मंगलवार, December 25, 2018
  • चण्डीगढ़, 25 दिसम्बर- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा कि बैंकों द्वारा  लोगों को सस्ती दर पर ऋण मुहैया करवाया जाता है, जिसके फलस्वरूप स्वरोजगार और औधोगिकी इकाईयों को बढ़ावा मिल रहा है। इतना ही नहीं समाज सेवा के क्षेत्र में भी बैंको का अहम योगदान है।
  • मुख्यमंत्री आज करनाल के कल्पना चावला राजकीय मेडिकल कॉलेज परिसर में भारतीय स्टेट बैंक की नई शाखा का उदघाटन करने उपरान्त उपस्थित लोगों को सम्बोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने इससे पूर्व मेडिकल कॉलेज में ही रक्तदान शिविर का उदघाटन किया तथा पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के चित्र पर माल्यार्पण करके श्रद्धांजलि दी और पौधा रोपण किया। इस अवसर पर भारतीय स्टेट बैंक, चंडीगढ़ मंडल के मुख्य महाप्रबंधक राणा आशुतोष कुमार सिंह, महाप्रबंधक एमएल दास तथा कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज के निदेशक डॉ० सुरेन्द्र कश्यप उपस्थित थे। 
  • मुख्यमंत्री ने इस मौके पर कहा कि भारतीय स्टेट बैंक का 200 साल पुराना इतिहास है, हरियाणा प्रदेश में इसकी करीब 800 शाखाएं खुली हुई हैं, जो लोगों को बेहतरीन सेवाएं दे रही हैं। उन्होंने कहा कि बैंकर्स जनता के पैसे को न केवल सुरक्षित रखता है बल्कि उसे ब्याज सहित देता है। इससे लोगों की धन राशि में वृद्धि होती है, इतना ही नहीं गरीब व जरूरतमंद व्यक्तियों की सहायता भी करता है। ऐसा ही उदाहरण आज के कार्यक्रम में देखने को मिला है, जोकि अपने आप में सराहनीय कार्य है। भारतीय स्टेट बैंक द्वारा कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज को मरीजों की सुविधा के लिए 20 व्हील चेयर तथा 150 कम्बल भेट किए हैं। मुख्यंमत्री ने बैंक की ओर से बैंकिंग सेवा के अन्तर्गत पात्र ऋणियों को ऋण स्वीकृति पत्र भी वितरित किए। इस मौके पर प्रदेश की दो अन्तराष्ट्रीय महिला खिलाड़ी दीपिका ठाकुर व प्रोमिला को स्मृति चिन्ह भेंट करके सम्मानित किया। 
  • कार्यक्रम में मुख्य महाप्रबंधक राणा आशुतोष कुमार सिंह ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल का स्वागत किया तथा बैंक की उपलब्धियों के बारे में जानकारी दी तथा बैंक की सामाजिक सरोकार में सहभागिता का भी उल्लेख किया। कार्यक्रम के  समापन पर महाप्रबंधक एमएल दास ने अतिथियों का धन्यवाद किया। 
  • इस अवसर पर हैफेड़ के चेयरमैन एवं घरौंडा के विधायक हरविन्द्र कल्याण, डीसी डा0 आदित्य दहिया, एसपी एस.एस.भौरिया, हरियाणा शुगर फैड के चेयरमैन चन्द्रप्रकाश कथूरिया, नगर निगम की नवनिर्वाचित मेयर रेनू बाला गुप्ता, कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज के निदेशक डॉ0 सुरेन्द्र कश्यप, स्वच्छ भारत मिशन के उपाध्यक्ष सुभाष चंद्र, कलाकेश बोर्ड के  उपाध्यक्ष यशपाल ठाकुर, महामंत्री एडवोकेट वेदपाल, जिलाध्यक्ष जगमोहन आंनद सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति व अधिकारी उपस्थित थे। 
  • चण्डीगढ़, 25 दिसम्बर- हरियाणा गौसेवा आयोग के चेयरमैन भानीराम मंगला ने कहा कि गऊशालाओं से पंचगव्य की रिपोर्ट मांगी गई है, जो गऊशालाएं फिनाईल बनाएगीं, इस फिनाईल का प्रयोग सरकारी हस्पतालों व अन्य संस्थाओं में करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि अब प्रदेश की गौशालाएं सौर ऊर्जा से जगमग होगीं। मुख्यमंत्री जगमग गऊशाला योजना के तहत सौर ऊर्जा उपकरण लगाने वाली गऊशालाओं से आवेदन मांगे गए थे, जिसके तहत  278 गऊशालाओं की रिपोर्ट आ गई है। इसके अलावा, गोपाष्टमी का पर्व मनाने वाली गौशालाओं को एकमुश्त 21 हजार रूपए की सहायता राशि उपलब्ध करवाई जाएगी, इसके लिए गौशालाओं को आयोजन से जुड़े फोटो आयोग को भेजने होगें।
