बुधवार, December 26, 2018
  • चंडीगढ़, 26 दिसंबर- हरियाणा राज्य परिवहन विभाग (हरियाणा रोडवेज) द्वारा 700 बसें प्रति किलोमीटर की दर से भुगतान पर लेने का निर्णय लिया था, जिसके विरूद्ध 510 बसों बारे स्वीकृति पत्र जारी किए गए हैं। यह टैण्डर प्रक्रिया पूर्ण रूप से पारदर्शिता से की गई है। किसी भी व्यक्ति विशेष या वर्ग को कोई लाभ नहीं दिया गया है। ई-टैण्डर की प्रक्रिया को अपनाते हुए वह समाचार-पत्र में 21 अप्रैल, 2018 व 05 जून, 2018 को दो बार निविदाएं प्रकाशित करके यह प्रक्रिया पूर्ण की गई हैं। इस टैण्डर प्रक्रिया में देश भर से कोई भी व्यक्ति, फर्म समिति अथवा कम्पनी भाग ले सकते थे। 
  • इस संबंध में जानकारी देते हुए हरियाणा राज्य परिवहन विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि हरियाणा रोडवेज की (सरकारी) बस का खर्चा लगभग 47.57 रुपए प्रति किलोमीटर आता है और जहां तक किलोमीटर स्कीम का सवाल है जो रेट तय हुआ है वह 31.01 रुपए से 37.30 रुपए है। परिचालक की सैलरी, टोल टैक्स, अडडा फीस व अन्य खर्चे लगाकर अतिरिक्त खर्चा 7.32 रुपए आयेगा जोकि लगभग 38.33 रुपए से लगभग 44.97 रुपए बनता है जबकि हरियाणा रोडवेज की बस पर प्रति किलोमीटर खर्च लगभग 47.57 रुपए है। अत: किमी स्कीम के तहत बस चलाने से राज्य परिवहन विभाग का खर्च कम होगा।
  • उन्होंने बताया कि पड़ोसी राज्यों (राजस्थान व पंजाब) में ट्रांसपोर्टर निजी बस मालिकों को प्रति किलोमीटर की दर से भुगतान तथा डीजल भी सरकार द्वारा दिया जाता है। इन राज्यों में परिचालक भी ठेकेदार के माध्यम से रखे गए हैं और बसें भी बीएस-3  मानक की हैं जबकि हरियाणा राज्य में ये बसें बीएस-4 मानक के अनुसार ली जाएंगी। पंजाब एवं राजस्थान में टैण्डरों की प्रक्रिया तकरीबन 2-3 वर्ष पहले हो चुकी हैं, उस समय डीजल का रेट आज से काफी कम था। 
  • प्रवक्ता ने बताया कि इस स्कीम में मंत्री परिषद एवं वित्त विभाग के अनुमोदन उपरान्त ही डिपोवाइज बसें ऑलट की गई हैं, ताकि राज्य के हर जिले में सभी व्यक्तियों को सस्ती सुलभ एव विश्वसनीय बस सेवा दी जा सके। 
  • उन्होंने बताया कि शेष बची 190 बसों का टैण्डर रद्द नहीं किया गया है, बल्कि माननीय पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय, चण्डीगढ़ के आदेश दिनांक 21 दिसंबर, 2018 के अनुसार एनआईसी  के माध्यम से ऑनलाईन लेकर पुन: टैण्डर आमन्त्रित किए जाएंगे। 
  • प्रवक्ता ने बताया कि डिपो वाईज रेटस का स्पष्टीकरण/आंकलन निम्न अंक तालिका से देखा जा सकता है:
  • चंडीगढ़, 26 दिसंबर- हरियाणा सरकार ने जिला हिसार में मसूदपुर से सिसाई लोहारी राघो तक की सडक़ के चौड़ीकरण के लिए 231.69 लाख रुपये की लागत के अनुमान को स्वीकृति दी है। 
  • इस संबंध में आज एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि इस आशय के एक प्रस्ताव को हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने अपनी मंजूरी दे दी है।
  • उन्होंने कहा कि सडक़ को 12 फीट से 18 फीट तक चौड़ा किया जाएगा। यह सडक़ जिला हिसार की एक अन्य महत्वपूर्ण सडक़ भी है, जो सिसाई लोहारी रोड, मोठ और नारनौंद के माध्यम से नारनौंद को गांव मसूदपुर से जोड़ती है।
  • चंडीगढ़, 26 दिसंबर- हरियाणा विकास और पंचायत विभाग ने प्रजनन क्षमता, बायोकैमिकल ऑक्सीजन डिमांड (बीओडी), कैमीकल आक्सीजन डिमांड (सीओडी), टोटल डिसोलवल्ड डिमांड (टीडीएस) टोटल संस्पेंडड सोलिड (टीएसएस) और ट्रीटीड वाटर की पीएच वैल्यू जैसे विभिन्न मापदंडों के परीक्षण के लिए विशेषज्ञता प्राप्त बोलीदाताओं (संगठनों या विश्वविद्यालयों या संस्थानों) से प्रस्ताव (आरएफपी) आमंत्रित किए हैं। ये प्रस्ताव लिक्विड कास्ट मैनेजमेंट प्रोजेक्ट्स के तहत पंचायती राज सर्कल हिसार के विभिन्न गाँवों के लिए मांगें गए हैं। ये आरएफपी आगामी 9 जनवरी, 2019 को दोपहर 1 बजे या उससे पहले अधीक्षण अभियंता, पंचायती राज, लोक निर्माण, सर्कल हिसार के कार्यालय में पहुँचाने होंगें। 
