाजपा की जीत का श्रेय राज्य के लोगों और पार्टी कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों को दिया। उन्होंने इन चुनावों में भाजपा की जीत को पांच-निल के रूप में बताया। यहां यह उल्लेखनीय होगा कि नगरनिगम करनाल, पानीपत, यमुनानगर, रोहतक और हिसार तथा नगरपालिका जाखल मंडी (फतेहाबाद) और पुंडरी (कैथल) के  लिए 16 दिसंबर को चुनाव आयोजित किए गये थे। 
  • उन्होंने कहा कि पार्टी ने मेयर के चुनाव में पानीपत में सबसे बड़ी जीत दर्ज की है और पार्टी का उम्मीदवार भारी अंतर से विजयी रहा है। जब चुनाव भाजपा बनाम अन्य सभी के बीच लड़ा गया तो यह बड़ी जीत विशेष महत्व रखती है। उन्होंने कहा कि यदि सभी विपक्षी दलों ने अपने चिह्नïों पर चुनाव लड़ा होता तो हम और अधिक वोटों से जीतते। उन्होंने कहा कि ऐसे कई अन्य पार्षद भी हैं जिन्होंने अपनी जीत के बाद भाजपा में अपना विश्वास व्यक्त किया है।
  • मुख्यमंत्री ने कहा कि देश के कुछ अन्य राज्यों में विधानसभा चुनावों के चलते पांच नगरनिगमों और दो नगर समितियों के चुनावों के समय के बारे में कुछ आशंकाएं थीं कि इन चुनावों के लिए समय उचित नहीं है, क्योंकि इन विधानसभा चुनावों के नतीजों का असर नगर निकायों के चुनावों पर पड़ेगा। लेकिन राज्य के लोगों ने वर्तमान राज्य सरकार की पारदर्शी कार्य संस्कृति पर अपनी मोहर लगा दी है जोकि जाति और धर्म पर  विचार किएबिना समाज के सभी वर्गों के कल्याण के लिए कार्य कर रही है। इन चुनावों के नतीजे स्पष्ट रूप से संकेत देते हैं कि राज्य के लोगों ने हमारे काम की सराहना की है और यह जीत हमें उनके कल्याण को सुनिश्चित करने के लिए और अधिक उत्साह से कार्य करने के लिए प्रेरित करेगी। उन्होंने कहा कि लोगों की सेवा हमारी प्राथमिकता है और यह भविष्य में भी रहेगी।
  • लोकसभा और विधान सभा के चुनाव साथ-साथ करवाए जाने का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि हालांकि देश में एक माहौल बनाया गया है कि चुनाव एक साथ आयोजित किए जाने चाहिए, लेकिन इसके लिए संवैधानिक निर्णय और सभी राष्ट्रीय एवं क्षेत्रीय दलों के समर्थन की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि उन्हें 2019 में लोकसभा और विधान सभा के साथ-साथ चुनावों की कोई संभावना नहीं दिखाई दे रही है, लेकिन यह अगले चुनावों में हो सकता है। उन्होंने कहा कि हालांकि, हम एक साथ चुनाव के लिए तैयार हैं लेकिन हमने अनुरोध किया है कि चुनाव समय पर ही आयोजित करवाए जाने चाहिए। 
  • नगरनिगमों और नगर समितियों के चुनावों में विपक्षी दलों के प्रदर्शन पर टिप्पणी करने को कहे जाने पर मुख्यमंत्री ने कहा कि करनाल में सभी विपक्षी दलों द्वारा दिखाई गई एकता के बावजूद लोगों ने उन्हें खारिज कर दिया और वर्तमान राज्य सरकार की नीतियों पर अपनी मोहर लगा दी है।
  • इनेलो विधायक श्री हरि चंद मिढा के निधन के कारण रिक्त हुई जींद विधानसभा सीट के उप-चुनाव की तिथि के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि हालांकि छ: महीने की अवधि फरवरी में पूरी हो जाएगी, लेकिन इस पर अंतिम निर्णय चुनाव आयोग को लेना है। 