  • आयोग के चेयरमैन जींद में गऊशालाओं में अनुदान राशि के चैक बांट रहे थे। गौमूत्र से दवाईयां व अन्य फिनाईल इत्यादि तैयार करने के लिए मशीन लगानी चाहिए। गोबर के डंडे बनाने के लिए मशीन लगानी चाहिए। इससे जहां पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा मिलेगा, वहीं गौशालाओं की आमदनी में भी बढ़ौतरी होगी। गौशालाएं धूप बत्ती बनाने, गमले बनाने के लिए मशीने लगा सकती है। इन मशीनों पर आयोग द्वारा 90 प्रतिशत का अनुदान दिया जाएगा। इतना ही नहीं गौशालाओं द्वारा तैयार किए गए  सामान की बिक्री भी आयोग द्वारा करवाई जाएगी। 
  • आयेाग के चेयरमैन ने कहा कि गऊशाला जगमग योजना के तहत सौर ऊर्जा उपकरण स्थापित करने के लिए आयोग द्वारा 10 प्रतिशत की सहयोग राशि दी जाती रही है जबकि गऊशाला द्वारा 10 प्रतिशत राशि स्वयं वहन करनी होगी है। पिछले दिनों गऊशालाओं से बिजली खपत/लोड की रिपोर्ट मांगी गई। राज्य सरकार द्वारा इस काम के लिए प्रथम चरण में 15 करोड़ रूपए की राशि स्वीकृति है जिसे अक्षय ऊर्जा विभाग हरेडा को उपलब्ध करवाई दी गई है।
  • उन्होंने बताया कि बिजली खपत के लोड के हिसाब से 278 गऊशालाओं में अक्षय ऊर्जा उपकरण लगाने के लिए अक्षय ऊर्जा विभाग को 15 करोड़ रूपए की राशि उपलब्ध करवा दी गई है। कार्यक्रम में जिला भर की 48 गौशालाओं में एक करोड़ 25 लाख रूपए की अनुदान राशि के ड्राफट वितरित किए गए।          
  • चेयरमैन ने कहा कि गौशाला संचालकों को सलाह दी कि वे गऊशालाओं को स्वावलम्बी, आत्मनिर्भर बनाने के लिए कार्य योजनाएं तैयार करें, चूंकि अब सरकार व प्रशासन पूरी तरह से गौवंश के संरक्षण के लिए गौशालाओं के साथ है। इसलिए गौशालाओं को आय उपार्जन की कार्य योजनाएं तैयार करनी चाहिए। 
  • चण्डीगढ़, 25 दिसम्बर- हरियाणा के राज्यपाल श्री सत्यदेव नारायण आर्य ने आज भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्मदिवस (सुशासन दिवस) के अवसर पर जिला यमुनानगर के नारायणगढ़ में आयोजित रक्तदान शिविर और आंखों की जांच के लिए मुफ्त कैम्प का शुभारम्भ किया। इस अवसर राज्यपाल ने महात्मा ज्योतिराव फूले भवन का उदघाटन भी किया और इस भवन के लिए 10 लाख रुपये की राशि देने की घोषणा भी की। 
  • इससे पूर्व, उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया। राज्यपाल ने रक्तदान कैम्प में जाकर रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन किया और जिला रैडक्रोस सोसायटी की ओर से रक्तदाताओं को बैज लगाये। उन्होंने नेत्र जांच शिविर का भी दौरा किया और डाक्टरों एवं नेत्र रोगियों से बातचीत की।
  • राज्यपाल श्री सत्यदेव नारायण आर्य ने इस अवसर पर आयोजित जनसभा को सम्बोंधित करते हुए ओम शान्ति मंत्रोचारण के साथ अपना संदेश शुरू किया। उन्होंने रक्तदान को जीवनदान बताते हुए कहा कि रक्तदान करने से व्यक्ति स्वस्थ रहता है और व्यक्ति को कोई बिमारी नहीं होती है। उन्होंने कहा कि रक्त कहीं प्रयोगशाला या कारखानों में नहीं बनता है यह मात्र मनुष्य के शरीर में ही बनता है। इसलिए प्रत्येक स्वस्थ व्यक्ति को रक्तदान करना चाहिए। उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी जी की याद में रक्तदान कैम्प एवं आंखों की जांच कैम्प लगाने के लिए राज्य मंत्री नायब सैनी की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से समाज में एक बढिया संदेश जाता है। 
  • उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री ने जय जवान जय किसान का नारा दिया था, जिसे आगे बढाते हुए स्व. अटल बिहारी वाजपेयी जी ने जय जवान जय किसान और जय विज्ञान का नारा दिया था। उन्होंने कहा कि पोखरण में परमाणु परीक्षण करके अटल जी ने विश्व में भारत का लौहा मनवाया था तथा अमेरिका द्वारा लगाये गये प्रतिबंधों की भी परवाहा नहीं की थी। अटल जी एक अच्छे वक्ता, राजनीतिज्ञ और कवि थे और एक हंसमुख प्रवृति के इन्सान थे। अटल जी की नीतियों एवं योजनाओं को आगे बढाने का काम वर्तमान प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी कर रहे है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी सबका साथ सबका विकास के ध्येय के साथ काम कर रहे है, स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत, बेटी-बचाओं बेटी-पढ़ाओ जैसे कार्यक्रमों से समाज में एक अच्छा संदेश गया है। उन्होंने युवा पीढ़ी को देश की रीढ़ बताते हुए कहा कि जब युवा मजबूत होंगे जो देश मजबूत होगा। उन्होंने युवाओं से अनुशासन में रहकर माता पिता व गुरुजनों का सम्मान करने का भी संदेश दिया। 
  • उन्होंने मुख्यमंत्री मनोहर लाल के कुशल नेतृत्व में हरियाणा प्रदेश द्वारा की जा रही तरक्की क जिक्र करते हुए कहा कि हरियाणा की बेटियां आज हर क्षेत्र में प्रदेश का नाम रोशन कर रही है और सेना में भी देश की सरहदों की रक्षा करने में भी जुटी हुई हैं हरियाणा आज नम्बर वन हैं।  
  • इससे पूर्व समारोह में पहुंचने पर राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य को राज्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने शॉल ओढाकर व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। राज्यपाल ने रक्त दाताओं को प्रमाण पत्र भी वितरित किए। 
  • इस अवसर पर श्रम एवं रोजगार राज्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी को नमन करते हुए कहा कि वे दूनिया के एक महान नेता थे जिन्होंने देश की मजबूती की नींव रखने का काम किया। उनकी याद में रक्तदान कैम्प एवं नेत्र जांच कैम्प का आयोजन किया गया है। उन्होंने राज्यपाल महोदय का नारायणगढ़ आगमन पर स्वागत करते हुए कहा कि देश का नेतृत्व तो अनेक प्रधानमंत्रियों ने किया है परन्तु देश को जो दिशा पूर्व प्रधानमंत्री आदरणीय श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी ने दी थी, उसे सदियों तक याद रखा जाएगा। एक छोटे से स्वयं सेवक के तौर पर काम शुरू करने वाले वाजपेयी जी ने प्रधानमंत्री होते हुए भी हमेशा दूसरों की उन्नति में ही अपनी उन्नति समझी थीेे, जिसके फलस्वरूप आज उन्हें एक अच्छे शासक के तौर पर जाना जाता है। 
  • उन्होंने कहा कि विपक्ष में होते हुए भी वाजपेयी जी को पूर्व प्रधानमंत्री पीवी नरसिम्हा राव ने यूएनओ में पाकिस्तान के प्रस्ताव के जवाब में भारत का पक्ष रखने के लिए भेजा था और अटल जी ने वहां हिन्दुस्तान का पक्ष मजबूती से रखा और उस प्रस्ताव को धाराशाही कर दिया। 
  • उन्होंने कहा कि अटल जी के कार्यकाल में न केवल सडक़ों का जाल बिछाने का काम किया गया बल्कि उन्होंने नदियों के जल पर भी सभी को समान अधिकार देने की वकालत की। उनका मानना था की देश व समाज की उन्नति का मुख्य अवयव केवल दूरदराज के क्षेत्रों को सडक़ मार्ग से जोडऩा है। इसलिए प्रधानमंत्री सडक़ योजना के तहत देश के कोने-कोने को चोडी सडक़े से जोडने का काम किया, जिसके फलस्वरूप आज हम ऐसी सडकों का प्रयोग कर रहे हैं। 
  • इस अवसर पर सांसद रतन लाल कटारिया ने श्री वाजपेयी जी को नमन करते हुए कहा कि वे एक अजातशत्रु थे जिनका विपक्ष के लोग भी आदार सम्मान करते थे।  श्री कटारिया ने कहा कि वे एक प्रखर राष्ट्र भगत थे जिनका प्रभाव हमारे जीवन पर भी रहा हैं। उन्होंने अपनी कविता के माध्यम से स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी जी को याद किया। उन्होंने सैनी धर्मशाला के लिए 11 लाख रूपये देने की घोषणा की। 