  • इस संबंध में जानकारी देते हुए एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि इच्छुक बोलीदाता सभी विवरणों के साथ सीलबंद कवर में अपनी आरएफपी जमा करवा सकते हैं। इस बारे में अन्य नियम और शर्तों को वेबसाइट www.harpanchayats.gov.in   से डाउनलोड किया जा सकता है या अधीक्षण अभियंता, पंचायती राज लोक निर्माण, हिसार या कार्यकारी अभियंता, पंचायती राज लोक निर्माण, हिसार के कार्यालय में देखा जा सकता है।
  • उन्होंने कहा कि आरएफपी जमा करते समय, बोलीदाता दो लिफाफा प्रणाली अपनानी होगी। ‘‘तकनीकी बोली’’ के रूप में सुपर-सब्सक्राइब किए गए पहले लिफाफे में दस्तावेज होने चाहिए, यानी प्रोफाइल ऑफ द बिडर, नोटरीकृत कॉपी ऑफ पावर ऑफ अटॉर्नी, पैन कार्ड की कॉपी, जीएसटी सर्टिफिकेट की कॉपी, सरकारी निकाय के अलावा फर्म के पंजीकरण की कॉपी, अनुभव प्रमाणपत्र या आवंटन पत्र की प्रतियां, यदि कोई हो। वरीयता उन बोलीदाताओं को दी जाएगी जिन्हें सरकार या अर्ध सरकारी या विभागों या बोर्डों या निगमों या निकायों और किसी अन्य संबंधित दस्तावेजों के साथ काम करने का अनुभव है।
  • उन्होंने कहा कि ‘वित्तीय बोली’ के रूप में दूसरे सुपर-सब्सक्राइब में हस्ताक्षरित और मुद्रांकित आरएफपी और प्रतिशत की दरें या तो इसकी उचित जगह पर या अलग शीट पर होनी चाहिए, यदि आवश्यक हो और दोनों लिफाफे आगे एक ही लिफाफे में सील किए जाने चाहिए। दूसरा लिफाफा केवल तभी खोला जाना चाहिए जब बोलीदाता ‘तकनीकी बोली’ में अर्हता प्राप्त कर ले।
  • आरएफपी को अधीक्षण अभियंता, पंचायती राज, लोक निर्माण, सर्कल हिसार के कार्यालय में 9 जनवरी, 2019 को दोपहर 1 बजे तक पहुंचना होगा और सीलबंद आरएफपी उसी दिन दोपहर 2 बजे संबंधित बोलीकर्ताओं की उपस्थिति में खोले जाएंगे। उन्होंने कहा कि पंचायती राज लोक निर्माण सर्कल, हिसार के अधीक्षण अभियंता को बिना किसी कारण बताए किसी भी या सभी आरएफपी को स्वीकार करने या अस्वीकार करने का अधिकार होगा।
  • चंडीगढ़, 26 दिसंबर- हरियाणा सरकार ने जिला गुरुग्राम के सोहना खंड के राजकीय प्राइमरी स्कूल, कर्नी खेडकी को मिडल स्तर पर अपग्रेड करने का निर्णय किया है। इस उदेश्य के लिए, टीजीटी अंग्रेजी, टीजीटी विज्ञान, टीजीटी संस्कृत, टीजीटी शारीरिक शिक्षा, टीजीटी आट्र्स, क्लर्क और सेवादार सहित सात पदों को भी मंजूरी दी गई है।
  • इस संबंध में जानकारी देते हुए एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि इस आशय के एक प्रस्ताव को मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने अपनी मंजूरी दे दी है।
  • चंडीगढ़, 26 दिसंबर- हरियाणा उर्दू अकादमी, पंचकूला द्वारा चण्डीगढ़ के सैक्टर-19 स्थित पुरानी पी.डब्ल्यू.डी. बिल्डिंग में 27 दिसम्बर, 2018 को बाद दोपहर तीन बजे में रू-ब-रू कार्यक्रम का आयोजन करवाया जाएगा जिसमें उर्दू साहित्य के जाने माने शायर अपनी प्रस्तुति देंगे। यह कार्यक्रम पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म दिवस पर उनको श्रद्घांजलि देने के लिए आयोजित किया जा रहा है।
  • हरियाणा उर्दू अकादमी के उपाध्यक्ष और निदेशक डॉ० चन्द्र त्रिखा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा सूचना, जन सम्पर्क एवं भाषा विभाग के प्रधान सचिव श्री राजेश खुल्लर मुख्य अतिथि होंगे जबकि महानिदेशक श्री समीर पाल सरो कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगें। 
