रविवार, December 23, 2018
  • चण्डीगढ़, 23 दिसंबर- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने आज नारनौल के निवासियों को लगभग 136 करोड़ रुपए की विभिन्न घोषणाएं एवं शिलान्यास तथा उदघाटन करके कई सौंगातें दी तथा नांगल चौधरी, अटेली व नारनौल विधानसभा क्षेत्र के लिए 550 करोड़ रुपए की नई घोषणाएं भी की।
  • मुख्यमंत्री ने आज राज्य के 19वें तथा महेंद्रगढ़ जिले के पहले मेडिकल कालेज की नींव रखी। नारनौल शहर के बाइपास के नजदीक स्थित गांव कोरियावास में 80.63 एकड़ में बनने वाले इस मेडिकल कालेज पर 500 करोड़ रुपए खर्च होंगे। इसके अलावा, उन्होंने लगभग 136 करोड़ रुपए की अन्य परियोजनाओं का शिलान्यास व उदघाटन किया। मुख्यमंत्री ने इस मौके पर नांगल चौधरी के विधायक डा. अभय सिंह यादव के संयोजन में जन विकास रैली को भी संबोधित किया। 
  • मुख्यमंत्री ने जिले के नागरिकों को मेडिकल कालेज की बधाई देते हुए कहा कि चिकित्सा के क्षेत्र में सरकार ने योजना बनाई है कि हर जिले में कम से कम एक मेडिकल कालेज बनाया जाए। इसी कड़ी में आज इस इलाके में इसकी नीवं रखी जा रही है। यह मेडिकल कालेज 24 महीने में बनकर तैयार हो जाएगा। इसमें 500 बैड की क्षमता का अस्पताल भी बनेगा तथा एमबीबीएस में हर वर्ष 100 छात्रों को दाखिला मिलेगा। 
  • उन्होंने कहा कि दक्षिणी हरियाणा के इस इलाके के लोगों को 100-150 किलोमीटर दूर ईलाज के लिए जाना पड़ता था। इसके निर्माण के बाद न केवल बेहतर ईलाज की सुविधाएं मिलेंगी बल्कि लोगों को रोजगार भी मिलेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा बनने के बाद से ही नहरों का निर्माण तो हुआ लेकिन पानी का सही वितरण न होने के कारण यह इलाका पीछे रह गया था। भाजपा की सरकार बनते ही सबसे पहले सभी पंप हाउसों को 143 करोड़ रुपए की लागत से बदलने का काम किया और 300 में से 293 टेल तक पानी पहुंचाया। 
  • मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने एसवाईएल की लड़ाई भी लड़ी है और साथ-साथ पानी का समान बंटवारा भी किया है ताकि उपलब्ध पानी सभी क्षेत्रों में बराबर पहुंचे। पहले केवल एसवाईएल के पानी पर राजनीति होती रही है। उन्होंने कहा कि दो साल बाद जब लखवार डैम बनकर तैयार हो जाएगा तो हरियाणा को पर्याप्त मात्रा में पानी मिलेगा। इसके अलावा, अगले सप्ताह रेणुका-किसाउ डैम का एमओयू साइन हो जाएगा जिसका सबसे अधिक फायदा दक्षिणी हरियाणा को मिलेगा।
  • उन्होंने कहा कि हमने किसानों की आय बढ़ाने का काम किया है। पहली बार प्रदेश के इतिहास में गेहूं से महंगा बाजरा खरीदा गया है। मेरी फसल-मेरा ब्यौरा के माध्यम से सरकार ने 1950 रुपए में किसानों का एक-एक दाना खरीदा है। इसका फायदा भी सबसे अधिक इसी जिले को हुआ है। 
  • हरियाणा के लोक निर्माण मंत्री राव नरबीर सिंह ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि यह इलाका विकास से वंचित रहा। पहली बार एक ऐसी पारदर्शी सरकार बनी है जिसमें हर काम पारदर्शी तरीके से व योग्यता के साथ होता है। हरियाणा बनने के बाद प्रदेश में 15 नेशनल हाइवे बने लेकिन इन चार साल में 15 नए नेशनल हाइवे बनाने का काम चल रहा है। 