  • इस अवसर पर लाडवा के विधायक डा. पवन सैनी ने अटल बिहारी वाजपेयी जी को याद करते हुए कहा कि ऐसी विभूति के जन्म दिन पर रक्तदान शिविर का आयोजन करना एक महान कार्य है। रक्तदान, त्याग एवं सम्पर्ण का परिचायक है, जोकि लोगों को एकता के सूत्र में बांधने में सहयोग करता है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा मुख्यमंत्री मनोहर लाल के कुशल नेतृत्व में देश एवं प्रदेश का चहुंमुखी विकास हो रहा हैं। मुख्यमंत्री के नेतृत्व में हरियाणा विकास के मामले में नम्बर वन बन गया हैं। उन्होंने कहा कि 2019 में प्रधानमंत्री श्री मोदी के नेतृत्व में केन्द्र में तथा हरियाणा में भाजपा की सरकार बनेगी।
  • समारोह में राज्यपाल के सचिव विजय सिंह दहिया, अम्बाला शहर के विधायक असीम गोयल, जिला परिषद चेयरमैन सुरेन्द्र राणा सहित काफी संख्या में पार्टी पदाधिकारी व गणमान्य लोग मौजूद रहे। 
  • रक्तदान कैम्प में लगभग 250 लोगों ने रक्दान किया व नेत्रजांच कैम्प में लगभग 823 ओपीडी हुई जिनमें से 248 नेत्र रोगियो को चश्में वितरित किये गए और 453 रोगियों को नेत्र रोग की दवाईयां दी गई और जांच उपरान्त 53 नेत्र रोगी आप्रेशन योग्य पाए गए।
  • चण्डीगढ़, 25 दिसम्बर- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा योजनाओं की जानकारी के लिए लाँच किये गए उमंग ऐप की तर्ज पर राज्य में भी सरल ऐप लाँच किया जाएगा और इस दिशा में शीघ्र ही कदम उठाए जाएंगे। 
  • मुख्यमंत्री ने आज यह बात पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिवस पर देशभर में आयोजित सुशासन दिवस कार्यक्रमों के तहत करनाल से सभी जिला मुख्यालयों के लिए 22 अंत्योदय सरल केन्द्रों का शुभारम्भ करने के दौरान वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री ओम प्रकाश धनखड़ के सुझाव देने के बाद कही। उन्होंने कहा कि कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री धनखड़ का सुझाव अच्छा है।
  • मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के डिजीटल इंडिया विजन को आगे बढ़ाते हुए डिजिटल हरियाणा के तहत आज करनाल के लघु सचिवालय से वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से 37 विभागों की 485 योजनाएं व सेवाएं लाँच कर व्यवस्था परिवर्तन के माध्यम से लोगों को पारदर्शी व भ्रष्टाचार मुक्त सरल सुशासन देने की अपनी प्रतिबद्धता का उदाहरण प्रस्तुत किया है। इसके साथ ही हरियाणा देश का पहला राज्य बन गया है,जहां ग्रामीण क्षेत्रों में 4000 अटल सेवा केंद्र, जिला मुख्यालयों पर 22, उपमंडल स्तर पर 51 तथा तहसील स्तर पर 20 अंत्योदय सरल केन्द्रों के माध्यम से इतने बड़े स्तर पर ऑनलाईन सेवाएं एक साथ आरम्भ की।
  • मुख्यमंत्री ने कहा कि लोगों को अपने कार्यो के लिए सरकारी कार्यालयों के चक्कर  ना काटने पड़े, इसके लिए सरकार बनते ही 25 दिसम्बर 2014 को सुशासन दिवस के अवसर पर ऑनलाईन ई-रजिस्ट्री सेवाएं आरम्भ की थी और उस समय यह कठिन कार्य लग रहा था,परन्तु हरियाणा सूचना प्रौद्योगिकी विभाग, राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केन्द्र, हारट्रोन तथा मुख्यमंत्री सुशासन सहयोगी और जिला उपायुक्तों की कड़ी मेहनत व सेवा भाव से कार्य करने की लगन ने इसे हकीकत में बदला है और हरियाणा को देश के समक्ष एक उदाहरण के रूप में प्रस्तुत किया है। इसके लिए मुख्यमंत्री ने पूरी टीम को बधाई और शुभकामनाएं दी। 
  • वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से उपायुक्तों के साथ बातचीत के दौरान मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि सरल केन्द्रों के लिए पर्याप्त स्थान उपलब्ध होना चाहिए और सभी योजनाएं व सेवााओं को बोर्ड पर प्रदर्शित किया जाना चाहिए ताकि लोगों को असुविधा ना हो। मुख्यमंत्री ने अंत्योदय सेवा हेल्प लाईन का उदघाटन किया और टोल फ्री नम्बर 1800-2000-023 अपने मोबाईल से डायल भी किया और राशन कार्ड बनवाने के लिए आवश्यक दस्तावेजों की जानकारी हेल्प लाईन नम्बर पर जाननी चाही तो मुख्यमंत्री को अवगत करवाया गया कि राशन कार्ड बनवाने के लिए आधार कार्ड, आवासीय प्रणाम तथा परिवार का ग्रुप फोटो सरल केन्द्रों पर लाने होंगे। 