  • पांच नगरनिगमों में मेयर के सीधे चुनाव आयोजित करने के फैसले के बारे में मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के लोग भी चाहते थे कि मेयर के लिए सीधे चुनाव होने चाहिए। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में 12 नगर निगम हैं और वहां चुनाव व्यवस्थित तरीके से आयोजित किए जाते हैं। उन्होंने कहा कि हमने हरियाणा में भी इसी तरह का प्रयोग किया है और मैं व्यक्तिगत रूप से महसूस करता हूं कि चुनाव की यह प्रणाली बहुत बेहतर है।
  • यह पूछे जाने पर कि क्या कुछ अन्य राज्यों के हाल के चुनावों का हरियाणा में नगरनिगमों और नगर समितियों के चुनावों पर असर पड़ा है, तो मुख्यमंत्री ने इससे इनकार कहते हुए कहा कि प्रत्येक राज्य की स्थिति अलग-अलग होती है। उन्होंने कहा कि हरियाणा में भाजपा सरकार का यह पहला कार्यकाल है। जिन पांच नगरनिगमों में चुनाव आयोजित किए गये थे, उनमें आठ से दस विधानसभा क्षेत्र कवर होते हैं, जहां लोगों ने वर्तमान राज्य सरकार के कामकाज पर अपनी मोहर लगा दी है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि लोग अन्य निर्वाचन क्षेत्रों में भी भाजपा का समर्थन जारी रखेंगे।
  • एक अन्य प्रश्न का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि जनता ने हमें जीत का पाठ पढ़ाया है और हम चाहते हैं कि वे हमें बार-बार यह सबक सिखाएं। उन्होंने चुनाव में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम) के इस्तेमाल की वकालत करते हुए कहा कि यह मतदान की सर्वोत्तम और पारदर्शी प्रणाली है। उन्होंने कहा कि हालांकि विपक्षी दलों के नेताओं ने बार-बार ईवीएम के काम पर उंगली उठाई है, लेकिन उनमें से कोई भी अब तक इसमें कोई दोष ढूंढ नहीं पाया है।
  •  इस अवसर पर श्रम और रोजगार राज्य मंत्री श्री नायब सिंह सैनी, कालका की विधायक श्रीमती लतिका शर्मा, भाजपा राज्य अध्यक्ष श्री सुभाष बराला, मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार श्री राजीव जैन, चंडीगढ़ के भाजपा राज्य अध्यक्ष श्री संजय टंडन, सूचना, जनसंपर्क और भाषा विभाग के महानिदेशक, श्री समीर पाल सरो भी उपस्थित थे। 
  • चंडीगढ़, 19 दिसंबर- मुख्यमंत्री सुशासन सहयोगी कार्यक्रम के परियोजना निदेशक डॉ राकेश गुप्ता ने नोडल अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे अंत्योदय सरल केंद्रों में कार्यप्रणाली में तेजी लाएं ताकि जनता को सरकारी योजनाएं और सेवाओं का अधिक से अधिक लाभ मिल सके।
  • डॉ० राकेश गुप्ता आज यहां अंत्योदय सरल केंद्रों पर नोडल अधिकारियों की एक समीक्षा बैठक ले रहे थे।  
  • उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल 25 दिसंबर, 2018 को सुशासन दिवस के अवसर पर 34 नए अंत्योदय केंद्र, सरल केंद्र और अंत्योदय सरल केंद्रों की शुरुआत करेंगे। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि 25 दिसंबर तक अपने-अपने विभाग की सभी योजनाओं और सेवाओं को पूरी तरह से ऑनलाइन करें।