  • भिवानी-महेंद्रगढ़ के सांसद चौधरी धर्मवीर सिंह ने कहा कि सरकार ने सडक़ों पर विशेष फोकस किया है। दो साल बाद जब कोटपुतनी से गंगहेड़ती तक का छह लेन का ग्रीनफील्ड बनकर तैयार हो जाएगा तो चंडीगढ़ मात्र सवा तीन घंटे में पहुंचा जा सकेगा। 
  • इस मौके पर हरियाणा विधानसभा की डिप्टी स्पीकर संतोष यादव, नांगल चौधरी के विधायक डा. अभय सिंह यादव तथा नारनौल के विधायक ओमप्रकाश यादव ने भी अपने-अपने हलकों के लिए मांगें रखी जिन पर मुख्यमंत्री ने कहा कि इन पर अधिकारियों की रिपोर्ट आते ही लगभग सभी मांगों को पूरा किया जाएगा।
  • चण्डीगढ़, 23 दिसंबर- हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने आज नारनौल जिले  में  मेडिकल कालेज के शिलान्यास सहित 636 करोड़ की परियोजनाओं का उदघाटन व शिलान्यास किया। 
  • मुख्यमंत्री ने गांव कोरियावास में 80.60 एकड़ में 500 करोड़ से बनने वाले मेडिकल कालेज की नीवं रखी। इसके अलावा मुख्यमंत्री ने घाटासेर लॉजिस्टक हब से लेकर नांगल चौधरी तक के 18.70 किलोमीटर सडक़ मार्ग को चार मार्गीय करने का शिलान्यास किया। यह रोड़ वाया निजामपुर होकर गुजरेगा जिस पर लगभग 62 करोड़ रुपए खर्च होंगे।
  • उन्होंने नांगल चौधरी क्षेत्र के जोहड़ों को भरने के लिए लिफ्टिंग सिस्टम के माध्यम से नहरी पानी पहुंचाने के प्रोजेक्ट तथा दोचाना रजबहा पर जलसेतु बनाने का शिलान्यास भी किया। इन दोनों पर लगभग 21 करोड़ रुपए खर्च होंगे। 
  • मुख्यमंत्री ने नारनौल शहर में 27.37 करोड़ रुपए से छलक नाले को ढकने के कार्य, नगर परिषद नारनौल के कैलाश नगर में 2.68 करोड़ में बनने वाले पार्क के निर्माण कार्य, सैनी धर्मकांटा से मेहता चौक तक लगभग 1.76 करोड़ में बनने वाली सडक़ के निर्माण कार्य तथा हसनपुर में तीन करोड़ की लागत से बनने वाले 33 केवी सब स्टेशन का भी शिलान्यास किया।
  • इसके अलावा, मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने लगभग 4 करोड़ रुपए में तैयार हुई सहबाजपुर आईटीआई एससी एसटी विंग का उदघाटन भी किया। उन्होंने लगभग 11 करोड़ में तैयार हुए राजकीय महिला कालेज अटेली तथा नांगल दुर्गू में 3.18 करोड़ में तैयार हुए 33 केवी सब स्टेशन का भी उद्घाटन किया।
  • चण्डीगढ़, 23 दिसंबर- हरियाणा राज्य परिवहन विभाग (हरियाणा रोडवेज) ने अपने कर्मचारियों जैसे कि चालकों, कंडक्टरों, सब-इंस्पैक्टरों, इंस्पैक्टरों और क्लर्कों के काडर पदों हेतू ऑनलाईन स्थानातंरण नीति-2018 के क्रियान्वयन की प्रक्रिया को शुरू कर दिया है। 