  • झज्जर से कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री ओम प्रकाश धनखड़ ने सुझाव दिया कि  सभी योजनाओं की जानकारी के लिए सरल ऐप लॉंच किया जाना चाहिए ताकि लोग अपने स्मार्ट फोन पर घर बैठे ही इसकी जानकारी ले सके, इसके अलावा केन्द्रों पर तैनात कर्मचारियों में सेवाभाव अधिक होना चाहिए,उन्हें हर माह सम्मानित किया जाना चाहिए और अच्छे कर्मचारियों की फोटो भी ऐसे केन्द्रों पर प्रदर्शित की जानी चाहिए। साथ ही कर्मचारियों का आवश्यक प्रशिक्षण कार्यक्रम भी चलाया जाना चाहिए। इसी प्रकार, भिवानी से सांसद धर्मवीर ने ग्रामीण विकास तथा राजस्व विभाग की रजिस्ट्री भी सरल केन्द्रों से जोड़ी जानी चाहिए। गुरूग्राम से शिक्षा मंत्री रामविलास शर्मा, सिरसा से हरियाणा सार्वजनिक उपक्रम ब्यूरों के चेयरमैन व विधायक डा0कमल गुप्ता, नंूह से भाजपा नेता संजय सिंह, पंचकुला से विधायक ज्ञानचंद गुप्ता ने मुख्यमंत्री से विचार सांझा किये।  
  • उन्होंने कहा कि पारदर्शी, सस्ती व कम समय में शासन के रूप में सुशासन देकर व्यवस्था से बिचौलियों का खत्म करना उनका लक्ष्य है और उन्हें खुशी है कि पिछले चार वर्षो में हरियाणा ने इस दिशा में अभूतपूर्व प्रगति कर देश में उदहरण प्रस्तुत किया है। 
  • मुख्यमंत्री ने कहा कि आज बाद दोपहर 2.00 बजे खंड व तहसील स्तर पर संबंधित जनप्रतिनिधि सरल केन्द्रों के उदघाटन अवसर पर उपस्थित रहेंगे। उन्होंने कहा कि सीएम विंडो की तर्ज पर प्रतिदिन सरल केन्द्रों पर दी जाने वाली सेवाओं व योजनाओं की मुख्यालय चंडीगढ़ से मोनिटरिंग भी की जाएगी। उन्होंने सांझा सेवा केन्द्रों में कार्यरत वीएलई से अनुरोध किया कि वे ग्रामीणों को अधिक से अधिक ऑनलाईन सेवाओं के बारे जानकारी दे ताकि उन्हें सरकारी कार्यालयों के चक्कर ना काटने पड़े।
  • मुख्यमंत्री ने 9.9 सरल अंक हासिल कर नव सृजित जिले चरखीदादरी प्रशासन को बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। सरल अंकों में करनाल व पानीपत दूसरे, कुरूक्षेत्र तीसरे, सिरसा चौथे , सोनीपत पांचवें व रोहतक छठे स्थान पर रहे। 
  • मुख्यमंत्री को अवगत करवाकर अंत्योदय सरल केन्द्रों की मोनिटरिंग के तहत विभागों व जिलों को उनके कार्य प्रदर्शन आधार पर रैंकिंग दी जाएगी। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने अंतोदय सरल केन्द्र पोर्टल तैयार करने में विशेष सहयोग देने के लिए 11 कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया,जिनमें मनी खनेजा, आभास भारद्वाज, एनआईसी चंडीगढ़ के दीपक बंसल, आलोक श्रीवास्तव, संदीप मोदगिल, रमनदीप कौशल, आशीष ढींगड़ा तथा वीएलई रीना देवी व देवा सिंह शामिल है। इसके अलावा, मुख्यमंत्री सुशासन सहयोगी उत्कृष्ठ विजय, हार्दिक राठौर, आदित्य चोपड़ा, उज्जवला रेहान, गीतिका आहुजा, मानसा आचार्य तथा गौरव गोयल को भी उनके सहयोग के लिए सम्मानित किया गया। उपायुक्त डॉ० आदित्य दहिया ने कार्यक्रम में पहुंचने पर मुख्यमंत्री सहित अन्य विशिष्ठ अतिथियों का आभार व्यक्त किया।   
  • इस अवसर पर हैफेड़ के चेयरमैन एवं घरौंडा के विधायक हरविन्द्र कल्याण, नगर निगम की नवनिर्वाचित मेयर रेनू बाला गुप्ता, स्वच्छ भारत मिशन के उपाध्यक्ष सुभाष चंद्र, शुगरफेड के चेयरमैन चंद्रप्रकाश कथूरिया, सूचना प्रौद्योगिकी विभाग की प्रधान सचिव अंकुर गुप्ता, हारट्रोन के प्रबंध निदेशक विजयेन्द्र कुमार, अनुसूचित जाति एवं पिछड़े वर्ग कल्याण विभाग की प्रधान सचिव श्रीमति नीरजा शेखर, एसपी एस एस भौरिया, भाजपा जिलाध्यक्ष जगमोहन आंनद, भाजपा नेता अशोक सुखीजा, शमशेर नैन, योगेन्द्र राणा, राजबीर शर्मा, जगदेव पाढा, आजाद सिंह सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति व अधिकारी उपस्थित थे। 