  • डॉ० गुप्ता ने कहा कि अंतोदय सरल केन्द्र पर लोगों को 35 विभागों से संबंधित 425 नागरिक सुविधाएं तथा सेवाएं एक छत के नीचे दी जा रही हैं। इसके अलावा, प्रदेश में चल रहे 6000 अटल सेवा केन्द्रों (सीएससी) पर भी अब इन सभी 425 नागरिक सुविधाएं का लाभ मिलेगा। इसके लिए अपने-अपने जिलों में प्रचार-प्रसार करें ताक िलोग इसका लाभ ले सकें।
  • डॉ० गुप्ता ने नोडल अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे अंत्योदय पोर्टल पर प्राप्त आवेदन या शिकायतों को जल्द निपटाएं। इसके साथ ही विभाग अगर कोई आवेदन या शिकायत रद्द की जाती है तो उसका सही कारण बतायें जो आमजन समझ पाए और वो अन्य जगह आवेदन कर सके। उन्होंने कहा कि विभाग अपने स्तर पर भी प्रचार-प्रसार करें कि उनके विभाग की सभी योजनाएं अब अंत्योदय केंद्रों पर उपलब्ध हैं।
  • डॉ गुप्ता ने सभी नोडल अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा  कि आमजन को सभी योजनाओं और सेवाओं का लाभ जल्द मिलना चाहिए और इसमें किसी प्रकार की ढिलाई नहीं बरती जानी चाहिए और पूरी जिम्मेदारी के साथ इस कार्य को करें।  उन्होंने कहा कि आज हम पेपरलैस वर्क की ओर तेजी से बढ़ रहे है ताकि बिचौलियों की भूमिका को समाप्त कर लोगों को भ्रष्टाचार मुक्त पारदर्शी तरीके से नागरिक सुविधाएं मिल सकें। इसलिए अंत्योदय केंद्रों की कार्यप्रणाली में तेजी लाएं।
  • बैठक में डॉ० राकेश गुप्ता ने सभी योजनाओं को पूरी तरह से ऑनलाइन करने के लिए जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग की प्रशंसा की। वहीं अन्य विभागों को भी जल्द योजनाओं और सेवाओं को ऑनलाइन करने के लिए निर्देश दिये। बैठक में बताया गया कि कॉल सेंटर में रोजाना 2000 कॉल आती हैं। डॉ० गुप्ता ने कहा कि लोगों का भरोसा इस प्रणाली पर बढ़ रहा है। हेल्पलाइन नंबर पर आने वाली शिकायतों पर भी तुरंत कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि हरियाणा इस पैमाने पर नागरिक सेवा वितरण में परिवर्तन करने वाला पहला राज्य है और अब तक अंत्योदय सरल प्रणाली को 3 पुरस्कार भी मिल चुके हैं। इसलिए आगे भी इसे सफल बनाए रखने के लिए पूरी जिम्मेदारी के साथ कार्य करना आवश्यक है। 
  • चण्डीगढ़, 19 दिसंबर- हरियाणा राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा राज्य के पांच नगर निगमों नामत: हिसार, रोहतक, यमुनानगर, करनाल और पानीपत व दो नगर पालिकाओं नामत: जाखल-मंडी (फतेहाबाद) व पुंडरी (कैथल) में गत 16 दिसंबर, 2018 को मेयर व पार्षद पद के लिए चुनाव आयोजित किए गए थे, जिनके मतों की गणना आज की गई। 
  • इस संबंध में जानकारी देते हुए हरियाणा राज्य निर्वाचन आयोग के आयुक्त डॉ० दलीप सिंह ने बताया  कि इस पूरी चुनाव प्रक्रिया में चुनाव अधिसूचना से मतदान के परिणाम तक 28 दिनों का समय लगा। डॉ० सिंह ने बताया कि हरियाणा में पहली बार मेयर के सीधे चुनाव करवाए गए हैं। इसके अतिरिक्त, नोटा में संशोधन के तहत यदि किसी उम्मीदवार को नोटा से कम मत प्राप्त होते हैं तो किसी भी उम्मीदवार को चयनित घोषित नहीं किया जाता। ऐसी स्थिति में, चुनाव दोबारा होंगे और ऐसे सभी उम्मीदवार जिन्हें नोटा से कम मत प्राप्त होते हैं, पुन: नामांकन के लिए पात्र नहीं होंगे। 