  • श्री त्रिखा ने बताया कि केन्द्रीय साहित्य अकादमी के उर्दू भाषा सलाहकार समिति के अध्यक्ष जनाब शीन खाफ निजाम, माधव कौशिक, डॉ० कुमार पानीपती, डॉ० के.के. ऋषि, महेन्द्र प्रताप चांद, सुल्तान अंजुम शम्स तबरेजी जैसी उर्दू साहित्यकार अपनी-अपनी प्रस्तुति देकर स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्घाजंलि देंगे। 
  • उन्होंने बताया कि समारोह में उर्दू साहित्यकारों के अलावा ट्राइसिटी के अन्य साहित्यकार भी उपस्थित रहेंगे।
  • चंडीगढ़, 26 दिसंबर- हरियाणा पुलिस द्वारा कृष्णा कॉलोनी, भिवानी में भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के एटीएम को तोडऩे के प्रयास के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।
  • पुलिस विभाग के प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान भिवानी के गांव दिनोद निवासी नीरज के रूप में हुई। पुलिस ने उसके कब्जे से दो लोहे की रोड व एटीएम का टूटा हुआ हिस्सा भी बरामद किया है।
  • विस्तृत जानकारी देते हुए प्रवक्ता ने बताया कि रात में गश्त के दौरान दो पुलिसकर्मियों की एक टीम ने 2.00-2.30 बजे कृष्णा कॉलोनी, सब्जी मंडी रोड पर एसबीआई एटीएम के अंदर एक व्यक्ति को संदिग्ध हालत में देखा। पुलिस टीम को देखने के बाद, व्यक्ति ने तुरंत भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने लोहे की रोड और एटीएम के टूटे हुए हिस्से के साथ आरोपी को दबोच लिया।
  • पूछताछ के दौरान, आरोपी ने खुलासा किया कि उसने घटना से पहले इसी रात सोमवारी माता के सामने आईडीबीआई बैंक के एटीएम को तोडऩे के असफल प्रयास किया व साथ ही गुरुद्वारा के पास तीन दुकानों के शटर भी तोडने की कोषिष की।
  • आरोपी के खिलाफ सिटी पुलिस स्टेशन, भिवानी में मामला दर्ज किया गया था और आगे की जांच जारी है।
  • चंडीगढ़, 26 दिसंबर- हरियाणा राज्य कर्मचारी चयन आयोग की सिफारिश पर हरियाणा सरकार ने हरियाणा शिक्षा विभाग में गणित विषय के 37 पीजीटी, मेवात काडर के लिए उर्दू विषय का एक पीजीटी, राजनीतिक विज्ञान के 343 पीजीटी, समाज शास्त्र के 71 पीजीटी और रेस्ट आफ हरियाणा काडर के लिए भौतिकी के 14 पीजीटी अध्यापकों को नियुक्त किया गया है। नियुक्त किए गए उम्मीदवारों को 15 दिनों के भीतर उनके दिए गए स्थानों पर डयूटी ज्चाइन करनी होगी। 
  • इस संबंध में हरियाणा शिक्षा विभाग ने आदेश जारी कर दिए हैं और ऐसे सभी उम्मीदवारों को सलाह दी गई है कि वे अपनी नियुक्ति से संबंधित स्थान के लिए विभाग की वेबसाइट  http://www.schooleducationharyana.gov.in/  पर जाकर देख सकते हैं। 
  • चण्डीगढ़, 26 दिसम्बर- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा कि हरियाणा की मंडियां सुविधाओं के मामले में देश की अन्य मंडियों में सबसे अव्वल हैं, हरियाणा सरकार द्वारा पिछले चार सालों में प्रदेश की सभी 108 मंडियों की कार्य प्रणाली को बेहतर बनाया गया है ताकि किसानों को किसी प्रकार की दिक्कत न आए।
  • मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल आज करनाल की नई अनाज मंडी में करनाल राईस मिल एसोसिएशन द्वारा आयोजित स्वागत कार्यक्रम में बोल रहे थे। मुख्यमंत्री ने इस मौके पर आढ़तियों व राईस मिलर्ज व डीलर एसोसिएशन की मांगों को गंभीरता से सुना और जांच के बाद हरसंभव पूरा करने का आश्वासन दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा की मंडियों में नजदीक के लगते प्रदेशों के किसानों की फसलें भी खरीदी जाती हैं, हरियाणा में फसलों के उचित भाव मिलने के कारण नजदीक प्रदेशों के किसान हरियाणा की मंडियों में अपनी फसल बेचने में काफी उत्सुकता दिखाते हैं। 