  • चण्डीगढ़, 25 दिसम्बर- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा कि नगर निगमों के हाल ही में हुए मेयर चुनावों में उनकी जातिगत टिप्पणी को गलत तरह से प्रस्तुत किया गया, हर व्यक्ति की जन्म से ही कोई ना कोई जाति होती है, इसलिए राजनीति को जाति से नहीं जोड़ा जाना चाहिए। चुनाव में जीत तो सभी को अच्छी लगती है। उन्होंने कहा कि लोक सभा व विधान सभा चुनाव हरियाणा में एक साथ नहीं होंगे। 
  • मुख्यमंत्री ने यह बात आज करनाल लघु सचिवालय से सभी 22 जिलों में वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से अंत्योदय सरल केन्द्रों का शुभारम्भ करने उपरांत पत्रकार सम्मेलन में उनसे कांग्रेस विधायक कुलदीप शर्मा द्वारा गत दिनों दिये गए नगर निगमों के चुनाव में उन द्वारा की गई जातिगत टिप्पणी के बारे में उन्होंने यह बात कही।
  • एक प्रश्न के उत्तर में मुख्यमंत्री ने कहा कि पूरे देश में लोक सभा और विधान सभा चुनाव एक साथ करवाने का एक माहौल तैयार किया जा रहा था,इसके लिए सभी राजनीतिक पार्टियों को अपनी राय देनी होंगी और सदन में बिल पारित करना होगा। जहां तक हरियाणा का संबंध है चुनाव अपने निर्धारित समय पर ही होंगे,अगर केन्द्रीय चुनाव आयोग द्वारा ऐसा किया जाता है तो सरकार एक साथ चुनाव के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2024 के आम चुनाव पूरे देश में एक साथ करवाने की संभावना बन सकती है। 
  • करनाल में मारूति कंपनी द्वारा अपनी इकाई स्थापित करने के संबंध में पूछे जाने पर मुख्यमंत्री ने कहा कि यह मारूति कंपनी पर निर्भर है, सरकार की ओर से मारूति कंपनी को गुरूग्राम में 2, समालखा, फरीदाबाद व करनाल में 1-1 स्थान की पेशकश की गई है। 
  • रोहिंग्या मुसलमानों के संबंध में पूछे जाने पर मुख्यमंत्री ने कहा कि यह केन्द्र सरकार का मुद्दा है, जहां तक हरियाणा का सवाल है गृह विभाग द्वारा रोहिंग्या मुसलमानों के लिए रहने की अस्थाई व्यवस्था की गई है। 
  • एक प्रश्न के उत्तर में मुख्यमंत्री ने कहा कि आज देश की दो महान विभूतियों पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी व महानमा मदन मोहन मालवीय का जन्मदिवस भी है और पूरे देश में आज सुशासन दिवस के कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है, उसी कड़ी में आज हरियाणा में भी 37 विभागों की 485 सेवाएं व योजनाओं की ऑनलाईन शुरूआत की गई है। उन्होंने बताया कि ई-गर्वनेंस के माध्यम से सुशासन लोगों को दे सकते है। उन्होंने कहा कि सेवा के अधिकार अधिनियम के तहत पहले से ही सेवाओं की अवधि निर्धारित है और सरल केन्द्रों में भी सेवाएं समयबद्ध होंगी। 
  • एक अन्य प्रश्न के उत्तर में मुख्यमंत्री ने कहा कि हर जिले से सरल केन्द्रों का फीडबैक लिया जाएगा और उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वालों को सम्मानित भी किया जाएगा। सेक्टर-16 पोलिक्लीनिक के संबंध में पूछे जाने पर मुख्यमंत्री ने कहा कि उनको जानकारी दी गई कि इसका भवन तैयार है और स्वास्थ्य विभाग को डॉक्टर व अन्य स्टाफ की नियुक्ति के लिए मांगपत्र भेजे गए। 
  • इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने हरियाणा पत्रकार संघ की पत्रिका हरियाणा पत्रकार संघ प्रगति के पथ पर का विमोचन भी किया। संघ के अध्यक्ष केवी पंडित ने मुख्यमंत्री के समक्ष पत्रकारों की कुछ मांगे भी उठाई। 