  • उन्होंने बताया कि आयोग द्वारा पांच वरिष्ठ आईपीएस स्तर के अधिकारियों को पुलिस चुनाव आब्जर्बर, पांच वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों को चुनाव आब्जर्बर जनरल, पांच एक्सपैंडीचर चुनाव आब्जर्बरों को नियुक्त किया गया और चुनावों की प्रक्रिया पूरी तरह से सुगम, पारदर्शी और निष्पक्ष रही। इन चुनावों को निष्पक्ष रूप से सम्पन्न करवाने के लिए 146 सुपरवाईजर, 83 डयूटी मैजिस्ट्रेट, 5994 पोलिंग स्टाफ और 7016 पुलिस स्टाफ को तैनात किया गया था। मतगणना पांच मेयर पदों और 136 पार्षद पदों के लिए की गई, जिन्हें रिर्टर्निग अधिकारियों ने घोषित किया। 
  • उन्होंने बताया कि पूरी चुनाव प्रक्रिया को लोगों की सुविधा के लिए ई-डैशबोर्ड में प्रदर्शित किया गया। अंत में डॉ० सिंह ने हरियाणा के सभी मतदाताओं, प्रशासनिक मशीनरी के साथ-साथ चुनाव आब्जर्बरों का भी धन्यवाद किया, जिन्होंने चुनाव डयूटी बड़ी ही प्रतिबद्धता के साथ निभाई। 
  • चंडीगढ़, 19 दिसंबर- प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के वर्ष 2022 तक देश में सौर ऊर्जा के अधिक से अधिक उपयोग को बढ़ावा देने के विजन को आगे बढ़ाते हुए हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल और विकास एवं पंचायत मंत्री श्री ओम प्रकाश धनखड़ ने पहल करते हुए ग्राम पंचायतों की जमीनों पर हरियाणा बिजली उत्पादन निगम के माध्यम से सौर ऊर्जा संयंत्र स्थापित करवाने का निर्णय लिया है।
  • यह निर्णय आज यहां मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में हुई नव एवं नवीकरणीय ऊर्जा विभाग तथा हरियाणा अक्षय ऊर्जा विकास एजेन्सी (हरेड़ा) की समीक्षा बैठक में लिया गया। 
  • बैठक में मुख्यमंत्री ने पंचायत एवं विकास विभाग के प्रधान सचिव श्री सुधीर राजपाल को निर्देश दिए कि सभी ग्राम पंचायतों को तुरंत प्रभाव से एक पत्र लिखा जाए कि जो पंचायतें अपनी जमीन पर, चाहे वह बंजर हो या उपजाऊ हो, सौर ऊर्जा प्लांट लगवाना चाहती हैं वे अक्षय ऊर्जा विभाग के साथ सम्पर्क कर अपना विकल्प दे सकती हैं बशर्ते कि जमीन कम से कम 10 एकड़ होनी चाहिए। इसके अलावा, पंचायत अपने संसाधनों से सौर ऊर्जा प्लांट लगवाती हैं तो उस स्थिति में हरियाणा बिजली उत्पादन निगम उन्हें तकनीकी सहयोग उपलब्ध करवाएगा। बैठक में खुली निविदा व स्वयं कनैक्शन के लिए पहले से लम्बित लगभग 85 आवेदनों का भी निपटारा किया गया। 
  • बैठक में पंचायत एवं विकास मंत्री श्री ओम प्रकाश धनखड़ ने अवगत करवाया कि झज्जर जिले के बाढ़सा, घाघलान व अन्य दो गांवों की पंचायतें सौर सौर ऊर्जा प्लांट लगवाने का बार-बार आवेदन कर रहे हैं। इस पर बैठक में निर्णय लिया गया कि हरियाणा बिजली उत्पादन निगम पायलट परियोजना के आधार पर पहले इन गांवों में सौर ऊर्जा संयंत्र लगाएगा। इसके अलावा, श्री धनखड़ ने सौर ऊर्जा पॉली हाऊस की दिशा में भी आगे बढऩे का सुझाव दिया, जिससे सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने के साथ-साथ बागवानी फसलों के उत्पादन मेें भी बढ़ौतरी होगी। 
  • श्री ओम प्रकाश धनखड़ ने इस बात से अवगत करवाया कि सौर ऊर्जा विभाग को पंचायतों को स्वयं ऊर्जा दक्ष बनाने का प्रस्ताव भी तैयार करना चाहिए। 