  • उन्होंने बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा प्रदेश की सभी 108 मंडियों की कार्य प्रणाली को बेहतर बनाया है, किसानों को अपनी फसल बेचने में किसी प्रकार की दिक्कत न हो, फसलों का भाव किसानों को ऑनलाईन जानकारी के लिए भी मंडियों में सिस्टम लगाए गए हैं, सभी मंडियों में आने वाली फसल का गेट पर ही पंजीकरण किया जाता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि करनाल की मंडी हरियाणा की मंडियों में सबसे बड़ी मंडी है, यहां पर किसानों और आढ़तियों को विशेष सुविधा दी गई है।
  • मुख्यमंत्री ने उपस्थित राईस मिल एसोसिएशन के प्रतिनिधियों से कहा कि पिछले दो वर्ष पहले देश में 100 शहरों को स्मार्ट सिटी की श्रेणी में लाया गया था जिनमें करनाल भी शामिल था, यहां के नागरिकों नेफिर से छोटी सरकार (नगरनिगम) को बनाया है और अब करनाल को स्मार्ट सिटी बनाने के कार्य को और बेहतर ढंग से आगे बढ़ाया जाएगा। उन्होंने कहा कि मेयर के चुनाव सीधा करवाया गया है इससे मेयरकी शक्ति बढ़ गई है। उन्होंने उपस्थित करनाल के लोगों को इसके लिए बधाई दी।
  • मुख्यमंत्री ने बताया कि उनकी सरकार ने पिछले चार सालों में पारदर्शी सरकार दी है, गरीब का बच्चा भी अब बिना रिश्वत के योग्यता के आधार पर नौकरी प्राप्त कर रहा है। पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन को पूरे देश में सुशासन दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि करनाल से गत दिवस 115 अंत्योदय सरल केन्द्रों की शुरूआत की गई है, अब एक ही छत के नीचे नागरिकों को सभी जरूरी सुविधाएं मिलेंगी, भ्रष्टाचार पर लगाम लगेगी और सभी जरूरी दस्तावेजों को निर्धारित समय पर नागरिक प्राप्त कर सकेंगे।
  • मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने आढ़तियों द्वारा प्रोपर्टी टैक्स कम करने की मांग पर कहा कि आप सभी तो सक्षम व्यक्ति हैं, प्रोपर्टी टैक्स तो कम ही है, आप तो भर सकते हैं, यदि प्रोपर्टी टैक्स निगम में ज्यादा एकत्रित होगा तो आपका ही फायदा है, विकास और ज्यादा होगा। सभी को समय पर टैक्स भरना चाहिए, आपकी सरकार है।
  • इस अवसर पर घरौंडा के विधायक हरविन्द्र कल्याण भारी संख्या में आढ़ती एसोसिएशन के सदस्य उपस्थित थे।
  • चंडीगढ़, 26 दिसंबर- हरियाणा सरकार ने ‘आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना’ में 1957 के हिंदी आंदोलन के हरियाणा मातृभाषा सत्याग्रहियों को शामिल करने का निर्णय लिया है।
  • इस संबंध में जानकारी देते हुए एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि इस बारे में हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने एक प्रस्ताव को अपनी मंजूरी प्रदान कर दी है।  
  • उन्होंने कहा कि वर्तमान में राज्य भर में ऐसे 200 मातृभाषा सत्याग्रही हैं, जो स्वयं है या उनकी विधवा हैं, को 10,000 रुपये की मासिक पेंशन मिल रही है। कुल 200 सत्याग्रहियों में से तीन जिला अंबाला में, दो जिला भिवानी/चरखी दादरी में, दो जिला फतेहाबाद में, दो जिला गुरुग्राम में, 13 जिला हिसार में, 19 जिला जींद में, 29 जिला झज्जर में, 11 जिला करनाल में, तीन जिला कुरुक्षेत्र में और 16 जिला कैथल में हैं। इसी प्रकार, दो सत्याग्रही जिला मेवात (नूंह), दस जिला महेंद्रगढ़ (नारनौल) में, आठ जिला पानीपत में, चार जिला पंचकुला में, 31 जिला रोहतक में, एक जिला रेवाड़ी में, दस जिला सिरसा में, 24 जिला सोनीपत में और 10 जिला यमुनानगर में हैं। 
  • सरकार द्वारा कृषक उपहार योजना के बजट को किया गया दोगुना: ओम प्रकाश धनखड़
  • : मंत्री ने कृषक उपहार कूपन के निकाले ड्रॉ, किसानों को दिए ईनाम में ट्रैक्टर, 