  • इस अवसर पर हैफेड़ के चेयरमैन एवं घरौंडा के विधायक हरविन्द्र कल्याण, नगर निगम की नवनिर्वाचित मेयर रेनू बाला गुप्ता, स्वच्छ भारत मिशन के उपाध्यक्ष सुभाष चंद्र, शुगरफेड के चेयरमैन चंद्रप्रकाश कथूरिया,  एसपी एस एस भौरिया, भाजपा जिलाध्यक्ष जगमोहन आंनद, महामंत्री एडवोकेट वेदपाल, भाजपा नेता अशोक सुखीजा, शमशेर नैन, योगेन्द्र राणा, राजबीर शर्मा, जगदेव पाढा, आजाद सिंह सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति व अधिकारी उपस्थित थे।
  • चण्डीगढ़, 25 दिसम्बर- हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने आज घोषणा करते हुए कहा कि प्रदेश मेें विशेष सहायता आवश्यकता बच्चों के लिए चल रहे सभी चाईल्ड केयर संस्थानों का नाम जगन्नाथ आश्रम किया जाएगा।
  • मुख्यमंत्री ने यह घोषणा आज करनाल के सैक्टर-13 स्थित ओपीएस विद्या मन्दिर में क्रिसमिस व नववर्ष के उपलक्ष्य में अखिल भारतीय वैश्य फैडरेशन की महिला विंग द्वारा आयोजित उड़ान एक कदम मंजिल की ओर नृत्य प्रतियोगिता कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए की। उन्होंने कहा कि जब सभी चाईल्ड केयर संस्थानों का लक्ष्य बच्चों के सर्वांगीण विकास की ओर ध्यान देकर उन्हें सदमार्ग पर आगे बढाना है, तो क्यों ना इन सभी संस्थानों का नाम भी एक ही कर दिया जाए। उन्होंने उपस्थित संस्थानों के प्रतिनिधियों और बच्चों की सहमति से यह घोषणा की। 
  • मुख्यमंत्री ने कहा कि सामाजिक संस्थाओं के इस प्रकार के आयोजन से बच्चों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मंच मिलता है और बच्चे अपने जीवन में आगे बढ़ते हैं। उन्होंने कहा कि बच्चों की सहायता के लिए समर्पित संस्थान और अखिल भारतीय वैश्य फैडरेशन जैसी सामाजिक संस्थाएं समाज हित में अच्छा कार्य कर रही हैं। इन्हीं से प्रेरणा लेते हुए सभी सामाजिक संस्थाओं और  समाज के  हर वर्ग को  इस प्रकार के बच्चों की सहायता के लिए आगे आना चाहिए, ताकि अन्य बच्चों की तरह इन विशेष सहायता आवश्यकता बच्चों को भी आगे बढने के समान अवसर मिल सके। इस नृत्य प्रतियोगिता कार्यक्रम में फूसगढ स्थित एमडीडी बाल भवन, मधुबन स्थित बालभवन, श्रद्घानंद अनाथालय तथा मॉडल टाऊन स्थित निर्मल धाम के बच्चों ने भाग लिया। 
  • इस अवसर पर हैफेड के चेयरमैन एवं  घरौंडा के विधायक हरविन्द्र कल्याण, शूगरफै ड के चेयरमैन चन्द्रप्रकाश कथूरिया, भाजपा के जिला अध्यक्ष जगमोहन आनंद, करनाल नगर निगम की मेयर रेणू बाला गुप्ता, स्वच्छ भारत मिशन के कार्यकारी उपाध्यक्ष सुभाष चन्द्र, विधानसभा कमेटी के संयोजक अशोक सुखीजा, महामंत्री राजबीर शर्मा, योगेन्द्र राणा,जयपाल शर्मा, शमशेर नैन, जगदेव पाढा, अंजली बंसल, अवनीश बंसल सहित आयोजकों में एआईवीएफ की अध्यक्षा आशा गोयल , सचिव दीपिका जैन, खजांची पूजा गुप्ता, प्रोजेक्ट निदेशक शशी बंसल व निशा गुप्ता, राखी गर्ग, मोनिका गुप्ता कार्यक्रम में उपस्थित थे।
  • चण्डीगढ़, 25 दिसम्बर- हरियाणा के जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डॉ० बनवारी लाल ने कहा कि अंत्योदय सरल प्राजेक्ट के द्वारा 37 विभागों की 485 सेवाओं एवं योजनाओं का सीधा लाभ आम जनता को ऑनलाइन मिलेगा। इसके लागू होने से राज्य में भ्रष्टïाचार खत्म होगा व सरकारी कार्यों में दलालों की भूमिका समाप्त हो जाएगी। कोई भी व्यक्ति किसी भी योजना में पात्रता के अनुसार सीधा आवेदन कर सकता है और उस पर हो रही कार्रवाई को भी कम्प्यूटर स्क्रीन पर देख सकता है। 
  • जनस्वास्थ्य मंत्री डा. बनवारी लाल ने यह बात आज चरखी दादरी में सुशासन दिवस के अवसर पर अंत्योदय सरल प्रोजेक्ट को लांच करने के दौरान कही।  