  • बैठक में उद्योग मंत्री श्री विपुल गोयल, मुख्य सचिव श्री डी.एस.ढेसी, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव, श्री राजेश खुल्लर, अतिरिक्त प्रधान सचिव, श्री वी.उमाशंकर, उप-प्रधान सचिव, श्रीमती आशिमा बराड़, हरेड़ा के चेयरमैन शैलेन्द्र शुक्ला, सौर ऊर्जा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री पी.के. महापात्रा, बिजली विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री टी.सी.गुप्ता, उद्योग विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री देवेन्द्र सिंह, बिजली निगमों के चेयरमैन एवं प्रबन्ध निदेशक श्री शत्रुजीत कपूर के अलावा विभाग के अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।
  • चंडीगढ़, 19 दिसंबर- हरियाणा में तीसरा राज्य स्तरीय पशुधन प्रदर्शनी मेला झज्जर जिले  में 21 से 23 दिसंबर, 2018 तक आयोजित किया जायेगा। इस मेले में लगभग 750 करोड़ रुपये के उत्तम नस्ल के विभिन्न प्रजातियों के लगभग 1500 पशु सम्मिलित होंगे।
  • यह जानकारी आज यहां हरियाणा के कृषि, पशुपालन एवं डेयरी मंत्री श्री ओम प्रकाश धनखड़ ने पत्रकार वार्ता के दौरान दी।
  • उन्होने कहा कि इस मेले में 12 पशु प्रजातियों की 53 केटेगरी के उत्कृष्ट पशुओं जिनमें सर्वश्रेष्ठï भैंसों, गायों, घोड़ों, ऊंटों, भेड़ों, बकरियों इत्यादि शामिल हैं, का प्रदर्शन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मेले में सर्वश्रेष्ठ पशु को 2 लाख 50 हजार रुपये का पुरस्कार के अलावा रनरअप को 1 लाख रुपये और अन्य केटेगरी में भी 25 हजार रुपये, 21 हजार रुपये और 11 हजार रुपये के पुरस्कार भी दियें जाएंगे। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार देसी नस्लों को बढ़ावा देने और उन्हें बेहतर करने के साथ साथ प्रदेश को प्रति पशु दुग्ध उत्पादन में प्रथम स्थान पर ले जाने के लक्ष्य के साथ कार्य कर रही है।
  • उन्होंने कहा कि इस मेले में उच्चतम नस्ल के पशुधन की प्रदर्शनी की जाएगी। इस प्रर्दशनी में  पशुपालन क्षेत्र से जुड़ी विभिन्न संस्थाओं, विभागों द्वारा स्टाल लगाकर किसानों एवं पशुपालकों को जानकारी प्रदान की जायेगी। उन्होने बताया कि प्रदर्शनी में मिल्क पार्लर का भी प्रदर्शन किया जायेगा। इसके अलावा, किसानों एवं पशुपालकों के लिए विभिन्न विभागों द्वारा चलाई जा रही योजनाओं तथा नवीन तकनीकों एवं गतिविधियों की जानकारी भी प्रदान की जायेगी। उन्होने बताया कि पशुधन की नवीनतम तकनीकी जानकारियां प्रदान करने के लिए सेमिनारों का आयोजन भी किया जायेगा। इन सेमीनारों में पशुपालन क्षेत्र के विशेषज्ञों द्वारा पशुपालकों को जानकारियां प्रदान की जाएंगी। उन्होने कहा कि इस कार्यक्रम मेें लगभग 25000 किसान भाग लेंगे। उन्होंने कहा कि प्रर्दशनी मेें भाग लेने के लिए किसानों व पशुपालकों को आमंत्रित किया जा रहा है।