  • : मोटरसाईकिल व कृषि यंत्र, दूसरे चरण में 24 करोड़ रुपये के दिए जाएंगे ईनाम, 
  • : किसान राष्ट्रीय कृषि बाजार के तहत 54 मंडियों में ई-नेम पोर्टल के माध्यम से बेच सकते हैं अपनी उपज 
  • चण्डीगढ़, 26 दिसंबर- हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री ओम प्रकाश धनखड़ ने कहा कि कृषक उपहार योजना के बजट को दोगुना कर दिया गया है, इस स्कीम के अन्तर्गत साल में दो बार किसानों को ईनाम दिए जाएंगे, जिस पर लगभग 24 करोड़ खर्च रुपये होंगे।  कृषक उपहार योजना का द्वितीय चरण 1 जनवरी, 2019 से शुरू हो जाएगा, जिसके अन्तर्गत 88 ट्रैक्टर व ट्राली, 150 हेप्पीसीडर, 94 रोटावेटर तथा 1440 साईकिल मार्किट कमेटियों में रबी व खरीब सीजन के दौरान उन किसानों को दिए जाएंगे जो अपनी कृषि उपज मंडियों में लेकर आएंगे तथा उसका जे फार्म आढ़ती से प्राप्त करेंगे।
  • कृषि मंत्री श्री धनखड़ आज नई अनाज मंडी करनाल में आयोजित कृषक उपहार वितरण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। इस समारोह में उन्होंने सात जिलों नामत: करनाल, कुरूक्षेत्र, पानीपत, यमुनानगर, पंचकूला, अंबाला तथा कैथल के विजेता किसानों को 14 ट्रैक्टर तथा 45 मोटरसाइकिलें उपहार स्वरूप दी। इसके अलावा समारोह में 151 लेपटॉप, 4450 दीवार घड़ी, 2640 स्प्रे पम्प तथा 203 कल्टीवेटर के लिए ड्रॉ निकाला गया, जिन्हें किसानों को ईनाम के रूप में दिया गया।
  • उन्होंने कहा कि कृषक उपहार योजना वर्ष 2015 में चालू की गई थी तब इस स्कीम पर प्रत्येक वर्ष 11 करोड़ रुपये खर्च करने का प्रावधान था जोकि बढ़ाकर दोगुना कर दिया गया है। अब राज्य स्तर पर हर जिले में एक फसल पर 4 ट्रैक्टर साथ में ट्राली ईनाम के रूप में दी जाएगी। कृषक उपहार योजना किसानों को मंडियो में अपनी कृषि उपज को बेचने के लिएप्रोत्साहित भी करेगी। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय कृषि बाजार के तहत प्रदेश की 54 मंडियों को  ई-नेम पोर्टल से जोड़ा गया है। उन्होंने कहा कि पहली जनवरी से योजना का दूसरा चरणशुरू हो रहा है, जिसमें किसानों के साथ-साथ जो व्यापारी या आढ़ती ज्यादा से ज्यादा डायरेक्ट पैमेंट किसानों से ऑनलाइन करवाएंगे, उन व्यापरियों को भी ईनाम में मोटरसाइकिल दिएजाएंगे, जो दस कार्यकारी अधिकारी एवं सचिव ऑनलाइन डायरेक्ट पेमैंट ज्यादा से ज्यादा करवाएगें उनको भी ईनाम में मोटरसाईकिल दिए जाएंगे तथा ईनेम मंडियों के कर्मचारी जो ई-नेम को लागू करने में अच्छा योगदान करेंगे, उन्हें भी 540 मोटरसाईकिल ईनाम में दी जाएंगी। इसके अलावा, मार्किट कमेटी की आय के आधार पर धान वाले क्षेत्र में 150 हैप्पी सीडर वअन्य क्षेत्रो में 94 रोटावेटर दिए जाएगें। हैप्पी सीडर देने के पीछे यही उद्देश्य है कि किसान (पराली) को अपने खेत में न जलाएं, जिससे कृषि उपज को बढ़ावा भी मिलेगा तथा किसानों कीआमदनी में भी बढ़ोतरी होगी। इसी तरह पर्यावरण को साफ सुथरा रखने के लिए 1440 साईकिल भी किसानों को बांटेंगे। 
  • कृषि मंत्री श्री धनखड़ ने कहा कि वर्तमान सरकार द्वारा किसानों की भलाई के लिए जितने काम किए हैं, इतने पहले की सरकारों ने नहीं किए हैं। हुडा सरकार द्वारा मुआवजे के तौर परकिसानों को केवल ढ़ाई रुपये के चेक भी दिए थे लेकिन जब हमारी सरकार बनी तो किसानों को 12 हजार रुपये प्रति एकड़ मुआवजा दिया और किसानों की फसल का एक-एक दाना खरीदा। किसानों की फसल को जोखिम फरी बनाने के लिए भावान्तर भरपाई योजना लागु की है। किसान के सच्चे हितैषी वो लोग हैं या वर्तमान सरकार। उन्होंने कहा कि सरकार काप्रयास है कि दूध उत्पादन में भी हरियाणा पंजाब से आगे आए और देश का अग्रणी राज्य बने। 