  • इस संबंध में जानकारी देते हुए विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि काडर अनुसार स्वीकृत, भरी हुई, रिक्त पदों के रेशनलाईजेशन के लिए  www.hkcl.in/onlinetransfer   लिंक हैं। ऐसे सभी कर्मचारी अपने स्थानातंरण से संबंधित अपना विकल्प ऑनलाईन लिंक पर देंगें। उन्होंने बताया कि ऐसे कर्मचारियों का स्थानातंरण उनके द्वारा दिए गए विकल्पों के अनुसार स्टेशन व डिपो में स्थानातंरण नीति के मानदंडों व रिक्त पदों के अनुसार किया जाएगा। हालांकि, ऑनलाईन विकल्पों के मैरिट आधार पर ही स्थानातंरण प्रभावी होंगे। इस प्रक्रिया के बारे में संबंधित हरियाणा रोडवेज के डिपों के महाप्रबंधकों द्वारा अपने मातहत कार्य कर रहे कर्मचारियों को व्यक्तिगत रूप से लॉगिन आईडी व पासवर्ड 24 दिसंबर, 2018 से 29 दिसंबर, 2018 के बीच मुहैया करवाना सुनिश्ति करना होगा। 
  • उन्होंने बताया कि संबंधित डिपो के ऐसे सभी कर्मचारी पोर्टल पर आगामी 31 दिसंबर, 2018 से 7 जनवरी, 2019 के बीच सही जानकारी देने के बारे में अंडरटेंकिंग भी देंगें। प्रवक्ता ने बताया कि ऐसे सभी कर्मचारी आगामी 8 जनवरी, 2019 से 16 जनवरी, 2019 के बीच अपने पंसदीदा स्टेशन व डिपों का विकल्प देंगेें। एकत्रित डाटा, प्रावधानों के आधार पर स्टेशन व डिपों का सही आंबटन आगामी 17 जनवरी, 2019 से 25 जनवरी, 2019 के बीच किया जाएगा। उन्होंने बताया कि ऐसे सभी काडरों के कर्मचारी स्थानातंरण अभियान में भाग लेंं ताकि ऑनलाईन स्थानातंरण नीति-2018 के उदेश्य और पारदर्शिता को सुनिश्ति किया जा सके।
  • चण्डीगढ़, 23 दिसंबर- हरियाणा की सहकारी चीनी मिलों ने चालू गन्ना पिराई मौसम के दौरान अब तक 66.12 लाख क्विंटल गन्ने की पिराई करके 5.44 लाख क्विंटल चीनी का उत्पादन किया है।
  • हरियाणा राज्य सहकारी चीनी मिल प्रसंघ के एक प्रवक्ता ने आज यह जानकारी देते हुए बताया कि शाहाबाद सहकारी चीनी मिल ने सर्वाधिक 11.94 लाख क्विंटल गन्ने की पिराई करके 1.03 लाख क्विंटल चीनी का उत्पादन किया है, जबकि रोहतक सहकारी चीनी मिल ने 12.17 लाख क्विंटल गन्ने की पिराई करके 97,400 क्विंटल चीनी का उत्पादन किया है। सहकारी चीनी मिल, करनाल ने 7.56 लाख क्विंटल गन्ने की पिराई करके 65,550 क्विंटल जबकि सहकारी चीनी मिल, महम ने 7.27 लाख क्विंटल गन्ने की पिराई करके 52,800 क्विंटल चीनी का उत्पादन किया है। इसी प्रकार, सहकारी चीनी मिल, जींद ने 6.15 लाख क्विंटल गन्ने की पिराई करके 53,150 क्विंटल तथा सहकारी चीनी मिल, कैथल ने 7.37 लाख क्विंटल गन्ने की पिराई करके 62,915 क्विंटल चीनी का उत्पादन किया है। 
  • उन्होंने बताया कि सहकारी चीनी मिल, पलवल ने 4.75 लाख क्विंटल गन्ने की पिराई करके 42,100 क्विंटल, सहकारी चीनी मिल, पानीपत ने 4.38 लाख क्विंटल गन्ने की पिराई करके 38,800 क्विंटल तथा सहकारी चीनी मिल, गोहाना ने 3.80 लाख क्विंटल गन्ने की पिराई करके 26,550 क्विंटल चीनी का उत्पादन किया है।
  • प्रवक्ता ने बताया कि हैफेड चीनी मिल, असंध ने 8.36 लाख क्विंटल गन्ने की पिराई करके 65,100 क्विंटल चीनी का उत्पादन किया है। उन्होंने बताया कि प्रदेश की सहकारी चीनी मिलों में अब तक की औसत शुगर रिकवरी 8.96 प्रतिशत रही है।