  • श्री धनखड़ ने कहा कि ब्राजील के साथ एंब्रो टेक्नोलोजी के द्वारा सरोगेट मदर की अवधारणा कर  उच्च नस्ल के पशुधन पैदा करने पर एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये गये हैं ताकि अच्छी नस्ल का पशुधन प्रदेश को प्राप्त हो सके। उन्होने कहा कि प्रति पशु दुग्ध उत्पादन बढ़ाने के लिए इजरायल के साथ एक समझौता किया गया है ताकि जेनेटिक, तापमान नियंत्रण, चारा और प्रौद्योगिकी विषयों पर उनसे सहायता ली जा सके। उन्होने कहा कि इजराइल के साथ मिल कर एक उत्कृष्टता केंद्र भी हिसार में बनाया जा रहा है, जिससे पशुधन का रूप पूर्णत: बदल जाएगा। हरियाणा का पशुधन प्रदर्शनी मेला पूरे भारत वर्ष में अकेला उत्कृष्ट पशु मेला है जहां पशुपालक पशुधन को खरीद एवं बेच सकेंगे।
  • उन्होने बताया कि मेले के पहले दिन केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण तथा पंचायती राज राज्य मंत्री श्री पुरूषोतम रूपाला उदघाटन करेंगे। दूसरे दिन केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री श्री गजेन्द्र सिंह शेखावत तथा तीसरे दिन केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री श्री कृष्ण पाल गुज्जर मुख्य अतिथि होंगे।
  • चंडीगढ़, 19 दिसंबर- हरियाणा के शिक्षा मंत्री श्री राम बिलास शर्मा ने हरियाणा के पांच नगर निगमों के मेयरों के चुनाव में जीत को हरियाणा सरकार की नीतियों की जीत बताया है।
  • उन्होंने विजयी उम्मीदवारों को बधाई देते हुए कहा कि अब सभी मेयरों एवं पार्षदों का फर्ज बनता है कि वे अपने क्षेत्र की सम्स्याओं को हर प्रकार से दूर करके अपने क्षेत्र का भरपूर विकास करवायेेंं। उन्होंने कहा कि इस चुनाव में सभी कार्यकर्ताओं की मेहनत से तथा जनता के आर्शीवाद से उम्मीदवारों को जीत मिली है।
  • उन्होंने कहा कि नगर निगम का चुनाव हरियाणा व केंद्र में अगले साल होने वाले विधानसभा एवं लोकसभा चुनावों का ट्रेलर है। उन्हें पूर्ण आशा है कि अगले साल भारतीय जनता पार्टी हरियाणा व केंद्र में पूर्ण बहुमत से सरकार बनायेगी।
  • चण्डीगढ़, 19 दिसम्बर- हरियाणा के  विद्यालयों के मुखियाओं को यह सुनिश्चित करना होगा कि मौजूदा शैक्षणिक सत्र के बचे हुए समय में किस प्रकार की रणनीति बना कर परीक्षा परिणामों में सुधार लाया जा सकता है। 
  • यह विचार विद्यालय शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री पी.के.दास ने आज पंचकूला में स्कूल शिक्षा निदेशालय में आयोजित बैठक में सत्र 2017-18 की दसवीं कक्षा की परीक्षा में शूून्य से 10 प्रतिशत अंक हासिल करने वाले विद्यालयों के मुखियाओं को संबोधित करते हुए व्यक्त किए। बैठक में अंबाला, कुरुक्षेत्र, कैथल, यमुनानगर, करनाल, पानीपत, सोनीपत, रोहतक, भिवानी, हिसार, फतेहाबाद, जींद और चरखीदादरी जिलों के विद्यालयों के मुखियाओं ने भाग लिया।
  • मुखियाओं को सत्र 2017-18 की कक्षा नौवीं के वार्षिक परीक्षा परिणाम, कक्षा दसवीं के अब तक हुए सैट एवं अर्ध वार्षिक परीक्षा के परिणाम के साथ-साथ विद्यालय की समय-सारणी, विद्यालय की रिक्ति सूची लाने के निर्देश दिए गए थे। बैठक में मुखियाओं को न केवल बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया गया बल्कि उनकी समस्याओं को भी गंभीरता से सुना गया। श्री दास ने कहा कि पाठ्यक्रम के उस हिस्से की विशेष तौर पर तैयारी कराई जाए जिसे करके सुगमता से विद्यार्थी पास-प्रतिशतता हासिल कर सकें। विद्यार्थियों को परीक्षाओं में आने वाले संभावित प्रश्नों की प्रश्नावली तैयार करके परीक्षा के तैयारी कराएं। 