  • चण्डीगढ़, 26 दिसंबर- हरियाणा के राज्यपाल श्री सत्यदेव नारायण आर्य ने समाज के प्रबुद्ध लोगों का आहवान किया कि वे समाज के गरीब व पिछड़े वर्ग के लोगों को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जागरूक करें, ताकि जरूरतमंद लोगों तक इन योजनाओं का लाभ पहुचें। श्री आर्य आज राजभवन में श्री गुरू रविदास विश्व महापीठ के राष्ट्रीय महामंत्री व सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय (भारत सरकार) के सदस्य श्री सुरजभान कटारिया के नेतृत्व में आए प्रतिनिधिमंड़ल से बातचीत कर रहे थे।
  • उन्होंने कहा कि केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा गरीब वर्ग के कल्याण के लिए बहुत योजनाएं चलाई जा रही है जागरूकता की कमी के चलते जरूरतमंद व्यक्ति कई बार योजनाओं से वंचित रह जाते है ऐसे में सरकार के सभी विभागों की भी जिम्मेवारी है कि वे अपने विभाग की योजनाओं का भरपूर प्रचार-प्रसार करें। उन्होंने समाज के विभिन्न वर्गों के शिक्षित व समाज सेवा के कार्य में लगे लोग भी योजनाओं के प्रचार-प्रसार के लिए कार्य करें, जिससे प्रत्येक गरीब वर्ग के जरूरतमंद व्यक्ति को सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का शत-प्रतिशत लाभ होगा। 
  • श्री आर्य ने गरीब वर्ग के लिए शिक्षा के महत्व पर बल देते हुए कहा कि शिक्षा ही इस समाज के लिए रामबाण सिद्ध हो सकती है। समाज शिक्षित होगा तो समाज हर प्रकार से आगे बढ़ पाएगा, क्योंकि शिक्षित व्यक्ति अपने अधिकारों के प्रति स्वयं ही जागरूक हो जाता है। उन्होने कहा कि केन्द्र व राज्य सरकार की अनेक योजनाएं है जो गरीब वर्ग के लोगों के लिए है। इन योजनाएं में मुख्यमंत्री सामाजिक समरसता अन्तर्जातीय विवाह शगुन योजना, डॉ० अम्बेडकर मेधावी छात्र योजना, डॉ० बी.आर. अम्बेडकर आवास नवनीकरण योजना, पोस्ट मैट्रिक छात्रवृति आदि योजनाएं शामिल है। 
  • उन्होंने कहा कि गरीब वर्ग के लोगों को लड़कियों की शिक्षा पर और अधिक काम करने की आवश्यकता है, क्योंकि एक लडक़ी के शिक्षित होने से तीन परिवार शिक्षित होते है। शिक्षा के प्रचार-प्रसार के लोग लड़कियों को शिक्षित करने से ही आगे बढ़ती है। राज्य सरकार ने भी लड़कियों के शिक्षा के लिए कई कदम उठाए जो सराहनीय है। अनुसूचित जाति की छात्राओं हेतू को सरकारी संस्थाओं को छात्रावास निर्माण के लिए 100 प्रतिशत राशि सरकार द्वारा प्रदान की जाती है। इसके साथ-साथ विभाग द्वारा अनुसूचित जाति की लड़कियों को विभिन्न कार्यों के लिए निशुल्क प्रशिक्षण भी उपलब्ध करवाया जाता है। इतना ही नही लडकियों की सुरक्षा के लिए भी सरकार द्वारा कई कदम उठाए गए है।
  • उन्होंने कहा कि आज ई-सेवाओं व ई-गवर्नेंस का युग है, इसलिए प्रदेश में सरकार द्वारा 400 से भी अधिक सेवाएं ऑनलाइन की गई है। युवाअेां को चाहिए कि वे सभी प्रकार की सेवाओं के लिए अंत्योदय सरलकेन्द्र और अंत्योदय भवनों से सेवा का लाभ उठाएं। प्रदेश में तीन दर्जन से भी अधिक विभागों की सेवाओं का लाभ उठानें के लिए न तो सरकारी दफ्तर के चक्कर लगाने पड़ेंगे और न ही शहरों तक जानापड़ेगा। इस अवसर पर प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन के अवसर पर प्रकाशित की गई ‘‘सम्यक भारत’’ नामक पुस्तिका भी भेंट की। बुधवार को ही अनुसूचित जाति व जन जाति संघ के प्रतिनिधिमंड़ल ने भी राज्यपाल श्री आर्य से मुलाकात की और संघ की मांगों से अवगत कराया।
  • चंडीगढ़, 26 दिसंबर- हरियाणा के शिक्षा मंत्री श्री राम बिलास शर्मा ने कहा कि सरकारी कालेजों में सेवारत सभी प्रोफसरों को कंप्यूटर का बेसिक प्रशिक्षण दिया जाएगा ताकि वे वर्तमान डिजीटल युग में अपनीतकनीकी क्षमता का विकास कर सकें। 