  • जनस्वास्थ्य मंत्री डा. बनवारी लाल ने बताया कि आज दादरी जिला में अंत्योदय सरल सेवाएं व योजनाएं तथा बाढड़़ा में अंत्योदय सरल केंद्र का शुभारंभ किया गया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की यह महत्वाकांक्षी  योजना 18 माह में मात्र चार करोड़ की लागत से तैयार हुई है। इसके क्रियान्वयन से लोग राशनकार्ड, रिहायशी प्रमाण-पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस आदि के लिए सीधे आवेदन कर सकते हैं। अब दलालों की भूमिका सरकारी कामों में समाप्त हो जाएगी व अधिकारियों और कर्मचारियों को भी समय पर आवेदनों का निपटान करना होगा। 
  • चण्डीगढ़, 25 दिसम्बर- केन्द्रीय प्रायोजित पोस्ट मैट्रिक छात्रवृति योजनाओं के अंतर्गत अनुसूचित जाति एवं अन्य पिछड़े वर्ग के विद्यार्थियों को पोस्ट मैट्रिक से पोस्ट ग्रेजुएट कक्षाओं तक पढऩे वाले सभी विद्यार्थियों हेतु वर्ष 2018-19 के लिए ऑनलाईन आवेदन मांगे गए हैं।  
  • इस संबंध में जानकारी देेते हुए एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि जो छात्र अपना आवेदन पत्र भरना चाहते हैं वे अपने विश्वविद्यालय/महाविद्यालय/शैक्षणिक संस्थान को 15 जनवरी 2019 तक पंजीकरण करवाये। केवल पंजीकृत संस्थानों में पढने वाले छात्र ही अपना आवेदन पत्र भरने सकते हैं। आवेदन पत्र भरने हेतु चैक लिस्ट देखकर विभागीय वैबसाईट पर आवेदन करें। छात्रों को यदि स्वयं आवेदन पत्र भरने/ अपलोड करवाने में कोई कठिनाई आ रही हो तो स्थानीय जिला कल्याण अधिकारी कार्यालय में किसी भी कार्य दिवस को अपने दस्तावेजों सहित सम्पर्क कर सकते हैं। आवेदन पत्र भरने/अपलोड करने हेतू विभागीय वेबसाईट आज से 15 फरवरी 2019 तक खुली रहेगी। किसी भी प्रकार की असुविधा की स्थिति में जिला कल्याण अधिकारी के कार्यालय में या विभाग के निदेशालय में स्थित हैल्प लाईन नम्बर 0172-2707009 पर भी सम्पर्क कर सकते हैं। 
  • उन्होंने बताया कि योजना का लाभ लेने हेतु संबंधित पोस्ट मैट्रिक कक्षाओं में पढने वाले विद्यार्थियों जिनके माता-पिता या अभिभावकों की सभी स्रोतों से वार्षिक आय अनुसूचित जाति के विद्यार्थियों हेतु 2.50 लाख रुपए, विमुक्त, घुमंतू तथा अर्ध घुमंतू जातियों के छात्रों हेतू 2 लाख रुपये एवं अन्य पिछड़े वर्ग के छात्रों के अभिभावकों की आय 1.50 लाख रुपए से अधिक न हो, को छात्रवृति प्रदान की जाती है। उन्होंने बताया कि घुमंतू/अर्ध-घुमंतू तथा टपरीवास जातियों में से जो अनुसूचित जाति एवं पिछड़ी जाति की श्रेणी में शामिल नहीं है उन्हें भी छात्रवृति प्रदान की जाएगी। 
  • उन्होंने बताया कि वित्त वर्ष 2018-19 से इस योजना के फार्म ऑनलाईन ही भरे जाएंगे। अत: हरियाणा निवासी सभी छात्र जो विश्वविद्यालय/महाविद्यालयों/तकनीकी संस्थानों/मैडिकल संस्थानों व आईटीआई से डिग्री/डिप्लोमा कर रहे हैं और योजना अनुसार छात्रवृति के लिए पात्र हैं वे छात्र वर्ष 2018-19 की छात्रवृति हेतु घर बैठे ऑनलाईन विभाग की वैबसाईट पर आवेदन करें।  मैनुअली भरे गए आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किए जाएंगे। छात्रवृति पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर स्वीकृत की जाएगी। 
  • उन्होंने बताया कि किसी भी मध्यस्थ/एजेंट के चक्कर में पड़ कर अपने बैंक पास बुक व अन्य जरूरी दस्तावेज बैंक पास बुक, ए0टी0एम0, खाता नम्बर एवं प्रमाण पत्र आदि न दें क्योंकि इनके आधार पर कोई आपके प्रमाण पत्रों का गलत प्रयोग कर सकता है। ऐसे विवाद की स्थिति में पूर्ण जिम्मेवारी आपकी होगी। उन्होंने बताया कि आवेदन करने से पूर्व छात्र यह सुनिश्चित कर ले कि आप ने अंतिम रूप से उस संकाय में दाखिला लेने का निर्णय ले लिया है क्योंकि एक से अधिक संकाय में छात्रवृति हेतू आवेदन करने की अनुमति नही दी जाएगी। यदि कोई छात्र एक से अधिक बार अलग-अलग कॉलेजों से आवेदन करता है तो उसके विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।