  • इससे पूर्व श्री दास ने हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह और सचिव कै. मनोज कुमार से भी इस विषय पर चर्चा की। उन्होंने बताया कि परीक्षा प्रारूप में भी कुछ बदलाव करते हुए बहुविकल्पी व लघु स्तरीय प्रश्न डाले जाएंगे। इससे न केवल नकल की प्रवृत्ति कम होगी, बल्कि विद्यार्थी भी परीक्षा को लेकर भयभीत नहीं होंगे और उनका आत्मविश्वास बढ़ेगा। श्रीदास ने कहा कि मुखिया ‘जहां चाह वहां राह’ की उक्ति के अनुरूप प्रयास करें। पहला संकल्प पास-प्रतिशतता में सुधार का होना चाहिए, इसके बाद औसत प्रदर्शन के सुधार के लिए प्रयास किए जाएं। 
  • इससे पूर्व विभाग के महानिदेशक डॉ. राकेश गुप्ता ने मुखियाओं को संबोधित करते हुए कहा कि सत्र 2017-18 में प्रदेश में दसवीं और बारहवीं कक्षा के परीक्षा परिणाम  शूून्य से 10 प्रतिशत तक रहने वाले विद्यालयों की संख्या क्रमश: 121 और 10 थी। खराब प्रदर्शन करने वाले विद्यालयों के मुखियाओं से उम्मीद की जा रही है कि वे आगामी परीक्षा में अपने विद्यालयों में परीक्षा परिणामों में 30 से 40 प्रतिशत सुधार लाएंगे। प्रदेश में दसवीं के परीक्षा परिणाम को 44 प्रतिशत से 65 प्रतिशत व बारहवीं के परीक्षा परिणाम को 64 से बढ़ाकर 85 प्रतिशत तक करने का लक्ष्य रखा गया है जो सामूहिक प्रयासों से ही संभव है।
  • चंडीगढ़, 19 दिसंबर-हरियाणा मंत्रिमण्डल की आगामी बैठक मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में 21 दिसम्बर, 2018 को प्रात: 11:00 बजे हरियाणा सिविल सचिवालय की चौथी मंजिल स्थित सभा कक्ष में होगी। 
  • चंडीगढ़, 19 दिसंबर- हरियाणा के वन एवं वन्य प्राणी मंत्री राव नरबीर सिंह ने कहा है कि शिवालिक पर्वतीय क्षेत्र के सामुचित विकास एवं मोरनी हिल्स को विश्व के मानचित्र पर लाने के दृष्टिïगत यहां पर एक विश्व स्तरीय औषधीय वन परियोजना विकसित की गई है जिसका लोकार्पण मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल 20 दिसम्बर, 2018 को प्रात:11:00 बजे राजकीय बहु-तकनीकी संस्थान, मोरनी में आयोजित एक कार्यक्रम में करेंगे। 
  • आज यहां जारी एक वक्तव्य में राव नरबीर ने कहा कि यह परियोजना वन विभाग में पतंजलि योग पीठ हरिद्वार के सहयोग से तैयार की है। उन्होंने कहा कि मोरनी हिल्स हरियाणा का एकमात्र पर्वतीय क्षेत्र है जहां पर औषधीय पौधों की अनेक किस्में विद्यमान है और विभाग ने इसे विश्व स्तर पर पहचान दिलवाने के लिए एक नई पहल की है। उन्होंने कहा कि आधुनिक जीवनशैली के चलते लोगों में मानसिक तनाव बढ़ रहा है और लोग आयुर्वेद को अपना रहे हैं। उन्होंने  आशा व्यक्त की इस योजना के पूरा होने से लोगों को विश्व स्तर की औषधीय पौधों के जानकारी मिलेगी। 
  • उन्होंने कहा कि समारोह में योग गुरु स्वामी रामदेव सहित हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज, वन राज्य मंत्री कर्ण देव काम्बोज के अतिरिक्त स्थानीय सांसद श्री रतन लाल कटारिया एवं विधायक श्रीमती लतिका शर्मा  उपस्थित रहेंगी।