  • श्री शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश में उच्चतर शिक्षा को बढ़ावा दे रही है साथ ही उच्चतर शिक्षा देने वाले अध्यापकों को समय-समय पर कै्रश कोर्स करवाकर उनकी तात्कालिक जानकारी में वृद्धि कर रही है। उन्होंने बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा सरकारी सहायता प्राप्त अराजकीय महाविद्यालयों में 8 जनवरी, 2015 से ई-पेंशन स्कीम शुरू की गई है, जिसके तहत कर्मचारियों की पैंशन उनके पैंशन खातों में ट्रांसफर की जा रही है।
  • उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के डिजिटल इंडिया के विजन को पूरा करने की दिशा में हरियाणा सरकार ने उच्चतर शिक्षा विभाग में कई कदम उठाए हैं। उन्होंने कहा कि हरियाणा के युवाओं में प्रतिभा की कमी नहीं है, बशर्ते जरूरत है उसको सही ढंग से पहचानने की। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा कुछ कालेजों में ‘स्टार्टअॅप इन्क्यूबेटर-कम-सैंटर ऑफ एक्सीलेंस’ शुरू किए जा रहे हैं ताकि राज्यके विद्यार्थी अपनी प्रतिभा को पंख देकर सफलता की उड़ान भर सकें। उन्होंने कहा कि ‘स्टार्टअॅप इन्क्यूबेटर-कम-सैंटर ऑफ एक्सीलेंस’ से जहां युवाओं के लिए नौकरियों के कई द्वार खुलेंगे वहीं वे खुद अपना व्यावसाय शुरू कर सकते हैं। 
  • श्री शर्मा ने उच्चतर शिक्षा विभाग द्वारा किए जा रहे गुणवत्तापरक कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि ‘शिक्षा सेतू’ नाम की मोबाइल एप शुरू की गई है जिससे महाविद्यालयों एवं विश्वविद्यालयों में पढऩे वालेविद्यार्थी अब ऑनलाइन अपनी फीस भर सकेंगे, स्कॉलरशिप प्राप्त कर सकेंगे। विद्यार्थियों की शिकायतें व अध्यापकों की कार्यक्षमता का मूल्यांकन भी किया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के नेतृत्व में हरियाणा सरकार ने पिछले चार साल में उच्चतर शिक्षा में कई सुधारात्मक कदम उठाए हंै। 
  • शिक्षा मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार का प्रयास है कि हरियाणा के महाविद्यालयों एवं विश्वविद्यालयों में पढऩे वाले विद्यार्थी अंतर्राष्ट्रीय स्तर की शिक्षा हासिल कर सकें ताकि वे प्रतियोगिता के युग कहीं भी पीछे न रहें। 
  • चंडीगढ़, 26 दिसंबर- हरियाणा पुलिस की स्पैशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) रोहतक की एक टीम द्वारा 25,000 रुपये के ईनामी बदमाश को अवैध हथियार सहित रोहतक में बोहर नहर के पास से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की गई है। 
  • इस संबंध में जानकारी देते हुए पुलिस विभाग के प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान संदीप उर्फ सोनू निवासी मोखरा जिला रोहतक के रूप में हुई है। आरोपी बदमाश के कब्जे से एक देसी पिस्तौल व एक जिंदा रौन्द भी बरामद किए गए है।
  • एसटीएफ रोहतक की टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि आरोपी बदमाश किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में बोहर नहर के पास घूम रहा है। पुलिस टीम ने अविलंब कार्रवाई करते हुए उसे गिरफतार कर लिया। 
  • पुछताछ में खुलासा हुआ कि आरापी ने अपने साथियों के साथ मिलकर जून माह में गांव मोखरा में एक युवक की गोली मारकर हत्या की थी। इस संदर्भ में एक केस पुलिस स्टेशन महम में दर्ज है। जिसमेंआरोपी फरार था। इसके अतिरिक्त, आरोपी के खिलाफ अन्य मामले भी दर्ज है।
  • चण्डीगढ़, 26 दिसम्बर- हरियाणा चौकसी विभाग ने माह अक्तूबर, 2018 की अवधि के दौरान 19 जांचें सरकार के आदेशानुसार और दो जांचे राज्य चौकसी ब्यूरो के आदेशानुसार दर्ज की है तथा 13 जांचें पूर्णकी गई जिनकी अंतिम रिपोर्ट सरकार को भेजी गई है। 
  • इस संबंध में जानकारी देते हुए चौकसी विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि इस माह के दौरान पूर्ण की गई 13 जांचों में से पांच जांचों में आरोप सारपूर्ण रहें, 3 जांचों में, 6 राजपत्रित अधिकारियों व अराजपत्रितअधिकारियों के विरूद्घ विभागीय कार्यवाही करने, एक जांच में, एक अराजपत्रित अधिकारी के विरूद्घ आपराधिक मुकदमा दर्ज करने तथा एक जांच में शिकायतकर्ता के विरूद्घ धारा 182 भादस के तहत कार्यवाही करने का सुझाव दिया गया है। 
  • माह अक्तूबर, 2018 के दौरान सात अधिकारियेां व कर्मचारियों को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकडा गया है जिनके विरूद्घ भ्रष्टïाचार रोकथाम अधिनियम, 1988 के तहत अभियोग दर्ज किए गए हैं जिनमेंपुलिस विभाग के जिला झज्जर के मुख्य सिपाही राजेश कुमार को दस हजार रुपए की राशि, पुलिस विभाग के जिला गुरूग्राम के थाना उद्योग विहाहर के सहायक उप निरीक्षक जितेन्द्र कुमार को दस हजाररुपए, राजस्व विभाग के गुरूग्राम के हल्का मानेसर के गिरदावर बाबू लाल को दस हजार रुपए, पुलिस विभाग के नारनौल के थाना सदर के मुख्य सिपाही विनोद कुमार को आठ हजार रुपए, राजस्व विभाग केजिला जींद के पटवारी सन्नी को बीस हजार रुपए, पुलिस विभाग के जिला कैथल के मुख्य सिपाही नायब सिंह को दो हजार रुपए और मत्स्य पालन विभाग के जिला जींद के मत्स्य अधिकारी को 15 हजार रुपएकी रिश्वत लेते हुए रंगें हाथों पकडा गया है। 
  • चंडीगढ़, 26 दिसंबर- हरियाणा पुलिस द्वारा गस्त व नाकाबन्दी के दौरान जिला फतेहाबाद से एक ट्रक में तस्करी के लिए भरकर लाई जा रही अवैध शराब की 376 पेटियां जब्त कर एक व्यक्ति को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
  • इस संबंध में जानकारी देते हुए पुलिस विभाग के प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान लक्ष्मण निवासी रानिया जिला सिरसा के रूप में हुई है। पकड़े गये आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहद मामला दर्ज किया गया है।
  • प्रवक्ता ने बताया कि आबकारी स्टाफ की एक टीम आबकारी एवं काराधान विभाग के अधिकारियों सहित गश्त के दौरान रतिया रोड बाईपास पुल पर मौजूद थे। उसी समय गुप्त सूचना प्राप्त हुई की एक व्यक्ति ट्रक में भारी मात्रा में अवैध शराब भरकर फतेहाबाद की तरफ आने वाला है। सूचना के आधार पर पुलिस ने नाकाबन्दी के दौरान सामने से आ रहे ट्रक चालक को रुकने का इशारा किया। पुलिस को देखते ही चालक ट्रक साईड में रोक कर उतर कर भागने का प्रयास करने लगा। पुलिस ने तत्परता से कार्यवाही करते हुए ट्रक चालक को मौके पर ही काबू कर लिया। ट्रक की तलाशी उपरान्त उसमें 350 पेटी शराब देशी व 26 पेटी  अग्रेंजी शराब बरामद हुई।
  • इसी बीच, पुलिस महानिदेशक श्री बी.एस. सन्धू ने फतेहाबाद पुलिस अधीक्षक श्री दीपक सहारण को जिले में गश्त व नाकाबन्दी बढाने के निर्देश दिए ताकि अवैध शराब की तस्करी पर पूर्णत: अंकुश लगाया जा सके।
  • चंडीगढ़, 26 दिसंबर- हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड, भिवानी के प्रवक्ता ने बताया कि डी.एल.एड. प्रथम वर्ष (रि-अपीयर-नवीन पाठ्यक्रम) एवं द्वितीय वर्ष (रि-अपीयर-पुराना पाठ्यक्रम) जनवरी-2019 की परीक्षाएं 16 जनवरी (बुधवार) से आरम्भ हो रही है। पात्र छात्र-अध्यापकों के प्रवेश-पत्र (एडमिट कार्ड) संस्था की लॉग-ईन आई.डी. पर 27 दिसम्बर, 2018 से उपलब्ध होंगे।
  • उन्होंने बताया कि सभी छात्र-अध्यापक प्रवेश-पत्र (एडमिट कार्ड) बारे अपनी संस्था से सम्पर्क करें। उन्होंने आगे बताया कि छात्र-अध्यापक प्रवेश-पत्र (एडमिट कार्ड) पर दर्शाए गए महत्वपूर्ण निर्देशों को ध्यान से पढक़र/समझकर उनका पालन करना सुनिश्चित करेंगे